Mobile में 2 Facebook Account Open कैसे करें

अगर आप यही जानना चाहते है की अपने mobile में एक से ज्यादा 2 facebook account open कैसे किए जाए तो ये post आप ही के लिए है क्युकी इस post में मैं आपको एक ऐसे ऐप्प के बारे में बता रहा हु जिसमे आप कई फेसबुक account open कर सकते हों। Google के play store में ऐसे बहुत से ऐप्प है और आज उन्ही में से मैं यहाँ आपको एक ऐसे ऐप्प के बारे में बताने वाला हु जिसके जरिए आप अपने mobile में 1 छोड़कर 2 facebook account open कर सकते हो तो आइए उस ऐप्प के बारे में जानते हैं।

Mobile Me Ek Se Jyada Facebook Account Kaise Open Kare

जी हाँ google play store पर ऐसा ऐप्प मौजूद है जिससे हम एक से ज्यादा facebook account open कर सकते है जिस app को खासतौर पर फेसबुक users के लिए बनाया गया है इसकी सबसे अच्छी बात ये facebook app से बहुत कम space लेता है और हम इस app पर आसानी से एक से ज्यादा facebook account open कर सकते हैं।

ये app आपके mobile phone में फेसबुक ऐप्प से बहुत कम space लेता है और इसका size फेसबुक app से लगभग 9 गुना कम हैं। अगर आप अपने mobile में एक से ज्यादा facebook account open करना चाहते है तो आप ये ऐप्प इस्तेमाल कर सकते चलिए मैं आपको इस app के features बता देता हूँ।

इस ऐप्प का नाम Friendly  For Facebook है जिसे फेसबुक users के लिए बनाया गया है जिससे हम अपने mobile में एक से ज्यादा facebook account open कर सकते है आइए इस ऐप्प के बारे में जानते है। Friendly  For Facebook App के Features:

Friendly  For Facebook App के Features के बारे में जानिए

दरअसल बहुत से new फेसबुक users ये नहीं जानते है की उनके mobile phone में facebook app कितना space ले रहा है अगर आप भी उन्ही में से एक है तो मैं आपको बता दू की फेसबुक ऐप्प smartphone और OS के version के हिसाब से space लेता है मतलब ये ऐप्प हार अलग mobile में अलग space लेता हैं।

शायद आपको पता हो Moto X Play Handset पर फेसबुक ऐप्प ने 447 MB का space लिया है और इस app के update भी करीब 50 MB के होते है और वहीं friendly for facebook का size लगभग 45 MB होता है मतलब इस app का size facebook app से 9 गुना कम है और इस app में वो सभी features उपलब्ध है जो facebook app में है।

Friendly For Facebook App में खास क्या है?

  • हमारे लिए useful और helpful और इस app की सबसे खास बात इस app पर हम एक से ज्यादा facebook account open कर सकते हैं।
  • इस app का इस्तेमाल करने के लिए हमे अलग से messenger app को install करने की जरुरत नहीं हैं।
  • इस app से हम direct chat कर सकते हैं।

Friendly For Facebook App के बारे में कुछ और बातें?

  1. Friendly for facebook app को friendly app studio ने बनाया है इस app studio ने फेसबुक के लिए अभी तक 3 app बनाए हैं।
  2. इस app को android के version 4.4 किटकैट और उससे ऊपर के version पर install कर सकते हैं।
  3. इस app में Internet Data Saving, Mobile Battery Saving के साथ साथ Storage Saving के features भी activate हैं।
  4. इस app में आपको कई color theme मिलेंगी जिनसे हम अपने facebook account का color change कर सकते हैं।
  5. इस app में कई paid features भी है जैसे Ad Block feature के लिए आपको करीब 150 रुपये देने पड़ेंगे।
  6. आप उस app को google play store से free download कर सकते हों।

अगर आप ये app download करना चाहते है तो यहाँ (क्लिक) कीजिए।

मैंने ऊपर आपको इस app के बारे में बहुत कुछ बताया है उम्मीद है आप इस app के बारे में और इस app के features जान गए होंगे तो चलिए अब हम जानते है की इस app से एक से ज्यादा facebook account कैसे open किए जाए। एक से ज्यादा Facebook Account Open कैसे करें?

Friendly For Facebook App से कई Facebook Account Open कैसे करें?

अगर आप इस app का इस्तेमाल करना चाहते हो तो सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक से इस app को अपने mobile में install कर लीजिए फिर आप इस app से एक से ज्यादा facebook account open कर सकते हों।

Step 1:

  1. सबसे पहले इस app को google play store से अपने mobile में install कीजिए।
  2. Install करने के बाद इस app में log in कीजिए (Log in करने के बाद आपको इस app का interface कुछ अलग दिखाई देगा।)
  3. इस app के निचे कुछ दुसरे लोगो के के account होंगे उन पर tab कीजिए।

Tab करने के बाद स्विच account का option आयेगा उस option से हम आसानी से एक से ज्यादा facebook account open कर सकते हैं तो इस तरह से friendly for facebook app से हम अपने mobile में कई facebook account open कर सकते हैं।

Friendly For Facebook App के Settings Features:

  1. आप इस app की settings में जाकर users notification और massage को ON/OF कर सकते हों।
  2. इस app में आप LED notification को भी ON/OF कर सकते हों।
  3. इस app की settings में passcode lock का option दिया गया है जिससे हम अपने facebook account को PIN number के साथ safe रख सकते हैं।
  4. इस app में navigation को adjust करने का feature दिया गया है जिससे हम navigation को जहा चाहे adjust कर सकते हैं।
  5. इस app में हम फेसबुक की color theme भी change कर सकते हैं।
  6. इसकी settings में night mode activate है जिससे हम अपने facebook account को black कर सकते हैं।

तो अब आपको ये पता चल गया होगा की mobile में एक app का इस्तेमाल करके एक से ज्यादा facebook account open कैसे किए जा सकते है और आप और आप उस app के बारे में details जान गए होंगे उम्मीद है आप इस post को पढ़कर अपने mobile में कई facebook account open कर पाओगे।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे और आप हमारे हिंदी blog पर facebook से related post पढना चाहते है तो हमारे blog से जुड़े रहिए और आप चाहे तो हमे social media साइट्स पर follow कर सकते हों।

साथ ही अगर आपको mobile में एक से ज्यादा facebook account open कैसे करे की जानकारी अच्छी लगे तो social media पर शेयर जरुर करें।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Comments ( 1 )

  1. Vijay

    Good article .
    Helpful.

    Reply

Leave a Comment

Ad

I need help with ...