महात्मा गांधी की 10 सबसे प्रेरणादायक बातें

हमारे देश के पूर्व महान प्रधानमंत्री महात्मा गाँधी को आज भी किसी परिचय की जरुरत नहीं है हम उन्हें बापू भी कहते है जिनके प्रेरणादायक जीवन से हर कोई प्रेरणा ले सकता हैं! आज इस पोस्ट में मैं श्री महात्मा गाँधी (बापूजी) के 10 anmol vichar आपके साथ share कर रहा हूं जिन्हें पढ़कर आप अवश्य प्रेरित (motivate) होंगे।

Mahatma Gandhi Ke 10 Anmol Vichar

उन्होंने इतने महान होने के बावजूद और ये नहीं था की वे गरीब थे लेकिन फिर भी उन्होंने राज पाट छोडकर एक साधारण सा जीवन बिताया था! मैं चाहता हूं की महात्मा गाँधी के बारे में आने वाली हर पीढ़ी जाने और उनके जीवन से प्रेरणा लें।

इसलिए मैं उनके बारे में बहुत कुछ लिखना चाहता हूं और इस पोस्ट में mahatma gandhi के 10 गुण बता रहा हूं आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए!

इसके अलावा आप इस पोस्ट में महात्मा गाँधी के 100 अनमोल विचार पढ़ सकते है यकीन मानिये अगर आप इन्हें अपनी जिंदगी में अपना लेते है तो आपकी life बन सकती हैं और आप अपने जीवन को सही राह पर ला सकते हैं।

Mahatma Gandhi Ke 10 Anmol Vichar Jo Aapki Life Badal De

यहां मैं आपको महात्मा गाँधी के उन anmol vicharo के बारे में बताने वाला हूं जिनमे सुख और सफलता के राज छिपे है अगर आप कामयाब बनना चाहते है तो ये आपको अपने जीवन में अपनाने ही होंगे तभी लोग आपको याद रखना चाहेंगे।

1. जिए ऐसे जैसे आपको कल ही मरना है और सीखें ऐसे जैसे आपको हमेशा जिंदा रहना हैं!

mahatma gandhi anmol vichar

2. खौफ, डर, भय जो भी इसके नाम है यह आपके शरीर की बीमारी नहीं है यह आत्मा को मारता हैं!

3. जो समय व्यस्त नहीं करते है मतलब जो समय बचाते है वे सभी घन बचाते है और बचाया गया घन कमाए हुए घन के समान होता हैं!

4. खुशी ही एकमात्र ऐसी सेंट है जिसे अगर कोई दूसरों पर छिडकता है तो कुछ टपके छिडकने वाले पर भी अवश्य गिरेंगे!

5. आप जब तक आजाद नहीं है जब तक आपको गलती करने का अधिकार नहीं हैं!

6. अच्छा सोचो, लेकिन सोचो जरुर क्योंकि जैसा आप सोचते है वैसे ही बन जाते हैं!

7. दूसरों में अच्छाई देखो और खुद में बुराई देखो यही आपकी सबसे बड़ी अच्छाई हैं!

Mahatma Gandhi Quotes

9. गुस्से में कोई फैसला न करें क्योंकि क्रोध सही समझ के दुश्मन हैं!

10. जब भी आप निराशा की चपेट में आओ, याद कर लेना की हमेशा सत्य और प्यार के पथ की ही जीत होती हैं!

उम्मीद करता हूं आप महात्मा गाँधी के इन 10 अनमोल विचारों से जरुर प्रेरित हुए होंगे और आपको इनसे कुछ अच्छी सीख मिली होगी।

निष्कर्ष

आशा करता हूं की आप mahatma gandhi ke anmol vichar अपने जीवन में अपनाएंगे क्योंकि पढ़ने से कुछ नहीं होता है अगर आप इन पर ध्यान देंगे और इनका अर्थ समझेंगे तभी आप अपने जीवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं!

आपने एक कहावत सुनी भी होगी की “पढ़ा तो है पर गुना नहीं” इसका मतलब है आपने पढाई की लेकिन आपने कुछ सिखा नहीं, इसलिए आप mahatama gandhi के quotes को पढ़ने के साथ समझे भी।

यदि आपको महात्मा गाँधी के अनमोल विचार प्रेरणादायक लगे तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ share करें!

Avatar for Jamshed Khan

by: Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Comments ( 1 )

  1. Satya hai ! Par bandhu Satya latiyaya jata,ghasita jata,pita – maroda jata,majak Udaya jata.ant me jab Satya ki Vijay Hoti tab tak uska koi mahatwa hi nhi rah jata.

    Reply

Leave a Comment