पैसो की जरुरत सबको होती है और इंटरनेट पर आज पैसे कमाने के हजारों तरीकें उपलब्ध है यदि आप पैसे कमाना चाहते है तो आप UC union से भी कमा सकते है, आप इसके बारे में नहीं जानते है तो इस पोस्ट में आज हम इसी के बारे में बात करेंगे की UC यूनियन क्या है, UC यूनियन पर अकाउंट कैसे बनाएं और UC यूनियन से पैसे कैसे कमाए।
UC यूनियन की मदद से आप घर बैठ अच्छे खासे पैसे कमा सकते है लेकिन उससे पहले आपको युसी यूनियन पर अकाउंट बनाना पड़ेगा और अपने अकाउंट को आईडी प्रूफ से वेरीफाई करना पड़ेगा तभी आप ऑनलाइन न्यूज़ के द्वारा UC union से पैसे कमा सकते हैं।
- ये भी पढ़ें:- सोशल मीडिया साइट्स से पैसे कैसे कमाए
अगर आप पैसे कमाना का तरीका ढूंड रहे है तो आपको कही जाने की जरूरत नहीं है क्युकी आप इस प्रोग्राम से आसानी से पैसे कमा सकते है चलिए जानते है की UC union क्या हैं।
UC Union क्या हैं
UC यूनियन UC ब्राउज़र की ही एक सेवा है ये UC ब्राउज़र का एफिलिएट पोर्टल है जिसकी सहायता से आप लोगों को ऐप डाउनलोड करवाकर पैसे कमा सकते हैं।
यदि आपकी कोई वेबसाइट है और आपकी साईट पर मोबाइल से अधिक ट्रैफिक है तो UC यूनियन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं।
क्युकी UC यूनियन अद्सेंसे की तरह एक एडवरटाइजिंग साईट है जिसे खासतौर पर उन वेबसाइटों के लिए बनाया गया है जिन पर मोबाइल से अधिक ट्रैफिक आता हैं।
इंटरनेट पर पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके है पर UC यूनियन पैसे कमाने के लिए बाकियों से बढ़िया, आसान और फ्री तरीका है।
UC यूनियन बढ़िया क्यों हैं
मोबाइल में इंटरनेट चलाने के लिए सबसे ज्यादा UC ब्राउज़र का उपयोग किया जाता है क्युकी इसमें कई फीचर है और इंडिया में औसतन 65 प्रतिशत लोग UC वेब ब्राउज़र का उपयोग करते हैं।
साथ ही UC वेब ब्राउज़र में अड़-ब्लॉकर इंस्टाल होता है जिससे साईट पर अद्सेंसे के एड्स शो नहीं होते है इस वजह से साईट पर कम क्लिक होते है और कम कमाई होती हैं।
ऐसे में जिस साईट पर मोबाइल से अधिक ट्रैफिक है तो उसकी अद्सेंसे से कम कमाई होगी इसी लिए UC union उन वेबसाइटों के लिए बढ़िया है जिनपर मोबाइल से अधिक ट्रैफिक आता हैं।
UC Union से पैसे कैसे कमाए
इससे आपकी कमाई ठीक वैसे होगी जैसे एफिलिएट मार्केटिंग और अद्सेंसे से होती है दरअसल ये एडवरटाइजिंग नेटवर्क ऐप को बढ़ावा देता है और ये एडवरटाइजर से ऐप चुन कर उसे वेबसाइट तक शेयर करता है।
अब जब भी कोई उपभोगकर्ता उस साईट के थ्रो उस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टाल करेगा तो उसका कमीशन उस साईट को मिलेगा।
साथ ही इसमें आपको एक रेफरल लिंक मिलता है अगर आपकी कोई साईट है तो आप उस रेफरल लिंक को अपनी साईट पर ऐड कर सकते है।
जब कोई आपके रेफरल लिंक पर क्लिक करके ऐप इनस्टॉल करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे, साथ ही आप इस लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं।
आज एडवरटाइजर भी अपने ऐप को बढ़ावा देने के लिए UC ब्राउज़र का उपयोग करते है इसलिए UC यूनियन का अधिकतर काम एंड्राइड ऐप को उपभोगकर्ता के फोन में इनस्टॉल करने का है।
अब आपको पता चल गया होगा की UC यूनियन से पैसे कैसे कमा सकते है, यदि आप इससे पैसे कमाना चाहते है तो आपको UC union पर अकाउंट बनाना होगा।
UC Union पर अकाउंट कैसे बनाए
UC यूनियन पर अकाउंट बनाना सरल है बस आपको अपना अकाउंट वेरीफाई करने के लिए आपके पास एक आईडी प्रूफ होना जरुरी है जिससे आप अपने अकाउंट को वेरीफाई करवाओगे।
Step: 1
UC यूनियन वेबसाइट पर जाए और सिग्न अप करें।
- सबसे पहले UC वेब ब्राउज़र की ऑफिसियल साईट uc-union.com पर जाए।
- Sign up पर क्लिक करें।
Step: 2
जैसे ही सिग्न अप पर क्लिक करेंगे तो आगे रजिस्टर पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी हैं।
- यूजरनाम भरे।
- ईमेल पता भरें।
- एक पासवर्ड बनाए और यहां भरें।
- कंट्री (देश) सेलेक्ट करें।
- ऑनलाइन कांटेक्ट चुने और उसका यूजरनाम भरें।
- यहां अपना मोबाइल नंबर डाल सकते है। (जरुरी नहीं हैं)
- सही से देखकर कैप्चा कोड भरें।
- मैं यूसी संघ प्रोमोशनल इलेक्ट्रोनिक अनुबंध से सहमत हूँ पर टिक करें।
- पूरी जानकारी ठीक से भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
Step: 3
सबमिट पर क्लिक करने पर सक्सेसफुल इन यूसी यूनियन का मैसेज दिखाई देगा और आपके ईमेल पते पर यूसी यूनियन के द्वारा वेरिफिकेशन लिंक भेजा जायेगा।
अगर आपको अपने ईमेल पते पर वेरिफिकेशन लिंक नहीं मिला है तो आप रेसेंड ईमेल ऑप्शन पर क्लिक करके फिर से वेरिफिकेशन लिंक प्राप्त कर सकते हैं, उस लिंक पर क्लिक करके आप अपने अकाउंट को वेरीफाई कर सकते हैं।
Step: 4
अब आप अपने ईमेल खाते में जाइये और इनबॉक्स में देखें की यूसी यूनियन की तरफ से ईमेल एक्टिवेशन का मेल आया होगा, उसे खोलें और और एक्टिवेशन लिंक पर क्लिक करें।
Step: 5
एक्टिवेशन लिंक पर क्लिक करते ही आपका यूसी यूनियन अकाउंट एक्टिवेट हो जायेगा, अब आप अपने यूसी यूनियन खाते में लॉग इन कर सकते हैं।
Step: 6
अभी आपका यूसी यूनियन अकाउंट approve (पैसे कमाने के लिए मंजूर) नहीं हुआ है, आप कुछ डिटेल्स और आईडी प्रूफ भरकर अपने अकाउंट को मंजूरी दिला सकते हैं।
- इसके लिए आप अपने अकाउंट में मैनेजमेंट पर जाए और सबमिट एप्लीकेशन/साईट पर क्लिक करें।
Step: 7
जैसे ही आप सबमिट एप्लीकेशन/साईट विकल्प पर क्लिक करेंगे, आगे आपके सामने रजिस्टर पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपनी जानकारी भरनी हैं।
- अपना कंट्री (देश) सेलेक्ट करें।
- आईडी टाइप सेलेक्ट करें।
- आइडेंटिटी कार्ड की फोटो अपलोड करें।
- आप किसी प्रोग्राम का प्रमोशन करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें।
- कितने महीने तक आप/आपकी संस्था एफिलिएट मार्केटिंग स्पेस में रही है उतने सेलेक्ट करें।
- आप मोबाइल मार्केटिंग कितने दिनों से कर रहे है सेलेक्ट करें।
- UC यूनियन के बारे में आपको कैसे पता चला, ये बताएं।
- अगर आपने पहले इस पर काम किया है तो Yes और नहीं किया है तो No पर क्लिक करें।
- पूरी जानकारी भरने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें।
Step: 8
कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको बताना है की आपके पास कितना ट्रैफिक हैं।
- आपकी साईट पर अधिक ट्रैफिक कहा से आता है जैसे सोशल मीडिया, सर्च इंजन या अन्य में से सेलेक्ट करें।
- आपकी साईट पर मोबाइल से कितना प्रतिशत ट्रैफिक आता है सेलेक्ट करें।
- विपणन/मार्केटिंग के लिए लक्ष्य निर्धारण करने के लिए 3 कंट्री (देश) सेलेक्ट करें।
- अभियान का काम सेलेक्ट करें।
- अगर सीपीआई करना चाहते है तो Yes पर, नहीं तो No पर क्लिक करें।
- सर्वर ट्रैकिंग इस्तेमाल करना चाहते है या नहीं सेलेक्ट करें।
- UC न्यूज़ सेलेक्ट करें। (14 और 15 सवालों को छोड़ सकते हैं।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इस तरह आप UC यूनियन अकाउंट को पैसे कमाने की मंजूरी (approve) दिलाने की सेटिंग्स पूरी कर सकते है, अब आपको कुछ दिन इंतजार करना होगा।
हो सकता है आपके यूसी अकाउंट को approve होने में 3 से 4 चार दिन लग जाए, जब आपका अकाउंट अप्प्रोवे हो जायेगा तो आपको ईमेल पर नोटिफिकेशन मिल जायेगा।
उसके बाद आप अपनी साईट पर UC यूनियन के एड्स लगा सकते है और पैसे कमा सकते हैं।
इस तरह आप यूसी यूनियन पर अपना अकाउंट बना सकते है, अपने अकाउंट वेरीफाई कर सकते है और अप्प्रोवे करा सकते हैं।
उम्मीद करता हु अब आपको यूसी यूनियन क्या है और इस पर अकाउंट कैसे बनाएं साथ ही इससे पैसे कैसे कमाए के बारे में पता चल गया होगा।
अब आप UC यूनियन से पैसे कमा सकते है और अगर आपको इसमें कोई प्रॉब्लम आए या आपका यूसी यूनियन से संबंधित कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में बताएं।
- ये भी पढ़ें:- यूआरएल शोर्टनर वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए
साथ ही अगर आपको UC union से पैसे कमाने की जानकारी पसंद आए तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें।
बहुत ही बढ़िया आर्टिकल है पैसे कमाने के लिए
Mera Nam RAHUL hai mujko web site bnani hai please aap mujhe web site bana kar send karo. Aur kuch chahiye to bro btana
ये पोस्ट पढ़ो फ्री वेबसाइट ब्लॉग कैसे बनाएं