Free Website और Blog कैसे बनाये?

आज मैं आपको free Website और blog कैसे बनाए के बारे में विस्तार से बताऊँगा। Website और ब्लॉग बनाना बहुत आसान है लेकिन जिन लोगों को यह पता नहीं होता है कि free website कैसे बनाये? उन्हें यह काम बहुत मुश्किल लगता है। यदि आप भी free blog कैसे बनाये? के बारे में जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी अगले 5 मिनट में अपनी खुद की एक वेबसाइट बनाकर तैयार कर सकते हैं वो भी फ्री में।

Free-blog-kaise-banaye

दरअसल, Google हमें free website बनाने की service प्रदान करता है जिसकी मदद से आप आसानी से बिना पैसा खर्च किए फ्री में अपनी वेबसाइट बना सकते हैं। इसके लिए गूगल ने Blogspot नाम का एक platform बनाया हुआ है।

लेकिन free website/blog बनाने से पहले आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी कि वेबसाइट या ब्लॉग क्या होता है और website और blog में क्या अंतर होता है।

Website क्या है और Blog क्या है?

एक वेबसाइट एक कंपनी के समान होती है जो सिर्फ एक ही टॉपिक पर काम करते हैं जैसे कि facebook दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया वेबसाइट है जिसका काम पूरी दुनिया में लोगों को अपने दोस्तों से जोड़ना है।

जबकि ब्लॉग वेबसाइट का ही एक छोटा भाग होता है जिस पर एक से ज्यादा टॉपिक पर जानकारी शेयर की जाती है। ब्लॉग के लिए किसी कंपनी का होना जरूरी नहीं है। उदाहरण के लिए हमारी यह वेबसाइट भी एक ब्लॉग ही है।

Website या Blog क्यों बनानी चाहिए?

अगर आप चाहते हो कि दुनिया में आपकी एक पहचान बने तो इंटरनेट पर आपकी वेबसाइट होना जरूरी है जिस पर आप अपने विचार पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं।

Website बनाने के कई फायदे हैं:-

  • वेबसाइट के माध्यम से आप अपने online business को promote कर सकते हो
  • आप दुनिया में नाम कमा सकते हो
  • आप अपनी knowledge पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते हो
  • आप website से पैसे कमा सकते हो

जब आप वेबसाइट बनाकर उसपर अपने विचार शेयर करोगे तो आपके विचारों को कोई भी पढ़ सकता है। (जैसे अभी आप हमारी वेबसाइट का आर्टिकल पढ़ रहे हो)

बिल्कुल आप भी हमारी तरह अपनी एक वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ अपनी नालिज दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं।

Website बनाने के लिए क्या- क्या चाहिए?

Website बनाने के लिए आपको ज्यादा चीजों की आवश्यकता नहीं होती है। इसके लिए आपके पास सिर्फ 2 चीजें होनी चाहिए।

  • Gmail Account
  • Computer/Laptop

Gmail account क्या होता है और कैसे बनाए के बारे में जानने के लिए Gmail Account कैसे बनाए? वाले आर्टिकल के स्टेप्स फॉलो करके पहले अपनी एक आईडी बना लें।

अगर आपके पास कंप्युटर या laptop नहीं है तो कोई बात नहीं, आप अपने mobile से भी blog और वेबसाइट बना सकते हो, बस आपके मोबाईल में इंटरनेट होना चाहिए।

इसके अलावा, यदि आप details में जानना चाहते हैं कि वेबसाइट बनाने के लिए किन- किन चीजों की जरूरत पड़ती है तो ये नीचे वाले आर्टिकल को पढ़ लें

Free Website कैसे बनाये?

सबसे पहली बात, आप free blog बना सकते हो website नहीं। एक वेबसाइट बनाने के लिए आपको इनवेस्टमेंट करना होता है। हाँ यदि आपको coding आदि है तो आप कुछ पैसे बचा सकते हैं अगर नहीं तो आपको एक web developer की मदद लेनी होगी।

इसके अलावा, आपको website का नाम जिसे domain कहा जाता है, खरीदना होगा और साथ ही hosting भी buy करनी होगी।

अगर आपके कुछ पैसे invest कर सकते हैं तो आप आज ही अपनी website बना सकते हैं उसके लिए आप हमारा ये वाला आर्टिकल ध्यान से पढ़ें।

लेकिन अगर आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो आप Blogger.com पर अपना free blog बना सकते हैं। फ्री ब्लॉग बनाने के लिए नीचे वाले सभी steps ध्यान से फॉलो करें।

Free Blog कैसे बनाए?

BlogSpot पर free blog बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आपको बस इस पोस्ट में बताएं अनुसार स्टेप फॉलो करने होंगे और थोड़ी ही देर में आप अपनी खुद की ब्लॉग बना लेंगे।

आप Blogspot पर अपना free blog बना सकते हैं जो कि google की ही एक सर्विस है। ब्लॉगस्पॉट पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको सिर्फ नीचे दिये गये स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करना है।

Step 1:

सबसे पहले blogger.com वेबसाइट पर जाएं और अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करें।

sign in

Step 2:

लॉगिन करने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा जिसमें आपको sidebar में New Blog वाले option पर क्लिक करना है।

click new blog

Step 3:

अब आपके सामने एक Popup window खुलेगी जिसमें आपको अपने New Blog का नाम, पता और थीम चुननी होगी उसके बाद आपको create blog के बटन पर क्लिक करना है।

  1. Title: यहाँ आपको अपने ब्लॉग का नाम लिखना है जैसे हमारे website का नाम Supprt Me India है। ऐसे ही आप भी अपने ब्लॉग का कोई अच्छा सा नाम रख सकते हैं।
  2. Address: यहाँ आपको अपने ब्लॉग का URL सेट करना है। इसको ब्लॉग अड्रेस भी कहा जाता है।
  3. Theme: थीम अलग- अलग डिजाइन की होती है, आपको अपने ब्लॉग के लिए थीम अच्छी लगे आप उसे चुन सकते हैं। आप इसे बाद में चेंज भी कर सकते हैं।
  4. सभी details भरने के बाद create blog पर क्लिक करें।

create new blog on blogger

Step 4:

Create Blog पर क्लिक करते ही आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाएगा और आपके सामने आपके ब्लॉग का dashboard खुल जाएगा। जहां से आप अपने ब्लॉग के लिए new post पर क्लिक करके आर्टिकल लिख सकते हैं और लोगों के साथ अपने विचार शेयर कर सकते हैं।

New post लिखने के लिए आप पेंसिल के आइकान पर क्लिक करें और इसके अलावा आप अपने ब्लॉग को publish करने से पहले view blog के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने आर्टिकल को देख भी सकते है कि आपका आर्टिकल कैसा लग रहा है।

new post

लोकप्रिय पोस्ट लिखने की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यह पोस्ट पढ़ें,

Blog Post कैसे लिखते हैं इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारा नीचे वाला आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

इस तरह आप google के free platform पर अपना free blog बना सकते हैं और पोस्ट लिखना शुरू कर सकते हैं।

अगर आप ब्लॉग की थीम (जिसे template भी कहते हैं) कैसे चेंज करें के बारे में जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें?

निष्कर्ष,

इस तरह आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं बहुत ही आसानी से वो भी फ्री में। हमें उम्मीद है कि आपको free blog kaise banaye की जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आप free website या blog कैसे बनाए? के बारे में कोई और सवाल है तो आप कमेन्ट के जरिए हमसे पुछ सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप हमारी website की blogger वाली category की पोस्ट पढ़ें जहां आपको ब्लॉग से संबंधित बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी।

मुझे उम्मीद है free blog kaise banaye की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी, अगर हां तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Reader Interactions

Comments (415)

  1. hello
    help me
    मैंने नेट से आईएसओ फ़ाइल डाउनलोड कर imageburn सॉफ्टवेर से बूटबले डिस्क बनाई है विंडोज 7 अल्टिमेट 32 बिट
    version की तो मैंने कम्प्युटर फ़ारमैट कर इन्स्टाल भी कर लिया है पर प्रॉडक्ट की के कारण वह 30 दिन बाद ऑटोमैटिक deactivate हो जाती है
    ओर मुझे बार – बार विंडोज इन्स्टाल करनी पड़ती है इसके साथ ही antyvirus को अपडेट करने मे भी 2 घंटे लग जाते है मेरे पास नॉर्मल इंटरनेट कनैक्शन है
    तो मुझे बहुत प्रोब्लूम हो रही है
    तो सर उसकी प्रॉडक्ट की कैसे पता करे की उसकीस सही प्रॉडक्ट की क्या है
    मैंने आपकी वैबसाइट से पड़ कर ही बूटबले डिस्क बनाई थी ।

    • Sorry bro mujhe windows program ki jyada jankari nahi hai. Iske bare me aap computer shop par bat kar sakte ho.

      • Mujhe b ghar baite paise banane hai

        • Bilkul kama sakte ho pahle apni site banao or smi ki baki post bhi padho.

  2. sir kya ye jaroori hai ki……google adsencse se apne blog ko add krne k liye ……apna primary website hone chahiye tabhi paise milenge…like . abhisingh.com etc.

    • Nahi but aapko bina primary domain ke 6 mahine ka wait karna padega. usse pahle ads lagane ke liye aapko domain lena hoga.

  3. thankyou sir…i creat my blogg..thanx for guidenc.

  4. Sir, mujhe blogger ki website achhe se bnani aati hai, leking WordPress ki adhik demand hone ke karan maine WordPress pe official.and professional website bnane ki sochi hai. lekin WordPress pe new hu isliy aap mujhe WordPress pe site bnnane ka full procedure step by step btane ka kast kre

  5. Sar meri Bhi kuchh help kijiye
    Kaise banaye website step by step
    Bata dijiye Sar

    • Is post me yahi btaya hai or agar samajh nahi aa raha hai to hindi.supportmeindia.com par post padho

  6. Hello sir kya blog me, me article na likhu balki image,videos,apps jeisa is par upload kar sakta hu?

    • Nahi kar sakte. Blog post me kam se kam 700 words jaruri add karne hote hai.

  7. hello sir kya me Android mobile se blog nahi bana sakta?

    • Bana sakte ho mobile or computer dono me same processing hai. Aap mobile me chrome browser me bana sakte ho.

      • Aslam walekum bhai jaan apna whatsapp nm. Do mjhe

  8. आपने बहुत अच्छी पोस्ट डाली हे। मेरा भी एक ब्लॉग हे जो किसानो और खेती से रिलेटेड है।
    क्या आप उसे देख के मुझे सलहा दे सकते हे की उसमे क्या क्या सुधार और कर सकू ताकि टेरिफ बढ सके।

    • आपका ब्लॉग पहले से ही अच्छा है बस आप साइडबार में widget कम कर लो जिससे ब्लॉग layout का space कम हो जाये

      • थैंक्स सर जी साइडबार में कोन कोन से widget कम करू जानकारी बताये और एक प्रश्न और पूछना चाहुगा । टेरिफ को लगातार मेन्टेन केसे कुरु इस पर कोई पोस्ट हो आपकी तो लिक जरुर बताये

  9. Sir gogle PR sirch krna h blog .com aur Mae iis bare me blog bna skta hu koi bhi blog bna skta hu Mae sir jaise mera blog ban gaya h maene us sit ko axit or siya h to kaise apni sit PR haenge ye bta do sir plzz

    • Aap site banane ke bad blogger.com par gmail id se log in karke dubara blog ko khol sakte ho.

  10. Wow vary simpal way for creat blogspot bahut behtreen tariqe se bataya h aap ne blog banane ka isko follow karne ke baad shayad hi koi mushkil aaegi New blog create karne me. Dear Maine bhi blog banaya h magar abhi kuchh jankari kam h plz pehle iss blog ko dekhen fir bataen ki mujhe ab kya karna h iski traffic kaise achhi hogi kaise jald search engen me aaega plz help me.

    • @Shahadat
      आप हमारी दूसरी साईट https://www.supportmeindia.com पर जा कर ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड पोस्ट पढ़ें। उसमे आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

  11. Sir Agr blog pe 1000 views per day a RHA h to usme se kitne log ads pe click krenge.or agr un 1000 visitor me se kisi ne bhi ads pe click nhi kiya to kya sari mehnat bekar ho jayegi.ya log ads pe click kr dete h.

    • @Deepak 1000 views hone par aapko 10-20 click aasani se mil jayenge jisse aap $1 to $5 earn kar sakte ho.

      • Thanks jumedeen Bhai.bahut ache post dalte ho.m lghbag 9-10 mhine se blog ki jankari Lena chahta tha pr nhi mili.apke post pichle 3 din se m apko follow kr RHA hu meri kafi problem solve ho gyi.u r a real hero.m fan ho apka.

        • It’s my pleasure bro. Mere fan nahi mere friend bano. Or meri site ko apne dosto ke sath share karke thodi meri bhi help jarur karna.

  12. Blog pe surf ads pe click krne ke paise milte h ya blog pe views ane pe bhi.

    • Sirf ads par click hone se paise milte hai.

  13. sir blog me url;titel; kuch be ho skta ha

    • Yes kuch bhi ho sakta hai. Jo bhi aap chaho rakh sakte ho.

  14. Kya Hum blog bnane use bina domin rigester kraye pase kase kma sakte hi

    • Ha kama sakte ho.

  15. sir mujhe kuch samjh me nhi aa ra hai Ki is me urll kaise banau…??

  16. sir mere sath b wo he hua h jo aap ke sath hua tha…mujhe b apni family ka support nhi mil rha hai…m unko ku6 kar k dikhana chahata hu…m ye janana chahta hu ki aapne suruaat kaha se ki thi….plz sir help me…

    • Maine blogger par free blog bana kar starting ki thi

  17. bhai blogger par bina doman add kiye adsens approved ho sakta hai.

    • Adsense bina domain ke blogger blog par 6 mahine se pahle ads allow nahi karta hai. Bina domain liye aapko 6 month ka intejar karna padega.

  18. Mobile me blog kese bnau

    • Same jaise post me btaya hai wese hi banao. mobile or desktop dono me ek hi perocessing hai.

  19. Aap kitna kama lete Ho month ka

  20. Hello Bhai mene YouTube par apna channel banaya “chanchal sharma khurai ” , chuki me singer hu isliye me apni aawaj ko karaok tracks ke bwara prastut kar ra hu….
    Is channel ko mene monetize bhi kar diya he , abhi tak 550 view ho Chile par 1 bhi rupee ki income Nahi hui…
    Is business ko aange batane ke liye kuch our suggestion dijiye….
    Thanks

    • aap supportmeindia ki YouTube se related post padhiye.