25 प्रेरणादायक उद्धरण जो आपकी सोच बदल सकते है

सब कुछ सोच पर निर्भर करता है ये पूरी दुनिया सोच पर टिकी है. सोच 2 (सकारात्मक और नकारात्मक सोच) तरह की होती है, सकारात्मक सोच उसे कहते है जो आपके जीवन को आगे ले जाती है और नकारात्मक सोच वो रखते है जो खुद पर किसी काम को पूरा करने के लिए विश्वास नहीं करते है. वो अपनी नकारात्मक सोच के दम पर खुद को अपनी मंजिल से पीछे ले जा रहे है. सकारात्मक सोच उनके पास होती है जो तैरना नहीं जानते है फिर भी सोचते है की मैं इस समुंदर को पार कर सकता हूँ. इसलिए इस पोस्ट में मैं आपको 25 motivational quotes बता रहा हु जो आपकी सोच को सकारात्मक बना सकती है।

10 Motivational Quotes Jo Aapki Soch Badal Sakti Hai

सोच आपकी जिंदगी में महत्वपूर्ण किरदार निभाती है आज आप जो भी है अपनी सोच के दम पर है जैसा आप सोचते है आपका शरीर वैसी ही प्रतिक्रिया करता है सकारात्मक सोच से व्यक्ति हमेशा खुश रह सकता है और नकारात्मक सोच से व्यक्ति हताशा और अवसाद से घिर जाता है जिससे उसके दिमाग में बुरी और उल्टी सोच प्रवेश कर लेती है और इसी वजह से वो अपने जीवने में आगे नहीं बढ़ पाता है।

अगर आप भी नकारात्मक सोच रखते है तो आप अपने जीवन में कभी सफल नहीं हो पाओगे. जीवन में कुछ बदलाव करना चाहते है तो आपको अपनी सोच सकारात्मक बनानी होगी तभी आप अपने जीवन को बदल सकते है. इसलिए इस पोस्ट में मैं आपको 25 motivational quotes बता रहा हु जो आपकी सोच बदल सकती है।

25 Motivational Quotes जिनसे आपकी सोच बदल सकती है

पढ़ने, देखने या सुनने से कुछ नहीं होगा इसलिए मैं आपसे कहना चाहूँगा की आप इन मोटिवेशनल कोट्स (motivational quotes) को पढ़ने के साथ अपने जीवन में अपनाएं, तभी आपकी सोच बदल सकती है।

25 Motivational Quotes जो आपका जीवन बदल सकती है

  1. उन विचारों को छोड़ दें जो आपको मजबूत नहीं बनाते है।
  2. आप क्या सोचते हैं, आप बन जाते हैं आप क्या महसूस करते है, आप आकर्षित करते है आप कल्पना करते है, आप बनाते है।
  3. जब तक आप बेहतर नहीं जानते हैं तब तक अच्छा कर सकते है, जब आप बेहतर जान जाओगे तब आप बेहतर कर सकते है।
  4. एक ऐसी दुनिया में रहना जो आपको लगातार कुछ नया करने और अच्छा सोचने की कोशिश करे, वह आपके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।
  5. हमारा मन एक शक्तिशाली बात है जब हम इसे सकारात्मक बातों से भर देते है तो हमारा जीवन बदलना शुरू कर देता है।
  6. आप अपना दिल बदलकर अपना जीवन बदल सकते है।
  7. जो भी आप चाहते है वह सब कुछ डर के पीछे है।
  8. अतीत को बदला नहीं जा सकता, भविष्य अभी तक आपके हाथों में है।
  9. किसी भी काम में सफल होने के लिए हमें पहले खुद पर विश्वास होना चाहिए की हम इसमें सफल हो सकते है।
  10. अगर आप यह सपना देख सकते है तो आप यह कर सकते है।
  11. सब कुछ असंभव सा लगता है तब तक की वो पूरा ना हो जाए।
  12. कभी किसी काम में हार मत मानो, क्युकी हमारी सबसे बड़ी कमजोरी हार मानने में निहित है।
  13. अपने आप पर यकीन रखो, अपनी क्षमताओं पर विश्वास करो, क्युकी उचित विश्वास के आप खुश या सफल नहीं हो सकते है।
  14. यदि आप डर को जितना चाहते है तो घर पर बैठकर इसके बारे में मत सोचो, बाहर जाओ और व्यस्त हो जाओ।
  15. आरंभ करने का तरीका, बात करना छोड़ देना और काम करना शुरू कर देना है।
  16. तूफान के बाद शांति आती है।
  17. शब्द शक्तिशाली होते है यदि आप अपने शब्द बदलते है तो आप अपना जीवन बदलते है।
  18. हम हमेशा मुस्कान के साथ एक दुसरे से मिलते है क्युकी मुस्कुराहट प्यार की निशानी है।
  19. ज्ञान में निवेश हमेशा अच्छा ब्याज देता है।
  20. शिक्षा शक्तिशाली हथियार है जिसे आप दुनिया को बदलने में उपयोग कर सकते है।
  21. अपने आप को खुश करने का, तरीका किसी और को खुश करने की कोशिश करना है।
  22. जिस क्षण आप अपने जीवन में सब कुछ करने के लिए जिम्मेदारी स्वीकार करते है वही क्षण है जब आप अपने जीवन में कुछ भी बदलने की शक्ति प्राप्त करते है।
  23. जो लोग आपको अपने हिस्से का भोजन देते है वो लोग आपको अपना दिल देते है।
  24. बुरी आदतों में बदलाव करने से आपका जीवन बदलना शुरू करता है।
  25. अपने दोषों और गलतियों को माफ कर दें और आगे बढ़ें।

अगर हम इन motivational quotes को समझे और इन्हें अपने जीवन में अपनाएं तो हमारा जीवन बदल सकता है क्युकी ये inspiration quotes हमारी सोच बदल सकते है अगर सोच बदल जाए तो जिंदगी बदल सकती है इसलिए मैंने ये 25 उद्धरण आपके साथ साझा किए क्युकी आप इनसे अपनी सोच बदल सकते है।

अगर आपको इस पोस्ट में “25 motivational quotes जो किसी की भी सोच बदल सकती है” अच्छी लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें।

Avatar for Jamshed Khan

by: Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Comments ( 1 )

  1. मुझे यह सब पढ़कर बहुत अच्छा लगा और मुझे यह लगा कि मैं अपनी लाइफ में पॉजिटिव थॉट से अपनी लाइफ को चेंज कर सकता हूं अपनी जिंदगी को खुशहाल बना सकता हूं वह कई लोगों को खुशी दे सकता हूं

    Reply

Leave a Comment