Alexa Rank Kya Hai Blog Ko Alexa Me Submit Kaise Kare

आज मैं आपको google analytics की तरह ही एक और service के बारे में बता रहा हूँ जिसमे हम अपनी website या blog की ranking देख सकते है मतलब हमारी website को future में कितने लोग use कर सकते है। Alexa rank इस पर हम website के उन futures का भी पता कर सकते है जो google analytics नहीं दिखाता है। अगर आप अपनी website का future देखना चाहते है तो आप alexa rank use कर सकते हो इससे हमे blogging करने में बहुत help मिलती है। साथ ही आप अपनी website की traffic बढ़ाने के लिए भी इसका use कर सकते है ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है अपनी website blog की popularity पता करने का। आइए जानते है की blog में alexa rank कैसे submit करते हैं।

Blog Me Alexa Ranking Widget Kyu Add Kare

Alexa Rank क्या है? alexa rank एक ऐसी service है जिस पर हम अपनी website की traffic ranking कर सकते है। इसे amazon.com company के द्वारा start किया गया है। Alexa Rank क्या है? alexa rank एक ऐसी service है जिस पर हम अपनी website की traffic ranking कर सकते है। alexa rank का मतलब होता है की हमारी website दुनिया में कौनसे no पर है और country में कौनसे no पर है।

Alert: Alexa की verify service and plan अब free नहीं है so आपको website Alexa में verify करने का Alexa plan by करना होगा।

Alexa Rank क्या काम करती हैं?

Alexa ranking क्या काम करती है और इसे website में submit करने से क्या फायदे है मैं आपको यहाँ कुछ topics बता रहा हूँ।

  1. Alexa rank हमे website की traffic ranking के बारे में जानकारी देता हैं।
  2. हमारी website को कितने male, female या 18 साल से कम उम्र के लोग use कर सकते हैं।
  3. किस country में हमारी website कितनी popular हैं।
  4. पुरी दुनिया में कितनी famous है इसका भी पता चल जाता हैं।
  5. हमारी website पर visitors कहा कहा से आए है ।
  6. Bounce rate कितनी हैं।.
  7. 1 user हमारी website को रोज कितनी देर तक चलाता हैं।
  8. हमारी website रोज कितने समय use होती हैं।
  9. हमारी website कितनी websites से जुड़ीं हैं।
  10. हमारी website की जैसी और कितनी website हैं।
  11. कब कितनी income होती है इसका भी पता चल जाता हैं।

ऐसी ही बहुत से futures है जिनके बारे में alexa rank हमे जानकारी देता है पर कुछ futures paid होते है पहले alexa rank free था but जादा use होने की वजह से इसके कुछ futures  paid कर दिए गया हैं।

Alexa पर Account कैसे बनाए?

आप alexa पर अपनी facebook id से भी log in कर सकते हो पर आप उससे सिर्फ एक website को alexa rank पर submit कर सकते हो इसलिए आप अलग से account बनाये फिर आप अपनी सारी websites को alexa rank में use कर सकते हो आज में आपको यहाँ उसी का तरीका बताने जा रहा हूँ।

Step 1

सबसे पहले आप www.alexa.com इस website पर जाईये।

alexa sign up

अब आप Create an Account पर click कीजिये।
इसके बाद आप अपना email address भर दीजिये।
Create par click करें।

Step 2

अब आपकी email id पर एक message आयेगा उसमे alexa का verify link होगा link पर click कर उस link को open कीजिये अब एक window open होगी अब आप उसमे अपना alexa password चूने।

alexa rank

  1. अब आप अपना password चुन लिजिए।
  2. password repeat करे।
  3. Submit password पर click करें।

Step 3

अब अपनी website का URL submit करें।

submit site to alexa

  1. यहाँ पर अपनी website या अपने blog का URL लिखें।
  2. Find पर click करें।

Step 4

अब आपके सामने जो window open होगी उसमे आप अपनी website की पुरी जानकारी देख सकते है।

Alexa Rank को Blog में कैसे Use करें?

Step 5
is code ko copy kare.

Code में https://www.supportmeindia.com website की जगह अपने blog या website का URL change करें।

Step 6

  1. अब blogger.com website पर जा कर अपने blog के dashboard में Layout पर click करें।
  2. अब जहा भी आपको alexa rank की widgetr  लगानी है वहा पर Add a Gadget पर click कीजिये।
  3. अब HTML/JavaScript HTML/JavaScript पर select कीजिये।
  1. title में Alexa Rank लिखे।
  2. यहाँ पर alexa rank code paste करें।
  3. Save पर click करें।

अब आपकी website पर alexa rank add हो चुकी है अपनी website पर जा कर check कर लीजिये अगर आपको किसी तरह की कोई भी problem आती है तो आप comment में मुझे बता सकते है मुझे आपकी help करने में बहुत खुशी होगी।

अधिक जानकारी के लिए ये post पढ़े Blog में Alexa Ranking Widget कैसे Add करें

I hope आपको ye post पसंद आयेगी अगर आये तो हमारी website की दूसरी post भी पढ़े साथ ही इस post को social media पर share भी करें।

Avatar for Jumedeen Khan

by: Jumedeen Khan

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

Comments ( 71 )

  1. यह पोस्ट हर ब्लॉगर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और मददगार है।

    Reply
  2. Hello sir
    में एलेक्सा पर नया अकाउंट नहीं बना पा रहा हु मुझे साइन इन का ऑप्शन मिल रहा है लेकिन उस पर क्लिक करते ही लॉगिन पेज खुल रहा है क्या इसमें आप मेरी मदद कर सकते है ।
    मुझे बहुत अच्छा लगेगा

    Reply
  3. Thankyou sir app ki jankari achhi lagi

    Reply
  4. Thank you bro . U have given create information about alexa rank.

    Reply
  5. This post is very important and helpful for every blogger. Thanks for update this post

    Reply
  6. Sir kya me apne blog ko free me alexa rank karwa sakta hu .?

    Reply
    • Yes, alexa sabko free me rank deta hai lekin aapko kam karwani hai to aap iska plan buy kar sakte ho.

      Reply

Leave a Comment