क्रिसमस के गीत (गाने) - Best Hindi Christmas Songs

क्रिसमस गीतों को गाने के लिए कई चर्चों और ईसाइयों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। हमने आपके लिए Christmas songs lyrics उपलब्ध कराए है, इनके साथ आप एक अलग आनंद से क्रिसमस मना सकते है। यहाँ हिंदी में सबसे लोकप्रिय क्रिसमस गाने हैं।

Hindi Christmas Songs

क्रिसमस गीत हिंदी में (Christmas Songs in Hindi) क्या आपने हिंदी में क्रिसमस का गाना सुना है बहुत प्यारा? नहीं तो हम आपके लिए लेकर आए है "क्रिसमस का ये मौसम प्यारा" हिंदी में क्रिसमस गीत। आईये पढ़ें, अपने बच्चों को सुनाएँ।

हिंदी में क्रिसमस के गीत, Hindi Christian Song, Christmas Songs Hindi Mein, Christmas Songs Lyrics Hindi.

क्रिसमस के गीत, हिंदी क्रिसमस गाने - Best Hindi Christmas Songs Lyrics 2023 (Christmas Geet 2023)

Christmas geet 2023, Christmas songs hindi, Best Hindi Christmas Song 2023, Merry christmas gane hindi mein, Christmas ke geet, Christmas songs for kids, Christmas music, carols 2023.

क्रिसमस का ये मौसम प्यारा

क्रिसमस का ये मौसम प्यारा आओ नाचे गायें,
बाहों में बाहें डालें जायें,
एक जोश दिल में भर दे, दीवाना सब को कर दे,
तू साँसों की लह पे गुनगुनाएं,
ऐ यार तू भी आजा, बजा ले दिल का बाजा,
तू आ जमाने पे छा जा,
कोई डर है ना गम, बस रुके ना कदम,
तूफान दिलों में उठा जा,
जितने भी गम हो तेरे, वो आज भुला जरा,
जीवन बना दे अपना, उमंगों तरंगों भरा,
ये घडी है हँसी, इसको तू खोना नहीं,
कोई साथी तेरा ना हो तुझसे जुदा, तू ऐसा तराना सुना जा,

ऐसा समा कब आए, तू नाच जरा अभी,
दिल जवां रहेगा, हो साथ अपने सभी,
जो नहीं थी कभी, मिली ख़ुशी आज वो,
तेरे जीवन में हो कोई दुख ना कभी,
ऐसा फ़साना बना जा।

यीशु जन्म के क्रिसमस गीत (बैथलहम के गौशाले में)

बैथलहम के गौशाले में, जीवन का उजियाला है,
यहाँ स्वयं आकाश उतरकर इस धरती पर आया है।

नभ में होती उसकी महिमा,
दूतों में वाणी का गौरव,
गाती है सागर की लहरें,
यीशु जग में आया है।
खोज रहा संसार जिसे था,
युग-युग का संताप लिए,
नवजीवन की आशा बनकर,
जग का तारक आया है।
क्यों होते मायूस ओ साथी,
देख जगत अधियारा,
दुःख चिंता सब दूर करेगा,
जो मरियम का जाया है।
गाओ मिलकर यीशु की जय,
जय-जय यीशु मसीहा की,
जो पापों से मुक्ति देने,
जग में जन्म ले आया है।

Hindi Christmas Songs 2023

क्या दिन ख़ुशी का आया,
रहमत का बादल छाया,
दुनिया का मुंजी आया.
आ हा हा हल्लेलुयाह
एक दूत मरियम का सगा,
बोला जन्मेगी तुम बेटा,
नाम उसका यीशु रखना.
आ हा हा हल्लेलुयाह
क्या दिन ख़ुशी का आया,
पूरब से निकला तारा,
जिसने किया इशारा,
स्वाद का बना सहारा.
आ हा हा हल्लेलुयाह
स्वर्ग दूत जमी पे आया,
परमेश्वर वचन सुनाए,
येशु चरनी में पाए.
आ हा हा हल्लेलुयाह
वो तीन माजूसी आए,
सोना, मुर, लोबान लाया,

छन छन घंटी बजती है (Hindi Christmas Song)

Chhan Chhan Ghanti Bajti Hai Songs Lyrics

छन छन, छन छन घंटी बजती है,
टन टन जब उड़ते हम हवा भी खिलती है।
चंदा हँसता हो जब कोहरा छाया हो,
निकले खेतों में हँसते हा हा हो,
वायु का झोका मस्ती भरता हो,
यीशु जन्मा मस्ती छाई हम से कहता हो,
छन छन, छन छन घंटी बजती है,
टन टन जब उड़ते हम हवा भी खिलती है।
निकले थे तब हम क्रिसमस का था दिन,
खुशियों में डूबे हम लोगों के मन,
रैना हंसती है जैसे हो कंचन,
फैली खुशबु जैसे दिन में महका हो चंदन,
छन छन, छन छन घंटी बजती है,
टन टन जब उड़ते हम हवा भी खिलती है।

Jingle Bells With Lyrics

Christmas Songs for kids, Christmas Carols 2023

हम आशा करते हैं आप इन क्रिसमस गाने का आनंद लेंगे। हमें उम्मीद है यह हिंदी क्रिसमिस के गाने आपके लिए यह क्रिसमिस स्पेशल बना देंगे।

आप ही ने अपने बच्चों को सीखा और सुना सकते हैं।

यह भी पढ़ें,

यदि आपको यहां क्रिसमस के गीत पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Continue Reading
Avatar for Jamshed Khan

by: Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Leave a Comment

Leave a Comment

Festival

कारगिल विजय दिवस पर शायरी - Kargil Vijay Diwas Shayari in Hindi

Kargil Vijay Diwas Shayari in Hindi
Kargil Vijay Diwas Shayari in Hindi: कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को कारगिल युद्ध के नायकों को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता हैं। इस दिन भारत के प्रधानमंत्री नई दिल्ली, इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। यहाँ हम कारगिल विजय…
Continue Reading
Festival

फादर्स डे क्यों मनाया जाता है? History of Fathers Day in Hindi

Fathers Day History in Hindi
फादर्स डे क्या है और कब है, यह तो आप जानते ही होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि फादर्स डे क्यों मनाया जाता है? फादर्स डे मनाने की वजह क्या है? फादर्स डे की शुरुआत कैसे और कब हुई? फादर्स डे की कहानी या फादर्स डे का इतिहास क्या…
Continue Reading
Festival

दिवाली कब और क्यों मनाई जाती है (When and Why is Diwali Celebrated?)

When is Diwali and Why Celebrated in Hindi
दीपावली का अर्थ है दीपों की माला। इसे रौशनी का त्यौहार कहा जाता है। यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। क्या आप जानते हैं कि दिवाली कब और क्यों मनाते है? अगर नहीं तो इस पोस्ट में हम यही जानेंगे। दीपावली क्यों मनाई जाती है? When…
Continue Reading
t20 win
x