क्रिसमस शुभकामना संदेश - Christmas Day Wishes in Hindi

Merry Christmas Wishes in Hindi 2023: क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। यह एक ईसाई त्योहार है। इस दिन यीशु मसीह के जन्म का जश्न मनाया जाता है। लोग एक दुसरे को क्रिसमस शुभकामना संदेश भेजते है। इसलिए आज हम आपके लिए Best Christmas (संदेश) Wishes in Hindi लेकर आये है जिन्हें आप अपने प्रियजनों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Christmas Wishes in Hindi

Christmas Day एक ऐसा दिन होता है जिस दिन हम सब मिल कर प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिन को धूमधाम से मनाते है। क्रिसमस साल के अंत में New Year से पहले मनाया जाता है।

अगर आपको क्रिसमस पर कविता चाहिए तो निचे वाले आर्टिकल में आपको कई सारी क्रिसमस हिंदी कविता २०१९ मिल जाएँगी।

इस पोस्ट में हमने आपके लिए Top क्रिसमस विशेस इन हिंदी शामिल किए है, इनके माध्यम से आप अपने प्रिय को क्रिसमस विश कर सकते हैं।

मैरी क्रिसमस विशेस, संदेश - Happy Christmas Wishes in Hindi

क्रिसमस शुभकामना संदेश, विशेस, मैसेज sms, शायरी, कविता, ग्रीटिंग, बधाई पत्र हिंदी में, क्रिसमस पर संदेश, क्रिसमस २०१९ की शुभकामनाएं।

Happy Christmas 2023 wishes in hindi, Merry christmas wishes in hindi, Christmas day wishes in hindi, Christmas sandesh, messages, sms, quotes, shayari, kavita, poem, greeting in hindi.

Merry Christmas Wishes in Hindi

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबु फूल का साथ निभाए जिस तरह।

Happy Christmas 2023 Wishes in Hindi

इस क्रिसमस आपका जीवन,
क्रिसमस ट्री की तरह हरा भरा,
और भविष्य चमचमाता रहे।

क्रिसमस मुबारक हो

लो आ गया जिसका था इंतजार,
सब मिल कर बोलो मेरे यार,
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे याद।

Christmas Wishes in Hindi for Friends

दोस्ती के हर लम्हे में क्रिसमस है,
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है,
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है।

यह क्रिसमस आपके लिए,
उत्साह, प्यार और खुशियों से भरा हो।
आने वाला साल आपके लिए,
ख़ुशी और संतोष लाए।

क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखें।

आशा करते है कि,
इस क्रिसमस की मोमबत्ती की तप और चमक,
आपके दिल को हमेशा,
हर्ष और खुशियों से भर देगी।

टिम-टिम करते तारे,
आसमान में छा गए सारे,
कहते है वो जोर-जोर से,
क्रिसमस मनाओ जोर-शोर से।

प्रभु यीशु सुख दे,
खुशी दे समृद्धि दे आपको,
प्रभु इतनी शक्ति दे,
की कभी किसी की,
कभी न पड़े आपको।

क्रिसमस का उपहार,
करें स्वीकार,
आपको मिले खुशियाँ हजार।
क्रिसमस की बधाईयाँ

मेरी क्रिसमस संदेश २०१९ Merry Christmas Wishes in Hindi for Whatsapp, facebook, twitter, mobile sms etc.

ये थी Best Christmas 2023 Wishes in Hindi. जिन्हें आप अपने पसंदीदा लोगों को भेजकर क्रिसमस की शुभकामना दे सकते हो।

अगर आपको क्रिसमस शायरी चाहिए तो निचे वाले आर्टिकल में जा सकते हैं।

यदि आपको मेरी क्रिसमस संदेश पसंद आए तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Continue Reading
Avatar for Jamshed Khan

by: Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Leave a Comment

Leave a Comment

Festival

होली की शायरी - Happy Holi Shayari in Hindi 2023

Holi Shayari in Hindi
Holi Shayari: हमेशा मीठी रहे आपकी बोली, खुशियों से भर जाए आपकी झोली, आप सब को मेरी तरफ से हैप्पी होली 2023. होली के खूबसूरत रंगों की तरह, आपको और आपके पुरे परिवार को, हमारी तरफ से बहुत-बहुत रंगों भरी उमंगों भरी शुभकामनाएं। यहाँ हम आपके लिए Holi Shayari in…
Continue Reading
Festival

गणतंत्र दिवस पर शायरी - Republic Day Shayari in Hindi 2023

Republic Day Shayari in Hindi
सबसे पहले, आप सभी को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं! इस पोस्ट में मैं आपके लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर हिंदी शायरी का संग्रह लेकर आया हूं। आप इन Happy republic day Hindi Shayari का इस्तेमाल अपने दोस्तों, चाहने वालों और पसंदीदा लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई…
Continue Reading
Festival

क्रिसमस डे पर शायरी - Christmas Shayari in Hindi

Christmas Shayari in Hindi
Christmas Shayari in Hindi: क्रिसमस एक ईसाई त्यौहार है जो यीशु मसीह के जन्म का उत्सव है। यह हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। ईसाई इस दिन ईसा मसीह के जन्म का जश्न मनाते है। एक दुसरे को क्रिसमस की बधाई देते है। यहाँ हम क्रिसमस शायरी लेकर…
Continue Reading
x