Truecaller पर से अपना मोबाइल नंबर डिलीट कैसे करें

अगर हमारे mobile पर अनजान number से call आए तो हम उस नंबर की details जानना चाहते है। ऐसी हालात में ज्यादातर users mobile app truecaller का इस्तेमाल करते है। ये एक ऐसी app है जो किसी भी अनजान number की details बता सकती है मगर कई बार हमारी details का miss use भी हो सकता है और कभी कभी अनजान नंबर से calling की तागात बहुत ज्यादा बढ़ जाती है इसी वजह से बहुत से users इस app से अपना नंबर हटाना चाहते है अगर आप भी यही चाहते है तो यहां यही बताया गया है की truecaller पर से अपना नंबर कैसे डिलीट करें।

Truecaller-Se-Apna-Mobile-Number-Kaise-Hataye

Truecaller एक leading telephone directory app है इस app से हम किसी भी number की details पता लगा सकते है हम इस app पर account बनाकर इसे online इस्तेमाल कर सकते हैं। जिस तरह हम उसी तरह कोई भी हमारे number की details भी इस app से आसानी से पता लगा सकता है।

मगर बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्हें अपनी details को share करना अच्छा नहीं लगता उन लोगो के लिए ये app बहुत बड़ी problem है। अगर आप भी उन्ही में से एक हो तो ये post आप ही के लिए है क्युकी इस post में मैं आपको एक ऐसा तरीका बता रहा हु जिससे आप अपने number को truecaller से हटा सकते हों।

Truecaller से अपना number हटाने से पहले मैं आपको बता देना चाहूँगा की एक बार इस app से नंबर हटाने के बाद दोबारा उस नंबर पर truecaller की सुविद्धा नहीं मिलेगी।

अगर आपका number truecaller पर verify है तो सबसे पहले इस app पर अपने नंबर को deactivate कर लीजिए क्युकी इससे इस app को पता चल जायेगा की जिस नंबर को आप हटाना चाहते है वो आप ही का नंबर है तो चलिए अब आगे start करें।

Truecaller App पर से Mobile Number कैसे हटाए

यहाँ मैं आपको अलग अलग company के operating system वाले handsets पर अपने mobile number को truecaller app पर से हटाने के तरीके बता रहा हु आपके पास इनमे से जो भी handset है आप उसे follow कर सकते हैं।

1. Android:

  • सबसे पहले turecaller app open कीजिए।
  • अब left side ऊपर people icon पर क्लिक कीजिए।
  • अब setting में जाकर About option पर क्लिक कीजिए।

About option पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Deactivate Account link आयेगा। अगर आप अपना number इस app से deactivate करना चाहते हो तो इस link पर क्लिक कीजिए link पर क्लिक करते ही इस app पर से आपका नंबर deactivate जायेगा।

2. iPhone:

अगर आपके पास iPhone है और आप अपना number truecaller से unlisted करना चाहते हो तो यहाँ बताए निचे के line follow कीजिए।

  • इस app को open कीजिए।
  • अब left hand side top में people icon पर click कीजिए।
  • अब इस app की settings में जाइए और About option पर क्लिक कीजिए।

About पर क्लिक करने के बाद Deactivate account page open होगा उस page में अपना account remove करने का option होगा वहा क्लिक करके अपना account इस app पर से delete कर दीजिए फिर कोई भी आपके mobile number की details नहीं जान पायेगा।

3. Windows:

अगर आपके पास window mobile phone है तो यहाँ मैं आपको window phone में अपने number को truecaller पर से हटाने का तरीका भी निचे बता रहा हु आप follow कीजिए।

  • अपने windows system में इस app को open कीजिए।
  • अब right side निचे तीन बिन्दुओ के option पर क्लिक कीजिए।
  • इसके बाद settings में जाए।

Setting में आपको deactivate link मिलेगा उस पर क्लिक करके भी आप अपने windows mobile phone में अपने number को truecaller पर से हटा सकते हों।

आप चाहे android user हो या iPhone या फिर windows कोई भी हो मैंने यहाँ इन तीनो device में truecaller app से अपना number हटाने के बारे में बताया है उम्मीद है आप ये तरीका follow करके अपने नंबर को इस app से हटा लोगे।

तो इस तरह से आप भी अपने number को truecaller app पर से हटा सकते हो और अपने नंबर की details को सभी लोगो से छुपा सकते हो ऐसा करने से कोई भी आपके नंबर की details नहीं जान पायेगा।

अब अगर आपको truecaller से number हटाने की जानकारी अच्छी लगे तो social media साइट्स पर अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करके उन्हें भी इसके बारे में बताए।

Avatar for Jamshed Khan

by: Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Comments ( 1 )

  1. Nice Very Useful post thanks for sharing

    Reply

Leave a Comment