अपनी English Writing को बेहतर कैसे बनाये? Perfect English कैसे लिखे?

अगर आपका कोई english blog है तो जाहीर है आपसे article लिखने में कोई ना कोई गलती होती होगी, लेकिन क्या आपने कभी अपनी english writing पर ध्यान दिया है। अगर नहीं तो चलिए आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बता रहा हूँ जिससे आप spelling mistake and other misthes को check करने के साथ-साथ उनमें सुधार भी कर सकते हो और अपनी english writing को और बेहतर बना सकते हो।

Grammarly Spelling and Commas mistake Checker

जब मैंने february 2026 में अपने english blog Mozedia.com की शुरुआत की थी तो starting में मैंने जो 3-4 आर्टिकल लिखे थे उनमें से एक पर comment आया था कि “Your blog is really nice but you have need solve some spelling mistakes” मैं अपने ब्लॉग में कोई कमी नहीं चाहता था, ये वाकई में मेरे लिए बहुत बुरी बात थी।

मैं अपनी इंग्लिश राइटिंग को बेहतर बनाने के लिए बहुत सी english spelling checker tools को try किया लेकिन मुझे कोई भी टूल पसंद नहीं आया। आखिर मे मुझे Grammarly Spellinng Checker के बारे में पता चला और सच में grammaly मुझे इतना पसंद आया कि मैं इसी वजह से इसके बारे में आपको बता रहा हु।

Grammarly के free or premium दो version है। आपको फ्री वर्ज़न में ही बहुत अच्छी service मिलेगी। मैं यकीन के साथ कह रहा हूँ, अगर आपको ये पसंद आ गया तो आप इसका प्रीमियम वर्ज़न भी इस्तेमाल करना चाहोगे।

इस टूल को आप ऑनलाइन भी इस्तेमाल कर सकते है या फिर आप grammarly का chrome extension इंस्टॉल कर सकते है। मेरी बात करूं तो मैं इस टूल का क्रोम इक्स्टेन्शन ही इस्तेमाल करता हूँ।

अपनी English Writing को बेहतर बनाने की बढ़िया Tool – Solve Spelling Mistakes

Grammarly एक spell checker system है जिससे हम grammer spelling check कर सकते है। यह आपकी ऑनलाइन लिखते समय मदद करता है। इसको आप WordPress, blogspot, joomla and other किसी भी blog post editor में use कर सकते हो। इसके साथ ही आप note-pad या फिर किसी भी text edit file में ग्राममरली का इस्तेमाल कर सकते हो।

यहाँ मैं इसके कुछ पॉइंट बता रहा हूँ।

  1. जब भी आप अपने कंप्युटर में ऑनलाइन कुछ भी लिखते हो, फिर चाहे आप कभी भी लिखो, grammarly आपके लिखते टाइम spelling and verb mistake को attach करती है ओर गलत वर्डस को underline कर देती है।
  2. जैसे ही आप underline words पर क्लिक करोगे तो एक popup पेज ओपन होगा, उसमें उस वर्डस की mistakes होगी और उसका सही शब्द भी होगा। आप उस वर्ड पर क्लिक करके issue solve कर सकते हो।
  3. या फिर आप grammarly icon पर क्लिक करें, ऐसा करने से एक पॉपप पेज ओपन होगा उसमें पोस्ट में हुई सभी mistakes होगी, आप उन पर क्लिक करके spelling, verb or comman mistakes को ठीक कर सकते हैं।

इसके अलावा भी grammarly में बहुत से features है जो आपकी इंग्लिश राइटिंग में हेल्प करते है। अब अगर आपको हर जगह पर इसे इस्तेमाल करना है तो आपको Grammarly साइट पर जाकर ऑनलाइन लिखना होगा।

Grammarly Spell Checker Tool ऑनलाइन कैसे इस्तेमाल करें?

अगर आप अपने ब्लॉग पर ऑनलाइन articles नहीं लिखते हो तो आप इसे note pad या microsoft text editer software में भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको बस ग्राममरली डैश्बोर्ड पर अपनी फाइल को अपलोड करना है।

सबसे पहले grammarly.com website पर जाएं।

  1. यहाँ पर आप online write कर सकरे हो।
  2. जब आप कम्प्लीट लिख लो या फिर जब आप चाहो check your text पर क्लिक करके spelling mistakes check कर सकते हो।
  3. या फिर आप upload a file पर क्लिक करके अपनी पोस्ट को यहाँ upload करके grammer check कर सकते हो।

A better way to write

Grammarly Better Post लिखने में आपकी मदद कैसे करता है?

मैं आपको suggest करूंगा की आप grammarly tool chrome extension ही इस्तेमाल करे, क्योंकि ये बहुत ही आसान है जो आपकी blogspot, wordpress पर पोस्ट लिखने में मदद करता है। जिससे आपको बार-बार grammarly साइट पर जाना नहीं पड़ेगा और जब भी आप कोई पोस्ट लिखोगे तो grammarly extension आपकी हेल्प करेगा।

Grammarly extension को क्रोम में install कैसे करे, यह जानने के लिए आप हमारा ये वाला आर्टिकल पढ़ें: Chrome Browser में Grammarly Extension कैसे Install करें?

साथ ही ये आपकी social media sites facebook, google, twitter पर भी राइटिंग चेक करता है। मेरा मतलब आप क्रोम ब्राउजर में जब भी कही कुछ typing करोगे तो grammarly आपकी spelling mistakes चेक करेगा।

सबसे पहले आप Grammarly Chrome Extension को अपने chrome browser में इंस्टॉल कर लें, उसके बाद अपने ब्लॉग पर new post लिखना शुरू करना।

Option 1: यहाँ पर आप देख सकते है कि जिन words में mistake है वो सब underline है, अब आप जैसे ही किसी underline word पर mouse ले जाओगे तो एक छोटी सी popup window खुलेगी, उसमें उस words की सही स्पेलिंग होगी, उस पर क्लिक करके आप स्पेलिंग मिस्टैक सही कर सकते हो।

Spelling Mistakes

Option 2: या फिर आप right side में नीचे ग्राममरली के आइकान पर क्लिक करके grammarly का full पॉपप पेज ओपन कर सकते हो। इसमें आपको पोस्ट में हुई सभी गलतियों जैसे, commas, meaning, spelling, verb सभी का पता चलेगा। आपको यहाँ पर सिर्फ currect word पर क्लिक करना है ओर wrong word सही हो जाएगा।

  1. यहाँ पर जो गलत शब्द बतायी है उसे अच्छे से सॉल्वे कर ले।
  2. Grammaer mistakes check करने और उन्हें सॉल्वे करने के बाद यहाँ क्लिक करें।

Grammarly English Meaning checker

अब आप वापिस post editor पर पहुँच जाओगे, लेकिन आपकी पोस्ट की सभी mistakes solve हो चुकि होगी। Grammarly spelling issue के साथ grammatical mistakes को भी चेक करता है। अगर आपको यहाँ दिए बाकी features का इस्तेमाल करना है तो आपको इसका premium version खरीदना होगा।

इस तरह से grammarly better english लिखने में आपकी मदद करता है। मैं आपको recommend करूंगा की आप एक बाद इसे जरूर आजमाए। मुझे उम्मीद है ये आपको बहुत पसंद आएगा।

Note:- याद रहे, grammarly सिर्फ आपको सही english words suggest करता है, इसका ये मतलब नहीं है कि आप आँख बंद करके grammarly से पोस्ट की mistakes solve कर लो। आपको इसे ध्यान से अच्छे से इस्तेमाल करना है कि ये सही words बता रहा या नहीं।

हर blogger चाहता है कि उसकी पोस्ट में कोई कमी ना हो और वो बढ़िया से बढ़िया पोस्ट लिखे, इसलिए मैं आपसे कहना चाहूँगा की ये trick आपकी सच में मदद कर सकती है। आप एक बार इसे try जरूर करे और हाँ आपको ये पसंद आए तो मुझे धन्यवाद कहना ना भूलना।

अगर आपको grammarly spell checker के बारे में ये आर्टिकल पसंद आए तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, आपकी वजह से किसी और को भी इसके बारे में पता चलेगा तो वो भी आपको thanks जरूर बोलेगा।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I am a professional blogger, SEO strategist, and the founder of this website. With over 10 years of experience, I help bloggers and creators grow online and build successful, profitable online businesses.

I need help with ...