दिल को छू लेने वाली सच्ची और अच्छी बातें

हम दिन में ना जाने कितनी बातें सुनते हैं, लेकिन कुछ बातें ऐसी होती है जो हमारे दिल को छू जाती हैं और हम अचानक से उदास हो जाते हैं। ये बातें एहसासों से भरी होती है जो हमारे दिल को अच्छा बुरा महसूस कराती है और हम उदास या खुश हो जाते हैं, वही भाव हमारे चेहरे पर झलकता है। इस पोस्ट में आज हम आपको 10+ दिल को छू लेने वाली बातें बता रहे हैं जो आपके मन को छू जाएंगे और आप अकेले में सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। True and Good Heart Touching Things in Hindi.

दिल को छू लेने वाली सच्ची और अच्छी बातें

कुछ चमत्कारिक बातें हर किसी के दिल को छू जाती हैं तो कुछ हर्ट टचिंग बातें सिर्फ आपके मन को छूती हैं। ऐसी बातों को आप अक्सर अकेले में सोचते हैं।

अगर किसी बात को सुनकर अचानक आपके चेहरे के हावभाव बदल जाए तो समझ ले वह बात आपके दिल को छू गई है। हम यहां पर जो भी दिल को छूने वाली सच्ची और अच्छी बातें बता रहे हैं।

हो सकता है आप उनका सामना कर चुके हैं, अगर नहीं भी किया है तो जब भी आपका इन बातों से सामना होगा तो आपका व्यवहार अचानक से पूरी तरह से बदल जाएगा।

दिल को छू लेने वाली बातें - Heart Touching Things in Hindi

दिल को छू लेने वाली बातें, मन को छू लेने वाली बातें, दिल को छूने वाली खूबसूरत पंक्तियां, दिल को छू लेने वाली लाइन, मन को भाने वाली चमत्कारिक बातें, Dil ko chhu lene wali baatein, Mann ko chhoo lene wali bate, top heart touching lines in hindi.

1. मुझे तुम बहुत पसंद हो

जब भी हम यह बात किसी के मुंह से सुनते हैं तो दिल अंदर से झूम उठता है और हमारा चेहरा खुशी से खिल जाता है, प्यार में अक्सर ऐसा होता है।

ये बात हमारे दिल को इतना छू लेती है कि हम सामने वाले से बार-बार इस लाइन को उसी अंदाज में फिर से सुनना चाहते हैं। ऐसा सब के साथ होता है।

2. आप बहुत अच्छे हो

अगर आपको कोई कहेगी "आप बहुत अच्छे हो" तो यह सब सुनकर आप फूले नहीं समाओगे, आपका दिल खुशी से झूम उठेगा और आप अपने आप को खुशनसीब समझोगे।

ऐसा हर किसी के साथ होता है। जब भी कोई आपकी प्रशंसा करता है तो आपको खुशी होती है और जब कोई आपकी बुराई करता है तो आपको दुख होता है।

3. मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं

साथ मिलने या साथ रहने की बात सुनकर हमारी हिम्मत दुगनी हो जाती है, भले ही वह इंसान हमारा साथ दे या ना दे। यह बात भी दिल को छू जाती है।

यह वह चमत्कारिक बातें हैं जिनसे आपसी रिश्ते मजबूत होते हैं। आप भले ही किसी का साथ ना दे सको लेकिन उसकी हिम्मत बढ़ाने के लिए यह सब जरूर बोलिए।

4. तुम जैसे हो वैसे अच्छे हो

अगर कोई हमें कहे कि आप ऐसे कपड़े पहनो, यह करो वह करो, आप अगर ऐसा कर लो, आप खुद को बदलो तो हमें उसकी बात बिल्कुल पसंद नहीं आती है।

लेकिन कोई अगर आपको कहीं की "आप जैसे हो वैसे अच्छे हो" तो यह बात तुरंत आपके दिल को छू जाएगी। यह बात हमें हमारी कमी के साथ अपनाने की बात होती है।

5. तुम्हारी खुशी में मेरी खुशी है

जब कोई हमसे हमारी खुशी में अपनी खुशी की बात कहता है तो उसकी बात हमारे दिल को छू जाती है और हम मन के एहसासों, ख्यालों में खो जाते हैं।

यह शब्द हमारे दिल को खुशियों से भर देता है। भले ही कोई आपकी छोटी सी मदद करें, लेकिन अगर वह ऐसा आपकी खुशी के लिए करता है तो यह आपके दिल को छू जाएगा।

ये वो चमत्कारिक बातें थी, जो हमेशा हमारे दिल को छू जाती है। यह बातें लगभग सभी के लिए समान असर दिखाती हैं।

अब मैं आपको दिल को छू लेने वाली ऐसी बातें बताऊंगा जो ना केवल आपके दिल को छू लेंगे, बल्कि आपका मन खुद कहेगा कि हां यह सच्ची और अच्छी बातें हैं।

दिल को छू लेने वाली सच्ची और अच्छी बातें - True and Good Things in Hindi

दिल को छू लेने वाली सच्ची बातें, दिल को छू लेने वाली अच्छी बातें, मन को छू लेने वाली सच्ची और अच्छी बातें,अच्छी और सच्ची बातें जो दिल को छू जाए, Dil ko chhoo lene wali sachhi bate, Dil ko chune wali achhi baate, Good and True heart touching thinks in hindi.

  1. जो सब्र के साथ इंतजार करना जानते हैं, पुणे किसी ना किसी तरीके से हर चीज मिल जाती है।
  2. अगर आप जीवन में कुछ हासिल करना चाहते हैं तो आपके लिए यह अनिवार्य है कि आप समय की कीमत को समझें।
  3. ऐ मौत जरा पहले आना खरीद के घर, कहीं कफन का खर्च दबाव में निकल ना जाए।
  4. दहेज एक प्रथा नहीं है बल्कि भीख मांगने का एक सामाजिक तरीका है।
  5. जिस दिन आप अपनी हंसी के मालिक खुद बन जाओगे, उस दिन के बाद आपको कोई भी रुला नहीं सकता।
  6. जिंदगी को लेकर हमारी शिकायत जितनी कम होंगी, हमारा जीवन उतना ही बेहतर होता जाएगा।
  7. आप सिगरेट को नहीं पीते, सिगरेट आपको पीती है, सिगरेट छोड़ो या दुनिया चुनाव आपका....!
  8. इंसान की समझ सिर्फ इतनी है कि उसे जानवर कहो तो नाराज हो जाता है और शेर कहो तो खुश।
  9. हमेशा खुश रहो, क्योंकि परेशान रहने से आप की मुश्किलें कम नहीं होंगी।
  10. भगवान पर विश्वास उस बच्चे की तरह करो, जिसको आप हवा में उछालते हो तो वो हंसता है, क्योंकि वह जानता है कि आप उसे गिरने नहीं दोगे।

अगर आपको दिल को छू लेने वाली और अधिक बातें चाहिए तो आप नीचे दिया गया आर्टिकल पढ़ें, इसमें आपको 100+ दिल को छू लेने वाली बातें मिलेंगी।

अगर आपको यहां बताई गई दिल को छू लेने वाली बातें अच्छी लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Continue Reading
Avatar for Jumedeen Khan

by: Jumedeen Khan

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

7 Comments

Comments ( 7 )

  1. Rishika roy

    sir agar koyi life se presen hai to kya kra khush rhne ka liya. ma jis par bhi trust krti hu wo mera trust toad deta hai. I am very sad.

    Reply
    • जुमेदीन खान

      दुःख में भी खुश रहना सीखो, ये सोचो की एक समय के बाद सब सही हो जायेगा.

      Reply
  2. Ganesh

    Es article ki jitni tarif ki jaye kam hai

    Reply
  3. VISHAL

    Aaapki ye post acchi aur dil ki chu lenewali hai .aapke paas itna tatent hai jiske aap apne blog par apne visitors ke liye acchi achhi post likhte hai ..har ek article ko gaharai se likhte hai ..Aapka talent aur blog prashansniya hai jitni bhi tarif karo kam hai.

    Aapse naye blogger ko inspiration milti hai

    Reply
    • जुमेदीन खान

      आपने भी एक "दिल को छू लेने वाली बात" इसमें शामिल कर ही दी।

      Reply
  4. Anuj

    Is tarah ke article khud sochte hai ya kisi book ya other source se late hai, please batana jarur

    Reply
    • जुमेदीन खान

      खुद भी सोच सकते है, नहीं मैं बुक्स से नहीं लिखता, मेरा सोर्स इन्टरनेट ही होता है।

      Reply

Leave a Comment

Life Success

दो प्रेमियों के सच्चे प्यार की कहानी

दो प्रेमियों की कहानी जो सोचने का नजरिया बदल दे
आज मैं आपके साथ एक छोटी सी दो प्रेमियों की सच्ची कहानी share कर रहा हूं जो आपको बहुत बड़ी सीख दे सकती है! ये है तो दो लफ्जों की कहानी पर ये कहानी आपके सोचने का नजरिया बदल देगी और आप बदलने पर मजबूर हो जाओगे! तो आईये पढ़ते…
Continue Reading
Life Success

50 Life Changing Quotes जो आपकी जिंदगी बदल दे

50 Life Changing Quotes In Hindi
जिंदगी हर रोज कोई नया और ताजा सफर मांगती है और थकान हर शाम घर लौटने के लिए पुकारती है जिसके कारण हम अपनी लाइफ में कुछ करना चाहते है लेकिन कर नहीं पाते है इसीलिए आज इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसी life changing quotes बता रहा हूं…
Continue Reading
Life Success

3 प्रेरणादायक हिंदी कहानियां जो जिंदगी बदल दे

प्रेरणादायक कहानियां जो आपकी जिंदगी बदल दें
आपको खुद पर गंभीरता से विश्वास करना होगा, आपको अपने आप पर भरोसा करने की जरूरत है आपको खड़े होने और खुद के लिए लड़ने की जरूरत है जीवन में सबसे अच्छा और शक्तिशाली प्रेरणा स्वयं प्रेरणा है शांत रहें और अपने आप में विश्वास करें ऐसा करके आप अपनी…
Continue Reading
x