दिवाली पर शायरी – Deepawali, Diwali Shayari in Hindi 2024

दीवाली या दीपावली हर साल मनाया जाने वाला एक हिंदू त्यौहार है। जिसे दीपोत्सव और रौशनी का त्यौहार भी कहते है। यह पर्व अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है। इस पोस्ट में हम दिवाली पर शायरी शेयर कर रहे है जिनका इस्तेमाल आप अपने दोस्तों, परिवारजनों और पसंदीदा लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए कर सकते हैं। Diwali Shayari in Hindi 2024.

Diwali Shayari in Hindi

दिवाली एक पांच दिवसीय त्योहार है। इसे लाइट्स ऑफ फेस्टिवल भी कहा जाता है। यह भारतीय संस्कृति में सबसे महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है। जिसे हिंदुओं, सिखों और जैन धर्म समेत कई धर्मों द्वारा मनाया जाता हैं। इस वर्ष दीवाली 4 November 2024 को मनाई जाएगी।

दीवाली क्यों मनाई जाती है? इसके पीछे कई कथाएं है। इस त्यौहार के दौरान घरों को मोमबत्तियों और रंगीन रौशनी से सजाते है। जिससे साफ़ पता चलता है की यह त्यौहार अँधेरे पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। दिवाली पर पटाखे चलाये जाते है।

यहाँ हम दीवाली पर बधाई शायरी, (Diwali Shayari) सन्देश लेकर आये है जिनके माध्यम से आप अपने दोस्तों और सहयोगियों को दीपावली की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

शुभ दीपावली शायरी, दिवाली पर शायरी हिन्दी – Happy Diwali Shayari in Hindi

शुभ दीपावली 2024: दिवाली की शायरी, दिवाली पर शायरी, दिवाली की शुभकामना, बधाई शायरी, संदेश, मैसेज हिन्दी में, दीपावली की शायरी हिन्दी, दिवाली मुबारक शायरी इन हिन्दी।

Happy diwali 2024 shayari, kavita, poems, badhai sandesh, messages, quotes, sms, wishes in hindi, Diwali shayari in hindi, Diwali ki shayari hindi mein, Diwali par shayari, Deepavali hindi shayari.

हैप्पी दिवाली शायरी इन हिंदी

सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप ख़ुशहाली ही खुशहाली हो।

प्रेम का दीपक

डरती है उजाले से रात,
कितनी भी काली हो,
जलाकर प्रेम का दीपक,
मनाएं अपनी दिवाली।

Diwali Mubarak Shayari in Hindi

पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।

दिवाली बधाई संदेश, पैगाम

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।

Diwali Shayari in Hindi Font

दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें,
गिले सिकबे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे संसार में सुख शांति की प्रभात ले आये,
ये दीपों का त्यौहार खुशी की सौगात ले आये।

Diwali Ki Shubhkamnaye Shayari in Hindi

दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।

Diwali Wishes Shayari in Hindi

एक दुआ मांगते है हम अपने रब से,
चाहते है आपकी खुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराये दिल-ओ-जान से।

Shubh Deepawali Shayari in Hindi

ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना,
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना,
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना।

दिवाली की बधाई शायरी

आई आई दिवाली आई,
साथ में ढ़ेरों खुशियाँ लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओ,
आप सबको दिवाली की बधाई।

हैप्पी दिवाली शायरी हिन्दी

घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाये दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली।

Diwali Wishing Shayari in Hindi

आप हमारे दिल में रहते है,
इसलिए आपकी इतनी परवाह करते है,
हम से पहले कोई विश ने कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले दिवाली विश करते हैं।

Diwali Badhai Shayari in Hindi

दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गुंजों से रोशन आसमान हो,
ऐसी आये झूमती गाती यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों ही खुशियों का मौसम हो।

Diwali Ki Mubarak Baad Shayari

दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार।

भुला कर शिकवे दिवाली खुशी से मनाए हम

अपने मन के मंदिर में उजाले भर के देखें हम,
सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर देखें हम,
चलो मिलजुल कर साथ सब मुस्कुराये हम,
भुला कर शिकवे इस मन के दिवाली खुशी से मनाये हम।

दिवाली की हार्दिक शुभकमनाएं कुबूल कीजिए

दीपावली के इस शुभ अवसर पर,
मेरी शुभकामनाएं कबूल कीजिये,
खुशी के इस माहोल में,
हमको भी शामिल कीजिये।

Lamp Shayari in Hindi

चलो आज फिर एक दीप जलाया जाये,
रूठे हुये को फिर मनाया जाये,
पोंछ कर आँखों में छीपी उदासी को,
जख्मों पर मलहम लगाया जाये।

2 line दीपक पर शायरी

दिये के उजाले से सब अँधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो वो खुशी मंजूर हो जाये।

Funny Diwali Shayari in Hindi

दिवाली की लाइट करे सबको डिलाइट,
पकड़ो मस्ती के फ्लाइट,
और धूम मचाओ ऑल नाईट।

Diwali Messages in Hindi

तमाम जहा जगमगाया,
फिर से त्यौहार रौशनी का आया,
कोई तुमको हमसे पहले ने दे दे बधाईयाँ,
इसलिए ये पैगाम हमने सबसे पहले भिजवाया।

Maa Laxmi Shayari Status in Hindi

दीपावली का यह पावन त्योहार,
आपके जीवन में खुशियाँ लाये अपार,
लक्ष्मी विराजमान हो आपके द्वार,
शुभकामनाएं आप हमारी करे स्वीकार।

2 Line Diwali Shayari in Hindi

दीपों की रोशनी पावन त्यौहार,
आपके लिए लाये खुशियाँ हजार।

दिल से दिल मिले तो हो दीपावली

दीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।

ये था दिवाली पर शायरी संग्रह, हमें उम्मीद है आपको ये शायरियाँ पसंद आएँगी। आप इनमें से अपनी पसंद की शायरी चुनकर अपने किसी खास को दीपावली की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

आपको और आपके परिवार को हमारी तरह से दिवाली की ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं। हमारी ईश्वर से यही दुआ है की आपका जीवन दिवाली की रौशनी की तरह चमके।

अगर आपको दिवाली पर शायरी अच्छी लगे तो इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Comments ( 4 )

  1. Manish naktode

    Chalna Maa Baap Sikha Dete hai Aur Duniya Sabkuch.

    Reply
  2. md jilani

    Bahut Hi achhaà Shayari hai apka

    Reply
  3. priya

    गजब की पोस्ट डालते हैं आप ,एक दम सटीक और प्रेरणादायक हमेशा आपकी पोस्ट हेल्पफुल होती हैं

    Reply
    • Aayush

      Ya really aap bhi aksha bolte ho

      Reply

Leave a Comment

Ad

I need help with ...