चिंगारी ऐप (Chingari App) क्या है और किसने बनाया?

भारत में टिकटोक ऐप को बंद कर दिया गया है, मगर अभी भी टिकटोक यूजर्स का या लोगों का शोर्ट विडियो बनाने का नशा नहीं उतरा है। ऐसे में, वे किसी ऐसे ऐप की तलाश कर रहे हैं जिस पर वे Tiktok जैसे Short video बना सके। इसलिए, हाल ही के समय में Chingari app बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। क्या आप जानते हैं चिंगारी ऐप क्या है और इसे किसने बनाया, Chingari app डाउनलोड और इस्तेमाल कैसे करें? अगर नहीं तो इस आर्टिकल में आपको भारत के शोर्ट विडियो चिंगारी ऐप के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Chingari app kya hai

भारत सरकार ने चीन के 50 से अधिक ऐप बैन कर दिए थे, उन्हीं में से एक सबसे लोकप्रिय ऐप टिकटोक भी था। टिकटोक ने पिछले कुछ समय में लोगों को अपना दीवाना बना लिया था लेकिन आज टिकटोक भारत में पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। ऐसे में TikTok users कोई ऐसा भारतीय ऐप ढूंढ रहे हैं जिस पर वे टिकटोक जैसे शोर्ट विडियो बना सके और अपना दिल बहला सके।

ऐसे मौके पर टिकटोक यूजर्स के लिए चिंगारी ऐप बेस्टफ्रेंड के रूप में उभरा हैं। जी हाँ, यह ऐप अब टिकटोक की जगह ले रहा है और लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। टिकटोक बैन होने के बाद चिंगारी ऐप Trending apps में शामिल हो गया है।

इस पोस्ट में हम आपको Chingari app क्या है? इसे किसने बनाया, चिंगारी ऐप डाउनलोड कैसे करें, इसका इस्तेमाल कैसे करें आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। यदि आप भी शोर्ट विडियो बनाने के शौकीन हैं तो यह ऐप आपको बहुत पसंद आएगा।

Chingari app kya hai, Chingai app download kaise kare, Chingari app ka istemal kaise kare, How to use and create video on chingari app in hindi.

चिंगारी ऐप क्या है? (What is Chingai App in Hindi) Chingari App kya hai

Chingari एक भारतीय Short video app है जिस पर आप टिकटोक के जैसे Short lip sync video बना सकते हैं। इस ऐप की तुलना टिकटोक से की जा रही है और इसे TikTok का Desi version भी कहा जा रहा है। चिंगारी ऐप विश्वात्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम के द्वारा बनाया गया है जोकि बेंगलुरु के रहने वाले है। उनका कहना है कि, चिंगारी एक भारतीय ऐप है जो खासकर भारतीय लोगों के लिए बनाया गया है। यह ऐप अंग्रेजी और हिंदी के अलावा कई और भाषाओँ में भी उपलब्ध है जैसे, पंजाबी, गुजराती, बंगाली मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगु आदि।

चिंगारी ऐप पर आप शोर्ट विडियो अपलोड करने के अलावा विडियो देख सकते हैं। इतना ही नहीं, इस ऐप पर आप गेम भी खेल सकते हैं। साथ ही, आप इस ऐप पर daily ताजा न्यूज़ से अपडेट रहेंगे। चिंगारी ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि, आप इस पर विडियो बनाकर अपने विडियो से पैसे भी कमा सकते हैं।

चिंगारी ऐप किसने बनाया?

यह एक भारतीय शोर्ट विडियो ऐप है यानी Made in India. चिंगारी ऐप बैंगलोर के रहने वाले विश्वात्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम ने डेवेलोप किया है। आपको बता दें, यह ऐप जून 2023 में लौंच कर दिया गया था लेकिन उस समय यह ऐप उतना लोकप्रिय नहीं था, मगर चीन के सभी ऐप खासकर टिकटोक बैन होने के बाद यह ऐप शोर्ट विडियो में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है और लोखों लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं। यह एक ऐसा ऐप है जिसके जरिये आप दुनिया के सामने अपने टैलेंट को show कर सकते हैं।

चिंगारी ऐप का इस्तेमाल कैसे करें?

अब तक आपने चिंगारी ऐप के बारे में जान लिया होगा कि, चिंगारी ऐप क्या है, किसने बनाया आदि। अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करके शोर्ट विडियो बनाना चाहते हैं तो आपको यह ऐप अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करना होगा। इसके लिए आप यह स्टेप फॉलो करें।

Chingari App Download कैसे करे?

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Google Play Store पर जाएँ और Chingari App सर्च करें।
  2. चिंगारी ऐप इनस्टॉल करें और ओपन करें।
  3. इस ऐप की terms and conditions accept बटन पर क्लिक करें।
  4. अपनी भाषा सेलेक्ट करें।
  5. अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  6. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके नंबर पर एक OTP number आएगा। ओटीपी नंबर डालें।
  7. OTP डालने के बाद आप इस ऐप के homepage पर पहुँच जाओगे।
  8. जहाँ आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, (Video, Trending, Feeds) जिनके द्वारा आप चिंगारी ऐप विडियो देख सकते हैं।
  9. अगर आप विडियो create करना चाहते हैं तो Create post के ऑप्शन पर जाकर अपना विडियो बना सकते हैं।

इस ऐप पर आप अपने विडियो बना सकते हैं और शेयर भी कर सकते हैं। साथ ही, आप अपने विडियो में various filters, songs and games आदि भी ऐड कर सकते हैं। आप चिंगारी ऐप के विडियो लाइक, शेयर और डाउनलोड भी कर सकते हैं।

निष्कर्ष,

इस आर्टिकल में हमने आपको Chingari app के बारे में बताया। जैसे, चिंगारी ऐप क्या है? इसे किसने बनाया, चिंगारी ऐप डाउनलोड और इस्तेमाल कैसे करें आदि। हम उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल पूरा पढने के बाद आपको चिंगारी ऐप के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इसके अलवा, अगर अभी भी आपको चिंगारी ऐप के बारे में कोई और जानकारी चाहिए या आपका इससे संबंधित कोई सवाल है तो हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

अगर आपको चिंगारी ऐप के बारे में जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी इसके बारे में जान सके।

Continue Reading
Avatar for Jamshed Khan

by: Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

1 Comments

Comments ( 1 )

  1. Nice Information.

    Reply

Leave a Comment

Social Media

Instagram क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?

इंस्टाग्राम क्या है और कैसे उपयोग करें?
What is Instagram in Hindi: इंस्टाग्राम के बारे में तो आप सभी जानते होंगे, यह एक Social Media प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग फोटोज, वीडिओज़ इत्यादि शेयर करते हैं। हाल के समय में इंस्टाग्राम के उपयोगकर्ताओं की संख्या बहुत ज़्यादा बढ़ी है। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हजारों लोग और…
Continue Reading
Social Media

फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाये? 5 मिनट में आसानी से

Facebook Par Account Kaise Banaye
फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाये? सिर्फ 5 मिनट में आसानी से। फेसबुक एक सोशल वेबसाइट है जिस पर हम अपने दोस्तों के साथ जुड़े रह सकते हैं। क्या आप जानना चाहते हैं की फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाते हैं वो भी सिर्फ 5 मिनट में। फेसबुक एक ऐसी जगह है…
Continue Reading
Social Media

Facebook Par Apna Profile Name Hide Kaise Kare - Invisible Name

Hide facebook profile name
Hello friends, I am sorry ki mai pichle kuch time se article nahi likh pa raha tha but aaj mai aapke liye aysi facebook trick le kar aaya hu. Jisse aap apne facebook profile name ko Hide, Remove kar sakte ho. Without Name se facebook account bana sakte ho. "Hello sir…
Continue Reading
x