Quora क्या है और इसका उपयोग कैसे करते हैं? जी हाँ, इस पोस्ट में आपको कोरा के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी, मैं यहाँ quora website के बारे में complete guide शेयर कर रहा हूँ, जिससे आप कुओरा के बारे में सबकुछ जान सकते हों। What is Quora and How to Use It in Hindi?
इन्टरनेट पर जितने भी सवाल जवाब फोरम हैं quora उन सबमे टॉप पर हैं, इसकी worldwide rank under 100 है और सबसे ज्यादा लोग इसी का इस्तेमाल करते हैं। सबसे अच्छी बात ये है की अब ये हिंदी भाषा भी सपोर्ट करता हैं।
इसी वजह से मैं आज इसके बारे में आपको बता रहा हूँ क्युकी SMI पर हिंदी में सहायता चाहने वाले यूजर बहुत हैं, अगर आप भी उनमे से एक हैं तो ये पोस्ट आपके लिए ही हैं, चलिए जानते हैं कि,
Table of Contents
कोरा क्या हैं? What is Quora in Hindi
Quora एक question and answer website हैं जहा पर सवाल पूछे जाते हैं और जवाब दिए जाते हैं। इसमें इसके उपयोगकर्ता द्वारा सवाल पूछे जाते हैं और जवाब दिए जाते हैं, कम्युनिटी member topics को edit भी कर सकते हैं।
इसका publisher Quora Inc. Mountain View, California में हैं और company की स्थापना जून 2009 में हुयी थीं और वेबसाइट 21 जून 2010 में जनता के लिए उपलब्ध करायी गई थीं।
Quora की हिंदी version site के लिए hi.quora.com और main site के लिए quora.com visit करें।
आप भी इस पर अपने सवाल पूछ सकते हैं और दुसरो के सवालो के जवाब दे सकते हैं, चलिए मैं आपको इसका उपयोग करने का तरीका भी बता देता हूँ।
Quora का उपयोग कैसे करें? How to Use Quora in Hindi
कोरा का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इस पर अकाउंट बनाना पड़ेगा, आप अपनी ईमेल ID, facebook ID or google ID से इस पर login कर सकते हों।
Quora join करने के बाद आपको अपना ईमेल एड्रेस वेरीफाई करना पड़ेगा, उसके बाद आप कुओरा पर सवाल पूछने के लिए तैयार हैं।
कोरा पर सवाल पूछने के लिए आपको top में ही what is your question or link? का option मिलेगा उस पर क्लिक करे, फिर एक ऐसी pop up windows open होगी।
- अपना सवाल लिंखे।
- Add Question पर क्लिक कर क्वेश्चन publish करें।
इस तरीके से आप कुओरा पर सवाल पुच सकते हों, यहाँ add question और share link के 2 option है, मतलब आप सवाल पूछने के साथ और अलावा quora पर link भी शेयर कर सकते हों।
अगर आप Quora पर फ्री ब्लॉग बनाना चाहते हो तो ये पोस्ट पढ़ें,
Quora की तरह हमने भी एक हिंदी कम्युनिटी फोरम बनाया हुआ हैं जिसमे SMI member discuss कर सकते हैं, उसके लिए आप ask.supportmeindia.com पर विजिट करें।
- Support Me India Forum - Har Sawal Ka Jawab Hindi Me
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
Nice information
मुझे क्योरा मे लिख ने से ब्लॉग कर दिया है । कोई उपाय बतलाये ताकि मै इसमे फिर से लिख सकू
quora is not responding in login before some days. what i will do for login please advised me
thanks
anand