Mentally Strong कैसे बने खुद को मजबूत बनाने की 10 टिप्स

मानसिक रूप से मजबूत बनना कौन नहीं चाहता, सब चाहते है की वो अंदर से मजबूत हो और हर मुसीबत का सामना करने में सक्षम हो। इसका मतलब यह नहीं है की आप बाकियों से बेहतर हो बल्कि इसका सही मतलब है की आप हर मुसीबत का सामना करने के लिए तैयार हो, यहां मैं खुद को मानसिक रूप से मजबूत बनाने के 10 तरीके बता रहा हु।

10-Powerful-Ways-To-Become-Mentally-Strong

इस बात में कोई शक नहीं है की तेज दिमाग वाले लोग दमदार होते है इस टाइप के लोग हर समस्या को बड़ी आसानी से समझ जाते है। सामान्य व्यक्ति और बुद्धिमान व्यक्ति में जमीन आसमान का फर्क होता है इसका अंदाजा उनके विचार, गतिविधियों और काम करने के तरीके से लगता हैं।

मानसिक रूप से मजबूत बनना एक दिन में होने वाला काम नहीं है यदि आप अपने किसी कार्य, व्यापार में सफलता प्राप्त करना चाहते है तो अपने आप को मानसिक रूप से मजबूत बनाना आवश्यक है अगर आप अंदर से मजबूत है तो आप हर मुसीबत का सामना कर सकते हैं।

यहां आपको आसान भाषा में कुछ उपयोगी तरीके बता रहा हु जो आपको मानसिक रूप से मजबूत बना सकते है।

मानसिक रूप से मजबूत कैसे बनें

1. मानसिक रूप से मजबूत लोगों के पास शक्ति होती है

जो व्यक्ति मानसिक रूप से मजबूत होते है वो कभी किसी मामलें पर गुस्सा नहीं करते, वो अपनी भावनाओं पर पूरा नियंत्रण रखते है।

अगर कोई बुरा भला कहता है तो वो उसे नजरअंदाज कर देते है क्योकिं वो समझते है की ऐसे लोगों के मुंह लगने से समस्या कम की बजाय ज्यादा होती है।

यदि आप अपने आप पर और अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रख सकते है साथ ही नकारात्मक स्थिति होने पर कैसी प्रतिक्रिया देते हो, इसी से पता चलता है की आप मानसिक रूप से कितने मजबूत है।

2. मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति अपनी गलतीयों पर अफसोस नहीं करते

मानसिक रूप से मजबूत लोग अपने गलतियों पर अफसोस करने के लिए समय खराब नहीं करते, मतलब वो सब कुछ छोड़कर खुद को खेद नहीं देते है।

बल्कि वो गलती होने पर उसका कारण पता करने और उस काम को फिर से शुरू करने में लग जाते है क्योंकि उन्हें पता होता है की गलती करना ही सफल होना सिखाता है।

वो अपनी गलतीयों को सभांलना जानते है इसीलिए ऐसे लोग कभी भी अपने आप को खेद नहीं पहुंचाते है और ना ही वो निराश हो कर अपना काम बंद करता है।

3. मानसिक रूप से मजबूत लोग बदलाव पसंद करते है

बुद्धिमान व्यक्ति हमेशा परिवर्तन पसंद करते है और उनका स्वागत करते है क्योंकि ऐसे लोगों को बदलाव पसंद होता है वो हमेशा कुछ नया करना और जानना चाहते है।

मानसिक रूप से मजबूत लोग बदलाव पर विश्वास करते है ऐसे लोग सिर्फ खुद को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में परिवर्तन देखना पसंद करते है।

Welcome Changes

4. मानसिक रूप से मजबूत लोग अपना काम खुद करना पसंद करते है

ऐसे लोगों की सबसे अच्छी खासियत यह होती है की अपना काम खुद करना पसंद करते है वो कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते क्योंकि वो अपने फिल्ड को बारीकी से समझना चाहते है जिससे उन्हें आने वाले समय में दिक्कतें ना हो।

उदाहारण, यदि आप किसी और से वेबसाइट बनवाओगे और कल उसमें कोई समस्या हो गई तो आपको फिर से किसी ना किसी वेबसाइट बनाने वाले आदमी से मदद के लिए हाथ फैलाना पड़ेगा।

इसीलिए अब आप समझ सकते है की अपना काम खुद करने से आपको कितना फायदा है एक काम करने में आपको और भी बहुत सारी जानकारी मिल जाती है।

5. मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति अपनी गलतियों से सीखते है

अपनी गलतीयों से नया सीखना अच्छे इंसान की पहचान होती है मानसिक रूप से स्ट्रोंग लोग हमेशा अपनी गलतियों को याद रख कर उनसे कुछ ना कुछ नया सीखना चाहते है।

हालाँकि बहुत सी बातें ऐसी होती है जिन्हें याद रखना आसान नहीं है पर इस टाइप के लोग अपनी गलतीयों को कभी नहीं भूलते ताकि वो आगे ऐसी गलती ना कर सके।

6. मानसिक रूप से मजबूत लोग अतीत में नहीं रहते

आने वाले समय को बेहतर बनाने के बारे में ना सोचना होशियार लोग बिलकुल पसंद नहीं करते, वो अपने भविष्य को अतीत से नहीं जोड़ते बल्कि उसे और बेहतर बनाने के बारे में सोचते है।

मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति अपने अतीत के बारे में सोच कर ना जीने वाला नहीं होता, वो अपने आज में जीता है और कल को बेहतर बनाने के लिए प्लान बनाता है।

7. मानसिक रूप से मजबूत लोग दूसरों की सफलता से जलते नहीं है

ऐसे लोग कभी भी किसी अन्य सफल लोगों से जलते नहीं है बल्कि वो उसके काम को देख कर खुद उसकी तरह बनना चाहते है साथ ही वो उनके काम का मजा लेते है और उनसे अच्छे संबंध बनाना चाहते है।

यहां तक की ऐसे लोग उन्हें अपने जीवन की घटनाओं में आमंत्रित भी करते है और उनसे मिलकर अपने जीवन को और बेहतर बनाने की कोशिश करते है।

8. मानसिक रूप से मजबूत लोग खुद को अकेला महसूस नहीं करते है

यह सच है की मानसिक रूप से मजबूत लोगों के पास समय कम और काम ज्यादा होता है वो चाहे किसी भी जगह पर हो कभी अकेला नहीं समझते क्योंकि उनके साथ उनकी कंपनी और फैन हमेशा रहते है।

Feel happy alone

यदि आप कही सुन सान जगह पर अपने आप को अकेला महसूस कर रहे हो तो समझो आप मानसिक रूप से मजबूत नहीं है क्योंकि ऐसे लोग किसी भी जगह पर खुद को खुश रखने की शक्ति रखते है उनके दिमाग में हमेशा कुछ ना कुछ चलता रहता है।

9. मानसिक रूप से मजबूत लोग घमंड नहीं करते है

मानसिक रूप से मजबूत लोग खुद को बड़ा नहीं समझते और उन्हें दुनिया बेहतर मानती है और ना ही वो अपने से छोटे लोगों पर हँसते है मतलब ऐसे लोग कभी घमंड नहीं करते, वो खुद से बडें लोगों को देखते है और उनसे आगे निकलना चाहते है।

यकीन मानिए आप चाहे किसी भी मुकाम पर क्यों ना हो एक बार नजर करोगे तो इस दुनिया में आप से बडें लोग बहुत दिख जायेंगे इसलिए अपने से छोटे लोगों पर हँसना छोड़कर अपने से बडें लोगों को फॉलो करो।

10. मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति को पैसो से नहीं कामयाबी से प्यार होता है

सही दिमाग वाला आदमी हमेशा कामयाब होना चाहते है उसे पैसो से प्यार नहीं होता वो सिर्फ दुनिया को कुछ बेहतर करके दिखाना चाहता है जिससे दुनिया उसे मरने के बाद भी याद करें, उनकी नजर में पैसा सब कुछ नहीं होता।

पैसा आपको सिर्फ सामने से ऊँचा दिखा सकता है पीछे से लोग आपको बुरा भला ही कहेंगे, इज्ज़त, लोगो का प्यार, शोहरत, अच्छा काम और कामयाबी ही आपके साथ हमेशा रहेगी जिससे दुनिया आपको जन्म जन्म तक याद रखेगी।

मानसिक रूप से मजबूत लोगों की आदतें

  1. ऐसे व्यक्ति कभी निराश, उदास नहीं रहते।
  2. वे अपनी गलतियों से भी सीखते है।
  3. मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति किसी की सफलता से जलते नहीं है।
  4. ऐसे व्यक्ति कभी भी हार नहीं मानते।
  5. मेंटली स्ट्रोंग लोगों को सफलता पाने के लिए किसी की मदद की जरुरत नहीं पड़ती।
  6. मानसिक रूप से स्ट्रोंग व्यक्ति बिना सोचें जोखिम नहीं उठाते।
  7. वे कड़ी मेहनत करके सफलता प्राप्त करना चाहते हैं।
  8. ऐसे इंसान दुसरों की कामयाबी को सम्मान देते है।
  9. मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति एक गलती को दोहराते नहीं है।
  10. ऐसे लोग सकारात्मक सोच रखते है।

उम्मीद करता हु आपको इस पोस्ट में खुद को मानसिक रूप से मजबूत बनाने के बढ़िया तरीके और उपयोगी जानकारी मिलेगी और आप इन्हें फॉलो करके अपने जीवन में बदलाव ला सकते है।

साथ ही आपसे जलने वाले लोगों को नजरअंदाज करके उन लोगों पर ध्यान दो जो आपसे प्यार करते है उनके लिए कुछ अच्छा करो, कभी मत सोचो की आपसे जलने वालो को सबक सिखाया जाए बल्कि सोचो की ऐसा क्या किया जाए जो वो आपके दोस्त बन जाए।

यकीनन आप ऐसा कर सकते है बस आप में उनका दिल जितने की काबिलियत की जरुरत है इसके लिए आप ये पोस्ट भी पढ़ सकते है दिल जितने वाली 100 बातें शायद इससे आप कुछ अच्छा सीख सको।

मुझे आशा है की आप इस पोस्ट में खुद को मानसिक रूप से मजबूत बनाने के तरीकों को ध्यान में रखकर अपने आप को मानसिक रूप से मजबूत बना सकते है।

अगर आपको खुद को मजबूत बनाने के 10 तरीके मददगारी लगे तो इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I'm the founder of this site and we regularly share useful and helpful information here for beginners. ❤️

Comments ( 302 )

  1. pooja paath

    Wow, really a nice blog, everyone should learn through this blog about how to keep ourselves mentally strong and stable.

    Reply
  2. AthenaAngell

    Thanks for all suggestions.

    Reply
  3. Yogendra Singh

    Aapki post achchhi lagi.

    Reply
  4. Sudha kumari

    Sir mujhe n khud hi brme m samjh nhi aa raha h ki mujhe Krna ky chahiye or or study krni chahti hu job Krna chahti kuch nhi ho pa Raha hai mujhse or mujhse toh khudko vi khush rakhne nhi aa raha h or mujhe choti choti bt p chid chidha pn hone lgta h hmesha mre dimag m bs kuch n kuch rhta hi h hm sb kuchh apna brbad kr le rhe h mujhe ghbrahat or bechani bhahut jada hi lgti mujhe choti choti kaamo m vi confidence nhi hoti h ki h hm kr lenge or mre alwa jo log kvi sahi se mtlb etnaa acchse apne kaam or khud p dhyan dete h hm nhi kr pa Rahe h or agr hm kissi ko kuch bole vi toh pta nhi sb mre bt ko ulta hi samjhte h jo hm bolna chahte h wo nhi samjhte jisse hm sbke njr m bure ho jate h or log wohi bt ko bolenge toh kissi kuch nhi lgta pr hm bol de toh mujh pe sb gussa ho jate h or avi hm kissi se bt nhi krte h bs akle or n hi kuch accha kr pa Rahe h hm please meri hlp kijiy please hm sacchi m bhahut preshan h hm jb vi kuch Krna chahte h toh hm piche chle jaye krte h ky kre hm please mujhe vi or logo ke jsi rhna h please hlp me

    Reply
  5. Dwivedi

    Kisi ka tyag kaise kare

    Reply
  6. Govind

    bahut hi achchi jankari share ki hai sir

    Reply
  7. Sachin tiwari

    Sir Mera name sachin Tiwari h sir
    Maine aate he collection (unity small finance bank Ltd) main Kam karna suru kiya

    Aur collection ka kam mine kabhi kiya nhi
    Sir mujhse collection main first attempt main 8000 rupay kho gya sir ye job mujhe jM nhi rhahain aur main Mumbai paheli bar aaya hun zindgi main

    Reply

Leave a Comment

Ad

I need help with ...