क्रिसमस के गीत (गाने) – Best Hindi Christmas Songs

क्रिसमस गीतों को गाने के लिए कई चर्चों और ईसाइयों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। हमने आपके लिए Christmas songs lyrics उपलब्ध कराए है, इनके साथ आप एक अलग आनंद से क्रिसमस मना सकते है। यहाँ हिंदी में सबसे लोकप्रिय क्रिसमस गाने हैं।

Hindi Christmas Songs

क्रिसमस गीत हिंदी में (Christmas Songs in Hindi) क्या आपने हिंदी में क्रिसमस का गाना सुना है बहुत प्यारा? नहीं तो हम आपके लिए लेकर आए है “क्रिसमस का ये मौसम प्यारा” हिंदी में क्रिसमस गीत। आईये पढ़ें, अपने बच्चों को सुनाएँ।

हिंदी में क्रिसमस के गीत, Hindi Christian Song, Christmas Songs Hindi Mein, Christmas Songs Lyrics Hindi.

क्रिसमस के गीत, हिंदी क्रिसमस गाने – Best Hindi Christmas Songs Lyrics 2024 (Christmas Geet 2024)

Christmas geet 2024, Christmas songs hindi, Best Hindi Christmas Song 2024, Merry christmas gane hindi mein, Christmas ke geet, Christmas songs for kids, Christmas music, carols 2024.

क्रिसमस का ये मौसम प्यारा

क्रिसमस का ये मौसम प्यारा आओ नाचे गायें,
बाहों में बाहें डालें जायें,
एक जोश दिल में भर दे, दीवाना सब को कर दे,
तू साँसों की लह पे गुनगुनाएं,
ऐ यार तू भी आजा, बजा ले दिल का बाजा,
तू आ जमाने पे छा जा,
कोई डर है ना गम, बस रुके ना कदम,
तूफान दिलों में उठा जा,
जितने भी गम हो तेरे, वो आज भुला जरा,
जीवन बना दे अपना, उमंगों तरंगों भरा,
ये घडी है हँसी, इसको तू खोना नहीं,
कोई साथी तेरा ना हो तुझसे जुदा, तू ऐसा तराना सुना जा,

ऐसा समा कब आए, तू नाच जरा अभी,
दिल जवां रहेगा, हो साथ अपने सभी,
जो नहीं थी कभी, मिली ख़ुशी आज वो,
तेरे जीवन में हो कोई दुख ना कभी,
ऐसा फ़साना बना जा।

यीशु जन्म के क्रिसमस गीत (बैथलहम के गौशाले में)

बैथलहम के गौशाले में, जीवन का उजियाला है,
यहाँ स्वयं आकाश उतरकर इस धरती पर आया है।

नभ में होती उसकी महिमा,
दूतों में वाणी का गौरव,
गाती है सागर की लहरें,
यीशु जग में आया है।
खोज रहा संसार जिसे था,
युग-युग का संताप लिए,
नवजीवन की आशा बनकर,
जग का तारक आया है।
क्यों होते मायूस ओ साथी,
देख जगत अधियारा,
दुःख चिंता सब दूर करेगा,
जो मरियम का जाया है।
गाओ मिलकर यीशु की जय,
जय-जय यीशु मसीहा की,
जो पापों से मुक्ति देने,
जग में जन्म ले आया है।

Hindi Christmas Songs 2024

क्या दिन ख़ुशी का आया,
रहमत का बादल छाया,
दुनिया का मुंजी आया.
आ हा हा हल्लेलुयाह
एक दूत मरियम का सगा,
बोला जन्मेगी तुम बेटा,
नाम उसका यीशु रखना.
आ हा हा हल्लेलुयाह
क्या दिन ख़ुशी का आया,
पूरब से निकला तारा,
जिसने किया इशारा,
स्वाद का बना सहारा.
आ हा हा हल्लेलुयाह
स्वर्ग दूत जमी पे आया,
परमेश्वर वचन सुनाए,
येशु चरनी में पाए.
आ हा हा हल्लेलुयाह
वो तीन माजूसी आए,
सोना, मुर, लोबान लाया,

छन छन घंटी बजती है (Hindi Christmas Song)

Chhan Chhan Ghanti Bajti Hai Songs Lyrics

छन छन, छन छन घंटी बजती है,
टन टन जब उड़ते हम हवा भी खिलती है।
चंदा हँसता हो जब कोहरा छाया हो,
निकले खेतों में हँसते हा हा हो,
वायु का झोका मस्ती भरता हो,
यीशु जन्मा मस्ती छाई हम से कहता हो,
छन छन, छन छन घंटी बजती है,
टन टन जब उड़ते हम हवा भी खिलती है।
निकले थे तब हम क्रिसमस का था दिन,
खुशियों में डूबे हम लोगों के मन,
रैना हंसती है जैसे हो कंचन,
फैली खुशबु जैसे दिन में महका हो चंदन,
छन छन, छन छन घंटी बजती है,
टन टन जब उड़ते हम हवा भी खिलती है।

Jingle Bells With Lyrics

Christmas Songs for kids, Christmas Carols 2024

हम आशा करते हैं आप इन क्रिसमस गाने का आनंद लेंगे। हमें उम्मीद है यह हिंदी क्रिसमिस के गाने आपके लिए यह क्रिसमिस स्पेशल बना देंगे।

आप ही ने अपने बच्चों को सीखा और सुना सकते हैं।

यह भी पढ़ें,

यदि आपको यहां क्रिसमस के गीत पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Leave a Comment

Ad

I need help with ...