फेसबुक पर फेक अकाउंट की रिपोर्ट कैसे करें

फेसबुक दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय सोशल नेटवर्क वेबसाइट है फेसबुक आपके विचारों को साझा करने और आसपास के लोगों के साथ स्क्स्थ संचार रखने के लिए इंटरनेट पर सबसे बड़े प्लेटफार्म में से एक बन गया हैं जो लोगों को free में अपना अकाउंट बनाने की सुविधा देता है लेकिन मैं उन असली लोगों के खिलाफ हूं जो अपने बिज़नस के लिए fake facebook account, profile और page बनाते हैं यदि आपको लगता है की कोई अकाउंट नकली है तो आप फेसबुक पर उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।

Fake Facebook Account की रिपोर्ट कैसे करें

फेसबुक आपको fake profile की रिपोर्ट करने की आसान सी सुविधा प्रदान करता है यहां मैं आपको फेसबुक पर fake facebook account की रिपोर्ट करने का तरीका ही बता रहा हूं जिससे आप आप फेक अकाउंट की रिपोर्ट कर सकते हैं।

अगर आप रिपोर्ट करने में आलस कर रहे है या आपको डर लग रहा है की किसी को पता चल जाएगा की उसके fake अकाउंट की रिपोर्ट करने वाले आप है तो आपको इस बात को लेकर चिंतित होने की जरुरत नहीं हैं।

क्योंकि फेसबुक कभी भी यह खुलासा नहीं करेगा की fake अकाउंट की रिपोर्ट किसने की थी वे सिर्फ रिपोर्ट किए गए अकाउंट को चेक करेंगे और अगर उन्हें पता चल जाता है की वो नकली खाता है तो वे तुरंत खाते को डिलीट कर देंगे।

Fake Facebook Account Ki Report Kaise Kare

फेसबुक खुद नकली अकाउंट की पहचान कर सकता है और उन्हें डिलीट कर सकता है इसलिए जब भी आप किसी fake account का सामना करते है तो आपका कर्त्तव्य है की आप उसके बारे में फेसबुक टीम को सूचित करें ताकि फेसबुक इस तरह की प्रोफाइल के खिलाफ उचित कारवाई कर सकें। इस पोस्ट में यही बताया गया है की आप फेसबुक पर fake facebook account की रिपोर्ट कैसे दें सकते हैं।

1. Fake Account के साथ रिपोर्ट करें

किसी fake अकाउंट की रिपोर्ट करने के लिए यह सबसे आसान तरीका है अगर आप किसी fake facebook account की रिपोर्ट करना चाहते है तो इन पॉइंट्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले फेसबुक पर लॉग इन करें और उस अकाउंट को ओपन करें जिसकी आप रिपोर्ट करना चाहते हैं।
  2. उस अकाउंट की कवर फोटो के नीचे वाले कोने पर message आप्शन के साथ tree-dots पर क्लिक करें।
  3. Tree-डॉट्स पर क्लिक करने पर आपको Report का आप्शन मिल जाएगा। अगर आप रिपोर्ट करना चाहते है तो इस पर क्लिक करें और अगले स्टेप फॉलो करें।

Fake Facebook Account की रिपोर्ट कैसे करें

इस तरह आप आसानी से 2 क्लिक में किसी भी fake account की फेसबुक पर रिपोर्ट कर सकते हैं।

इस तरह आप फेसबुक पर fake अकाउंट की रिपोर्ट कर सकते है इसके अलावा आप इस फॉर्म पर जाकर भी किसी पाखण्डी अकाउंट की रिपोर्ट कर सकते हैं।

यह आसान तरीका है फेसबुक पर किसी भी नकली अकाउंट की रिपोर्ट करने के लिए, और आप आसानी से इस तरीके से फेसबुक पर fake facebook account की रिपोर्ट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

अब आपको पता चल गया होगा की फेसबुक टीम को नकली फेसबुक profile, अकाउंट की के बारे में सूचित कैसे कर सकते हैं आशा करता हूं इस तरह आप फेसबुक पर fake account की रिपोर्ट कर पाओगे।

अगर आपको इस पोस्ट में बताया गया तरीका पसंद आये या आप फेसबुक पर fake facebook account की रिपोर्ट करने का कोई और आसान तरीका जानते है तो उसके बारे में कमेंट में बता सकते हैं।

यदि आपको इस पोस्ट की जानकारी उपयोगी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ share करें।

Continue Reading
Avatar for Jamshed Khan

by: Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

1 Comments

Comments ( 1 )

  1. Naresh Naresh kumsr

    Are you sure you want to log out?
    You only have 12 days left to request a review. After that your account will be permanently disabled.

    Reply

Leave a Comment

Social Media

फेसबुक अकाउंट से अपना अंतिम नाम कैसे हटाएं

Hide last name on facebook account
क्या आप अपने फेसबुक अकाउंट से अपना अंतिम नाम हटाना या छुपाना चाहते हैं? अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है क्योंकि यहां पर आज हम आपको Facebook Profile से अपना Last Name कैसे छुपाए का तरीका बताने वाले हैं। ये ट्रिक बहुत ही मजेदार है, इससे आपके…
Continue Reading
Social Media

Google Gmail Account Ka Mobile Number Kaise Change Kare

myaccount.google.com
Agar aapka mobile kho jaye ya aapki old sim kho jaye to aapko apne gmail account par se mobile nuber chane kar lene chahiye. Kyuki koi bhi aapka gmail account hack kar sakta hai or aapki khoyi hoyi sim se number change kar sakta hai. Is post me mai aapko…
Continue Reading
Social Media

Facebook Messenger में Dark Mode Enable कैसे करें?

Facebook Messenger Dark Mode
सोशल मीडिया वेबसाइट Facebook ने हाल ही में अपने मैसेजिंग सर्विस ऐप Facebook Messenger में Dark Mode Feature जोड़ा है। यानी अब आप फेसबुक मैसेंजर एप में Night Mode Enable कर सकते हो। फेसबुक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस फीचर की घोषणा कर दी है। यहां पर आज हम…
Continue Reading
x