Support Me India

  • ब्लॉग
  • ब्लॉग्गिंग
    • वर्डप्रेस
    • ब्लागस्पाट
    • वेब होस्टिंग
    • ऐडसेन्स
    • एफिलिएट मार्केटिंग
    • ईमेल मार्केटिंग
    • डोमेन रजिस्ट्रेशन
  • एसईओ
  • टेक्नोलॉजी
  • लाइफ सक्सेस
  • पैसा कैसे कमायें
  • अधिक
    • इन्टरनेट
    • बिज़नस स्टार्टअप
    • यूट्यूब
    • एजुकेशन
    • दिलचस्प तथ्य
    • सोशल मीडिया
    • सिक्यूरिटी टिप्स
  • सवाल पूछें
मुख्यपृष्ठ / ब्लॉग / इन्टरनेट / लोकसभा चुनाव में वोट कैसे करें? पूरी जानकारी

लोकसभा चुनाव में वोट कैसे करें? पूरी जानकारी

By: जुमेदीन खानLast Updated: 01 May, 2020

Lok Sabha Election 2019: भारत में 2019 के लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के साथ दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बार सबसे ज्यादा वोट गिरने की संभावना है। अगर आप पहली बार मतदान कर रहे हैं और आपको लोकसभा चुनाव मतदान कैसे करें? की जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं, इस पोस्ट में हम लोकसभा चुनाव 2019 में वोट कैसे करें? के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। How to Vote in Lok Sabha Election 2019, India.

2019 के लोकसभा चुनाव में कैसे वोट करें?

हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बुधवार को राजनेताओं, फिल्मकारों, खिलाड़ियों, धर्मगुरुओं, मीडिया और कई बड़ी हस्तियों से युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की है।

हम भी यह पोस्ट लिखकर आप लोगों को मतदान करने के बारे में बता देश की मदद कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग voting कर सके और सही सरकार का चुनाव हो सके।

  • EVM क्या है और काम कैसे करती है?

भारत में हर 5 साल में संसदीय चुनाव होते हैं। ये सरकार चुनने की एक प्रक्रिया है जो लोगों के वोट से तय होती है कि कौनसा राजनीतिक दल भारत में अगले 5 साल तक सत्ता में रहेगा।

विषय-सूची

    • वोट डालने के लिए क्या करें और क्या-क्या चाहिये?
  • 2019 Lok Sabha Election में वोट कैसे डालें?
      • 1. पोलिंग बूथ पर जाकर क्या करें?
      • 2. EVM मशीन से वोट कैसे डालें?
      • 3. वोट सही जगह गया है या नहीं, कैसे जाने?
      • 4. Ballot Paper से वोट कैसे डालें?
    • वोट देने से जाने से पहले ध्यान में रखने वाली बातें।
    • वोट डालने को लेकर कुछ जरूरी सवाल

वोट डालने के लिए क्या करें और क्या-क्या चाहिये?

भारत में अपना वोट डालना कोई कठिन प्रक्रिया नहीं है। इसके लिए आपको बस थोड़ी सी मेहनत करने की जरूरत है।

  • मतदाता सूची में शामिल होना।
  • मतदान केंद्र तक जाना।
  • वोट डालने की Basic Information

बस आपको यह दिन काम करना है। सबसे पहले आप अपना पहचान पत्र बनवा लें और यह देख ले कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं।

हम मतदाता सूची में शामिल होने और वोट लिस्ट में आपका नाम है कि नहीं के बारे में पहले से ही बता चुके हैं। इसके लिए आप निम्न आर्टिकल पढ़ें,

  • पहचान पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
  • आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है या नहीं, कैसे पता करे?

उसके बाद मतदान केंद्र पर जाकर क्या करना है, वोट कैसे डालना है की जानकारी हम नीचे share कर रहे हैं। इस पोस्ट में आपको निम्न सवालों के जवाब मिलेंगे।

चुनाव वाले दिन मतदान कैसे करें, लोकसभा इलेक्शन में वोट कैसे डालें, भारत में मतदान कैसे होता है, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन EVM से वोट कैसे डालें जाते हैं, EVM Machine से वोट कैसे करें, ईवीएम मशीन से वोट कैसे डालते हैं इत्यादि।

2019 Lok Sabha Election में वोट कैसे डालें?

भारत में वोट डालने के लिए आपको अपना मतदाता पहचान पत्र लेकर voting poll पर जाना है। वहां पर आपको voter की line लगी हुई मिलेगी। आपको उस लाइन में जाकर लग जाना है।

जब आपका नंबर आएगा तब आपको पोलिंग बूथ जाकर वोट डालना है। यहां हम आपको पोलिंग बूथ में जाकर वोट डालने की सstep by step details से जानकारी दे रहे हैं।

1. पोलिंग बूथ पर जाकर क्या करें?

पोलिंग बूथ में एक प्रेडिसिंग ऑफिसर, 4-5 पोलिंग ऑफीसर और कुछ एजेंट्स होते हैं। पोलिंग ऑफीसर लाइन से बैठे होते हैं।

आप पोलिंग बूथ में एंट्री करते ही पोलिंग ऑफीसर को अपना वोटर आईडी कार्ड दिखाएं। उसके बाद ऑफिसर वोटिंग लिस्ट से मतदाता (आप) के नाम का मिलान करेगा।

इसके बाद दूसरे पोलिंग ऑफीसर को अपना पहचान पत्र दिखाएं। वोटर आईडी से इलेक्ट्रोल नंबर देखकर रजिस्टर में दर्ज करेगा। उसके बाद तीसरा पोलिंग ऑफीसर आपकी उंगली पर स्याही लगाकर ईवीएम पर वोट डालने की अनुमति देगा।

2. EVM मशीन से वोट कैसे डालें?

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ईवीएम एक वोटिंग कंपार्टमेंट में रखी होती है। मशीन में बाएं तरफ सभी उम्मीदवारों का नाम और उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह छपा हुआ होता है।

Balloting Unit मशीन में हर उम्मीदवार के नाम के आगे लाल लाइट और एक नीला बटन होता है। वोट डालने के लिए आप निम्न स्टेप फॉलो करें।

  1. सबसे पहले EVM मशीन में अपने पसंदीदा उम्मीदवार का नाम देखें।
  2. उसके बाद उसके नाम के आगे मौजूद नीला बटन दबाएं।
  3. आप के बटन दबाते ही रेड लाइट जल जाएगी और लंबी Peeeee जैसी आवाज आएगी।
  4. इसका मतलब आपका वोट आपके पसंदीदा उम्मीदवार को चला गया है।

आपके वोट डालते ही मशीन लोक हो जाती है। अब अगर दोबारा कोई ईवीएम मशीन का बटन दबाता है तो मशीन उसे रिकॉर्ड नहीं करेगी।

3. वोट सही जगह गया है या नहीं, कैसे जाने?

अब आपने अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दे दिया है लेकिन आपको यह पता नहीं है कि आपका वोट उसी उम्मीदवार को गया है या नहीं।

इसकी पुष्टि ईवीएम मशीन के पास रखी है VVPAT मशीन से की जा सकती है।

मतदाता के वोट देने के बाद, वीवीपैट मशीन पर उस उम्मीदवार का नाम और उसकी पार्टी का चुनाव चिन्ह पर्ची पर प्रिंट होता है। यह पर्ची 7 सेकंड तक मतदाता को वीवीपैट screen पर दिखती है। उसके बाद मशीन में सुरक्षित जमा हो जाती है।

आपने जिस प्रत्याशी और पार्टी को वोट दिया है उसका नाम इस प्रति से मिलान कर ले। ताकि आपका वोट किसी दूसरे प्रत्याशी उम्मीदवार को ना जा सके।

अगर पर्ची में नाम गलत हो तो पोलिंग बूथ में मौजूदा प्रेडिसिंग ऑफिसर से इसकी शिकायत करें।

इस तरह से आप लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव यानी ईवीएम से होने वाले हर चुनाव में वोट डाल सकते हो।

आजादी के बाद साल 1951-52 में जब भारत में पहली बार चुनाव हुए थे, तब बैलेट पेपर के जरिए वोट डाले जाते थे। बाद में चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, आसान और भरोसेमंद बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लाया गया।

उसके बाद साल 2004 से देश में पूरी तरह से EVM Machine के जरिए ही vote डाले जा रहे हैं। अगर आप Ballot Paper से Vote डाल रहे हैं तो उसके लिए आप न्यू स्टेप फॉलो करें।

4. Ballot Paper से वोट कैसे डालें?

नेट पेपर से भी वोट डालना यह मशीन की तरह ही आसान है। Voter ID Verification के बाद निम्नतम फॉलो करें।

  1. पोलिंग बूथ से आपको एक बैलेट पेपर मिलेगा।
  2. अब सबसे पहले अपने उम्मीदवार के SL No. लिखे।
  3. उसके बाद मुहर लगाएं।
  4. मुहर लगाने के बाद, बैलट पेपर को मोड कर बैलट बॉक्स में डाल दे।

यहां vote verify करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपने अपने हाथों से बैलेट पेपर में अपने उम्मीदवार को select कर बैलट पेपर को बैलट बॉक्स में डाला है।

इस तरीके से आप बैलेट पेपर से होने वाले चुनावों में आसानी से वोट डाल सकते हो।

वोट देने से जाने से पहले ध्यान में रखने वाली बातें।

भारत में 18 साल या उससे अधिक उम्र के हर व्यक्ति को वोट डालने का अधिकार है। बस वोट डालने के लिए आपके पास वोटर आईडी (Identity Card) होना जरूरी है।

इसलिए पोलिंग बूथ पर जाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप अपना वोटर आईडी कार्ड साथ लेकर जा रहे हैं।

साथी चुनाव से कुछ दिन पहले वोटिंग लिस्ट में अपना नाम जरुर चेक कर ले। कई बार वोटर आईडी बनी होने के बावजूद वोटिंग लिस्ट में नाम नहीं होता है। अगर वोटिंग लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो Form6 भरकर अपने एरिया के BLO के पास जमा करें।

वोट डालने को लेकर कुछ जरूरी सवाल

हमने ऊपर वोट डालने की आसान मार्गदर्शिका शेयर की है। जिससे आप आसानी से वोट डालने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं। लेकिन फिर भी कुछ लोगों के वोट डालने को लेकर कुछ सवाल होते हैं जिनके बारे में हम यहां बता रहे हैं।

Q. - मैं भारत में मतदान करने के लिए कब योग्य होऊंगा?

Ans. - जब आप 18 वर्ष के हो जाएं तो आप अपना पहचान पत्र बनवा लें। इसके बाद, जब आपका नाम voter list में शामिल हो जाएगा तो आप सभी Elections में voting कर सकते हो।

Q. - मैं अपना पहचान पत्र (Voter ID) कैसे बनवाऊ?

Ans. - अपना वोटर आईडी बनवाने के लिए, आप अपने नजदीकी स्कूल के teachers से संपर्क कर सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन भी वोटर आईडी बनवा सकते हैं।

ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने का तरीका, हमने पहले से ही इस आर्टिकल लिखकर ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने के बारे में बताया हुआ है।

  • ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे बनवाएं?
Q. - क्या मैं भारत में ऑनलाइन वोट डॉल सकता हूं?

Ans. - नहीं, भारत में अभी किसी भी श्रेणी के मतदाता के लिए ऑनलाइन वोट करने का कोई तरीका उपलब्ध नहीं है। वोट डालने के लिए आपको पोलिंग बूथ तक जाना ही होगा।

ये थी वोट डालने की जानकारी, उम्मीद है आपको पसंद आई होगी। अगर और इसको लेकर कोई सवाल है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

शेयर
  • Share on Facebook
  • Tweet on Twitter

लेखक: जुमेदीन खान

https://www.supportmeindia.com/

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

आपको ये भी पढना चाहिए

  • Nifty kya hai

    Nifty क्या है और सेंसेक्स से कैसे अलग है?

  • Bhim app bharat onterface of money

    BHIM App क्या है और इसका उपयोग कैसे करें

  • URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye

    URL Shortener Websites से पैसे कैसे कमाए 5 बढ़िया वेबसाइट

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 2 )

एक टिप्पणी जोड़ें
  1. s sah

    14 Mar, 2019 at 12:22 pm

    बेहतर जानकारी और उससे भी बेहतर लिखने की शैली.
    बहुत सुंदर!

    जवाब दें
    • नीरज कुमार

      19 May, 2019 at 11:31 am

      काफी दिनों का एक्सपेरिएंस है भाई सर जी को !

      जवाब दें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

शुरुआती गाइड

ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे कमाने के 3 तरीका।
#पहला एक ब्लॉग बनाएँ।
#दूसरा ट्रैफिक बढ़ाएँ।
#तीसरा कमाना शुरू करें।
-: पैसे कमाना शुरू करें :-
सिर्फ ₹99/mo में होस्टिंग खरीदें!

नयी पोस्ट

  • कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें? Coaching Center Business
  • Railway Station Master कैसे बने? इसकी योग्यता, सैलरी कितनी होती है?
  • Airport Ground Staff कैसे बने? इसकी योग्यता, सैलरी कितनी होती है?
  • भारतीय तटरक्षक, इंडियन कोस्ट गार्ड कैसे बने?
  • फैशन ब्लॉग कैसे शुरू करें - चरण-दर-चरण फुल गाइड हिन्दी में

अपडेटेड पोस्ट

  • फैशन ब्लॉग कैसे शुरू करें - चरण-दर-चरण फुल गाइड हिन्दी में
  • कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें? Coaching Center Business
  • Railway Station Master कैसे बने? इसकी योग्यता, सैलरी कितनी होती है?
  • Airport Ground Staff कैसे बने? इसकी योग्यता, सैलरी कितनी होती है?
  • भारतीय तटरक्षक, इंडियन कोस्ट गार्ड कैसे बने?

पोपुलर पोस्ट

  • Blogger Template Upload Karne Ki 5 Important Tips
  • न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने? योग्यता, सैलरी क्या होती है?
  • Website Me Ad Blocker Disable Message Kaise Add Kare
  • नर्स कैसे बने? इसकी योग्यता, सैलरी कितनी होती है?
  • कंप्यूटर को बिना माउस के कैसे चलाए?

टॉपिक चुनें

  • इन्टरनेट
  • ईमेल मार्केटिंग
  • एजुकेशन
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • एसईओ
  • ऐडसेन्स
  • टेक्नोलॉजी
  • डोमेन रजिस्ट्रेशन
  • दिलचस्प तथ्य
  • पैसा कैसे कमायें
  • फेस्टिवल
  • बिज़नस स्टार्टअप
  • ब्यूटी टिप्स
  • ब्लागस्पाट
  • ब्लॉग्गिंग
  • मोबाइल मार्केटिंग
  • यूट्यूब
  • रिश्ते-नाते
  • लाइफ सक्सेस
  • वर्डप्रेस
  • वेब होस्टिंग
  • सिक्यूरिटी टिप्स
  • सोशल मीडिया
  • स्वास्थ्य

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यह एक हिंदी ब्लॉग है, जिसका मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराना।

इसके अलावा हमारा एक Ask SMI फोरम भी है, जहाँ हम नए ब्लॉगर्स की मदद करते है।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

  • ब्लॉग
  • फ्री ब्लॉग बनाये
  • डील्स
  • पैसे कैसे कमाए
  • विज्ञापन दें
  • होस्टिंग कहा से लें
  • अस्वीकरण
  • शब्दकोश

ब्लॉग न्यूज़लेटर सब्सक्राइब करें

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!

Powered by: Mozedia.com

कॉपीराइट © 2015–2021हमारे बारे मेंसम्पर्कगोपनीयता नीतिसाइटमैपवापस जाएँ।