अगर आप film (Movies) देखने की शौकीन है तो जाहिर है आपको latest movies का बहुत इंतजार रहता होगा, और अगर आप Cinema hall में movie देखना पसंद नहीं करते हैं तो आपको film release होने के कुछ दिन बाद ही मूवी देखने को मिलती होगी। लेकिन आज मैं आपको इस पोस्ट में ऐसी 10 movie websites के बारे में बताऊंगा, जिन पर से आप कोई भी latest Bollywood or Hollywood movie online देख सकते हो वह भी बिल्कुल free में।
Google में search करने पर आपको online movies free me देखने के लिए बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएंगी लेकिन उनमें से अधिकतर sites safe नहीं होती है और fake होती हैं।
इनकी वजह से आपके smartphone, computer में virus भी आ सकते हैं। लेकिन मैं आपको यहां पर जिन वेबसाइटों के बारे में बता रहा हूं वह आपके system के लिए बिल्कुल safe हैं।
दरअसल, Piracy website गैर कानूनी तरीके से free movie downloading सेवा उपलब्ध कराती हैं और earning के लिए third-party advertisement उपयोग करती हैं जो कि खतरनाक होते हैं।
इसलिए हम अपने visitors के लिए top 10 movies sites लेकर आए हैं जिन पर online stream किस विधा का इस्तेमाल करना बिल्कुल सुरक्षित है।
Latest Bollywood and Hollywood Movies Online Free देखने की 10 Best Websites
इंटरनेट पर आपको बहुत सारी torrent website मिल जाएंगी लेकिन आपको उनका इस्तेमाल ना करके केवल secure sites का उपयोग करना है, जो की निम्न है।
1. YouTube
YouTube online movies, videos देखने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा video platform है। इस पर हजारों Movie channel है जो नई नई फिल्में Full HD में upload करते हैं।
कुछ मुख्य youtube movie channel निम्न है जो फ्री में मूवी देखने की सुविधा देते हैं,
- YouTube Movies (official)
- Goldmines Telefilms
- Aditya Movies
- Ad-wise Media Action Movieplex
- Dishoom
- and many others…
इन सभी यूट्यूब चैनल पर आप Bollywood, Hollywood hindi movies के अलावा South Indian (Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada movies) भी ऑनलाइन देख सकते हो।
2. Hotstar
Hotstar TV Shows, Live cricket score के अलावा Watch movies की सेवा भी उपलब्ध कराता है। लेकिन इस पर आपको फ्री में limited movies ही देखने को मिलेंगी।
सभी प्रकार की फिल्में देखने के लिए आपको इसका premium plan लेना पड़ता है। इसकी खास बात यह है कि इस पर सभी फिल्में HD में होती है।
3. Netflix
Netflix दुनिया की सबसे बड़ी On Demand Video Streaming Service है, जिस पर आप Movies, TV Shows देख सकते हैं। ये Video स्ट्रीमिंग के लिए प्रसिद्ध है।
इस पर आप 1 month free plan ले कर ऑनलाइन मूवी देखने का आनंद उठा सकते हैं। इस पर आपको एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्में देखने को मिल जाएंगी।
4. Amazon Prime Video
Latest Bollywood movies देखने के लिए amazon prime video बेस्ट ऑप्शन है। ये भी नेटफ्लिक्स की तरह 30-day free trial उपलब्ध कराता है।
इस पर भी आप Hotstar, Netflix की तरह Hindi, English, Punjabi और भी के अन्य भाषाओं की फिल्मों को dubbed version में देख सकते हैं।
5. JioCinema
अगर आप Jio Sim उपयोग करते हैं तो आपको मूवी देखने के लिए किसी भी वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं है। आप Jio Cinema पर ही फ्री में फिल्म देख सकते हैं।
इसका Android app download करके आप अपने स्मार्टफोन में भारतीय फिल्मों के अलावा विदेशी फिल्मों को भी हिंदी भाषा में देख सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में।
6. Vimeo
Vimeo एक ad-free video platform है, इस पर भी YouTube की तरह बहुत सारी films देखने को मिल जाएंगी जिन्हें आप फ्री में online watch कर सकते हैं।
हालांकि यह यूट्यूब की तरह बड़ा और Popular site नहीं है लेकिन के बारिश पर वह फिल्में भी मिल जाती है जो यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं होती है।
7. Sony LIV
Sony channel की ऑफिशियल वेबसाइट sonyliv.com पर भी आप ऑनलाइन फिल्म फ्री में देख सकते हैं। इस पर भी कई categories की movies उपलब्ध है।
इस पर आपको Drama, Action, Comedy, Romance, Horror कैटेगरी की फिल्में देखने को मिल जाएंगी। साथ ही इस पर Marathi movies और Short Films भी उपलब्ध है।
8. Hungama
Hungama एक New MP3 Song Download Website है लेकिन इस पर आप फिल्में भी देख सकते हैं और अगर आप Music lover है तो songs download करने के लिए भी यह वेबसाइट बेस्ट है।
इस पर कई सारी भारतीय भाषाओं की फिल्में उपलब्ध है, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, भोजपुरी, मराठी शामिल है।
9. HBO
HBO अमेरिकन based video वेबसाइट है जिस पर Groundbreaking series, Movies, Comedies, Sports, Kids इत्यादि type के videos देखने को मिलते हैं।
इस पर भी आप online movie देख सकते हैं लेकिन यहां एक समस्या है, वो यह है कि इस पर आपको केवल English movies ही देखने को मिलेंगी।
10. The Internet Archive
यह वेबसाइट Download & Streaming सेवा प्रदान करती है। यह Internet Archive का ही पार्टी जो website history सेवा प्रदान करती है।
इस पर आपको हजारों फिल्में देखने को मिल जाएंगे। अपनी पसंदीदा फिल्म सर्च करने के लिए आप Media type, Year, Topic & Subject, Collection, Creator और Language के आधार पर movie filter कर सकते हो।
निष्कर्ष,
इस आर्टिकल में हमने ऑनलाइन लेटेस्ट मूवी फ्री में देखने के लिए टॉप 10 वेबसाइट्स के बारे में जाना। उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
इन movie sites के अलावा और भी कई सारी वेबसाइट से लेकिन हमने यहां पर केवल उन्हीं वेबसाइटों को शामिल किया है, जिनका इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है।
हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप ऑनलाइन सिम देखने के लिए केवल इन्हीं या फिर इन जैसी कुछ सुरक्षित वेबसाइटों का इस्तेमाल करें। और अगर आप free movie डाउनलोड करना चाहते हैं तो निम्न आर्टिकल पढ़ें।
इस आर्टिकल में हमने 100 से भी ज्यादा ऐसी वेबसाइटों के बारे में बताया है जो free movie downloading सेवा उपलब्ध कराती हैं। हालांकि हम Pirated sites का समर्थन नहीं करते हैं।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Boss full movie
आपके ब्लॉग पर हमेशा ही बहुत अच्छी जानकारी दी जाती है ऐसे ही लिखते रहिये, भगवान का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे
Sir or country ki movie free online dekhne ke Liye bhi site btaye. Main kafi dino say miraz movie dekhna cahti hu Lakin inme say kisi bhi site main wo mill nhi rhi hai.please help kre.
Hi di movie ki link send kr do please
Movie doanload ke bare me acchi jankari di he thank u