हग डे पर शायरी – Hug Day Shayari in Hindi 2024

हग डे वैलेंटाइन वीक के सबसे खास दिनों में से एक है जिसे सभी आयु वर्ग के लोग एक-दुसरे को गले लगाकर मनाते है। हग डे हर साल 12 फरवरी को मनाया जाता है। यहाँ हम हग डे की शायरी शेयर कर रहे है जो आपके लिए इस हग डे 2024 को स्पेशल और यादगार बना देंगी। Hug Day Shayari in Hindi.

Hug Day Shayari in Hindi

हग डे अपने प्यार को व्यक्त करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है। आप भी इस हग डे पर अपने दोस्तों, माता-पिता और प्रियजनों को गले लगायें।

अगर आप किस डे पर शायरी पढ़ना चाहते है तो निचे वाली पोस्ट में आपको 50+ Kiss Day Shayari in Hindi मिलेंगी।

यहाँ हम हग डे शायरी लेकर आये है जिन्हें आप अपने प्रिय को भेजकर हग डे 2024 विश कर सकते हैं। ये हग डे शायरी आपके लिए इस हग डे को विशेष बना देंगी।

हैप्पी हग डे शायरी 2024 – Happy Hug Day Shayari in Hindi

हैप्पी हग डे शायरी इन हिंदी 2024, हग डे की शायरी इन हिंदी, हग डे पर शायरी हिंदी में, हग डे रोमांटिक शायरी, हग डे लव शायरी फॉर लवर्स इन हिंदी, हग डे स्पेशल शायरी, हग डे पर बेहतरीन शायरी, हग डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, हग डे 2024 हिंदी शायरी, हग डे शायरी संग्रह इन हिंदी 2024.

Happy hug day shayari in hindi 2024, Hug day par shayari, Hug Day ki Shayari hindi me, Hug day special shayari, Hug day 2024 shayari in hindi, Hug day hindi shayari, Hug day shayari, messages, sms, quotes, wishes, status in hindi, Hug day shayari in hindi for girlfriend boyfriend, Shayari on hug day in hindi, Hug day shayari collection in Hindi.

हैप्पी हग डे शायरी 2024

तुझे देखा तो ये जाना सनम,
प्यार होता है दीवाना सनम,
अब यहाँ से कहा जाए हम,
तेरी बाँहों में मर जाए हम।

हग डे स्पेशल शायरी

एक ही तमन्ना,
एक ही आरजू,
बाँहों में पनाह में तेरे,
सारी जिंदगी गुजर जाये।

हग डे पर बेहतरीन शायरी इन हिंदी

जब भी तू अपनी बाहों में लेती है मुझे,
यह जमीं चाँद से बेहतर नजर आती है हमें।

हग डे की शायरी

एक बार तो मुझे से सीने लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।

प्रेमियों के लिए हग डे शायरी हिंदी में

मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार हरा मिल गया,
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करूँ,
जब मुझे तेरी बाँहों में सहारा मिल गया।

हग डे 2024 हिंदी शायरी

कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार।

Hug Day शायरी

हमको हमी से चुरा लो,
दिल में कही तुम छुपा लो,
हम अकेले हो ने जाये दूर तुमसे,
पास आओ गले से लगा लो।

Happy Hug Day Shayari 2024

लाखों पल गुजारने हिया यूँ ही मुझको,
तेरी बाँहों में रह कर कभी मेरा दिल नहीं भरता।

Happy Hug Day Shayari In Hindi

लग जा गले से ये रात फिर न आएगी,
किस्मत भी शायद हमको फिर न मिलाएगी,
बाकि है बस चाँद सांसे इस दिल में,
रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी।

Happy Hug Day Hindi Shayari

देखा है जबसे तुझको मेरा दिल नहीं है बस में,
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्में,
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ,
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।

Hug Day Love Shayari in Hindi For Lovers

दिल की एक ही ख्वाहिश है,
धड़कनों की एक ही इच्छा है,
की तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और मैं इनमे खो जाऊँ।

Hug Day Ki Shayari Hindi Mai

सिर्फ एक बार गले से लगाकर मेरे दिल की धड़कन सुन,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे।

Hug Day Shayari With Image

मजबूती से बाहों में इस कदर थाम लूं तुझे,
की मेरे इश्क की कैद से तू चाहकर भी ना छूट सकें।

Hug Day Shayari in English

Let Me Live And Die In Your Arms.
Just Like This, Let Me Continue To Love You.
Let Me Live And Die In Your Arms.

Hug Day Shayari Image

बातों बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़कते हो,
लेकर बाहों में सारा जहाँ भूलते हो।

Hug Day Shayari for Friend in Hindi

इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को,
आग दोनों तरफ लगी है,
आप ले लो मुझे अपनी बाहों में।

Hug Day Shayari for GF in Hindi

मुझसे दिल की मायूसी यूँ छुपाई नहीं जाती है,
गले लगाती हो तो दिल की धड़कने हँसने लगती हैं।

Hug Day Shayari for love in Hindi

मन ही मन करती हूँ बातें,
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाहों में अब तो सजना,
यही एक बात कहते कहते रूक जाती हूँ,
“हैप्पी हग डे माय लव”

Hug Day Shayari Hindi Me

दिल की बातें कितना छुपाओगी,
अब तो कह दो,
अगर इन बैचेन निगाहों में इश्क है,
तो गले लगा लो।

Hug Day Shayari in Hindi font

लिपट जाओ फिर एक बार गले हमारे,
कोई दीवार ना रहे बीच हमारे तुम्हारे,
लिपट जाती जरूर अगर जमाने का डर ना होता,
बसा लेती मैं तुम्हें अगर सीने मैं घर होता।

Best Hug Day Shayari in Hindi for GF/BF

मैं तेरी ज़ुल्फ़ों और आँखो में खोया रहता हूँ,
बस इसी तरह ज़िंदगी को जीने चाहता हूँ।

Romantic Hug Day Shayari 2024

मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुस्कुराती साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांसे रूक जाती है,
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो,
हग डे पर एक हग तो दे दो।

Hug Day Par Shayari in Hindi

ये सर्द हवाएं कह रही है,
तुझे गले से लगा लूँ,
छुप जाऊं तेरी बाहों में,
और दुनिया को बुला दूँ।

Hug Day Shayari In Hindi For Girlfriend

मुझे तेरी ही बाँहों में उम्रकैद की सजा चाहिए,
तुझसे मोहब्बत की है ये गुनाह है मेरा।

Shayari On Hug Day in Hindi

नाराजगियां भी कबूल थी आपकी मगर,
एक बार गले से हमें लगाया तो होता।

Hug Day Shayari Hindi

इत्तेफाक से जब वो चूम लेते है मेरे माथे को,
दिल चाहता है ये वक्त, ये जिंदगी यही रूक जाये।

Hug Day Special Shayari

तुम गले मिले तो लगा ऐसे,
पिछले जन्म की बिछड़ी रूह मिली हो जैसे।

Happy Hug Day 2024 Shayari in Hindi

जैसे रोमियो ने जूलियट को,
जैसे लैला ने मजनू को,
और जैसे हीर ने राँझा को गले लगाया था,
बस उसी तरह तुम मुझे गले लगा लो।

Happy Hug Day SMS 2024

तुम्हारी बाँहों में मुझे जन्नत मिल गयी सारी,
जब जीते जी जन्नत मिल गयी,
तो मरने के बाद और क्या चाहिए।

Hug Day Sms In Hindi

आके तेरी बाहों में,
हर शाम लगे सिंदूरी,
मेरे मन को महकाया,
तेरे मन की कस्तूरी।

Hug Day Sms In Hindi For Girlfriend

मुझे भी जरुरुत है तेरी बाहो की,
दुनिया के वजूद और दुनिया के रास्ते बहुत कमजोर है।

Hug Day 2 Line Shayari in Hindi

बाँहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे,
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे।

Hug Day Quotes For Husband in Hindi

तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते।

Hug Day Quotes For Girlfriend in Hindi

उसने कहा दिल मे मुझे रख लो,
मैंने कहा दिल ही तुम रख लो।

हग डे हिंदी शायरी

एक प्यारा दोस्त एक तकिया की तरह होता है,
जब आप थके हुए होते हैं तो आप उस पर सोते हैं,
जब आप दुखी होते हैं तो आप उस पर आँसू गिराते हैं,
जब आप गुस्से में होते हैं तो आप उसे घूंसा मारते हैं,
और जब आप खुश होते हैं तो आप उसे गले लगा लेते हैं।

Hug Day Messages in Hindi for Girlfriend

कभी यूँ भी हो की मैं पहलू से उठूँ तेरे,
और तूम पकड़कर फिर से बाहों में ले लो मुझे।

ये थी हग डे की शायरी। हमें उम्मीद है की आपको पसंद आएँगी।

“हैप्पी हग डे 2024” आप भी इस हग डे पर अपने प्यार और लगाव को व्यक्त करने के लिए अपने जीवनसाथी, मित्र, महबूब आदि को बहुत ही प्यार से गले लगायें।

ये भी पढ़े,

अगर आपको Hug Day Shayari अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Comments ( 1 )

  1. geeta namdev

    beautiful content

    Reply

Leave a Comment

Ad

I need help with ...