Hi friends I’m Rabiya, मैंने अभी-अभी supportmeindia blog को join किया है। दरअसल, मुझें लोगों की मदद करना बहुत पसंद है इसीलिए मैंने इस ब्लॉग के थ्रो आपके साथ अपने thoughts शेयर करना शुरू किया है। आज मैं आपको इस आर्टिकल में life को success बनाने, खुद को motivate करने और अपने आपको कामयाब बनाने के बारे में कुछ tips बता रही हूँ, उम्मीद है आपको मेरी बातें पसंद आएँगी।
जिंदगी जीने के रास्ते बहुत है, कोई किस पर चलता है और कोई किस पर मगर कुछ ही लोग होते है जो मंजिल तक पहुँचते है क्योंकि हर एक रास्ता आपको मंजिल तक नहीं पहुंचा सकता।
- किसी की भी जिंदगी (Life) बर्बाद कर सकती है ये 5 बुरी आदत
- Successful बनना है तो ये 10 बातें हमेशा ध्यान रखें
मैं यहाँ आपको जो भी बातें बता रही हूँ वो सब मैं अपने दिल से लिख रही हु और अगर आपको मेरी बातें पसंद आई तो future में हम फिर से आपके लिए इससे भी बढ़िया पोस्ट ले कर आयेंगें।
How to Make Your Life Successful 10 Smart Tips in Hindi
दुनिया में कोई भी इंसान छोटा नहीं होता उसे छोटा उसकी सोच बनाती है। मेरा मानना है कि इंसान जो चाहे कर सकता है। वो अपने हर सपने को पूरा कर सकता है, हाँ इसके लिए उसे जी तोड़ मेहनत करनी पड़ेगी।
- अच्छी कामयाबी के लिए हमें एक अच्छा इंसान होने के साथ-साथ हमारी सोच का अच्छा होना भी बहुत जरूरी है।
- हमें वो ही काम करना चाहिए जिसमें हमारा interest हो और जो हमें पसंद हो। जो काम हमें अच्छा लगता है उस काम को हम अच्छी तरह से कर पाते हैं और उसमें कभी असफल नहीं होते।
- हमें अपना एक target बनाना चाहिए और पूरी लगन से अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए मेहनत करनी चाहिए। अगर आप ऐसा करेंगे तो आप जरूर कामयाब होंगे और अगर मेहनत के बाद भी आप कामयाब नहीं हो पाते है तो आपको समझ लेना चाहिए की आपकी कोशिश में कही कोई ना कोई कमी रह गयी है जिसकी वजह से आप कामयाब नहीं हो सके और आपको दोबारा कोशिश करने की जरूरत है।
- हमारी life एक समंदर की तरह है जैसे समंदर में लहरें उठती तो कभी गिरती है ठीक उसी तरह हमारी जिंदगी में भी उतार-चढ़ाव आते रहते है। हमें जरूरत है एक साहसी इंसान बनने की और हर मुश्किल से लड़ कर अपनी मंजिल तक पहुचने की। जो इंसान मुशिबतों का सामना करता है उसे सफलता जरूर मिलती है।
- कामयाबी जितनी ज्यादा बड़ी होगी रास्ते में मुश्किलें भी उतनी ज्यादा आएँगी। हमें दर कर अपना रास्ता नहीं बदलना चाहिए बल्कि उन परेशानियों का डट कर सामना कर आगे बढ़ना चाहिए और मंजिल को पाने का सपना पूरा करना चाहिए।
- दुनिया में 2 तरह के लोग होते है जो कामयाबी के लिए अलग-अलग तरह के रास्ते तय करते है एक वो इंसान जो गलत और आसन रास्ता choose करता है दूसरा वो इंसान जो सही और मुश्किलों वाला रास्ता तय करता है। लेकिन जो लोग गलत रास्ता तय करते है वो कभी कामयाब नहीं होते और अगर हो जाते है तो वो हमेशा दूसरों को दुःख देकर ही हो सकते है वो कभी असल कामयाबी नहीं पाते है और कामयाब होने के बाद भी वो लोगो की नजरों में बुरे बने रहते है। जो लोग सही रास्ता तय करते है उनके रास्ते में मुश्किलें बहुत आती है पर उन्हें खुद पर विश्वास होता है की वो एक दिन अपनी मंजिल तक जरूर पहुंचेंगे। दुनिया में असली कामयाबी, असली नाम और सम्मान उन्ही लोगों को मिलता है।
- हमारे देश में बहुत सारी religion है और हम एक ऐसी society में रहते है जहाँ हर जाती के लोग रहते है। हमें चाहिए के हम हिन्दू, मुस्लिम, शिक्ख, इसाई और other सभी religion के people से अच्छा व्यवहार करें। सभी धर्म और जाती के लोगों के साथ हमें प्यार से रहना चाहिए क्योंकि सबसे पहला धर्म इंसानियत का होता है और हम एक ऐसे देश के निवासी है जहाँ हर धर्म और जाती के लोग निवास करते है। आपस में दुश्मनी करने से अच्छा है हमें सबके साथ मिल-जुल कर रहना चाहिए।
- कुछ लोग कामयाबी के सपने तो देखते है मगर उन्हें पूरा करने के लिए कदम नहीं बढ़ाते उनका कहना होता है के आज रहने दो कल से शुरुआत करेंगे तो भाई कल तो कभी किसी की life में आने वाला नहीं। ये एक ऐसी कमी है जो किसी की भी जिंदगी बर्बाद कर देती है। कल का क्या इंतजार करना अगर आप कामयाब ही होना चाहते है तो आज और अभी उठिए और कामयाबी की एक अच्छी शुरुआत कीजिये। क्या पता आप पूरी दुनिया को बदल सकते हो।
- अगर आप सोचते है की आप बेकार है, आप लाइफ में कुछ नहीं कर पाएंगें, आप हार चुके है, आप अब कुछ भी नहीं कर सकते तो आज से आप अपने दिमाग से ये सब बातें निकाल फेकिये क्योंकि जो अपने आप पर भरोसा नहीं करता वो कभी कुछ नहीं कर सकता। सबसे ज्यादा जरूरी है आप खुद की अच्छाई को पहचाने। हर इंसान को ऊपर वाला एक मकसद से बनाता है उसे पहचाने और उसी पर काम करें फिर देखना ये समाज आपको कितनी इज्जत देता है। अपने आप को कभी छोटा नहीं समझे, अगर कोई और किसी काम को कर सकता है तो आप भी वो कर सकते है। अपनी feeling को positive बनाये और nagative सोचना बंद कर दे। आपकी life खुद बे खुद आपको महान बना देगी।
- कोई भी माँ के पेट से सिख कर पैदा नहीं होता, सब लोग दुनिया में आ कर सबकुछ सीखते है। जो सच्चे दिल और ईमानदारी से मेहनत करता है वो आगे बढ़ जाता है और जो मेहनत नहीं करता वो सबसे पीछे रह जाता है। कुछ लोग हाथों की लकीरों पर बहुत विश्वास करते है और अपनी ना-कामयाबी पर अपनी तकदीर को कसूरवार बताते फिरते है मगर मैं आप सभी से कहना चाहूंगी किस्मत उनकी भी होती है जिनके हाथ ही नहीं होते। इंसान जैसे काम करता है उसे वैसा ही फल मिलता है अगर आपकी तकदीर अच्छी नहीं है तो आप भी कसम खा लीजिये की अब हम खुद अपनी तकदीर बदल कर दिखायेंगे और एक दिन दुसरे success लोगों की तरह smart बन कर दिखायेंगे।
दुनिया में लोग बहुत है और सभी अपनी लाइफ अपनी style में जीते है कोई किसी को follow करता है तो कोई किसी को पर मैं आपसे कहना चाहूंगी की आप खुद ही ऐसी लाइफ जीयो की लोग आपको ही follow करना शुरू कर दे। दूसरों की copy करने से अच्छा है अपनी स्टाइल में जिया जाए। जो लोग अपने अंदाज़ में जीत है वो एक दिन महान बन जाते हैं।
- Blogging में Readers को Motivate करने की 20 Successful Tips
- 10 तरह की सोच जो किसी भी काम में Successful बना सकती है
इस संसार में इंसानों की कमी नहीं पर कीड़े-मकोड़ो की तरह जीने से अच्छा है कोई ऐसा काम करें जो दुनिया आपको सदियों तक याद रखें। आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।