Blogger Me Label Kaise Use Kare Post Categories Ke Liye

Blogger को manage करना बहुत ही आसान है blog में widget, category, archives, Recent, popular post की जानकारी में पहले ही share कर चूका हूँ आज में आपको बताने वाला हूँ की blog में label कैसे use करते है। Blog में category बहुत important है हम लेबल की मदद से blog में categories use कर सकते है labels हमे blog की हर post में add करनी होती है आप मेरे blog के sidebar में tags देख सकते है तो चलिये जानते है की post Categories के लिए लेबल कैसे use करते हैं।

Blogger Label as Category

Label क्या है और blog में label क्या काम आते है? Blogger में लेबल का काम blog post को Arrange करना होता है जैसे आप ने “Blogging” topic पर 20 post की है तो visitors को कैसे पता चलेगा की blogging topic पर कितनी post होती है।

इसलिए blogger ने label का option दिया हुआ है आप blogging के नाम से लेबल बना कर blogging से related posts arrange कर सकते हो इसके लिए आपको post में लेबल लगानी पड़ेगी।

Blog की Post में Label कैसे लगाते है?

आप अपने blog पर new post लिखते हो तो right side में post settings option के निचे labels का option होता है वहा पर click करें।

Labelsआप किस topic से related post लिख रहे है या वो लिखे जैसे blog, blogging, Facebook etc, हर label के बाद  “,”  जरुर लगाए।

जब आपके blog में 10 – 15 label हो जाती है तो वो यहाँ show होगी आप इन पर click कर के भी लेबल चुन सकते है।

Blog और Blog Post में कितने label Use करने चाहिए?

Blog:- आप blog में कितने भी labels use कर सकते हो मगर हर लेबल का कोई मतलब होना चाहिए बिना मतलब के extra के लेबल use ना करें इससे आपके blog के visitors को सही label खोजने में परेशानी होगी और साथ ही search engine भी आपकी बहुत सारी labels को read नहीं कर पायेगा।

Blog post:-  Blog post में आप ज्यादा से ज्यादा 19 label use कर सकते हो मगर मैं आपको suggestion करूँगा की आप हर post में 3 – 5 लेबल ही use करें इससे आपके blog की category अच्छी रहेगी और visitors को अपने मतलब के topic की post पढने में आसानी होगी।

Blog में labels use करने का तरीका

1. एक label में 2 – 3 शब्दों से ज्यादा शब्द use ना करें।

2. label का नाम ऐसा होना चाहिए  जिसे पढने से visitors आसानी से समझ सके की इस topic पर कैसी post मिलेगी।

Blog में Label Widget कैसे Add करें?

आपके post में label add करने के बाद लेबल हर post के निचे ऊपर show होगी मगर इसमें सिर्फ उस post वाली लेबल ही show होती है इसलिए labels को एक जगह दिखाने के लिए आपको blog में लेबल widget use करना पड़ेगा।

Step 1:

  1. अपने blog के dashboard>>layout पर जाये।
  2. अब blog के right side (sidebar) में Add a Widget पर click करें।
  3. अब एक new popup windows open होगी उसमे Labels पर click करें।

select labels

Step 2: अब एक new window open होगी।

label setting

  1. Title में Tags या labels लिखे।
  2. Cloud पर tick करें।
  3. अब आप Save पर click कर के Save Arrangement पर click करें।

Label को Category की तरह कैसे use करें?

आप labels को blog में category की तरह use कर सकते है इसके लिए आपको blog के menu में category add कर के labels का link add करना होगा लगभग हर visitors आपके blog के menu बार topic पर ध्यान देता है इसलिए अपने blog के menu में 4 – 5 important topic जरुर add करें।

Blog Menu में Label कैसे Use करें?

  1. अपने blog के dashboard>>template>>Edit HTML पर जाये।
  2. अब आपके blog के menu में पहले से मौजूद किसी भी topic को search करें।
  3. Search किये गए topic की जगह अपनी पसंद का topic लिखे।
  4. Topic के नाम से पहले href=’#’ me # की जगह topic से related label का URL set करें।

इसी तरह आप blog menu के बाकी topic set कर सकते हो।

Label का URL (link) कैसे पता करें?

  1. आपको जिस label का URL पता करना है उस पर click करें।
  2. अब जो new window open होगी उसमे browser के link box में जो link होगा वो आपके 3 label का link है।

अगर आपको इस post को समझने में किसी तरह की problem हो रही है या आपको blogger, internet से related कोई जानकारी चाहिए तो आप मुझे comment में बता सकते है मुझे आपकी help करने में बहुत खुशी होगी।

I hope आपको ये post अच्छी लगी होगी अगर हाँ तो इस post को social media पर अपने सभी friends के साथ share जरुर करना ताकि आपकी वजह से किसी और की भी help हो सके।