Facebook Messenger में Dark Mode Enable कैसे करें?

सोशल मीडिया वेबसाइट Facebook ने हाल ही में अपने मैसेजिंग सर्विस ऐप Facebook Messenger में Dark Mode Feature जोड़ा है। यानी अब आप फेसबुक मैसेंजर एप में Night Mode Enable कर सकते हो। फेसबुक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस फीचर की घोषणा कर दी है। यहां पर आज हम आपको फेसबुक मैसेंजर android app में डार्क मोड इनेबल या एक्टिवेट करने के बारे में बता रहे हैं। तो चलिए जानते हैं, How to Enable/Activate Facebook Messenger Dark Mode in Hindi.

Facebook Messenger Dark Mode

फेसबुक मैसेंजर  ऐप अब डार्क मोड सपोर्ट करता है” यह फेसबुक के मैसेंजर के यूजर्स के लिए बहुत अच्छी खबर है। मगर अभी आप सिर्फ फेसबुक मैसेंजर में ही Dark Mode चालू कर सकते हो। Facebook app में यह फीचर अभी शामिल नहीं किया गया है।

 

Facebook messenger को black color में इस्तेमाल करने से आपकी आंखों को मोबाइल की brightness से कम नुकसान होगा और यह बाकी कई तरीकों से फायदेमंद है।

फेसबुक मैसेंजर ऐप डार्क मोड को इनेबल/एक्टिवेट कैसे करें?

इस पोस्ट में बताएं तरीके से आप facebook messenger में dark mode enable करके mobile screen को पूरी तरह से black कर सकते हो।

स्टेप 1:

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में facebook messenger app open कर ले।
  2. अब अपने किसी भी एक friend को चांद (Moon) इमोजी भेजें।

Facebook Messenger Send Moon Emoji

इससे आप जिस फ्रेंड को Moon emoji send करोगे वह भी अपने डिवाइस में डार्क मोड एक्टिवेट कर सकता है।

स्टेप 2:

उसके बाद “You Found Dark Mode!” का एक पॉप अप ओपन होगा।

  1. Turn On in Settings पर क्लिक करें।

Turn On Facebook Messenger Dark Mode in Settings

स्टेप 3:

यहां से आप Facebook Messenger Dark Mode Turn On कर सकते हो।

  1. Dark Mode के सामने Toggle को Turn On करें।

Enable Messenger Dark Mode

स्टेप 4:

अब आप देख सकते हैं पूरी स्क्रीन ब्लैक हो चुकी है। आप चाहे तो इसी toggle switch को Turn Off करके Dark Mode को Disable कर सकते हो।

  1. Dark Mode बंद करने के लिए Toggle Switch को Turn Off कर दें।

Turn Off Facebook Messenger Dark Mode

अपने स्मार्टफोन में फेसबुक मैसेंजर डार्क मोड़ को एक्टिवेट करने के यह आसान स्टेप थे। इस तरीके से आप फेसबुक मैसेंजर में Dark Mode को Enable/Disable कर सकते हो।

यह भी पढ़ें,

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Avatar for Jumedeen Khan

by: Jumedeen Khan

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

Comments ( 1 )

  1. facebook dark mode karne ka tarika batane ke liye apka shukriya

    Reply

Leave a Comment