Mobile Phone Me Personal Details Ko Safe Rakhne Ki 5 Best Tips

How to Protect Mobile Personal Details: आज लगभग हर कोई android smartphone use करता है शायद आप भी android smartphone use करते होंगे इसका man reasons है कम किमत में android mobile मिलना और उसमे computer के जैसे windows का होना। Generally, mobile users अपना personal data, important documents, important information and personal details mobile में ही save रखते है लेकिन mobile में data चोरी होने या delete होने की problem हो सकती है इसी वजह से आज इस post में मैं आपको कुछ ऐसी security tips बताऊंगा जिनसे आप अपनी important details की security बढ़ा सकते हों और अपना data mobile में safe रख सकते हों इस post में बताए tips से आप अपने mobile को ज्यादा secure कर सकते हों।

How to protect personal details in mobile

Mobile में अब same desktop computer की तरह feature आने लगे हैं एक तरह से android device ने smartphone की दुनिया ही change कर के रख दी है अब people computer laptop PC के बजाए mobile ज्यादा use करते है अपने सारे काम like Online Shopping, Mobile Recharge, Bill and other Payments user mobile से ही करने लगे हैं।

Mobile का use बहुत ज्यादा और हर काम में होने लगा है ऐसे में हमारी important personal details की security increase और ज्यादा जरुरी हो गया है शायद आप भी अपने mobile की internal memory या external memory card में अपने जरुरी documents save रखते होंगे लेकिन क्या आपने इसकी security के बारे में कुछ सोचा हैं।

Also Read:-  Mobile Phone से बिना Antivirus के Virus Delete / Remove कैसे करे?

Mostly mobile users 12345 या 00000 etc. simple password use करते है लेकिन ऐसे simple password का कोई भी mobile expert hacker easily पता लगा सकता है अब day by day data cyber increase होता जा रहा है इसी लिए ऐसे में आपके mobile में personal details data की security के लिए आपको Strong password and कुछ और security tips use करनी चाहिए।

Smartphone में अपनी Personal Details Safe कैसे रखे 5 Best Tips

मैं यहाँ आपको mobile security के लिए important data safe रखने के tips बता रहा हु जिन्हें इस्तेमाल कर आप अपने mobile में save personal details data को safe रख सकते हों।

5 Tips to Keep Safe Your Personal Information in Mobile:

1. Make Strong Password & Secure Lock Screen:

mobile में बेहतर और ज्यादा secure password डालना बहुत जरुरी है वर्ना कोई भी user आपके mobile का data easily पता कर सकता है। Mostly mobile user simple password like 1234 and 0000 use करते है जो की बहुत ही गलत है।

New latest smartphone में finger print lock का feature आ रहा है अगर आपके mobile phone में ये feature है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हों इससे आपके mobile को सिर्फ आपके fingerprint से ही unlock किया जा सकता हैं।

अगर आपके mobile में fingerprint feature नहीं है तो आप strong password generate करे और जितना हो सके long password create करे ताकि कोई भी hacker easily आपके mobile password का पता नहीं लगा सके।

अगर आपको strong password बनाना नहीं आता या आपको long password याद रखने में problem होती है तो आप हमारी Strong Password कैसे बनाए, Strong Password बनाने की 8 Best Tips post read करे इसमें आपको strong password बनाने और long password याद रखने की details से information मिलेगी।

2. Face Lock Screen:

I hope आपने fake lock feature के बारे में सुना होगा इस feature से आप अपने face से mobile में screen lock लगा सकते हों उसके बाद mobile को सिर्फ आपके face से ही unlock किया जा सकता है।

अगर आपके smartphone में ये option already है तो आप इसे इस्तेमाल करे ये आपक लिए सबसे better तरीका है और साथ में strong password भी जिसे कोई थोड या unlock नहीं कर सकता।

अगर आपके smartphone में face lock feature नहीं है तो आप google play store से face lock app download कर mobile में install कर सकते हो और face lock लगा सकते हों।

और अगर आप face lock app install नहीं करना चाहते है तो आप screen lock की जगह strong password या pattern lock का इस्तेमाल करें।

3. Don’t Use & Save Same Password:

आपके पास android smartphone है तो जाहिर है की आप internet का इस्तेमाल करते होंगे internet पर बहुत सी website को use करने के लिए उन पर ID बनाने के लिए sign up and sign in करना पड़ता है आपके sign in करने पर कई sites Save password and Never का option show करती है आपके save password पर click करते ही password save हो जाता है।

इसके अलावा mobile के internet browser like chrome browser में किसी website या social media sites like Facebook, twitter पर log in करने पर ये password save करने के लिए कहते है आपके save password पर click करते ही आपके password browser में save हो जायेंगे।

ज्यादातर mobile user याद रखने के लिए सभी sites पर एक ही password use करते है और आपके password sites public कर सकती है साथ ही mobile browser से कोई और आपके password पता कर सकता है और आपके social media and other account से आपकी important data चुरा सकता हैं।

इसलिए कभी भी password save ना करे और जिन sites को आप कुछ time तक उसे करने वाले हो उन पर extra password ही use करे ताकि कोई आपके personal details के साथ छेड़खानी ना करें।

4. Download App only Play Store:

बहुत बार mobile users google play store पर log in न होने के कारण या फिर google play store पर किसी app के न मिलने की वजह से किसी third party से application download कर install कर लेते है ये बिल्कुल गलत है और ऐसा करना आपके mobile और personal details के लिए danger हो सकता हैं।

मैं आपको बताना चाहूँगा की third party browser से app download करने से आपके mobile में virus, malware attack का सकता है और आपकी सारी personal details चोरी हो सकती है सिर्फ इतना ही नहीं high level virus attack से आपका mobile dead भी हो सकता हैं।

आप mobile settings >> security option पर जाए और Unknown sources feature को untick कर बंद कर दीजिए अगर आपके mobile में गलती से virus आ भी गया है तो आप उसे जल्दी से delete कर दे आपके लिए यही better होगा।

इसके बारे में अगर आप details से जानना चाहते हो तो आप हमारी ये post read करे Mobile Phone से बिना Antivirus के Virus Delete / Remove कैसे करे इस post में आपको पुरी जानकारी details से मिलेगी।

5. Block and Disable Bloatware Apps:

आज market में million से भी ज्यादा android application available है लेकिन वो सभी better नहीं है इन apps में से बहुत से apps danger होते है और आपके mobile का data चुरा सकते है Example, android games, GK app etc. में ऐसे कई apps मिल जायेंगे जिनको hackers develop करते है।

Mobile users इस पर care नहीं करते है और किसी भी apps को download कर Mobile में install कर लेते है अगर आप Mobile में अपनी personal details को secure रखना चाहाते हो तो कभी भी unknown app को Mobile में install ना करें।

किसी भी android apps को install करने से पहले उसकी details read कर ले और साथ ही users experience भी check करे App details के निचे आपको app users के comment मिल जायेंगे वो इसके बारे में बताते है की ये apps कैसा है।

अगर आपके Mobile में पहले से कोई ऐसा app है जिसकी आपको जरुरत नहीं है तो आप Mobile setting>> apps option पर जाये और उस apps पर click कर उसे disable कर दे इससे वो apps आपके Mobile में work करना बंद कर देगा।

इन Five tips को Follow कर आप easily अपने smartphone में save personal details, documents, important, information को safe रख सकते है अगर आपको इनके अलावा कोई और tips पता है तो आप comment section में वो trick हमारे साथ share कर सकते हो।

I Hope आपको ये article पसंद आया होगा अगर हाँ तो इसे अपने सभी Friends के साथ social media पर share जरुर करें ताकि आपकी वजह से किसी और की मदद हो सके।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I'm the founder of this site and we regularly share useful and helpful information here for beginners. ❤️

Comments ( 70 )

  1. Afreen

    Personal data ko safe rakhne ke liye aap ne jo sujhav diye hai. wah mere bahut kaam aayi. isliye aap ka dhanywaad….

    Reply
  2. Moti suthar

    sidebar me widget he na usme jo most popular post likha he na usko bhhi red color karna he uska bhi btao?

    Reply
    • Jumedeen Khan

      Try this code
      #sidebarsnbt .widget h2, .footer-widgetsnbt .widget h2{
      color: red;
      }

      Reply
      • Motisuthar

        Sir aap post ka thumbnail banane ke liye konsa software use karte ho?

        Reply
        • Jumedeen Khan

          Photoshop

          Reply

Leave a Comment

I need help with ...