Website का स्पैम स्कोर (Spam Score) पता कर कम कैसे करें?

क्या आप जानते हैं कि वेबसाइट स्पैम स्कोर क्या होता है और इसे कम कैसे करें? इससे वेबसाइट की सर्च रैंकिंग डाउन हो जाती है और उसका ऑर्गेनिक ट्रेफिक भी कम हो जाता है। इस पोस्ट में मैं आपको वेबसाइट और ब्लॉग का स्पैम स्कोर चेक कैसे करें और स्पैम स्कोर को कम कैसे करें? के बारे में बताऊंगा। तो चलिए जानते हैं, How to Check & Fix Website Spam Score in Hindi.

Website Spam Score Check & Fix Kaise Kare

आपकी वेबसाइट का स्पैम स्कोर जितना ज्यादा होगा, Audience उस पर उतना ही कम Trust करेंगे और Search Engines भी High Spam Score Website को अच्छी रैंक नहीं देगा।

आपकी वेबसाइट का Spam Score कितना होगा यह आप की Website or Blog Content और आपकी साइट से Connected Websites के ऊपर Depend होता है।

आपकी साइट पर जितना अच्छा कंटेंट शेयर किया जाएगा और जितनी अच्छी वेबसाइट से उसे लिंक किया जाएगा, उसका Spam Score उतना ही बेहतर होगा।

चलिए पहले हम यह जान लेते हैं कि आखिर यह स्पैम स्कोर होता क्या है?

Spam Score क्या होता है?

स्पैम स्कोर एक rating system है, जिसे 2024 में Moz द्वारा जारी किया गया था। Spam Score वेबसाइट पर Spam की संभावनाओं की भविष्यवाणी करता है।

जिस वेबसाइट का स्पैम स्कोर जितना ज्यादा होगा उस पर उतनी ही ज्यादा स्पैम की संभावना होगी। यह स्पैम स्कोर वेबसाइट के कंटेंट और उसके backlink के आधार पर दिया जाता है।

Spam score 1% से 100% तक होता है लेकिन Moz इसे 1-17 number of flags में दर्शाता है। इसे 3 भागो में बनता गया है, जिसमे 0-4, 5-7 और 8-17  नंबर शामिल है।

वेबसाइट किशोर ड्रिंकिंग इनकरेज करने के लिए बैकलिंक बनाना जरूरी होता है। लेकिन नए लोग गलती से स्पैम वेबसाइट से बैकलिंक बना लेते हैं, इससे उनकी साइट का भी Spam Score बढ़ जाता है।

ज्यादा स्पैम स्कोर होने का सबसे बड़ा नुकसान (Disadvantage) यह है कि इसे गूगल आपकी साइट को लाइक नहीं देगा। क्योंकि वेबसाइट पर spam स्कोर बढ़ने के बाद google उस website को penalize कर उसकी रैंक कम कर देता है।

उसके बाद आप फिर जितना भी on page off page SEO क्यों ना करलो google आपके website page को बिल्कुल भी rank नहीं देगा। अपनी वेबसाइट को rank कराने के लिए आपको वेबसाइट का स्पैम score कम करना होगा।

तो चलिए, अब मैं आपको वेबसाइट का स्पैम स्कोर कैसे पता करें, वेबसाइट कास्पैम score को कम कैसे करें के बारे में बताता हूं।

Website Spam Score Check कैसे करें?

वेबसाइट स्पैम स्कोर check करने के लिए Moz एक Link Explorer नाम का Tool प्रदान करता है। इस टूल से आप अपनी वेबसाइट का Spam Score पता कर सकते हो।

  1. इसके लिए सबसे पहले आप Link Explorer tool पर जाएं।
  2. अब यहाँ पर अपनी वेबसाइट का URL कॉपी कर paste करें।
  3. वेबसाइट link add करने के बाद search icon button पर क्लिक करें।
  4. उसके बाद left navigation मेनू में Spam Score पर क्लिक करें।
  5. अब यहाँ पर आप अपनी साईट का स्पैम score देख सकते हो।

Check website spam score on moz link explorer tool

इस तरीके से आप बड़ी आसानी से Moz Link Explorer tools से अपनी वेबसाइट और ब्लॉग का स्पैम score पता कर सकते हो। स्पैम score check करने की और भी tools है।

अगर आप google में “spam score checker tools” type कर search करोगे तो Website SEO Checker और Small SEO Tools जैसी कई सारी स्पैम checker tools मिल जाएँगी।

spam score checker tools

इस तरीके से आप आसानी से online spam score checker tools से अपनी वेबसाइट का स्पैम score देख सकते हों।

कितना स्पैम स्कोर सही होता है?

कितना spam score सही और secure माना जाता है, प्लीज के बारे में भी जान लेते हैं। Spam score को 3 भागो में बांटा गया है। जिसे आप निचे दिए screenshot में देख सकते है।

0-4 flags number का मतलब 0.5% to 7.5% स्पैम, 5-7 flags number का मतलब 11.4% to 30.6% स्पैम और 8-१७ फ्लैग्स नम्बर का मतलब 56.8% to 100% स्पैम होता है।

  • अगर आपकी साईट का स्पैमस्कोर 0-4 है तो इसको Ignore किया जा सकता है।
  • लेकिन 5-7 स्पैम स्कोर से danger zone शुरू हो जाता है।
  • वहीं अगर spam score 8-17 है तो इसका मतलब ये high spam score है। इसका मतलब google कभी भी आपकी site को penalize कर सकता है।

Relationship between number flags and spam score

Website Spam Score कम कैसे करे?

अब आपको इस स्पैम score को fix करना है, इसके लिए सबसे पहले आपको उन bad links का पता करना होगा जिनकी वजह से आपकी वेबसाइट का स्पैम score high हुआ हैं।

Bad backlinks का पता करने के लिए आप Ahrefs, Semrush, Moz Explorer tools का इस्तेमाल कर सकते हों। उसके बाद आपको सभी bad backlink को Google Webmaster Tools में Disavow करना है।

उसके बाद google उन सभी बेकार के links को आपकी साईट के backlink में शामिल नहीं करेगा और उनकी वजह से आपकी साईट की search rank में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।

सबसे पहले bad backlinks file download करे, आप google search console tools से भी backlink डाउनलोड कर सकते है।

  1. उसके बाद Google Disavow Links tools को open करे।
  2. अब जिस साईट में backlink disavow करने है वो select करें।
  3. उसके बाद Disavow Links button पर क्लिक करें।
  4. अब यहाँ पर आप bad backlinks file को upload कर submit कर सकते है।

Disavow bad backlinks

Bad backlinks को Disavow करने के बारे में मैं पहले से Step by Step with Screenshot वाला पोस्ट शेयर कर चूका हु, तो इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इस article में बताये steps follow करे।

निष्कर्ष,

इस तरीके से आप अपनी वेबसाइट का स्पैम score पता करके उसे कम (Fix and Reduce) कर सकते हो। अगर कोई दिक्कत आए तो कमेंट में पूछ सकते हो।

उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा दे गई how to fixed spam score की जानकारी पसंद आई होगी और आप स्पैम score के बारे में सबकुछ समझ गये होंगे।

अगर हां तो आप हमारे इस article को अपने social media profile पर जरूर शेयर करे।

In: Categories SEO
Avatar for SACHIN KUMAR

About SACHIN KUMAR

Dosto mera name sachin hai or main Computer hardware & software engineer hu. Mujh apne knowledge ko dusro ke sath share karna pasand hai.

Comments ( 23 )

  1. Mohit Sharma

    Bad Backlink download kaire kar sakte hai jaisa ki aapne bataya smrush use krne ke liye lekin yaha se sirf limited bad backlink download kar sakte hai bcoz ye paid hai kya hum free me download nahi kar sakte ha? please iske baare me bataye….

    Reply
    • Jumedeen Khan

      kar sakte ho search console se

      Reply
  2. Pawan Kumar Gautam

    Blogger ka spam kaise chek kare bataiye sir.

    Reply

Leave a Comment

Ad

I need help with ...