Sabko 2024 Naya Saal Mubarak Ho! 2024 को आने में अब कुछ दिन ही क्या कुछ पल बाकी है हर कोई अपने नए साल को यादगार बनाना चाहते है और सभी एक दुसरे को या उनके पसंदीदा लोगों को नव वर्ष 2024 की बधाई देना चाहते है इसलिए यहां मैं आपके लिए नए साल पर आपके दोस्तों को विश करने के लिए new year 2024 wishes, quotes, funny hindi shayari लेकर आया हूँ जिन्हें आप अपने पसंदीदा लोगों के साथ share कर सकते है और उन्हें नए साल की खुशी से बधाई दे सकते हैं।
अधिकतर लोग इन शायरियों को पसंद करते है और बहुत से लोग इस तरह की हिंदी शायरी को नए साल पर सुनना पसंद करते है यहां नये साल की 15 शायरी है जिन्हें आप अपने दोस्तों, माँ-बाप, परिवार जनों या अपने सबसे खास को को भेज सकते है ये शायरी नए साल की शुरुआत में उनके मन में सकारात्मकता बना देंगी।
2024 अब गुजर जाने वाला है कही मुझसे पहले आपको कोई विश ना कर दे इसलिए आपको नया साल 2024 सबसे पहले विश कर रहा हूँ आपको और आपके परिवार को मेरी तरफ से नववर्ष की 2024 की अनलिमिटेड शुभकामनाये, बधाई है और ईश्वर 2024 में आपकी जिंदगी खुशियों से फुल रखें।
Table of Contents
New Year 2024 Ki Hindi Shayari, Naye Saal Ki Funny Shayari
खाते हो खीरा बताते हो चुकंदर नया साल मुबारक हो आपको क्योंकि आप हो सुंदर! आईये पढ़ते है कुछ ऐसी ही नए साल की मजेदार हिंदी शायरी, जो आपके नए साल को यादगार बन देंगी।
(1) नया साल 2024 मुबारकबाद हिंदी शायरी
नया सवेरा नयी किरण के साथ
नया दिन आये एक प्यारी मुस्कान के साथ
आपको नया साल मुबारक हो ढेरों दुआओं के साथ!
(2) नव वर्ष की बधाई शायरी
सदा दूर रहो ग़मों की परछाइयों से
सामना न हो आपका कभी तन्हाईयों से
इस नए साल पर पूरा हो आपका हर अरमान और हर ख्वाब
बस यही दुआ है आपके लिए दिल की गहराईयों से!
(3) नया साल मुबारक हो 2024
दरवाजे पर दस्तक दी किसी ने सपने लाया हूँ
खुश और आबाद रहो आप हमेशा बस इतनी दुआ लाया हूँ
नाम है मेरा “हिंदी शायरी” आपको “Happy New Year 2024” wish करने आया हूँ!
(4) नए साल की हार्दिक शुभकामनाये
कल करे सों आज कर
आज कर सों अब
नेटवर्क पंचर हो गया तो प्यारे कब करेगा विश!
(5) 2024 नया साल की हिंदी शायरी
हर दिन तेरी खुशियाँ हो जाए दुगुनी
तेरी जिंदगी से गायब हो जाए सारे दुःख और दर्द
ईश्वर रखें आपको हमेशा Super & Fit
यही आशा है बस हमारी रब से की तेरे लिए नया साल 2024 हो सुपर डुपर हिट!
(6) Naya Saal Mubarak Ho Shayari
उसके दिल में हो आपके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
इस आशा के साथ आओ और भूल जाओ सारे गम
नव वर्ष 2024 को करें हम सब वेलकम!
(7) Happy New Year 2024 Funny Hindi Shayari
चाय पीने का असली मजा ठंड में आता है
और नया साल मनाने का असली मजा तुम्हारे साथ आता है
फुल को यु ही तोड़ा नहीं करते और नए साल की पार्टी छोड़ा नहीं करते!
(8) नया साल 2024 की चटपटी शायरी
तुम हो हमारी जाने जिगर, तुम हो हमारी जाने जिगर
और हम बोलते है तुमे हैप्पी न्यू ईयर!
(9) Naye Saal 2024 Ki Fanny Shayari
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते
बुझदिल कभी खुलकर वार नहीं करते
हम तो वो है जो नया साल का विश करने के लिए 1 जनवरी का इंतजार नहीं करते!
(10) Naya Saal Wishes, Hindi Shayari 2024
इस रिश्ते को यु ही बनाए रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर था 2024 का, अपना प्यार 2024 में भी बनाए रखना!
(11)
खाते हो खीरा और बताते हो चुकंदर
नया साल मुबारक हो क्योंकि आप है सुंदर!
(12)
एग्जाम है आ गया मन लगाकर पढ़ लो
और नया साल है आ गया DJ लगाकर नाच लो!
(13)
मच्छर बहुत ज्यादा है मच्छरदानी लगा लो
ठंड का मौसम है नया साल मना लो!
(14)
लिखते हो पेंसिल से और बताते हो पेन
नया साल मुबारक हो क्योंकि हम है तुम्हारे फेन!
(15)
सावन का मौसम है बरसात को आना है
नया साल का जश्न है गर्लफ्रेंड को भुलाना है!
आशा करता हूं आपको naye saal ki wishes, quotes, hindi shayari or new year ki funny shayri पसंद आएँगी अगर आये तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ share जरुर करें।
निष्कर्ष
जिन सपनों ने आपको 2024 में सोने नहीं दिया, उन सपनों को 2024 में पूरा करने की ठान लो और पूरी लगन, कड़ी मेहनत और पुरे आत्मविश्वास के साथ काम करें ताकि कामयाबी आपके कदम चूमें।
अगर आपको New Year 2024 Hindi Shayari, Quotes, Wishes, Naye Saal Ki funny Shayari अच्छी लगे या आपको और कोई नए साल की शायरी पता है तो कमेंट में लिखें ताकि और और भी अपने दोस्तों और परिवार जनों को वो शायरी सुना कर नए साल 2024 की बधाई दे सकें।
- ये भी पढ़ें:- नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
यदि आपको नए साल की मुबारकबाद शायरी, quotes पसंद आये तो इन्हें सोशल मीडिया पर share जरुर करें।
हमारी तरफ से आपको नया साल 2024 बहुत बहुत मुबारक हो!
वाह शायरी है पढ़कर मज़ा आ गया। वाकई आपके आर्टिकल्स की क्वालिटी का कोई मुकाबला नही, आपका लिखने का अंदाज़ ही कुछ अलग है।
आपको भी नये साल की हार्दिक शुभकामनाये !
आपको भी नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाये!