Snaptube क्या है और इसका इस्तेमाल (उपयोग) कैसे करें?

Snaptube app social media sites (Facebook, Instagram, Whatsapp, YouTube) की video download कर सकते हों। इस पोस्ट में आपको snaptube क्या हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करें? Snaptube app से विडियो डाउनलोड कैसे करें? के बारे में हिंदी जानकारी मिलेगी। मैं इस पोस्ट में snaptube की पूरी जानकारी शेयर कर रहा हूँ।  What is Snaptube App - Full Guide in Hindi?

Snaptube App

Snaptube app एक ऐसा app हैं जिसे आजकल YouTube पर हर कोई promote कर रहा हैं और डाउनलोड करने के लिए कह रहा हैं। वैसे भी ये ऐप्प है ही ऐसा की आप भी इसका इस्तेमाल करना चाहोगे।

अगर आप इसके बारे में नहीं जानते है तो ये पोस्ट आपके लिए मजेदार साबित होगी। इस app की मदद से आप Facebook, Instagram, WhatsApp, YouTube and other कई सरे platform का इस्तेमाल कर सकते हों।

स्नेपट्यूब क्या हैं? What is Snaptube in Hindi

Snaptube एक android application हैं जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फ़ोन में YouTube videos को Mp3 audio format और MP4 video format में डाउनलोड कर सकते हों। विडियो डाउनलोड करने का फीचर स्नेपट्यूब का किलर फीचर है।

इसकी सबसे अच्छी बात ये है की ये फ्री में बहुत ही अच्छे फीचर provide और service करता हैं। इस app से सिर्फ यूट्यूब ही नहीं बल्कि दुनियाभर की video hosted platform को सपोर्ट करता हैं।

ये आपके मनोरंजन के लिए बहुत ही अच्छा एंड्राइड ऐप्प हैं। ये सभी सोशल मीडिया साइट्स को एक साथ इस्तेमाल करने का सबसे बेहतरीन एंड्राइड app हैं। इससे आप यूट्यूब क अलावा Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter etc. के विडियो भी डाउनलोड कर सकते हों।

इसी वजह से यूजर बाकि video downloading apps की तुलना में इसका इस्तेमाल करते हैं, इसी कारण इसे अब तक 10 million user like और 40 million user download कर चुके हैं।

स्नेप ट्यूब ऐप का उपयोग कैसे करें? How to Use Snaptube in Hindi

Snaptube का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं, इसके फीचर बहुत ही सरल हैं आपको सबकुछ आसानी से समझ आ जायेगा।

आप इस ऐप पर अपनी पसंद की कोई भी video search कर सकते हों। ये आपको आपकी पसंद के अनुसार automatically new, trending और उचित कंटेंट सुझाएगा।

उदाहरण के तौर पर, मान लो आपको youtube पर कुछ search करना है तो इसके लिए आप youtube select करे और keywords type कर search button पर click करें।

सिर्फ YouTube ही नहीं आप दुनिया भर की विडियो होस्टिंग, म्यूजिक होस्टिंग और सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स प्लेटफार्म की videos, songs और movies को इसी तरह search करके देख सकते हों और डाउनलोड कर सकते हों।

Snaptube App Download कैसे करें?

अगर आपको स्नेपट्यूब ऐप डाउनलोड करना हैं तो इसके लिए आप सबसे पहले snaptube की official site snaptubeapp.com पर जाये और डाउनलोड बटन पर क्लिक करके app डाउनलोड कर लें।

आप चाहे तो निचे दिए गये button पर क्लिक करके भी snaptube app download कर सकते हों।

याद रहे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ही snaptube APK file download करे third party sites को ignore करे ताकि कोई सिक्यूरिटी प्रॉब्लम न हों।

घबराईये नहीं, Snaptube app से आपके device को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा, इसको बहुत से security apps ने test करके देख रखा हैं। ये app सभी devices के लिए 100% सुरक्षित हैं। इसके लिए आपको मोबाइल को रूट करने की जरुरत नहीं हैं।

Snaptube App Use करने के फायदे (Benefits)

Snaptube app इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की इससे आप सभी सोशल मीडिया साइट्स के विडियो डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हों। स्नेप ट्यूब के फायदे निम्न हैं,

  1. इस app में कोई hidden term नहीं हैं और ये app 100% फ्री हैं।
  2. आप इस app में unlimited video, song, movie देख सकते हों।
  3. इसमें बहुत सारे मजेदार और हर तरह के छोटे-छोटे विडियो भी हैं।
  4. आपके फ़ोन में ये app है तो आपको कभी एंटरटेनमेंट की कमी महसूस नहीं होगी।
  5. इसमें fast loading player हैं जो video buffering को कम कर देता हैं, इससे विडियो बार बार stop नहीं होती हैं।
  6. आप snaptube downloader की मदद से विडियो save कर बाद में देख सकते हों।
  7. विडियो डाउनलोड करने के फीचर की वजह से फ़ोन मेमोरी के full होने की प्रॉब्लम दूर हो जाती हैं।
  8. इस app की मदद से आप फ़ोन में विडियो देखते देखते multi-task भी कर सकते हों।
  9. अगर आपको इसमें पहले से add platform पसंद न आये तो आप इसमें अपना favorite platform भी जोड़ सकते हों।
  10. सबसे अच्छी बात ये है की ये हिंदी भाषा सपोर्ट करता हैं जो Indian यूजर के लिए बहुत अच्छी बात हैं।

इन सब फायदों को देख कर आप सोचोगे की इतना सबकुछ फ्री में दे कर app वालो को क्या बचेगा तो उसके लिए app में ads show होते है। ऐप को ad-free करने के लिए आपको इसका VIP Plan purchase करना पड़ेगा।

Snaptube App से विडियो डाउनलोड कैसे करें?

स्मार्टफ़ोन यूजर के लिए YouTube, Facebook, Instagram, Twitter, WhatsApp जैसे popular social network की विडियो को MP3, MP4 में डाउनलोड करने के लिए snaptube सबसे बढ़िया एंड्राइड app हैं।

  1.  सबसे पहले आपको जो विडियो डाउनलोड करनी है उसे snaptube में ओपन करें, आप app में ही विडियो को search करके ओपन कर सकते हों।
  2. विडियो ओपन करने के बाद आपको विडियो डाउनलोड बटन दिखाई देगा, आप उस पर क्लिक करके विडियो डाउनलोड कर सकते हों।

मैंने जब से अपने फ़ोन में snaptube app को install किया हैं phone memory में videos save करने की जरुरत नहीं पड़ी, आप इस app को try करके देखे आपको भी नहीं पड़ेगी।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ताकि वो भी इस app का फायदा उठा सकें।

Continue Reading
Avatar for Jumedeen Khan

by: Jumedeen Khan

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

5 Comments

Comments ( 5 )

  1. Nsg System

    Excellent

    Reply
  2. Vikas Sahu

    nice explaines about snaptube

    Reply
  3. rahul sharma

    nice article bro keep going and thanks for that !

    Reply
  4. सागर

    आपने बहुत अच्छी एप के बारे में बताया सर मुझे एसे ही एप की जरूरत थी जिससे मै विडियो डाउनलोड कर सकु मुझे आज मिल गया

    Reply
  5. Ravi kumar

    Yes you are right sir.
    This is a best app for download any video.

    Reply

Leave a Comment

Internet

Google Account Me Recovery Email Address Set Kaise Kare

Setup Recovery Email in Google Account
Agar aap apne google account ke password, email address etc. bhool jate ho to account recover access karne ke liye recovery email address ya phone number ki jarurat padti hai. Isiliye aapko hume pahle se apne gmail account me recovery email ID add karke rakhni chahiye taki aapke account ki…
Continue Reading
Mobile Marketing

10 एंड्रॉयड ऐप जो आपके मोबाइल में जरूर होने चाहिए

Important Apps for your Smartphone
स्मार्टफोन के लिए हजारों Android App उपलब्ध हैं लेकिन वह सभी काम के नहीं होते हैं। उनमें से कुछ ही है हमारे काम की होती हैं और कुछ ऐप हमारे लिए बहुत ही जरूरी होते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको मोबाइल फोन के लिए जरूरी 10 बेस्ट ऐप्स के बारे में बता रहे…
Continue Reading
Internet

अंतरिक्ष के बारे में 50 रोचक तथ्य

50 Interesting Facts About Space
अभी भी आधुनिक विज्ञान के पास अंतरिक्ष के बारे में बहुत कम जानकारी है अंतरिक्ष पर बहुत कुछ असाधारण और आश्चर्यजनक चीजें हैं जिनके बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं हैं इस पोस्ट में मैं अंतरिक्ष के बारे में 50 रोचक तथ्य बताने वाला हूं जिनके बारे में जानकर आप…
Continue Reading
x