सीआईडी ऑफिसर (CID Officer) कैसे बने?

CID यानि Crime Investigation Department, जिसे हिंदी में अपराध जांच विभाग कहा जाता है। ये पुलिस संगठन की एक विशेष शाखा होती है। इस डिपार्टमेंट में काम करने वाले अधिकारियों को CID ऑफिसर्स कहा जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करेंगे कि CID क्या है , CID Officer क्या होता है और सीआईडी ऑफिसर कैसे बने? अगर आप सीआईडी ऑफिसर बनना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके बहुत काम की है।

CID Officer kaise bane

हर किसी का अपना एक लक्ष्य होता है कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई शिक्षक तो कोई सीआईडी ऑफिसर बनना चाहता है। CID का संबंध अपराध खोज विभाग से है।

हर एक देश में यह विभाग होता है, लेकिन अलग-अलग देशों में इसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।

सीआईडी क्या है? What is CID in Hindi?

CID का मतलब होता है Criminal Investigation Department, जिसे शोर्ट में सीआईडी कहते हैं। C.I.D ऑफिसर भारत सरकार के लिए डिटेक्टिव एजेंसी का कार्य करते हैं।

ज्ञानी क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट को सीआईडी कहते हैं और इसमें काम करने वाले ऑफिसर को सीआईडी ऑफिसर (CID Officer) कहा जाता है।

कब हुई थी CID की शुरूआत?

बता दें कि साल 1902 में, ब्रिटिश सरकार द्वारा इस ब्रांच की स्थापना की गई थी। CID ब्रिटेन की स्टेट पुलिस और ब्रिटिश राष्ट्रकुल देशों की स्टेट पुलिस के अंतर्गत आने वाली एक इकाई होती है।

अपराध जांच एजेंसी, सरकार और DGP (पुलिस महानिदेशक) द्वारा सौंपे गए विशेष मामलों की जांच करती है। ये एजेंसी स्पेशल ब्रांच से अलग होती है। मूलत: CID एक राज्य के अंदर होने वाले क्राइम केसों की जांच करती हैं।

ये राज्य सरकार के आदेश पर काम करती है। इस Unit को बनाने का मकसद है मामलों की स्वतंत्र तौर पर जांच करना।

CID ऑफिसर्स का क्या काम होता है?

CID ऑफिसर्स हत्या, गंभीर असॉल्ट केस, रॉबरी, धोखाधड़ी, रेप केस जैसे गंभीर मामलों की इन्वेस्टिगेशन करते हैं। एक सीआईडी ऑफिसर मामले से जुड़े सभी फैक्ट्स और सबूतों को इकट्ठा करता है और अपराधी को पकड़कर अदालत में पेश करता है।

ऑफिसर्स को तथ्यों को एकत्रित करने में कई शहरों और राज्यों में भी जाना पड़ता है। हालांकि केस को सुलझाने के लिए ऑफिसर्स लोकल पुलिस की मदद ले सकते हैं।

मामले को सुलझाने के लिए CID को दूसरे विभागों की भी जरूरत पड़ती है जैसे फिंगरप्रिंट्स/फुटप्रिंट ब्यूरो, एंटी मानव तस्करी और लापता व्यक्ति ब्यूरो, मानवाधिकार विभाग, बैंक धोखाधड़ी, डॉग स्क्यॉड, अपराध निरीक्षण और वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र आदि।

CID विभाग में कई पद होते हैं। इस विभाग के प्रमुख पद पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) होते हैं। जिसे पुलिस महानिरीक्षक (IGP) मदद करता है।

सीआईडी ऑफिसर्स का ड्रेस कोड:

जानकारी हो कि इस यूनिट के अधिकारी आम पुलिस की तरह वर्दी नहीं पहनते बल्कि सिविल ड्रेस में रहते हैं। इसकी मैनुअल में भी लिखा है कि जब तक कोई विशेष आयोजन ना हो तब तक CID Officers यूनीफॉर्म में नहीं बल्क‍ि सिविल ड्रेस में रहेंगे।

इसके अलावा ये ऑफिसर्स अपने सीनियर्स को सेल्यूट भी नहीं करते हैं।

सीआईडी ऑफिसर कैसे बने? How to Become CID Officer in Hindi

CID में ऑफिसर्स की नियुक्ति राज्य पुलिस सेवा की ही पर्सनल्स से की जाती है। यानि राज्य पुलिस के कॉन्सटेबल्स, दारोगा और उच्च अधिकारियों को ही इस विभाग के लिए सिलेक्ट किया जाता है।

CID officer बनने के लिए एक यूनिफार्म ऑफिसर के रूप में कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए। उसके बाद, आप सीआईडी ऑफिस पोस्ट पर ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकते है जहां आपको पूरी ट्रेनिंग दी जाती है।

सीआईडी ऑफिसर्स की सारी गतिविधियों को गुप्त रखा जाता है। यदि कोई व्यक्ति इस डिपार्टमेंट में भर्ती होना चाहता है तो उसे राज्य सरकार के द्वारा आयोजित की जाने वाली पुलिस परीक्षा को पास करने के बाद अपराध-विज्ञान की परीक्षा में पास होना होगा।

नीचे इसका पूरा प्रोसेस बताया गया हैं।

CID ऑफिसर के लिए पात्रता:

सीआईडी ऑफिसर (CID Officer) बनने के लिए पात्रता होना अनिवार्य है।

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • पुरुष और महिला दोनों इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार कम से कम 12वीं पास होना चाहिए।
  • 20 से 27 वर्ष की आयु के लोग इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • आयु में छूट के लिए आरक्षित श्रेणियाँ प्रदान की जाती है। जैसे- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 20 -32 वर्ष की लिमिट है और ओबीसी श्रेणियों के लिए 20-30 वर्ष है।

CID ऑफिसर पद के लिए शारीरिक मानदंड:

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए अपनी शारीरिक विशेषताएं होनी चाहिए।

  • पुरुषों के लिए ऊंचाई – 165 सेमी
  • महिलाओं के लिए ऊंचाई -150 सेमी
  • पहाड़ी क्षेत्रों के पुरुषों और आदिवासी के लिए ऊँचाई – 5 सेंटीमीटर
  • छाती – 76 सेंटीमीटर, फुलाकर
  • नेत्र-दृष्टि (चश्मा के साथ या बिना) -डिस्टेंट विजन: 6/6 एक में और दूसरी में 6/9
  • पास की दृष्टि: एक आँख में 0.6 और अन्य आँख में 0.8

CID ऑफिसर परीक्षा के लिए प्रयास:

  • सामान्य श्रेणी के लिए – 4 प्रयास
  • एससी/एसटी श्रेणी के लिए – कोई सीमा नहीं
  • ओबीसी श्रेणी के लिए – 7 प्रयास

CID अधिकारी के लिए चयन प्रक्रिया:

चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार और कुछ प्रभावी आवश्यक परीक्षणों की योग्यता के लिए आवश्यक पदों पर आधारित है।

चयन के चरण:

  • लिखित परीक्षा
  • भौतिक परीक्षण
  • इंटरव्यू

CID ऑफिसर के लिए आवश्यक बुनियादी स्कील्स:

बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल्स, प्लीजिंग मैनर, सोसायटी में वर्तमान अवसरों पर ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा, candidate की याददाश्त बहुत अच्छी होनी चाहिए।

तेज दिमाग होना चाहिए, मजबूत शरीर, शार्प आंखें, किसी व्यक्ति को पहचानने की क्षमता और किसी भी काम को सुलझाने की समझ होना बेहद ज़रूरी है।

परीक्षा का पैटर्न:

यह दो भागों में विभाजित है, भाग 1 और भाग 2 जो कि निम्न प्रकार हैं।

भाग 1

  • अवधि 2 घंटे
  • कुल अंक 200 (प्रत्येक के लिए 50 अंक)
  • इसमें सामान्य इंटेलिजेंस + रीज़निंग शामिल है
  • सामान्य जागरूकता
  • संख्यात्मक योग्यताएं
  • अंग्रेजी समझ

भाग 2

  • अवधि -4 घंटे
  • कुल अंक -400 (प्रत्येक के लिए 100 अंक)
  • इसमें शामिल हैं- अंकगणितीय क्षमता (100 प्रश्न, 2 घंटे)
  • अंग्रेजी भाषा और समझ (200 प्रश्न, 2 घंटे)
  • साक्षात्कार: 100 अंक

वेतनमान:

रैंक के साथ साथ वेतन भी अलग अलग होता है।

हालांकि 8000-24500 रुपये के बीच वन रेंज को पे रेंज मिल सकता है। वेतन के अतिरिक्त, ऑफिसर्स को भत्ता भी मिलता है जैसे कि ग्रेड वेतन, महंगाई भत्ता, छुट्टी यात्रा भत्ता, चिकित्सा और आवास आदि।

CID के लिए रैंक/स्थिति:

  • पुलिस बलों में CID के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) हैं
  • अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (ADGP)
  • पुलिस महानिरीक्षक (IGP)
  • महा उपनिरक्षिक (DIG)
  • पुलिस अधिक्षक (SP)
  • पुलिस उप अधिक्षक (Dy,S.P.)
  • इंस्पेक्टर
  • अधीक्षक (सुपी्रटेंडेंट)
  • अवर निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर)
  • सहायक अवर निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर)
  • सिपाही (कांस्टेबल)

पात्रता मानदंड:

सीआईडी में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों के लिए कई पद उपलब्ध हैं (जैसे हमने ऊपर बताया)। योग्यता के हिसाब से उम्मीदवार को पद ऑफर किया जाता है।

जैसे ऑफिसर लेवल के लिए कम से कम ग्रेजुएट होना ज़रूरी है। ठीक ऐसे ही उप निरीक्षक पद के लिए भी उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना चाहिए। सहायक निरीक्षक का पद हासिल करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना ज़रूरी है।

अतिरिक्त लाभ

अगर अगर किसी उम्मीदवार के पाठ्यक्रम में criminology course है तो उसे विशेष लाभ दिया जाता है। तो ऐसे में सीआईडी विभाग में लाभ पाने के लिए आप किसी यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकते हैं जहां criminology courses ऑफर किए जाते हैं।

भारत में कई ऐसी यूनिवर्सिटीज मौजूद हैं।

इस पाठ्यक्रम के लिए बुनियादी योग्यता में कला या विज्ञान के साथ कक्षा 10 + 2 पास होना चाहिए।

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए तैयारी कैसे करें?

एक बेहतरीन CID Officer बनने के लिए CID जुड़े सीरीयल्स ज़रूर देखें ताकि आपको आइडिया मिल सकें कि काम किस तरह किया जाता है।

कोशिश करें कि हर वक्त आप चौकन्ने रहें। परीक्षा पास करने के लिए आप हर रोज़ अखबार पढ़ें, Current Affairs पर ध्यान दें और साथ ही पुराने पेपर्स को सॉल्व करने की कोशिश करें।

निष्कर्ष,

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि सीआईडी ऑफिसर्स  (CID Officer) क्या होते हैं, कैसे काम करते हैं और साथ ही हमने जाना कि आप सीआईडी ऑफिसर कैसे बन सकते हैं।

उम्मीद है कि पोस्ट पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए क्या करना है और इस पोस्ट से आपको सीआईडी ऑफिसर बनने में बहुत मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें,

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Avatar for भावना गुप्ता

by: भावना गुप्ता

मैं भावना पेशे से एक न्यूज़ रिपोर्टर हु, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, हेल्थ और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करती हु।

Comments ( 7 )

  1. मेरा नाम है स्वप्नाली यादव मुझे cid may जॉईन hona है इसके लिये मुझे क्या करना पडेगा?

    Reply
  2. Very useful information.. main bachpan se cid banna chahta tha.thank you sir

    Reply
  3. आपने बहुत अच्छा से समझाया है मुझे भी बनना है

    Reply
  4. CID me jane ke liye kya police me 2 salo tak kam karna jaruri h ????

    Reply
  5. Kon kon Sony TV ki Cid dekh kar e post padhne aya javab dijiye

    Mam Post bahut hi achhi likhi hai sharu se lekar ant tak bahut badhiya information diya hai..Dhanyvad apka

    Reply
  6. Bahut hi badhiya jankari

    Reply
  7. Good post

    Reply

Leave a Comment