आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की फेसबुक अकाउंट में 2 स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल कैसे करे? साथ ही हम सीखेंगे की 2 step verification (2 factor authentication) enable करने के क्या-क्या फायदे है और क्या क्या नुकसान है साथ ही two step verification disable कैसे करते है? तो चलिए अब जानते है detail में की Facebook Account Me 2 Step Verification Enable Kaise Kare?
अपने पिछले आर्टिकल में मैंने आपको Twitter Account Me 2 Step Verification Enable Kaise Kare के बारे में बताया था साथ में यह भी जानकारी दी थी की two-step verification (2 factor verification) क्या होता है ? इसे enable करने से क्या फायदे और नुकसान है।
अगर आपको ट्विटर अकाउंट में 2 step verification activate करना है तो ऊपर दी पोस्ट पढ़े, इस पोस्ट में हम social media site फेसबुक two factor authentication enable करने के बारे में जानेंगे।
Table of Contents
Facebook Account में 2 Step Verification Enable क्यों करें
अपने अकाउंट में two-step verification को on कर के आप अपने अकाउंट को सुरक्षित कर सकते है।
अगर किसी को आपका पासवर्ड पता भी चल जाए तो वो आपके अकाउंट में लॉग इन नही कर सकता है क्यों की इस फीचर को इनेबल करने के बाद आप जब लॉग इन करेंगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा जिसे enter करने के बाद ही लॉग इन कर सकते है।
चुकी ये कोड आपके मोबाइल पर आएगा इसलिए कोई और व्यक्ति आपका अकाउंट पासवर्ड पता चल जाने के बाद भी लॉग इन नही कर सकता है।
Facebook Account Me Two Step Verification Enable Kaise Kare
Two-factor authentication, two-step verification का ही advanced फीचर है जो आपको अभी facebook or instagram पर ही मिलेगा। Facebook account में 2 step verification enable करने के लिए निचे बताए steps को follow करे।
Step 1:
सब से पहले facebook.com site par jaye aur अपने फेसबुक अकाउंट को open करे।
Step 2:
- अब अपने facebook account के setting पर जाए।
Step 3:
- अब security and login option पर click करे।
Step 4:
- Two- factor authentification option के सामने edit पर click करे।
Step 5:
- अब जो window आपके सामने open होगी उसमे Get started पर click करे।
Step 6:
- Text message option पर click करे, आप चाहे तो facebook mobile app option पर click कर के code भी generate कर सकते है।
- फिर next पर click करे।
Step 7:
- आपके रजिस्टर्ड mobile number पर 6 digit का एक कोड आएगा उसे enter कर के next पर click कर दे।
Step 8:
अब आपका facebook में two-factor authentification यानी 2 step verification, enable हो चुका है
- Finish पर click कर दे।
इस तरह से आप फेसबुक में 2 step verification enable कर सकते है और अपने फेसबुक अकाउंट की सिक्यूरिटी बाधा सकते है।
अगर कभी आपको two-step verification disable, deactivate करना हो तो निचे दी guide फॉलो करे।
Facebook Account में 2 Step Verification Disable कैसे करे?
How to deactivate 2 factor verification in facebook: अगर आप चाहते है की आपने जो फेसबुक अकाउंट में 2 step verification इनेबल किया है उसे वापस से disable करना है तो इसके लिए निचे दिए step फॉलो करें।
Step 1:
फेसबुक two- factor authentication option में दुबारा जाये, आप facebook two factor verification setting link se direct fb 2 factor setting open kar sakte hai.
- Turn Off button पर click करें।
Step 2:
अब एक pop up windows ओपन होगी जिसमे आप 2 factor authentication disable कर सकते हो।
- Turn Off button पर click करें।
इस तरह से आप फेसबुक 2 step verification को disable कर सकते है, और जब चाहे ऊपर दी गयी जानकारी से फिर से enable कर सकते हैं।
ये भी पढ़े,
- फेसबुक पर आपके दोस्त ने किन फोटो को लाइक किया
- फेसबुक पर फेक अकाउंट की रिपोर्ट कैसे करें
- फेसबुक के 8 मजेदार फीचर क्या आप जानते है
- फेसबुक पर अपने दोस्त को कैसे खोजें आसानी से
अगर आपने अभी तक अपने facebook account में 2 Step Verification Enable नही किया है तो जल्दी करे और अपने अकाउंट को सुरक्षित करे। इस पोस्ट से सम्बन्धित आपका कोई भी प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है।
उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। अगर हां तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे।
Suresh sharma
Mere fb acount me 2step verification me code aane ke bad dalne pr bhi verification,nahi ho raha h or nahi fb open ho rahih
Om kumawat
Two factor authenticatoin चालू करने के बाद मोबाइल को format कर लिया हे।दुबारा facebook इन्स्टॉल करने के बाद facebook पर login code मांग रहा है।code का कोई massgge व email नहीं आ रहा ह, इसलिए facebook id open nahi हो रही हे
Please
कोई तरीका बताए
Jumedeen khan
Aapne facebook par jo email id or phone number add kiya hai usi par message aayega.
Rahul Pihal
Nice Prabha Ji
Aapne Bahut Achhi Tarah Se Samajhaya Hai
Jitendra Singh Rao
bahut acchi jankari di iske liye dhanyavad
Nazir Husain
आपने Facebook के लिए बहुत अच्छी जानकारी पेश करें आर्टिकल मेरे लिए बहुत ही अच्छा है यह आर्टिकल से काफी लोग अपनी Facebook वेरिफिकेशन करवा सकते है
Manjeet singh
Prabha ji aapne bahut acche tarike se samjhaya
Vishvajit Rao
Aapne facebook account ki security ke liye bahut hi badhiya se bataya hai thanks.
Lokesh vijay
Badhia post hai bhai , verification bhot ache tarike se samjhaya hai aapne shukriya
Ashish
Bahut acchi jankari bhai. 2 step verification hamare id ke liye bahut zaruri hain. Thanks aapne itne acche se isse describe kiya.
Rakesh
Nice Info Prabha. aise hi new new info dete rahiye…………..