10+ Free Mp3 Music Songs Download Websites (100% Legal & Safe)

Free mp3 songs music downlod sites 2024: अगर आप google में free music, free mp3 songs, free audio songs के बारे मे search कर रहे हो तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो,। क्यूंकी यहाँ हम आपको free music download करने के लिए legal, top, best websites के बारे मे बता रहे हैं। इन sites से आप आसानी से अपना favorite mp3 songs download कर सकते हो।

Free Mp3 Download Websites

Music कि अपने आप में एक दुनिया होती है और जिनका इसमें interest होता है वो अपनी पसंद का song जब सुनना चाहते है तो उस सॉन्ग के लिए कुछ भी कर सकते है। ऐसे users को internet पर अपना favorite song search करने मे काफी time west करना पड़ता है।

इसीलिए हम ऐसी song download website की list लेकर आए है जिनसे आप कुछ ही second में आसानी से अपना favorite mp3 songs download कर सकते हो।

20+ Free Mp3 Music Songs Download Websites 2024

इन song websites पर आपको अपनी पसंद का गाना कुछ ही सेकंड में मिल जाएगा। अब आपको इसके लिए बार-बार गूगल में top free mp3 songs download site, best free mp3 songs download sites search करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इन Free MP3 Download sites को आप अपने PC, Laptop, Smartphone, Android, iPad, iPhone, iOS यानि किसी भी डिवाइस में चल सकते हो और song सुन सकते हो।

Free Mp3 Download Sites list:

1. Youtube.com

Online music, videos, movies, comedy, animation and all other material के लिए इंटरनेट पर YouTube.com सबसे बड़ी वेबसाईट है। इस साइट पर आपको आपकी पसंद का सबकुछ मिलेगा। Google के बाद ये site world wide सबसे ज्यादा popular है।

लेकिन problem ये है कि इस पर केवल videos ही मिलते है। अब अगर आपको अपने favorite song को mp3 में sunna है तो ऐसे में क्या करे? इसका भी solution है आप YouTube videos को Mp3 converter की मदद से mp3 song में convert कर सकते हो।

आपको बस YouTube video का URL copy करके mp3 converter tool में डालना है, उसके बाद आपको सिर्फ कुछ सेकंड में आपका फैव्रट सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगा।

इसकी अधिक जानकारी के लिए आप ये आर्टिकल पढे,

Youtube video में music set करने के लिए audio library offer करता है, आप उसमें से भी कई तरह के music free download कर सकते हो।

2. music.google.com

Youtube के बाद music, mp3 songs की ये दूसरी सबसे बड़ी वेबसाईट है। लो लोग mp3 melodies सुनना पसंद करते है उनके लिए ये और भी बढ़िया साइट है। आप जब चाहो इस साइट पर ऑनलाइन कोई भी सॉन्ग play कर सकते हो। इस साइट पर आप अपनी iTunes भी upload कर सकते हो।

इस पर आपको बहुत सारी free mp3 download sites मिलेगी। आपको जो पसंद हो आप उस पर visit कर सकते हो और अपनी मर्जी के मुताबिक गाना सुन सकते हो। इस पर आपको 30+ million tunes or 50000+ melodies मिलेगी। आप सॉन्ग सुनने के लिए इस पर अपना channel भी बना सकते हो।

नोट:- अभी इसका URL change हो गया है जो कि है: music.youtube.com

3. Radio.com

Free music सुनने और free mp3 download करने के लिए radio भी top best website में से एक है। इस पर आपको music, articles, shows, graphs, sweepstakes and other category songs मिलेंगे। आप cast and area के अनुसार music select & filter कर सकते हो।

Radio साइट अपनी पसंद की tune download करने के लिए बाकी सभी sites से बेस्ट site है और आप इस पर register करके इससे connect भी रह सकते है। जिससे आपको new songs की notification भी मिलती रहेगी।

4. Mp3skull.info

यह साइट mp3 tunes library की तरह है। इस साइट पर इतने सारे songs हैं कि आप पुराने से लेकर नए तक कोई भी movie/film का song download कर सकते हो।

इस साइट पर आप अपने favorite artist के नाम के अनुसार गाने खोज सकते हो। इसके स्टेप बहुत आसान हैं, कोई भी आसानी से अपना favorite song search कर सकता है।

5. Mp3raid.info

Android, iOS, iPad, windows और अन्य सभी smartphone users के लिए पसंदीदा एमपी 3 गाना डाउनलोड करने की यह भी एक बेहतरीन साइट है। इस साइट पर आप अपनी पसंद की चीज़ें आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

6. MP3Juices.cc

Mp3juice साइट भी free mp3 songs download करने की सबसे अच्छी वेबसाइट है। इस पर आपको high quality के mp3 गाने भी मिल जायेंगे। आपको बस इस साइट पर किसी भी गाने का short name type करना है उसके बाद आपका पसंदीदा गाना आपके सामने होगा।

आप इस पर YouTube वीडियो का URL कॉपी करके पेस्ट करें और उस वीडियो को mp3 song में कन्वर्ट करने के लिए साइट पर पेस्ट कर दें। यानी आप इस साइट पर अप्रैल से mp3 गाना डाउनलोड करने के साथ ही वीडियो को mp3 ऑडियो में कन्वर्ट भी कर सकते हो।

7. Jamendo.com

ये दुनिया की सबसे बड़ी songs sites में से एक है। इस साइट पर आप गाने भी वितरित कर सकते हो। अधिकतर संगीत साइटों पर बहुत अधिक विज्ञापन होती है, जिनमें हमें सही link open करने में समस्या होती है, लेकिन इस साइट पर ऐसा नहीं है कि आपको कम से कम विज्ञापन मिलेंगे या आप आसानी से सही लिंक खोल सकते हो।

आप इस साइट पर लेबल यानी कैटेगरी के अनुसार mp3 गाने खोज सकते हो।

8.Royalty Free Music

Music clips, loops, beats and sound effects के लिए royalty free music site online सबसे बड़ा चयन है। इस पर free and paid दोनों विकल्प उपलब्ध है. आप सभी गानों को मुफ्त डाउनलोड नहीं कर सकते, कुछ गानों के लिए आपको पेमेंट करना होगा।

लेकिन इस साइट पर मुफ्त गाने भी बहुत सारे हैं। जिनमें हमारे पसंदीदा गाने भी मिल जाते हैं। Personal and educational project के लिए आप completely free mp3 song download कर सकते हो।

9. TuneIn Radio

यह एक जगह है जहाँ पर आप विश्वव्यापी रेडियो स्टेशन सुन सकते हो। हालाकि अब इसका समय नहीं रहा लेकिन आज भी मोबाइल यूजर ऑनलाइन रेडियो सुनते हैं। इसकी जरूरत हमें तब होती है जब हमारे पास इंटरनेट पैक न हो।

दरअसल, एमपी3 गाने को ऑनलाइन सुनने या डाउनलोड करने के लिए दोनों ही तरह से इंटरनेट डेटा लगता है, लेकिन रेडियो स्टेशन पर गाना सुनने पर कोई चार्ज नहीं लगता है। आप फ्री में अपना पसंदीदा गाना सुन सकते हो। ये उनके लिए भी बेहतर है जो नेट पैक खत्म होने के बाद भी गाना सुनना नहीं चाहिए।

10. Groove Shark

ये मुफ्त mp3 डाउनलोड साइटों का एक समूह है। इसमें बहुत सारी संगीत साइटें शामिल हैं जिन पर हजारों संगीत गीत उपलब्ध हैं। संगीत गीत, एल्बम, प्लेलिस्ट यहां आपको सब कुछ मिलेगा।

इसमें MP3.com, Jamendo, Noice trade, Free music archive, Jal legend, Loud crowd जैसी बहुत सी वेबसाइट शामिल है। अब ये कहने की ज़रूरत नहीं है कि इतनी सारी साइट्स पर आपको अपना हर एक पसंदीदा गाना मिल जाएगा।

Conclusion,

Finally, अब आपक easily इन free mp3 songs download sites से अपना favorite song बिना time west किये सिर्फ कुछ ही मिनट में सॉन्ग्स डाउनलोड कर सकते हो या online सुन सकते हो।

उम्मीद है आपको ये free mp3 download sites collection पसंद आया होगा। अगर हाँ तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

Comments ( 67 )

  1. Tosif raza

    best webside wapking.online hai

    Reply
  2. hariom singh

    mujhe 2019 ke song chahie

    Reply
  3. karan patel

    Thanks for providing such a great information for mp3 juice.

    Reply
  4. jaydeep machhi

    Free mp3 song download karne ki websites ke bare me apne bahut hi badiya information diya hai. apka yah article muje bahut achha laga. good information sir……

    Reply
  5. abdullah bin bikair

    Very good post Jume Deen sir

    Reply

Leave a Comment

I need help with ...