ब्लॉग पर नई पोस्ट लिखने के लिए आइडियाज कहा से लाये – 7 टिप्स

Blogging आज के दौर का एक शानदार करियर विकल्प है लेकिन इसमें भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे कि अगर आप एक blogger है तो आपके लिए New Blog Post Ideas पाना एक समस्या हो सकती है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि न्यू ब्लॉग पोस्ट आइडिया कैसे और कहाँ से पायें जिससे हम ब्लॉग पर नियमित रूप से पोस्ट कर सके। New Post Ideas Top 7 Tips in Hindi.

New Post Likhne Ke Liye Ideas Kaha Se Laye

आप new blogger हो या पुराने आपके लिए अपने blog पर regular post करना जरूरी होता है। अगर आप एक न्यू ब्लॉगर हो तो आपके लिए अपने ब्लॉग को एक brand बनाने तथा ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए regularly blog post करना बहुत जरूरी है।

Blogging में fail होने का भी यह एक बड़ा कारण है, जब आपके पास blog पर new article लिखने के लिए new idea या topics नहीं होते हैं तो आप ब्लॉगिंग को छोड़ देते हैं।

बहुत से लोग तथा कई ब्लॉगर यह पूछते हैं कि ब्लॉग पर पोस्ट करने के लिए new ideas कहाँँ से लायें जिससे ब्लॉगिंग में निरंतरता बनी रहे। ब्लॉगर्स की इसी समस्या का ध्यान रखते हुए हम यह पोस्ट लिख रहे हैं।

अगर आप यह पोस्ट पूरी पढ़ते हैं तो इसे पढ़ने के बाद आपके मन में यह सवाल पैदा नहीं होगा कि new blog post कौनसे topic पर लिखें, क्योंकि इस post में बताए गए तरीकों को आप follow करेंगे तो आपके पास नई ब्लॉग पोस्ट के लिए ideas और topics की कमी नहीं होगी।

How to Find New Blog Post Ideas in Hindi – Top 7 Tips for 2024

एक blogger को blogging में सफल होने के लिए अपने users के लिए नियमित तौर पर blog post लिखना जरूरी होता है। ऐसा करने से उस blogger की अपनी audience के साथ Bonding बढ़ती है।

जब एक blogger की अपनी audience के साथ अच्छी connectivity होती है तो लोग उसेक blog पर new post की उत्सुकता से प्रतीक्षा करते हैं और blog post publish होने पर उसे पढ़ते हैं। यह blog or website के लिए traffic बढ़ाने के साथ-साथ और भी कई मायनों से अच्छी बात होती है।

Blogging के लिए new post ideas बताने से पहले आपको इस बात को जानना जरूरी है कि आपने जो ब्लॉग बनाया है, उसमें आपकी रूचि (interest) होना जरूरी है अन्यथा आप लंबे समय तक ब्लॉगिंग (blogging) नहीं कर पाएंगे।

चलिये अब जानते है कि नई ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए पोस्ट आइडिया कहाँँ से ले। New Post Likhne Ke Liye Ideas Kaha Se Laye?

1. Google Trends

Google trends गूगल की एक service है जो searches keywords को record करता है और उनके समय के साथ होने वाले बदलाव को graph के साथ बताता है।

इसकी मदद से हमें यह जानने में help मिलती है कि किसी keyword को कितनी बार लोगों ने search किया और कहां से सर्च किया, साथ ही उसी location के बारे में भी  बताता है। इसकी मदद से हमें keywords की recent popularity का भी पता चलता है।

आप randomly किसी भी keyword को गूगल ट्रेंड्स में सर्च कर उसके बारे में जानकारी पा सकते हैं। साथ ही आप दो या दो से अधिक कीवर्ड्स की तुलना भी कर सकते हैं।

Google trends को शुरुआत में समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन इसको अच्छी तरीके से जानने के बाद आप इसके जरिए अपने लिए new blog post ideas generate कर सकते हो।

2. News Apps

आप अपने blog के लिए new post topics ढूंढने के लिए न्यूज़ ऐप्स (News apps) का सहारा ले सकते हैं। अपने android phone में कोई भी 1-2 popular news apps को download कर लो और उन पर regularly visit करते रहो।

इन application पर ढेर सारा content मिलता है जिनमें से आप अपने काम का कंटेंट या टॉपिक select कर सकते हो और उस पर अपने ब्लॉग के लिए न्यू ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हो।

अगर आपका ब्लॉग news, technology, fashion, gadgets etc. category का है तो News apps ऐसी जगह है जहां से आप अपने ब्लॉग पर new post के लिये ढेर सारे new topics find कर सकते हैं।

Topics find करने के बाद आप इन्हें अच्छी तरीके से optimized कर google में rank करवा सकते हैं। यहां एक बात का ध्यान रखें कि आप न्यू पोस्ट का आइडिया ले कर खुद से content लिखे, किसी के content को copy ना करे।

3. Newspapers or Magazines

Magazines या newspapers में बहुत सारी ऐसी चीजें प्रकाशित होती है जिनके बारे में हम नहीं जानते हैं और उनमे से कुछ हमारे ब्लॉग से रिलेटेड (related) भी होती है। नियमित तौर पर अखबार तथा पत्रिकाओं का पढ़ना ब्लॉगिंग के लिए न्यू ब्लॉग पोस्ट आइडिया पाने का एक बेहतरीन तरीका है।

सभी magazines अलग-अलग कैटेगरी की आती है इसलिए आप सिर्फ उसी मैगजीन को चुनिए जो आपके blog niche से संबंधित हो। अगर आपका ब्लॉग टेक्नोलॉजी (technology) के बारे में है तो आपको new blog post idea पाने के लिए tech and gadgets संबंधित magazines पढ़नी चाहिए।

जैसे कि gadgets & technology से सम्बंधित कुछ पत्रिकाएं Computer shopper, T3 india, Web user, BBC focus etc. है।

4. Read Related Blogs

आपका ब्लॉग जिस कैटेगरी का है उस category से related blog or websites को पढ़कर आप अपने ब्लॉग के लिए न्यू ब्लॉग पोस्ट का आईडिया पा सकते हैं।

अपने blog के similar niche के blogs को find करो और फिर उन ब्लॉग्स को पढ़ना शुरू कर दो, आपको post ideas खुद-ब-खुद मिल जाएंगे। यह तरीका काफी पॉपुलर भी है।

यहाँँ आपको इस बात की care करनी होगी कि आप किसी का कंटेंट कॉपी नहीं कर रहे है। इन sites को as a learning point of view से के लिए देखें और ideas ले।

अपने ब्लॉग से संबंधित ब्लॉग्स को पढ़ने पर आपको न्यू पोस्ट आइडियाज के साथ-साथ अपनी साइट को और बेहतर बनाने की भी जानकारी मिलेगी।

5. Connect with Readers

Blog पर new post लिखने के लिए new-new idea और topics पाने का सबसे अच्छा तरीका है अपने visitors के साथ connected रहना। अपने readers से पूछे या फिर वो खुद की आपको new topic बता कर post लिखने को कहेंगे।

अगर आप अपने audience connect रहोगे तो आपको नयी पोस्ट लिखने के लिए आर रोज new topic ideas मिलते रहेंगे और कभी भी new पोस्ट लिखने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

इसके लिए आप अपने ब्लॉग पर email, social media या फिर commenting system का इस्तेमाल कर सकते है। Commens के द्वारा लोगो से जुड़े रहे इससे new idea मिलने के user का आपकी site में trust भी बढेगा।

6. Quora

Quora एक Question Answer site है और इसकी Popularity बहुत ज्यादा है। Quora की ranking under 100 है जो internet पर इसकी लोकप्रियता को दर्शाती है। साथ ही यह वेबसाइट हिंदी भाषा को भी सपोर्ट करती है जो हमारे लिए बहुत अच्छी बात है।

इस वेबसाइट पर आप अपना प्रश्न पूछ भी सकते है और दूसरों के प्रश्नों का उत्तर भी दे सकते हैं। ऐसा करके आप अपने ब्लॉग के लिए न्यू पोस्ट आइडिया भी पा सकते है क्योंकि जो भी यूजर आपसे इस platform पर सवाल पूछता है, आप उस प्रश्न keyword की Popularity के आधार पर ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हो।

Quora पर new post ideas पाने के साथ-साथ इस पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में अपनी ब्लॉग पोस्ट का आवश्यक स्थान पर link provide कर site traffic बढ़ा सकते हैं। साथ ही इस प्लेटफार्म से आप अपनी साइट के लिए Backlinks भी बना सकते हैं जो SEO के लिए बेहतर है।

Quora की अधिक जानकारी के लिए हमारा Quora क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? article read करे।

7. Join Q&A Forums

यह तो आप जानते होंगे कि लोग अपने प्रश्नों को पूछने के लिए Q&A forum ज्वाइन करते हैं। आप भी अलग-अलग प्रकार के forums को join कर अपनी knowledge को share कर सकते हो और अपने खुद के प्रश्नों को भी पूछ सकते हो।

इन forums में लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के आधार पर आप new blog post के लिए idea ले सकते हो। Quora भी इसी प्रकार का एक forum है जिसके बारे में ऊपर बताया गया है। लेकिन उसके अलावा भी बहुत से top and popular forum available है।

जैसे की ask.supportmeindia.com एक popular Hindi community forum है जिसे आप Do help – get help के base पर join कर सकते है और सवाल जवाब के साथ new post ideas find कर सकते है।

Conclusion

अब आपको पता चल गया होगा की ब्लॉग पर new post लिखने के लिए ideas कहा से ले। New post ideas पाने की ये top tips है, इन तरीकों के अलावा और भी कई तरीके हैं जिनसे आप अपने ब्लॉग के लिएnew blog post ideas पा सकते हैं।

New blog post idea पाने के अन्य तरीकों में आप Google Question Hub जैसे प्लेटफार्म को ज्वाइन कर सकते है जहां पर आपको यूजर्स द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देने का मौका भी मिलता है।

आप social media websites के जरिए भी अपने ब्लॉग के लिए नए-नए आइडियाज प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि Facebook, YouTube, Twitter पर YouTube Trending, Facebook Trending, Twitter Trending इत्यादि के द्वारा।

मेरा आपको यह सुझाव रहेगा कि आपके मन में जो भी नया आइडिया आए, उसे आप किसी नोटबुक पर लिख दें या गूगल कीप (Google keep) जैसी एप्लीकेशन में स्टोर कर दें ताकि बाद में भूले नहीं।

मुझे उम्मीद है  कि आपको मेरी यह post पसंद आई होगी जिसमें हमने “न्यू ब्लॉग पोस्ट आइडिया कैसे प्राप्त करें ” के बारे में जाना। अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।

साथ ही इस article को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले ताकि वो भी अपने ब्लॉग पर new पोस्ट लिखने के ideas के बारे में जान सके।

Avatar for MS | Mahi Track

About MS | Mahi Track

लेखक Mahi Track वेबसाइट के owner है जो इंटरनेट, ब्लॉगिंग तथा टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ा कंटेंट लिखना पसंद करते है। यह अपने अनुभव तथा रिसर्च के आधार पर new articles लिखते है।

Comments ( 25 )

  1. jay harsukh nakum

    recipes in hindi ke bare me bana sakte hai blog? please reply to me as soon as possible

    Reply
  2. Samachar-Media

    Bhai bahot badiya jankari di aap ne.

    Maine Blogger me Nesw website banaya hai. aur daily Nesw, blog post publish karta hoon.lekin mehnat ziyada aur Earning bahot thodi hoti hai.

    Please koi Earning badhane ki tricks bataye , help kare
    Reply zarur kare.

    Reply

Leave a Comment

Ad

I need help with ...