Support Me India

  • ब्लॉग
  • ब्लॉग्गिंग
    • वर्डप्रेस
    • ब्लागस्पाट
    • वेब होस्टिंग
    • ऐडसेन्स
    • एफिलिएट मार्केटिंग
    • ईमेल मार्केटिंग
    • डोमेन रजिस्ट्रेशन
  • एसईओ
  • टेक्नोलॉजी
  • लाइफ सक्सेस
  • पैसा कैसे कमायें
  • अधिक
    • इन्टरनेट
    • बिज़नस स्टार्टअप
    • यूट्यूब
    • एजुकेशन
    • दिलचस्प तथ्य
    • सोशल मीडिया
    • सिक्यूरिटी टिप्स
  • सवाल पूछें
मुख्यपृष्ठ / ब्लॉग / लाइफ सक्सेस / हाथी और चींटी की प्रेरणादायक कहानी

हाथी और चींटी की प्रेरणादायक कहानी

By: जमशेद खानLast Updated: 15 Apr, 2020

घमंड सबसे बड़ा अवगुण है महानपुरुषों के अनुसार, घमंड समस्त बुराइयों का स्रोत है जो घमंड करता है उसका भाग्य साथ छोड़ देता है जिससे उसे कष्ट झेलने पड़ते है और एक दिन ऐसा भी आता है जब उसका घमंड टूट जाता है और धमंड करने वाले को सबकुछ समझ आ जाता है! इस पोस्ट में मैं आपके साथ एक घमंडी हाथी और चींटी की कहानी share कर रहा हूं जो आपको घमंड करना भुला देगी।

घमंडी हाथी और चींटी की कहानी

एक जंगल में एक ताकतवर हाथी रहता था जिसका नाम बाहुबली था, उस हाथी का नाम बाहुबली इसलिए था क्योंकि उसकी बाजुओं में बहुत बल था और बाहुबली को अपनी ताकत का बहुत घमंड था और वो ताकत से जंगल के जानवरों को डराता था और सभी को गुस्सा दिखाता था।

बाहुबली को छोटी-छोटी बातों पर क्रोध आ जाता था और हमेशा अपनी ताकत को दिखाने के लिए कभी पेड़ तोड़ना और कुछ ना कुछ तोड़फोड़ करता रहता था उसके ऐसे व्यवहार से जानवर उससे डरते भी थे और उसे नापसंद भी करते थे।

ये भी पढ़ें:-

  • स्वामी विवेकानंद की प्रेरणादायक कहानी

एक कौआ जिसका नाम कालिया था, पेड़ पर बैठा कांव - कांव कर रहा था. हाथी को उस कौवे की आवाज अच्छी नहीं लग रही थी हाथी ने उस कौवे से कहा - कालिया (कौआ) ये क्या कांव - कांव लगा रखी है चुप कर, मुझे परेशान मत कर।

तो कौआ बोला भाई हाथी मैं तो चुपचाप गाना गा रहा हूँ तुमे क्यों बुरा लग रहा है. तो हाथी बोलता है - बुरा लग रहा है तो लग रहा है, तुम मेरी ताकत को नहीं जानते. अभी इस पेड़ को तोड़कर तुम्हारी कांव - कांव हमेशा के लिए बंद कर देता हूँ।

हाथी बुरी तरह से गुस्सा हो जाता है और गुस्से में पेड़ को जोर - जोर से टक्कर मारने लगता है. यह देख कर पेड़ पर बैठा कौआ हाथी से बोलता है की हाथी भाई अगर तुम्हे मेरा यहां बैठना और गाना बुरा लग रहा है तो मैं यहां से चला जाता हूँ. घमंडी हाथी से ऐसा कहकर कौआ उस पेड़ से उड़ जाता है और चला जाता हैं।

यह सब कारनामा थोड़ी ही दूर से एक बिल्ली देख रही थी. जब हाथी की उस नन्ही बिल्ली पर नजर पड़ी तो उससे बोलता है की तुम यहां खड़ी - खड़ी क्या तमाशा देख रही हो, भागो यहां से भागो!

ऐसा कहकर हाथी उस बिल्ली के पीछे पड़ जाता है और बिल्ली भागती - भागती हाथी से बोलती है की हाथी बाबा तुम पागल हो गए हो, मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है, मेरा पीछा छोड़ो में यहां से चली जाती हूं।

थोड़ी दूर चलकर हाथी को एक चींटी दिखाई पड़ती है उस चीटी को देखकर हाथी का गुस्सा ठंडा हो जाता है और वे नन्ही चींटी को देखकर हँसने लगता है - हा हा हा हा हा.

और नन्ही चींटी से कहता है की तुम कितनी छोटी हो तुम्हारा शरीर कितना छोटा है तुम्हारा शरीर तो शुरू होते ही खत्म हो जाता है तुम्हारी आंखें है या नहीं!

मुझे देखो, मैं कितना ताकतवर, बलवान हूँ मेरी ताकत के आगे सब दौड़ते है, पूरा जंगल डरता है और तुमे तो बस हमेशा यह डर सताता रहता होगा की तुमे कोई कुचल ना दें।

तो चींटी हाथी से कहती है, हाथी भाई अपनी ताकत पर घमंड नहीं करना चाहिए, मैं तुम्हारे नजरिये से छोटी सी हूं, मुझे भी ईश्वर ने मेरी जरूरतों के हिसाब से वो सब कुछ दिया है जिससे मैं अपनी सभी जरूरतें पूरी कर सकती हूं।

चींटी की बात सुनकर हाथी पर कोई असर नहीं हुआ और चींटी से बोला, बस बस ज्यादा भाषण देने की जरुरत नहीं हैं, भाग ले वरना अभी कुचल दूंगा।

हाथी के इतना कहते ही जोर - जोर से बिजली कड़कड़ने लगती है और बारिश होने लगती है, चींटी और हाथी अपनी अपनी जान बचाने के लिए भागने लगते है।

पास में ही एक गुफा थी चींटी अपनी जान बचाने के लिए उस गुफा में चली जाती है. हाथी भी बारिश का मजा लेते हुए धीरे - धीरे गुफा की तरफ आने लगता है।

तो चींटी हाथी से कहती है की हाथी भाई जल्दी से गुफा में आ जाओ नहीं तो तुम्हारी तबीयत खराब हो जाएगी और तुम्हे बुखार हो जाएगा. तो हाथी हँसता है और बोलता है - बुखार तुम जैसे मामूली और छोटे जीव को होता है मुझ जैसे बड़े और बलवान जानवर को नहीं होता।

घमंड करना मूर्खों का काम है!

और गुफा में पहुंचकर चींटी से कहता है - क्यों चींटी बड़ी मुश्किल से जान बचा कर आई हो गुफा में, ईश्वर ने ना जाने क्या सोच कर तुम्हे बनाया है कुछ समझ नहीं आता।

चींटी - ईश्वर ने कुछ अच्छा ही सोचा होगा मेरे बारे में हाथी भाई, घमंड मत करो. हाथी - अरे चुप चींटी, तुम्हे मेरी ताकत का अंदाजा नहीं है जब तुम मेरी ताकत को देखोगी तो होश खो बैठोगी।

मैं अगर अपनी एक टांग भी धरती पर जोर - जोर से मारू तो धरती भी हिलने लगती है. ऐसा कहकर घमंडी हाथी जोर - जोर से अपनी एक टांग धरती पर मारने लगता है तो गुफा के पत्थर हिलने लगते है तो चींटी हाथी से कहती है की पागल मत बनो हाथी भाई गुफा हमारे ऊपर गिर जाएगी।

ताकत में मगरूर हाथी चींटी की बातों पर बिलकुल ध्यान नहीं देता है और जोर - जोर से अपनी टांग धरती पर मारने लग जाता है, इससे गुफा के पत्थर जोर - जोर से हिलने लगते है और एक बड़ा सा पत्थर गुफा के सामने आ गिरता है और गुफा से बाहर निकलने का रास्ता बंद हो जाता हैं।

पत्थर गिरते ही चींटी हाथी से कहती है, हाथी भाई यह क्या किया तुमने गुफा से बाहर निकलने का रास्ता बंद कर दिया. मगर हाथी का घमंड अभी कम नहीं हुआ था।

चींटी से कहता है, चुप कर, मैं अभी इस पत्थर को अपने सर से हटा देता हूँ लेकिन यह क्या, पूरी ताकत लगाने के बाद भी हाथी उस पत्थर को हटाने में असमर्थ हो जाता है और दुखी होकर चीटी से कहता है की चीटी बहन हम यहां फंस गए हैं।

तो चींटी कहती है, हम नहीं तुम यहाँ फंस गए हो हाथी भाई, ईश्वर ने मेरा शरीर इतना छोटा बनाया है की मैं यहां से आसानी से निकल सकती हूं मुझे बहुत अफसोस है की तुम्हे अपना बाकि जीवन इस गुफा में ही बिताना पड़ेगा।

Hathi or Chiti Ki Kahani

घमंडी हाथी सब कुछ भूल जाता है और चींटी से कहता है, मुझे बचाओ चींटी बहन मैं यहां नहीं रह सकता, मुझे बचाओ. चींटी - ठीक है हाथी भाई रोओ मत मैं कुछ करती हूँ।

हाथी से ऐसा कहकर चींटी जंगल में जाती है और उस हाथी के दोस्तों को सारी घटना सुनाती है मदद करने के लिए कहती है. सभी हाथी मिलजुल कर उस पत्थर को हटा देते है और उस चींटी के साथी हाथी को गुफा से आजाद कर देते हैं।

किसी भी हालत में अपनी ताकत पर घमंड ना करें!

बाहर आकर चींटी ने देखा की हाथी का घमंड अब बिलकुल खत्म हो गया था और उस हाथी ने सभी जानवरों के सामने कहा की "मैं सदा अपनी ताकत पर घमंड करता रहा और बिना सोचे समझे अपनी ताकत दिखाने से आज मेरी जान जोखिम में पड़ गई थी।

बहन चींटी की समझदारी से मेरी जान बच पाई है और मैं आजाद हो गया हूँ, ताकत सिर्फ बड़े और मजबूत शरीर से ही नहीं है उससे भी बड़ी एक ताकत है जो हमारी बुद्धि है।

बुद्धि से मनुष्य चाँद पर चला गया है अपनी ताकत से नहीं, तो मैं तो यही कहूंगा की ताकत से बड़ी बुद्धि है और कभी अपनी ताकत पर घमंड नहीं करना चाहिए।

कहा जाता है की घमंड ही पराजय का द्वार है क्योंकि घमंड (गर्व) ने देवदूतों को भी मिटा नष्ट कर दिया है इसलिए आप भी कभी घमंड के आदि मत होगा!

ये भी पढ़ें:-

  • सच्चे प्रेमी की कहानी जो बदलने पर मजबूर कर दे
  • जिंदगी बदल देने वाली हिंदी कहानी

अगर आपको हाथी और चींटी की कहानी से अच्छी सीख मिले तो इस कहानी को सोशल मीडिया पर अपने ऐसे दोस्तों के साथ ज्यादा share करें जिन्हें अपनी ताकत पर घमंड है, ये कहानी उन्हें घमंड से मुक्ति दिला सकती हैं।

शेयर
  • Share on Facebook
  • Tweet on Twitter

लेखक: जमशेद खान

https://www.supportmeindia.com/

मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं लाइफ सक्सेस और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

आपको ये भी पढना चाहिए

  • hindi-kahaniyaon-ka-sngrah

    जिंदगी बदल देने वाली हिंदी कहानियों का संग्रह

  • Life खुशी से कैसे जिए

    खुशी से जीवन जीने के 10 तरीके

  • जिंदगी में सफल होना चाहते है तो आज ही छोड़ दें ये 10 बुरी आदतें

    10 बुरी आदत जो आपकी लाइफ बर्बाद कर सकती है

Reader Interactions

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

शुरुआती गाइड

ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे कमाने के 3 तरीका।
#पहला एक ब्लॉग बनाएँ।
#दूसरा ट्रैफिक बढ़ाएँ।
#तीसरा कमाना शुरू करें।
-: पैसे कमाना शुरू करें :-
सिर्फ ₹99/mo में होस्टिंग खरीदें!

नयी पोस्ट

  • Railway Station Master कैसे बने? इसकी योग्यता, सैलरी कितनी होती है?
  • Airport Ground Staff कैसे बने? इसकी योग्यता, सैलरी कितनी होती है?
  • भारतीय तटरक्षक, इंडियन कोस्ट गार्ड कैसे बने?
  • फैशन ब्लॉग कैसे शुरू करें - चरण-दर-चरण फुल गाइड हिन्दी में
  • Yoga Teacher कैसे बने? इसकी योग्यता, सैलरी कितनी होती है?

अपडेटेड पोस्ट

  • फैशन ब्लॉग कैसे शुरू करें - चरण-दर-चरण फुल गाइड हिन्दी में
  • Railway Station Master कैसे बने? इसकी योग्यता, सैलरी कितनी होती है?
  • Airport Ground Staff कैसे बने? इसकी योग्यता, सैलरी कितनी होती है?
  • भारतीय तटरक्षक, इंडियन कोस्ट गार्ड कैसे बने?
  • Yoga Teacher कैसे बने? इसकी योग्यता, सैलरी कितनी होती है?

पोपुलर पोस्ट

  • Branded Short Domain Kya Hai Aur Kaise Choose Kare
  • Website Copyright Content Check Karne Ki Top 10 Tools
  • Blogging Se Paise Kamane Ke 3 Sabse Badiya Tarike 2020
  • Google Drive पर गलती से Delete हुई Files को Recover कैसे करें?
  • भविष्य की 10 Technology जो दुनिया का तस्वीर बदल देंगी

टॉपिक चुनें

  • इन्टरनेट
  • ईमेल मार्केटिंग
  • एजुकेशन
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • एसईओ
  • ऐडसेन्स
  • टेक्नोलॉजी
  • डोमेन रजिस्ट्रेशन
  • दिलचस्प तथ्य
  • पैसा कैसे कमायें
  • फेस्टिवल
  • बिज़नस स्टार्टअप
  • ब्यूटी टिप्स
  • ब्लागस्पाट
  • ब्लॉग्गिंग
  • मोबाइल मार्केटिंग
  • यूट्यूब
  • रिश्ते-नाते
  • लाइफ सक्सेस
  • वर्डप्रेस
  • वेब होस्टिंग
  • सिक्यूरिटी टिप्स
  • सोशल मीडिया
  • स्वास्थ्य

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यह एक हिंदी ब्लॉग है, जिसका मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराना।

इसके अलावा हमारा एक Ask SMI फोरम भी है, जहाँ हम नए ब्लॉगर्स की मदद करते है।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

  • ब्लॉग
  • फ्री ब्लॉग बनाये
  • डील्स
  • पैसे कैसे कमाए
  • विज्ञापन दें
  • होस्टिंग कहा से लें
  • अस्वीकरण
  • शब्दकोश

ब्लॉग न्यूज़लेटर सब्सक्राइब करें

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!

Powered by: Mozedia.com

कॉपीराइट © 2015–2021हमारे बारे मेंसम्पर्कगोपनीयता नीतिसाइटमैपवापस जाएँ।