10 तरह का कंटेंट जिस पर कभी ट्रैफिक नहीं मिल सकता

अगर आपकी साईट पर ट्रैफिक नहीं है तो वो किसी काम की नहीं, आप उससे कमाई भी नहीं कर सकते और ना ही उससे आपको कोई फायदा होगा। वेबसाइट पर ट्रैफिक ना होने का कारण उसका कंटेंट होता है क्योंकि वेबसाइट का ट्रैफिक उसके अच्छे और बुरे कंटेंट पर निर्भर करता है।

10 Tarah Ka Bad Content Jis Par Kabhi Traffic Nahi Mil Sakta

आपकी वेबसाइट पर बहुत अधिक कंटेंट है तो इसका मतलब यह नहीं है की आपकी साईट पर ट्रैफिक भी उतना ही अधिक होगा या आप उससे ज्यादा कमाई करोगे, क्योंकि जिस तरह एक शेर 10 कुत्तों से बेहतर होता है उसी तरह आपका एक अच्छा लेख 10 बुरी लेखों से बेहतर हैं।

इसलिए 100 आर्टिकल वाली साईट पर 1000 आर्टिकल वाली साईट से अधिक ट्रैफिक हो सकता हैं बस उस साईट पर बढ़िया और उपयोगी कंटेंट होना चाहिए।

अनावश्यक और बेकार का कंटेंट लिखने से कोई फायदा नहीं है, अगर आप उपयोगी सामग्री लिखोगे तो आप कम समय में साईट को सफल बना सकते हैं।

इस पोस्ट में मैं 10 तरह के कंटेंट के बारे में बता रहा हु जिस पर कभी ट्रैफिक नहीं मिल सकता, आप अपनी साईट पर ऐसी सामग्री कभी ना लिखें।

10 तरह का कंटेंट जो आपको नहीं लिखना चाहिए

अनुपयोगी कंटेंट लिखने से आपको कोई फायदा नहीं है ऐसा कंटेंट लिख कर समय खराब करने से अच्छा है उपयोगी सामग्री लिखो।

1. उबाऊ कंटेंट

ऐसा कंटेंट जो पाठक को बोर करता है, जब भी आप सामग्री लिखो तो उपयोगी सामग्री लिखो। मैं आपको पुरस्कार विजेता सामग्री लिखने के लिए नहीं कह रहा हु बस ऐसा कंटेंट लिखो जिसे आपके पाठक पसंद करें।

आप अपने पाठकों से क्या कह रहे हो इससे ज्यादा जरुरी है आपके पाठक क्या सुनना चाहते है साथ ही ये बात हमेशा ध्यान रखो “क्या आपके सभी पाठक आपकी साईट को पसंद करते हैं

2. अपमानजनक सामग्री

कभी ऐसी सामग्री मत लिखो जिसमे किसी का अपमान किया गया हो, आज कल लोग सोशल मीडिया पर गलत भाषा में पोस्ट कर रहे है यहां तक की बुरे शब्दों का उपयोग भी करते हैं।

आप UC न्यूज़ में ऐसी पोस्ट देख सकते है पर ऐसे लोग कुछ समय तक ही टॉप में रह सकते है कुछ समय बाद उन्हें कोई नहीं पूछेगा इसलिए आप ऐसी गलती ना करें तो बेहतर हैं।

3. गलत सामग्री

अगर आप अपनी साईट पर गलत सामग्री शेयर करते है तो आपकी साईट कभी सफल नहीं बन सकती है साथ ही धीरे धीरे आपके पाठक आपको नजरअंदाज करते जायेंगें।

सच्चे बनो और सही जानकारी शेयर करो, सच टॉपिक पर कंटेंट लिखो और फेक सामग्री लिखने से बचो। यह आपको कुछ समय के लिए ऊपर ले जा सकती है पर सच्चाई आपको हमेशा के लिए महान बना देगी।

4. सामग्री आपके बारे में है

ऐसी सामग्री जो सिर्फ आपके बारे में लिखी हो, बहुत से लोग हर जगह अपने बारे में सुनने की आदत रखते है हर विषय में वो खुद के बारे में जरुर बात करते है ऐसी सामग्री आपके पाठकों को ऊबा सकती है।

आप अपनी साईट पर अपने बारे में लिखो पर तब जब आपके पाठक आपके बारे में जानना चाहते है बिना कारण अपने बारे में लिखना बेकार है ऐसा करने पर आपको कोई पसंद नहीं करेगा।

5. जो कंटेंट उपयोगी नहीं है

ऐसा कंटेंट जो बेकार और उपयोगी ना हो, आप जो कुछ लिख रहे है उसके बारे में एक बार सोचें की वो आपके पाठकों के लिए उपयोगी है या नहीं है।

अनुपयोगी कंटेंट लिखने से अच्छा है मत लिखो, इससे अच्छा है आप अपनी साईट पर कई दिन में कंटेंट शेयर करो पर उपयोगी और जरुरी सामग्री लिखो।

6. रोबोट/सर्च इंजन के लिए लिखी गई सामग्री

ऐसी सामग्री जो सिर्फ खोज इंजन के लिए लिखी गई हो, कुछ समय पहले कुछ विशेषज्ञ सिर्फ रोबोट के लिए लिखते थे उन्हें पाठकों से कोई मतलब नहीं था और वो सफल भी हो जाते थे।

लेकिन अब वो समय गया, अब सभी खोज इंजन स्मार्ट हो गए है और आसानी से आपके लक्ष्य को जान लेते है उन्हें अपने लिए नहीं बल्कि पाठकों के लिए लिखने वाला चाहिए।

बहुत से लोग अभी भी खोज इंजन से ट्रैफिक पाना चाहते है पर इसका भविष्य बेहतर नहीं है गूगल साफ कर चूका है की वो उसी कंटेंट को अछि रैंक देगा जो यूजर फ्रेंडली होगा।

7. बिक्री करने के लिए लिखा गया कंटेंट

ऐसी सामग्री जो किसी उत्पाद की बिक्री के लिए लिखा गया हो, सभी अपनी साईट से कमाई करना चाहते है इसके लिए वो एफिलिएट मार्केटिंग और सशुल्क कंटेंट आदि का उपयोग करते हैं आप उत्पाद को बढ़ावा देखर पैसा कमा सकते है ये गलत नहीं हैं।

पर खराब उत्पाद के बारे में गलत जानकारी देना आपकी साईट को फ़ैल कर सकता है मात्र कमाई के लिए लिखने वाली साईट को शायद ही कोई पसंद करेगा इसलिए पूर्ण पमाण के साथ ही किसी उत्पाद को प्रमोट करें वरना नहीं।

8. बहुत लंबी सामग्री

ऐसी सामग्री जिसमे बहुत ज्यादा शब्दों का उपयोग किया गया हो, आप हमेशा किसी मामले को कम शब्दों और शोर्ट में समझाने और लिखने की कोशिश करें इससे पाठकों को पढ़ने में आसानी होगी।

एक अध्ययन में पता चला है की सिर्फ 20 से 30 प्रतिशत पाठक ही पाठ सामग्री पढ़ना पसंद करते है, अधिकतर पाठक सामग्री के शीर्षक, हाईलाइन और हाईलाइट शब्दों को ही देखते और पढ़ते हैं।

9. बहुत अधिक या बहुत कम सामग्री है

ऐसा कंटेंट जिसमे बहुत अधिक या बहुत कम लिखा गया हो, 8 बिंदु में मैंने कहा की सिर्फ 30% पाठक ही टेक्स्ट सामग्री पढ़ते है इसका मतलब यह नहीं की आप बिलकुल कम टेक्स्ट कंटेंट लिखो।

इस मामले को गंभीर मत लो की आप लंबी सामग्री को भी शोर्ट में लिख दो, जहा शोर्ट सामग्री की जरुरत हो वहां शोर्ट और जहा लंबे कंटेंट की जरुरत हो वहा लंबा कंटेंट लिखो पर कभी आधी अधूरी जानकारी शेयर ना करें।

10. कॉपी पेस्ट सामग्री

ऐसी कंटेंट जो किसी अन्य साईट से सीधे कॉपी पेस्ट किया गया हो, आप कॉपी पेस्ट और खराब सामग्री से साईट को कभी सफल नहीं बना सकते अगर आप ऐसा कर रहे है तो अपना समय खराब कर रहे हैं।

कुछ लोगों को लगता है की वो थोडा बदलाव करके सफल हो सकते, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता। खोज इंजन और पाठक दोनों ही ऐसे कंटेंट को नजरअंदाज कर देंगे।

निष्कर्ष

कभी कभी उपयोगी कंटेंट लिखना मुश्किल हो जाता है पर अनुपयोगी सामग्री लिखने से अच्छा है मत लिखो, जब भी आप कंटेंट लिखो तो ये सोचकर लिखो की ये आपके पाठकों के लिए उपयोगी हैं।

जब आप जान जाओगे की आपके पाठकों के लिए क्या जरुरी है तो समझो अगले कुछ समय में आपकी साईट सफल बन जाएगी बस सही रस्ते पर चलते रहें।

और अगर आप सही रास्ते को छोड़कर सीधे सफल होना चाहते है तो आप अपने पाठकों का समर्थन भी गवा दोगे इसलिए अपने पाठकों से जुड़ें रहे और उनके लिए उपयोगी कंटेंट लिखें।

अगर आपको इस पोस्ट की जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I am a professional blogger, SEO strategist, and the founder of this website. With over 10 years of experience, I help bloggers and creators grow online and build successful, profitable online businesses.

I need help with ...