जो आपके साथ हो गया उसके बारे में सोचने से कोई फायदा नहीं होगा। जो आपको मिला हैं या जो आपके पास हैं उसकी परवाह करना सीखो, क्योंकि सफलता उन्हीं को मिलती हैं जो बुरे वक्त में रोते नहीं हैं। इस पोस्ट में मैं आपको 10 ऐसी बातें बता रहा हूँ जिनमें आपकी सफल जिंदगी का राज छिपा हैं। (10 Life Changing Lines in Hindi)
सफलता पाने के लिए आपको आने वाले अवसर के लिए पहले से तैयार रहना होगा और आपमें उस अवसर का फायदा उठाने का आत्मविश्वास होना चाहिए, क्योंकि आत्मविश्वास सफलता का मुख्य रहस्य हैं।
दुनिया में कोई काम असंभव नहीं हैं बस बड़ा हौसला और कड़ी मेहनत की जरूरत हैं। जैसे जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।
जिंदगी बदल देने वाली 10 बातें – Life Changing Lines and Quotes In Hindi
यदि आप गौर करेंगे तो, आप इन 10 बातों से (10 Life Changing Lines In Hindi) 10 सबक ले सकते हैं और ये वो सबक हो सकते हैं जो जिंदगी जीने के लिए जरुरी हो सकते हैं।
1. बहादुर
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं बहादुर तो वो कहलाते हैं जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान छोड़कर नहीं जाते हैं।
2. सम्मान
व्यक्ति का सम्मान उन शब्दों से नहीं है जो उसकी उपस्थिति में कहे जाए, अपितु उन शब्दों से है जो उसकी अनुपस्थिति में कहे जाए।
3. गलती
एक गलती करने के बाद जो उसे सुधारता नहीं वह असल में दूसरी गलती कर रहा होता हैं।
4. नालायक
माता-पिता होने के नाते अपने बच्चों को खूब पढ़ाना-लिखाना और पढ़ा-लिखाकर खूब लायक बनाना, मगर इतना लायक भी मत बना देना की वह कल आपको ही नालायक समझने लगे।
5. सोच
पैरों में मोच और छोटी सोच किसी इंसान को कभी आगे नहीं बढ़ने देती हैं।
6. इंटरेस्ट
जिस चीज में आपका इंटरेस्ट हैं उसे करने का कोई ठीक समय नहीं होता।
7. अवसर
कोई भी महान व्यक्ति अवसरों के बारे में शिकायत नहीं करता हैं।
8. मंजिल
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं वो ही अक्सर मंजिल पर पहुँचते हैं।
9. तारीफ
मनुष्य को झूठी तारीफ सुनकर बर्बाद होना पसंद हैं लेकिन सच्ची आलोचना सुनकर संभलना पसंद नहीं हैं।
10. भाग्यशाली
भाग्यशाली वो नहीं होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता हैं बल्कि वे होते हैं जिन्हें जो मिलता हैं उसे वो अच्छा बना लेते हैं।
मैं आशा करता हूँ की आपको इन life changing lines in Hindi से जीवन बदल देने वाली सीख मिलेगी और मुझे यकीन हैं की इन बातों से आपकी लाइफ में कुछ बदलाव अवश्य आयेंगे।
दुनिया के रेन बसेरे में, पता नहीं कितने दिन रहना हैं, जीत लो लोगों के दिलों को बस यही जीवन का गहना हैं!
आप क्या कर रहे हैं इस पर भी ध्यान दें, क्योंकि सफल लोग सफलता के लिए सिर्फ काम और मेहनत ही नहीं करते हैं बल्कि उसका आकलन भी करते हैं।
आपकी जैसा ठीक लगे, जीतने वाले कभी हार नहीं मानते हैं और हार मानने वाले कभी जीतते नहीं हैं। मुझे नहीं, आपको पता हैं की आप इनमें से कौन हैं।
- ये भी पढ़ें:- सफलता पर कविता
अगर आपको इस पोस्ट में जीवन बदल देने वाली 10 बातें (Life Changing Lines In Hindi) प्रेरणादायक लगे तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से अपने दोस्तों तक पहुँचाएँ।