वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे होता है और यह हर साल 9 फरवरी को मनाया जाता हैं। यह दिन युवाओं द्वारा एक दुसरे को चॉकलेट गिफ्ट करके मनाया जाता हैं। इस दिन हर कोई अपने दोस्तों और प्रियजनों को एक अद्भुत चॉकलेट उपहार देता हैं। यहाँ हम चॉकलेट डे शायरी शेयर कर रहे हैं जो आपके लिए इस चॉकलेट डे को विशेष और यादगार बना देंगी। Chocolate Day Shayari in Hindi.
प्रपोज डे के ठीक बाद आने वाला दिन 9 फरवरी वैलेंटाइन सप्ताह का तीसरा दिन चॉकलेट के लिए समर्पित है। यह अपने प्रेमिका को चॉकलेट से इम्प्रेस करने का दिन है। यहाँ दी गयी चॉकलेट डे की शायरी आपके रिश्ते के आकर्षण को बढ़ाएँगी।
यदि आप रोज डे की शायरी पढना चाहते है निचे वाली पोस्ट पढ़ें।
इस पोस्ट में हम चॉकलेट डे शायरी संग्रह लेकर आये है जो आपके लिए इस चॉकलेट डे 2024 को स्पेशल बना देंगी।
चॉकलेट डे की शायरी – Happy Chocolate Day Shayari in Hindi
हैप्पी चॉकलेट डे शायरी इन हिंदी 2024, चॉकलेट डे स्पेशल शायरी, चॉकलेट डे की शायरी हिंदी में, चॉकलेट डे पर शायरी, चॉकलेट डे सन्देश, एसएमएस, विशेस, मैसेज, चॉकलेट डे शायरी संग्रह इन हिंदी 2024.
Happy chocolate day shayari in hindi 2024, Chocolate day shayari in hindi for girlfriend & boyfriend, Chocolate day special shayari hindi me, Best chocolate day shayari for lovers in hindi, Chocolate day shayari, sms, messages, quotes, wishes in hindi, Chocolate day shayari collection in hindi.
हैप्पी चॉकलेट डे 2024
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको चॉकलेट डे का यह प्यारा त्यौहार,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा हैं।
Chocolate Day Shayari on February 9 in Hindi
त्यौहार प्यार का आया है,
संग अपने खुशियाँ लाया है,
ना रहे कोई भी रंग फीका,
कर लेते है पहले कुछ मुँह मीठा।
गर्लफ्रेंड के लिए चॉकलेट डे शायरी
रब करे आपका प्यार ऐसे ही बना रहे मेरे लिए,
जिसमे मुझे लाइफ का हर वो टेस्ट मिला है,
जो अलग अलग चॉकलेट्स में होता है।
चॉकलेट डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड
चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,
आजाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,
ए जान-ए-तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने,
चॉकलेट डे का पूरा डब्बा मँगवाया हैं।
Chocolate Day Shayari in Hindi for Girlfriend
पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं,
हो जायें आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह चॉकलेट के साथ आपको जगा रही हैं।
Chocolate Day Ki Shayari Hindi Mai
दोस्ती के वादों को यूँ ही निभाते रहेंगे,
हम हर वक़्त आपको यूँ ही सताते रहेंगे,
मर भी जायेंगे तो क्या ग़म है,
हम आंसू बन कर आपकी आँखों में आते रहेंगे।
Happy Chocolate Day Shayari in Hindi 2024
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास न दूसरों को रहने दो।
Chocolate Day SMS in Hindi
बिन पुकारे हमे साथ पाओगे,
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे,
मतलब ये नहीं की रोज याद करना,
बस याद रखना उस वक्त,
जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे।
Chocolate Day Shayari for Boyfriend in Hindi
सनम तेरा ये मीठा सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
इस प्यार की मिठास है एक बार,
चॉकलेट डे पर करती हूँ प्यार का इजहार।
Chocolate Day Messages in Hindi
काश फिर मिलने का वो मजा मिल जाये,
साथ जो बिताया वो पल मिल जाये,
चलो अपनी आँखें बंद कर लो,
क्या पता ख्वाबों में गुजरा हुआ कल मिल जाये।
Chocolate Day Wishes in Hindi
दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक,
तुम उसमे ड्राई फ्रूट्स का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी,
अगर मिल गर्लफ्रेंड तेरे जैसी।
चॉकलेट डे स्पेशल शायरी
चॉकलेट में है मेरे दिल की बात,
इस चॉकलेट में है तेरा इकरार,
अब नहीं होता मुझसे और इंतजार,
तो ये लो चॉकलेट एंड, हैप्पी चॉकलेट डे स्वीटहार्ट।
गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए शायरी
आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ,
कप से तड़प रहे है हम आपके प्यार में,
आज तो हमें अपने गले से लगाओ।
Shayari on Chocolate Day in Hindi
जो तू चाहे वो तेरा वो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहे हमारी दोस्ती का सील सिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो।
हैप्पी चॉकलेट डे शायरी हिंदी 2024
तेरे सिवा कोई अच्छा नहीं लगता,
तू मेरी बचपन की फेवरेट चॉकलेट जैसी है,
तुम्हारे सिवा मैं किसी को चॉकलेट भी ना दूँ,
दिल तो बहुत दूर की बात है।
Chocolate Day शायरी
मीठा इंतजार और इंतजार से भी मीठा यार,
मीठा यार और यार से भी मीठा प्यार,
मीठा प्यार और प्यार से भी मीठी अपनी यारी।
Chocolate Day Hindi Shayari
कुछ मीठा हो जाये कुछ प्यार हो जाये,
मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाये,
दिन है चॉकलेट डे का,
तो चलो आज कुछ मीठा हो जाये।
Chocolate Day 2024 Shayari in Hindi
बातें मुलाकाते ये छोटी से भेंट है,
मिलन का बहाना ये चॉकलेट है,
हर पल मेरा बस तेरे लिए है,
जोड़ी तेरी मेरी देखो परफेक्ट है।
प्रेमियों के लिए चॉकलेट डे शायरी
हँसी नजर से आज कुछ बोल दे,
खामोश लबों से आज नया नाम ले,
चॉकलेट से मीठी जुबाँ है तेरी,
बाँहों में आ के कानों में रस घोल दे।
Chocolate Day Par Shayari
पसंद का तेरे मैंने ख्याल रखा है,
चॉकलेट का डब्बा हाथों में संभाल रखा है,
मुस्कुरा भी दे इश्क का आगाज,
तेरे क़दमों में दिल सिने से निकाल रखा है।
चॉकलेट डे व्हाट्सप्प स्टेटस इन हिंदी
जिंदगी के किताब में कुछ पन्ने खास होते है,
कुछ अपने और कुछ बेगाने होते है,
प्यार से सवर जाती है जिंदगी,
जब रिश्तों में चॉकलेट की तरह मिठास होती हैं।
चॉकलेट डे कोट्स इन हिंदी
मैंने आपके लिए सर्वश्रेष्ठ चॉकलेट खरीदने के लिए कई दुकानें खोजीं। लेकिन मुझे तुम्हारी मुस्कान से ज्यादा कोई चॉकलेट मीठा नहीं मिला। “हैप्पी चॉकलेट डे 2024”
ये थी चॉकलेट डे शायरी जो आपको जरूर पसंद आएँगी। आप चाहे तो चॉकलेट डे के मौके पर शायरी भेजकर अपने परिवारजनों, प्यार और यार को बधाई दे सकते हैं।
ये भी पढ़े,
- Valentine Day क्यों मनाते है? वैलेंटाइन डे की हिंदी जानकारी
- रोज डे की शायरी – Rose Day Shayari in Hindi 2024
- किस डे पर शायरी – Kiss Day Shayari in Hindi 2024
- हग डे पर शायरी – Hug Day Shayari in Hindi 2024
- प्रपोज डे की शायरी – Propose Day Shayari in Hindi 2024
- प्रॉमिस डे की शायरी – Promise Day Shayari in Hindi 2024
अगर आपको Chocolate Day Shayari हिंदी में अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।