सच्ची और खूबसूरत बातें - Heart Touching Lines in Hindi

Heart Touching Lines in Hindi: अगर आप छोटी-छोटी लेकिन सच्ची और खूबसूरत बातें पढ़ना पसंद करते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। क्योंकि यहां हम कुछ ऐसे अल्फाज (जिन्हें हार्ट टचिंग लाइन्स भी कहते हैं) लिख रहे हैं जिन्हें पढ़कर आप सही ढंग से जिंदगी जीना सीख जाएंगे और जो आपके दिल को छू लेंगी। आपको कौन-सी बात सबसे अच्छी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Heart Touching Lines in Hindi

कुछ अल्फाज ऐसे होते हैं जो इंसान के दिल के साथ-साथ उसकी जिंदगी को भी बदल सकते हैं। अगर आप कुछ ऐसे ही अल्फाज (सच्ची और खूबसूरत बातें) पढ़ना चाहते हैं तो एकदम सही जगह पर आए हैं।

शाखें अगर रही तो पत्ते भी आएंगे, ये दिन अगर बुरे है तो अच्छे भी आएंगे। यदि आप जिंदगी से संबंधित life changing lines, inspirational quotes पढ़ते रहते हैं तो याद रखें आप कामयाबी की राह पर हैं।

"जिन लोगों के पास आपको देने के लिए वक्त ही ना हो, उनके लिए आपकी मोहब्बत कोई मायने नहीं रखती।"

दिल को छूने वाली बातें - Heart Touching Lines in Hindi

ऐसे अल्फाज जो दिल और जिंदगी बदल दें, कुछ सच्ची और खूबसूरत बातें, दिल को छू लेने वाली लाइनें, हार्ट टचिंग लाइन, Heart touching Lines and quotes in hindi, Dil ko chu jane wali baatein.

1. किसी दुसरे के लिए सुख ढूंढने वाले इंसान पर सुख आसमान से बरसते हैं।

2. जब कोई अच्छा लगने लगता है तो उसका बुरा भी अच्छा लगता है, मोहब्बत अंधी नहीं फराखदिल होती है। ऐब नजर आते हैं मगर नजरअंदाज कर देती है।

3. सब्र का घूंठ दूसरों को पिलाना आसान है, खुद पीते है तभी पता चलता है कि, एक-एक कतरा पीना कितना भारी पड़ता है।

4. बचपन में जहां चाहे हंस लेते थे, जहां चाहे रो लेते थे मगर अब हंसने के लिए तमीज चाहिए और रोने के लिए तन्हाई।

5. कभी-कभी ढ़ेरों लफ्ज होने के बाद भी दिल बोलना नहीं चाहता, ना बताने के लिए, ना जताने के लिए और ना हमदर्दी के लिए।

6. अपने फैसलों को अल्लाह (अपने रब) पर छोड़ दो, मायूसी तुम्हें छोड़ देगी।

7. उम्र और जिंदगी में क्या फर्क है? बहुत ही खूबसूरत जवाब, जो अपनों के बिना गुजरे वो उम्र और जो अपनों के साथ गुजरे वो जिंदगी।

8. कभी-कभी हम किसी एक शख्स को बड़ी शिद्दत से याद कर रहे होते हैं जिसकी नजरों में हमारी हैसियत महज एक फिजूल ख्याल से ज्यादा कुछ नहीं होती।

9. इंसान उन चीजों से कम बीमार होता है जो वो खाता है, वो उन चीजों से ज्यादा बीमार होता है जो अंदर ही अंदर उसे खा रही होती हैं।

10. ख़ामोशी भी सबब नहीं होती, दर्द आवाज छीन लेता है।

11. खुद का मुकाबला किसी से नहीं करो, तुम जैसे भी हो बेहतरीन हो।

12. बरसती हुई बारिश और रोती हुई आँखों का एहसास सिर्फ उन्हें होता है जिनके घर कच्चे और दिल नाजुक होते हैं।

13. अकेले ही लड़नी पड़ती है जिंदगी की लड़ाई, लोग सिर्फ तसल्ली देते हैं साथ नहीं।

14. लफ्जों के जख्म झेलने के बाद भूलने का हुनर या तो पागल को आता है या कामिल को।

15. जो लोग जितने मीठे होते हैं जिंदगी उनका उतना ही कड़वा इम्तिहान लेती है।

16. किसी को बर्बाद करने की सोच ही आपकी बर्बादी के लिए काफी है।

17. जिनको ये इल्म हो जाता है कि, अल्लाह बहुत गौर से सुनता है तो फिर वो अपनी कहानी किसी और को नहीं सुनाते।

18. मोहताजों से माल महेंगे दामों में खरीदना एहसान में दाखिल है।

19. किसी इंसान में खूबी देखो तो उसे बयान करो लेकिन अगर खामी देखो तो वहां तुम्हारी खूबी का इम्तिहान हैं।

20. कुछ सवालों के जवाब सिर्फ वक्त देता है और जो जवाब वक्त देता है वो लाजवाब होता है।

21. जाहिल माल का तालिब होता है और आलिम कमाल का।

22. वक्त बदलता नहीं बल्कि गुजरता है, बदलता तो सिर्फ इंसान ही है।

23. जो करता है अल्लाह करता है और अल्लाह जो करता है बेहतर करता हैं।

24. रहम उसे कहते हैं जो इंसानों पर उनकी खामियों के बावजूद किया जाए।

25. तमाम बुराईयां और मुसीबतें तन्हाई से नफरत की पैदावार हैं।

26. ज्यादा खामोश रहने से गुमराही पैदा होती है और ज्यादा बोलने से कदर कम होती है।

27. जिसमें इंसानियत नहीं रहती हम दरिन्दे हैं ऐसे जंगल के।

जब तुम्हारा कोई दोस्त उदास हो तो उसे नसीहत नहीं दें, ख़ामोशी से उसे सुनें ताकि उसका दिल हल्का हो जाए। किसी का दिल हल्का करना एक कला है और वो हम सबको सीखनी चाहिए।

अंतिम लफ्ज

किसी जालिम के साथ तख़्त पर बैठने से अच्छा है की, किसी आलिम के साथ पर्श पर बैठ जाए।

हमें उम्मीद हैं कि, इस पोस्ट में "सच्ची और खूबसूरत बातें" आपके दिल और जिंदगी को बदल देंगी। Heart touching lines in Hindi.

यह भी पढ़ें:

अगर यह "सच्ची और खूबसूरत बातें" आपके दिल पर असर करें तो इन्हें सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Continue Reading
Avatar for Jamshed Khan

by: Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Leave a Comment

Leave a Comment

Life Success

अत्यधिक सफल लोगों की 5 सुबह की आदत

सफल लोग सुबह करते है ये 5 काम
आप अक्सर अपने आस पड़ोसियों को या अपने रिश्तेदारों के पास बड़ी - बड़ी कारें और खुबसूरत घर देख कर आप एक बार जरुर सोचते होंगे की ये सब इतना पैसा कैसे कमा लेते है और इतनी खुशहाल जिंदगी कैसे जीते है, वास्तव में ये उनकी सफलता होती है जो…
Continue Reading
Life Success

कामयाब इंसान कैसे बने - कामयाबी पाने के 15 तरीके

Kamyab-insan-kaise-bane
शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो सुखी जीवन जीना नहीं चाहता हो हर कोई चाहता है की उसके पास उसका सोचा हुआ सबकुछ हो, वो एक कामयाब इंसान हो और उसकी life में किसी की कमी नहीं हों। ऐसा हो सकता है पर सिर्फ सोचने से नहीं आपको मेहनत…
Continue Reading
Life Success

1000+ Motivational and Inspirational Quotes in Hindi {100% Success}

Motivational and Inspirational Quotes in Hindi
जीवन उच्च और नीच घाटियों और चोटियों से भरा है जो आपके साहस की परीक्षा लेंगी और आपको चुनौतियों पर काबू पाने के लिए प्रेरित करेंगी। इस पोस्ट में मैं आपके साथ 1000 से भी ज्यादा inspirational and motivational quotes शेयर कर रहा हूं। आपने भी सुना होगा की "अगर…
Continue Reading
x