URL Shortener क्या है? URL shortener बड़े URL को छोटा करने के लिए एक बहुत अच्छा उपकरण है और छोटे URL को याद रखना या share करना आसान बन जाता है. जब कोई छोटे लिंक पर click करता है तो browser उसको बड़े URL तक पहुंचाता है इस प्रक्रिया को redirect कहते है। अगर आप किसी बड़े URL को छोटा बनाना चाहते है तो ये post आप ही के लिए है. इस post में मैं आपको यूआरएल shortener के बारे में बता रहा हु जिससे आप बड़े यूआरएल को छोटा कर सकते है। आइये जानते है की URL shortener से short, छोटा URL कैसे बनाते हैं?
यूआरएल छोटा करने के लिए आम तौर पर ज्यादातर, marketing साइट्स पर फ्रंट page कवरेज नहीं मिलेगा. और हमे इसकी जरुरत कई बार होती है, खास तौर पर अगर आप किसी साईट मैनेज कर रहे है तो अपनी साईट के लिंक social साईट ट्विटर पर शेयर करने के लिए छोटे होने चाहिए।
- ये भी पढ़े:- Bluetooth और WiFi काम कैसे करते है?
इसीलिए, इस post में गूगल URL shortener के बारे में बता रहा हु जिससे आप अपने किसी भी बड़े URL को short कर सकते है। URL Shortener से URL short करें?
URL Shortener से Short URL कैसे बनाए
सबसे पहले उस URL को कॉपी कर ले जिसे आप छोटा(short बनाना)करना चाहते है।
अब यूआरएल shortener पर जाने के लिए इस लिंक पर goo.gl click करके इस साईट पर पहुँच जाए!
- यूआरएल box में अपना लिंक पेस्ट करे।
- अब SHORTEN URL ऑप्शन पर click करे।
Shorten URL पर क्लिक करने के बाद अगला विंडो ओपन होगा. उसमे आपके original URL का short यूआरएल होगा।
- Copy short URL पर क्लिक करके इसे copy कर ले,
- Done पर क्लिक करे दे,
अब आप चाहे तो इस short URL को browser में अभी पेस्ट कर search करके देखिए, आप अपने original लिंक पर पहुँच जाओगे. तो इस तरह आप अपने किसी भी बड़े यूआरएल को URL shortener से छोटा कर सकते है।
साथ ही आप इस साईट पर ये भी पता लगा सकते है की आपके short URL पर कितने क्लिक्स हुए है।
इसके अलावा आप Bitly.com वेबसाइट पर भी लिंक को short बना सकते हैं। किसी भी URL को short बनाने के लिए ये भी एक बढ़िया साईट हैं।
- ये भी पढ़े :- Android क्या है?
अगर आपको इस post में URL shortener से अपने यूआरएल को short बनाने की ये जानकारी अपने लिए मददगारी लगे तो इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
Nice post जमशेद भाई