कंप्यूटर चलाना तो सभी जानते है लेकिन अगर आपको computer keyboard shortcuts की नॉलेज हो तो आप अपने online काम को और आसान बना सकते हैं. यहां मैं आपको कीबोर्ड के top 40 keyboard shortcuts के बारे में बता रहा हूं जिनसे आप अपने काम को पहले से आसान बना सकते हैं।

यहां बताए कीबोर्ड के top 40 शॉर्टकट्स खासकर ऑनलाइन काम करने वाले user के लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं यदि आप ऑनलाइन काम करते है तो इनके बारे में जरुर जानें क्योंकि इनसे आपकी typing speed तेज होगी और आप अपने काम को पहले से कम समय में कर पाओगे।
सभी वेब ब्राउज़र बड़ी संख्या में keyboard shortcuts साझा करता हैं चाहे आप मोजिला फायरफॉक्स, ओपेरा, इंटरनेट explorer, ऐप्पल सफारी या google chrome का उपयोग कर रहे हो यहां बताई गई top keyboard shortcuts आपके browser में काम करेंगे।
अधिकतर कार्यो को आज ऑनलाइन किया जाता है और यदि आप माउस का इस्तेमाल करके वेब ब्राउज़रों को संचालित करने के बजाय इंटरनेट shortcuts key का उपयोग करते है तो आप आधे समय में अपना काम निपटा सकते हैं।
Top 40 Keyboard Shortcuts इंटरनेट User के लिए
अगर आप इन सभी कीबोर्ड key buttons शॉर्टकट को ठीक से समझ लो तो मैं यकीन के साथ कह सकता हूं की आप अपने 2 घंटें के काम को 1 घंटें में कर सकते हैं।
1. Alt + Space: Main menu open करने के लिए इस्तेमाल करें।
2. Alt + Home: Browser का homepage load करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
3. Alt + Enter: इस key का उपयोग करके address bar में type किए गए link को दुसरे address bar में ओपन कर सकते हैं।
4. Ctrl + H: यदि आप अपनी browsing history देखना चाहते हो तो Ctrl + H key ब्राउज़िंग हिस्ट्री ओपन करने के लिए ही हैं।
5. Ctrl + S: Ctrl + S key से आप खुले हुए page को कंप्यूटर, लैपटॉप में save कर सकते हैं।
6. Ctrl + D: Browser में open website को बुकमार्क कर सकते हैं।
7. Ctrl + P: इस key से आप खुले हुए वेब पेज को print out कर सकते हैं।
8. Ctrl + O: Computer में save की गई किसी भी file को ओपन करने के लिए Ctrl+O key का इस्तेमाल करें।
9. Ctrl + U: Web pages का source code खोल सकते हैं।
10. Ctrl + Sift + Delete: ब्राउज़िंग हिस्ट्री डिलीट करने वाली window ओपन करने के लिए दबाएं।
11. Ctrl + J: Ctrl+J key से आप अपनी download history open कर सकते हैं।
12. Ctrl +G: Web page पर अगला match करने वाला text item ढूंढने के लिए दबाएं।
13. Ctrl + F3, F: इस key का उपयोग आप किसी भी web page पर search करने के लिए कर सकते हैं।
14. Ctrl + L या Alt + D: Address bar पर focus करने के लिए ताकि उस पर टाइप कर सकें।
15. Ctrl + Sift + G and Sift + F3: वेब पेज पर पिछला match करने के लिए text search करने के लिए।
16. End: Web page पर सबसे नीचे जाने के लिए end key press करें।
17. Ctrl + Minus: किसी भी web page के सामग्री (content) को zoom out करने के लिए उपयोग करें।
18. Ctrl + Plus: किसी भी वेब पेज की सामग्री को zoom in करने के लिए उपयोग करें।
19. Ctrl + Sift + Tab: जिस tab पर आप है उस tab के पीछे वाले tab पर जाने के लिए।
20. यदि आप सभी tabs को बंद करना चाहते है तो Ctrl+W या Ctrl+F4 key press करें।
21. Ctrl + N: New browser windows खोलने के लिए आप Ctrl+N का उपयोग कर सकते हैं।
22. Sift + Left Click: यदि आप किसी link को दुसरी browser window में ओपन करना चाहते है तो उस link पर Sift key के साथ माउस का left क्लिक करें।
23. Alt + Right Arrow, Sift + Backspace: ऑनलाइन वीडियो को आगे (forward) करने के लिए दबाएं।
25. Esc: बंद करने के लिए।
26. F5 key किसी page को reload करने के लिए इस्तेमाल करें।
27. Ctrl + Sift + Left Click: किसी भी link को दुसरे tab में खोलने के लिए।
28. Alt + 4: यदि browser को बंद करना चाहते हो तो Alt+4 key press करें।
29. Ctrl + Sift + T: गलती से बंद किए गए आखरी tab को दोबारा open करने के लिए इस्तेमाल करें।
30. Ctrl + Tab: जिस tab आप फ़िलहाल है उस tab से next tab पर जाने के लिए।
31. Ctrl + 9: Browser में open सभी tabs में से लास्ट वाले tab पर जाने के लिए Ctrl+9 key press करें।
32. Ctrl + Enter: Address bar में type किए गए किसी भी words के आगे www. और पीछे .com automatic लगाने के लिए Ctrl+Enter key दबाएं।
33. Ctrl + F: किसी web page में खोज करने के लिए box ओपन करने के लिए।
34. Ctrl + 1 – 8: 1 से लेकर 8 तक सभी नंबर काम करते हैं) इस शॉर्टकट की मदद से आप browser में खुले tabs के बिच स्विच कर सकते है. Ctrl के साथ जो भी नंबर दबाया जाएगा उस नंबर का tab open हो जाएगा।
35. Ctrl + 0: Page को default zoom पर set करने के लिए।
36. Space Bar or Page Up: वेब पेजेज को scroll करने के लिए।
37. Home: Web page के homepage पर जाने के लिए।
38. Middle Click: Mouse के movement पर webpage की स्क्रॉलिंग set करने के लिए।
39. Windows key + D से आप browser में ओपन सभी tabs को hide और show कर सकते हैं।
40. साथ F1 key press करके आप help box ओपन कर सकते हैं।
41. F11: Full screen mode पर जाने के लिए f11 का इस्तेमाल करें।
Computer पर किसी भी type का काम करने के लिए keyboard key के बारे में पता होना चाहिए. साथ ही typing की जानकारी भी जरुरी है और fast typing आप तभी कर पाओगे जब आप कंप्यूटर keyboard shortcuts को जान जाओगे।
अगर आप keyboard key को समझ लेते हो तो आप अपना काम पहले से कम समय में कर सकते हो. इससे आपका समय बचेगा और आपका keyboard अनुभव बढ़ेगा साथ ही आपकी typing speed पहले से तेज होगी. इस पोस्ट में बताई गई computer keyboard की top 40 shortcuts के बारे में जानकार आप अपने काम को आसान बना सकते हो।
- ये भी पढ़ें:- Windows 10 Users के लिए Top 10 कीबोर्ड शॉर्टकट
यदि आपको इस पोस्ट में कंप्यूटर keyboard shortcuts की जानकारी उपयोगी लगे तो इसे internet users के साथ सोशल मीडिया पर साझा करें ताकि वो इसे पढ़कर अपना keyboard अनुभव बढ़ा सके।