CSC यानी सामान्य सेवा केंद्र (Common Service Center) भारत सरकार के द्वारा भारत निर्माण के तहत लोगों को E-Governance Services आसानी से और सस्ती दर पर पहुंचाने के उद्देश्य से सीएससी सेवा सेंटर की शुरुआत की गई है। सीएससी सेंटरों के माध्यम से सरकार नागरिकों को कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, बैंकिंग व वित्तीय सेवाओं, उपयोगिता भुगतान से सम्बन्धित सेवाएं प्रदान करने का कार्य होता है। CSC Center का मुख्य उद्देश्य सभी नागरिकों को कम समय में कम लागत में ई-गवर्नेंस सेवाएं उपलब्ध कराना होता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सीएससी क्या है और सीएससी center कैसे खोलें? के बारे में ही बताएँगे। अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको CSC के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी।
जो लोग भारत सरकार के साथ मिलकर कोई बिज़नस करना चाहते है उनके लिए सीएससी सेवा सेंटर बहुत अच्छा विकल्प है। आपको बता दें, भारत सरकार ने देश भर में 2 लाख से ज्यादा CSC service center खोलने की योजना बनाई है। यदि आप भी इस योजना में शामिल होना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में जान लेना चाहिए।
आपको यह भी बता दें कि, सीएससी के लिए आपको किसी सरकारी जॉब की तरह आवेदन नहीं करना है और ना ही कोई एग्जाम पास करना होगा। इसके लिए आपके पास बस बिज़नस से संबंधित basic knowledge होनी चाहिए।
आगे, हम आपको सीएससी के बारे में डिटेल के साथ बताने की कोशिश कर रहे हैं जैसे, सीएससी क्या है, और आप सीएससी सर्विस सेंटर कैसे खोल सकते हैं।
सीएससी क्या है? (What is CSC In Hindi) CSC Kya Hai in Hindi
CSC यानी सामान्य जन सेवा केंद्र जिसकी फुल फॉर्म Common Service Center होती है। आप इस सर्विस की मदद से बहुत से जरूरी कामों को ऑनलाइन कर सकते हैं। CSC एक ऐसा केंद्र है जिसके द्वारा केंद्र सरकार की सुविधाओं को आम लोगों तक पहुंचाया जाता है। जन सेवा केंद्र, जहां पर कई तरह के डाक्यूमेंट्स बनाये जाते है और अन्य कई तरह के सरकारी काम किये जाते है। Common Service Center किसी भी रजिस्टर्ड विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर द्वारा चलाया जाता है। आज के समय में कोई भी व्यक्ति अपना CSC Center खोल सकता है। इसके लिए जिस व्यक्ति के पास जरुरी Digital उत्पाद उपलब्ध है तथा वो इसके लिए पात्रता की शर्तों को पूरा करता हो। सीएससी सेवा का मुख्य उद्देश्य सभी लोगों को समय पर सस्ती दर पर ई-गवर्नेंस सेवाएं प्रदान करना है।
सरकार द्वारा चलाई गयी सीएससी योजना का काम सभी सरकारी सर्विस सस्ती दर पर लोगों तक पहुंचाना है। इसके लिए सीएससी सेंटर खोल जा रहे हैं। अगर आप भी इस योजना में शामिल हो जाते हैं और अपना सीएससी सेंटर खोल लेते हैं तो आपको एक VLE यानी विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर के नाम से जाना जाएगा। सीएससी योजना के अंतर्गत सरकारी, प्राइवेट और सोशल सेक्टर जैसे एग्रीकल्चर, स्वास्थ्य, टेलीकॉम, एफएमसीजी उत्पाद, शिक्षा, मनोरंजन, कृषि, वित्तीय सेवा, उपयोगिता बिल, प्रमाण पत्र, आवेदन पत्र और बैंक से जुड़े कार्य किये जा सकते हैं। इसके अलावा, सरकार द्वारा सीएससी योजना में और भी उत्पादों के प्रकार बढ़ाये जा रहे हैं।
CSC full form – Common Service Center
सीएससी में काम क्या-क्या होता है?
सीएससी सर्विस के माध्यम से बहुत से काम किए जा रहे हैं। आपको बता दें, सरकार ने आने वाले दिनों में इस योजना के तहत 300 से ज्यादा सेवाएं प्रदान करने का फैसला लिया है। इस योजना से हमारे देश की सरकार को फायदे के साथ-साथ देश में बहुत से युवाओं को रौजगार मिल सकेगा। आइये जानते हैं, CSC service center के जरिये क्या-क्या काम किया जा सकता है। जैसे,
- Aadhar Card
- Pan Card
- Birth Certificate
- Death Certificate
- Caste Certificate
- Residential Certificate
- Income Certificate
- Driving Licence
- Recharge
- Insurance
- Agriculture
- Education
- Health
- Banking
- Entertainment etc.
इसके अलावा और भी कई सारे काम आप सीएससी केंद्र के माध्यम से करा सकेंगे और आने वाले दिनों में इसमें और भी कई सारे काम किये जाने लगेंगे जो हमारे लिए जरूरी होते हैं। इसके अलावा, आप सीएससी सर्विस की मदद से किसी सरकारी या प्राइवेट जॉब के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अब तब आपने जान लिया है कि, CSC क्या है और CSC center के जरिए क्या-क्या काम किये जा सकते है। अगर आपको भारत सरकार की यह योजना अच्छी लगी तो आप भी सीएससी सेंटर खोल सकते हैं। आइये जानते हैं, CSC center कैसे खोलते हैं?
सीएससी सेंटर कैसे खोले? How to Apply for CSC Center in Hindi (CSC Center Kaise Khole?)
यदि आप कुछ पैसा खर्च कर सकते हैं तो आप सरकार के साथ मिलकर सीएससी सेंटर का काम कर सकते हैं। यदि आप कोई business करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है। जी हाँ, आप सरकार द्वारा शुरू की गई VLE सर्विस में शामिल होकर लोगों की सेवा कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
मगर इसके लिए आपको पहले, निवेश करना होगा। सबसे पहले तो अपना सीएससी सेंटर खोलने के लिए आपको जगह चाहिए। साथ ही आपको एक कंप्यूटर, प्रिंटर, कैमरा, इनवर्टर, ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लीकेशन सॉफ्टवेर और एक इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी। मतलब, सीएससी केंद्र खोलने के लिए आपको 2 लाख तक का खर्चा करना होगा।
अगर आप इतना इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं तो आप एक CSC center खोल सकते हैं और विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर बन सकते हैं। इसके अलावा, सीएससी सेवा लेने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत भी पड़ेगी। जैसे,
- आधार कार्ड:
- आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए
- कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज
- अंग्रेजी भाषा का ज्ञान
यदि आप इन सभी डॉक्यूमेंट और योग्यताओं को क्लियर कर सकते हैं तो आप सीएससी सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आइये जानते हैं सीएससी सेंटर के लिए अप्लाई कैसे करते हैं?
सीएससी सेंटर के लिए आवेदन कैसे करें? (How to Apply for CSC Center in Hindi) Apply for CSC Center Online
यदि आप VLE बनना चाहते हैं यानी अपना सीएससी केंद्र चालू करना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके सीएससी सेंटर के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइये जानते हैं, CSC Center के लिए पंजीकरण कैसे करें?
- सबसे पहले सीएससी की official website पर जाएं।
- New VLE Registration option पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने एक विंडो ओपन होगी। जिसमें नाम, आधार नंबर (certificate number), मोबाइल नंबर, captcha code भरें और सबमिट पर क्लिक करें।)
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा, जिसमें आपको kisok tab पर क्लिक करना है।
- इस टैब में कियोस्क और व्यक्तिगत जानकारी जैसे, नाम, एड्रेस, बैंक खाता, डॉक्यूमेंट आदि भरें और next पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपनी बैंक detail जैसे खाता धारक का नाम, ब्रांच, IFSC code आदि भरना है। साथ ही, आपको जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, सीएससी सेंटर की फ़ोटो, बैंक की पास बुक आदि के विवरण भरने हैं। उसके बाद next पर क्लिक करें।
- उसके बाद Basic facilities का विवरण भरें।
- चेक करें, सभी जानकारी ठीक से भरी है, उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
इस तरह आप सीएससी सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हमने आपको CSC रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में step के साथ बताया है ताकि आपको समझने में आसानी हो।
Apply form भेजने के बाद आपको आपकी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर पर Acknowledgment email प्राप्त होगा, जिसमें आपको पता चलेगा कि, आपका आवेदन पास हुआ है या नहीं, अगर पास होगा तो आपको सीएससी सेंटर खोलने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा, आप इसकी जानकारी सीएससी वेबसाइट से भी ले सकते हैं।
सीएससी के फायदे क्या-क्या है? CSC के लाभ (Benefits of CSC in Hindi)
सीएससी योजना के बहुत से फायदे हैं, इसने बहुत से लोगों के कामों को आसान और सस्ता बना दिया है। आइये जानते हैं सीएससी केंद्र सेवा से मिलने वाले फायदों को जानते हैं। जैसे,
- सबसे बड़ा फायदा यह है कि, अब लोगों को जगह-जगह पर सीएससी केंद्र मिल जाएंगे। बहुत से लोग ऐसे हैं, जो सरकारी दफ्तरों से बहुत दूर रहते हैं उन्हें बहुत से काम करवाने में परेशानी होती है।
- सीएससी की मदद से अब लोगों को भ्रष्टाचार और परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- सीएससी केंद्र के माध्यम से लोग भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जान सकेंगे।
- सीएससी सेवा की मदद से लोगों को अपने ऑनलाइन काम करवाने के लिए दूर-दूर सरकारी दप्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
- CSC center का एक और अच्छा फायदा यह है कि, इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बचता है।
सीएससी यानी जन सेवा केंद्र से दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को बहुत फायदा मिलेगा। भारत program के तहत common service center scheme एक बहुत अच्छी सेवा है। आज CSC center हर गाँव और शहर में खोला जा रहा है, इसकी सहायता से सरकारी दप्तरों से बहुत ज्यादा दूर रहने वाले लोगों को सभी तरह की डिजिटल सेवाएं मिल सकेंगी।
निष्कर्ष,
दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको CSC (Common service center) सामान्य जन सेवा केंद्र के बारे में बताया। जैसे सीएससी क्या है, सीएससी सेंटर कैसे खोल सकते हैं, सीएससी सेंटर खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए और कितना खर्चा आएगा। साथ ही, हमने आपको CSC center के लिए आवेदन कैसे करते हैं, सीएससी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में भी बताया। इसके अलावा, हमने आपको सीएससी सेवा के फायदे भी बताएं।
हम उम्मीद करते हैं, यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के बाद आपको सीएससी सेवा के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। अगर अभी भी आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल है तो कमेंट में बता सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
अगर आपको सीएससी सेवा के बारे में अच्छी जानकारी मिले तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी इसके बारे में जान सके।
csc center new
kya csc kholne ke liye application form bharne me paise bhi lagte hai.
Very nice sir blogging + csc sath sath chal sakte hain..Very useful information