Google Gmail Account में 2 Step Verification Enable कैसे करे?

इंटरनेट पर कुछ भी सुरक्षित नहीं है। अगर आप इंटरनेट यूजर हैं तो आपने हैकिंग  का नाम सुना ही होगा। ये एक ऐसा कारण है जिसकी वजह से हमारा बहुत नुक्सान हो सकता है। नेट पर कब किसकी साइट, अकाउंट, आईडी हैक हो जाए कोई नहीं जानता। अगर कोई हमारा ऑनलाइन अकाउंट हैक कर ले तो सब कुछ बर्बाद हो सकता है। जीमेल आईडी जो सबके पास होती है या उसे हर ऑनलाइन काम में जरूरत पड़ती है। आज हम इसकी  गूगल 2 स्टेप वेरिफिकेशन के बारे में बात करने वाले हैं। जैसे जीमेल अकाउंट की सिक्योरिटी डुएबल हो जाती है।

google 2 step verification

इंटरनेट पर भी काम करने के लिए हमारे पास जीमेल आईडी होना बहुत जरूरी है। मेरा मतलब है कि नेट पर कोई भी अकाउंट बनाएं, वेबसाइट बनाएं, ब्लॉग बनाएं, सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर पर अकाउंट बनाएं, किसी भी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें और अन्य सभी ऑनलाइन अकाउंट बनाने के लिए जीमेल अकाउंट की जरूरत पड़ती है। इसका मतलब जीमेल खाता सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

सोचो अगर आपका गमी लैकाउंट कोई हैक कर ले तो क्या होगा? मुझे यकीन है कि आपका इंटरनेट पर सारा अकाउंट हैक हो जाएगा। इसलिए गूगल जीमेल अकाउंट की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। उदाहरण के तौर पर, अगर हम अपने यूजरनेम या पासवर्ड का उपयोग करना भूल जाते हैं तो रिकवर करने के लिए हमें जीमेल आईडी पर पासवर्ड सेट करने के लिए ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) का मेल आता है। अगर आपकी जीमेल आईडी सुरक्षित है तो बाकी सभी का अकाउंट सुरक्षित है।

तो अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपकी जीमेल आईडी कब आईहैक हो तो मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप आज भी अपने गूगल जीएमआई लैककाउंट में गूगल 2 स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल कर लें। गूगल टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर एक्टिवेट हो जाएगा जब भी आप अपनी जीमेल आईडी से लैपटॉप, कंप्यूटर या अपने मोबाइल फोन में साइन इन करोगे तो आपके मोबाइल नंबर पर 2 स्टेप वेरिफाई वाला ओटीपी कोड आएगा या आपको हर बार कन्फर्म करना पड़ेगा।

ऐसे में अगर आपकी जीमेल आईडी से कोई छेड़छाड़ करेगा तो आपको इसके बारे में पता चल जाएगा। मैं पहले से ही  गूगल जीमेल अकाउंट के पासवर्ड सिक्योर कैसे करूं  पोस्ट मी जीमेल अकाउंट की सिक्योरिटी के बारे में टिप्स बटा चूका हूं। ऐसी या जानकारी के लिए आप हमारी दूसरी पोस्ट पढ़ सकते हैं।

Google 2 स्टेप वेरिफिकेशन एक्टिव कर Gmail ID Ki Security Duable Kaise Kare

अगर आप पहले से ही ऑनलाइन हैं, कोई काम करते हैं या आपकी कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो आपके लिए जीमेल अकाउंट की सुरक्षा या ज्यादा जरूरी हो जाती है। एक साधारण व्यक्ति जो सिर्फ सोशल मीडिया या जीमेल अकाउंट का उपयोग करता है, वह एक ऑनलाइन मार्केटर के लिए सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Step 1:

सबसे पहले आप गूगल 2-स्टेप वेरिफिकेशन पेज पर जाएं या अपनी जीमेल आईडी (यूजरनेम और पासवर्ड) से लॉग इन करें।

Log in on gmail account

Step 2:

अब टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करने के लिए GET STARTED  पर क्लिक करें।

Protect your account with 2-Step Verification

Step 3:

अब एक बार फिर से पासवर्ड एंटर करें।

re- enter your password

Step 4:

अब जो पैगवे ओपन होगा उसमें आपको निमन् जानकारी भरनी है।

  1. अपना मोबाइल नंबर  दर्ज करें। जिस पर आप 2 चरण सत्यापन चालू करना चाहते हैं।
  2. आप ओटीपी कोड टेक्स्ट संदेश या फोन कॉल किस प्रकार प्राप्त करना चाहते हैं। वो चुने कारे.
  3. TRY IT पर क्लिक करें।
set up your phone

Step 5:

आप जो विधि चुनेंगे, उसके पास एक ओटीपी कोड आएगा, आपको यहां सत्यापित करना होगा।

  1. आपके मोबाइल पर जो ओटीपी कोड आया है उसे जोड़ें।
  2. NEXT पर क्लिक करें.
confirm that it work

Step 6:

अब जो पेज ओपन हो हमें TURN ON पर क्लिक करें।

google-two-step-verification

बस अब आपका गूगल 2 स्टेप वेरिफिकेशन एक्टिव हो चुका है। आप चाहें तो एक बार डिफरेंस ब्राउजर में साइन इन कर सकते हैं। अब आपके पास सुरक्षा की कमी है। भविष्य में मुझे आपका लगता है कि आपको 2 स्टेप वेरिफिकेशन की आवश्यकता नहीं है या आप इसे बंद करना चाहते हैं तो ये स्टेप फॉलो करें।

गूगल टू स्टेप वेरिफिकेशन कैसे करें

आप सबसे पहले गूगल टू स्टेप  वेरिफिकेशन पेज को बंद करें या क्लिक करें।

  1. आप 2 स्टेप वेरिफिकेशन डिसेबल करना चाहते हैं तो टर्न ऑफ पर क्लिक करें।
  2. अगर आप अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं
Turn off google two step verification

इस तरह आप जब चाहो गूगल जीमेल अकाउंट 2 स्टेप वेरिफिकेशन ऑप्शन को डिसेबल कर सकते हैं। इसकी जरूरत आपको तब पड़ती है जब आपका मोबाइल खो गया हो या आपकी सिम खराब हो गई हो या फिर आपको इसकी जरूरत नहीं हो।

अगर आप अपने जीमेल अकाउंट की सुरक्षा को लेकर संतुष्ट नहीं हैं तो चिंता न करें गूगल ने 2 स्टेप वेरिफिकेशन के अलावा भी कुछ या फीचर दिए हैं। जो जीमेल अकाउंट की सुरक्षा में आपका काम आ सकता है।

Google 2 चरण सत्यापन उन्नत सुविधाएँ:  याहा आपको बैकअप कोड, Google प्रॉम्प्ट, ऑथेंटिकेटर ऐप, बैकअप फ़ोन, सुरक्षा कुंजी और जिन उपकरणों पर आप भरोसा करते हैं उनके विकल्प मिलेंगे। जिनसे आप अपना जीमेल अकाउंट को अधिक सुरक्षित कर सकते हैं।

google-gmail-security-advance-feature

अंत में, अब आप जब भी अपने मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, टैबलेट में अपनी जीमेल आईडी से लॉग इन करें तो अपने मोबाइल नंबर पर एक वन टाइप पासवर्ड (ओटीपी) का मैसेज आएगा। जिसका 4 नंबर का एक कोड होगा जिसे आपको वेरिफाई करना है।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आए तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I am a professional blogger, SEO strategist, and the founder of this website. With over 10 years of experience, I help bloggers and creators grow online and build successful, profitable online businesses.

I need help with ...