गाँधी जयंती पर शायरी – Gandhi Jayanti Shayari in Hindi 2024

आज हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का 152वाँ जन्मदिन है। हर साल उनका जन्मदिन 2 अक्टूबर भारत में गाँधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने भारत में ब्रिटिश शासन को खत्म करने में मदद की और भारत को एक स्वतंत्र देश बनाया। यही वजह है की उनका जन्मदिन अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप मनाया जाता है। यहाँ हम उनके जन्मदिन के मौके Gandhi Jayanti Par Shayari शेयर कर रहे है। ये शायरियां बापू को सम्मान देने के लिए लिखी गयी हैं। गाँधी जी पर शायरी, Shayari on Gandhi Jayanti in Hindi, Gandhi Jayanti Shayari in Hindi 2024.

Gandhi Jayanti Shayari in Hindi

महात्मा गाँधी महान चरित्र के साथ अच्छे आदमी थे। वे जीवन भर सत्य और अहिंसा की राह पर चले। गांधीजी ने बिना हथियार अहिंसा के साथ भारत को आजादी दिलाकर सभी को सच्चाई और अहिंसा का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

उन्होंने सत्य के पथ पर अपना जीवन त्याग दिया। गाँधी जी का पूरा मोहनदास करमचंद गाँधी था। उनके महान और अच्छे कामों ने उन्हें महात्मा कहलवाया। देश की शान के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की यादें आज भी ताजा हैं।

गाँधीजी के अच्छे कार्यों को याद करने और उन्हें सम्मान देने के लिए प्रतिवर्ष उनका जन्मदिन गाँधी जयंती के रूप में मनाते हैं। यहाँ दी गयी शायरीयों का इस्तेमाल आप स्कूल, कॉलेज आदि में गाँधी जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में गांधीजी का सम्मान बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।

गाँधी जयंती पर शायरी, महात्मा गाँधी जी पर शायरी – Gandhi Jayanti Shayari in Hindi 2024, Gandhi Ji Par Shayari

महात्मा गांधी जी के सम्मान में सारी कलेक्शन हिंदी में, महात्मा गांधी पर शेरो शायरी, गांधी जी की शायरी, बापू पर शायरी, गांधी जी के जन्मदिन तो आप नंबर गांधी जयंती पर शायरी हिंदी में, गांधीजी पर कविताएं, गांधी जयंती के अवसर पर गांधी जी को सम्मानित करने हेतु शायरियां, बेस्ट गांधी जयंती के लिए हिंदी शायरी 2024.

Happy gandhi jayanti 2024 shayari collection in hindi language, Gandhi jayanti shayari in hindi, Best shayari on gandhi jayanti in hindi, Gandhi ji, bapu ke samman me shayari, Gandhi jayanti par shayari, Gandhi ji par shayari, Mahatma gandhi ji 2 october shayari in hindi, Gandhi ji ki shayari, kavita, poems hindi mein, Gandhi ji 152 birthday 2 october gandhi jayanti 2024 shayari in hindi.

महात्मा गांधी जी के जन्मदिन 2 अक्टूबर 2024 गांधी जयंती पर शायरी कलेक्शन हिंदी में:

सच्चाई का शस्त्र लेकर,
और अहिंसा का अश्त्र लेकर,
तूने देश बचाया अपना,
गोरों को था दूर भगाया,
दुश्मन से प्यार किया,
मानव पर उपकार किया,
गाँधी करते तुझे नमन,
तुझे चढ़ाते प्रेम-सुमन।

बापू पर शायरी

अहिंसा का पुजारी,
सत्य की राह दिखाने वाला,
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें,
वो बापू लाठी वाला।

गांधी जी के ऊपर शायरी

सत्य अहिंसा का था वो पुजारी,
कभी ना जिसने हिम्मत हारी,
साँस दी हमें आजादी की,
जन जन है जिसका बलिहारी।

महात्मा गांधी जी के सम्मान में शायरी

देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था,
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था,
पहन के काठ की चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था,
वो महापुरुष महात्मा गाँधी कहलाया था।

गांधी जी की शायरी

खादी मेरी जान है,
कर्म ही मेरी पूजा है,
सच्चा मेरा कर्म है,
और हिंदुस्तान मेरी जान है।

Gandhi Ji Shayari in Hindi

जिसकी सोच ने कर दिया कमाल,
बदल दिया जिसने देश का हाल,
जिसने पढ़ाया सत्य और अहिंसा का पाठ,
वो थे हमारे गाँधी बापू महान।

गांधी जयंती हिंदी शायरी 2024

सिर्फ एक सत्य एक अहिंसा दो थे जिनके हथियार,
इन्हीं हथियारों से ही तो कर दिया हिन्दुस्तान को आजाद,
ऐसी अमर आत्मा को करो दिल से मिलके सलाम।

गांधी जी पर कविता

बस जीवन में ये याद रखना,
सच और मेहनत का सदा साथ रखना,
बापू तुम्हारे साथ है हर बच्चे के पास है,
सच्चाई जहाँ वहां उनका वास है।

2 अक्टूबर शायरी हिंदी में

बापू ने लड़ी धरती पर अजब लड़ाई,
ना तोप दागी ना बन्दूक चलायी,
दुश्मन के किले पर भी नहीं की चढ़ाई,
वाह रे फ़कीर तुमने कैसी करमा दिखायी।

Best Shayari on Gandhi Ji in Hindi

बापू के सपनों को फिर से सजाना है,
देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है,
बहुत गा लिए हमने आजादी के गाने,
अब हमें भी देशभक्ति का फर्ज निभाना है।

सीधा साधा वेश था,
ना कोई अभिमान,
खादी की एक धोती पहने,
बापू की थी शान।

Gandhi Jayanti Shayari in Hindi

गाँधी जी थे व्यक्ति महान,
करता है हर नागरिक उनका सम्मान,
सब जानते है इन्हें बापू के नाम से,
हम मानते है इन्हें राष्ट्रपिता अदब से।

कई बार गये जेल,
कई बार खायी है लाठियाँ,
लेकिन ना टूटा साहस,
और ना छोड़ा प्रयास,
खायी कसम भारत माता की,
जब तक है जान।

Gandhi Jayanti Par Shayari hindi mein

हर कामयाबी पर आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना,
दुआ है एक दिन वक्त भी आपका गुलाम होगा।

जो ईश्वर को नहीं मानता उसे में इंसान नहीं मानता,
जो गाँधी को नहीं मानता मैं उसे इंडियन नहीं मानता।

गाँधी जयंती फनी शायरी इन हिंदी

बेटी – माँ आज एक लड़के ने मेरे गाल पर kiss किया,
माँ – तूने उसे थप्पड़ मारा या नहीं?
बेटी – नहीं, मुझे अचानक बापू याद आ गए और मैंने दूसरा गाल आगे कर दिया।

देश भक्ति की शायरी

खुशनसीब होते है वो लोग जो देशपर कुर्बान होते है,
करते है हम दिल से सलाम उन देश प्रेमियों को,
जिनके कारण इस तिरंगे की शान है।

गांधी जयंती शायरी इन हिंदी

सत्य अहिंसा का रखवाला,
देशप्रेम की आंधी थी,
तन लंगोटी हाथ में लाठी,
संत महान वो गाँधी था।

गांधी जयंती पर कविता

महानायक वो आजादी का,
अटल अहिंसावादी था,
गोरों को छुड़वाया भारत,
तन पे जिसके खादी था।

गांधी जयंती पर शायरी

आओ इस शुभ दिवस पर बापू जी का करे सम्मान,
प्रण करो यह की सदा चलेंगे उनकी दिखायी राह पर,
चलो गाँधी जी की दिल खोल के करे जय जय कार।

यह थी गांधी जी के सम्मान में उनके जन्मदिन 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर शायरियां।

बापू ने अपना सारा जीवन देश के लिए न्यौछावर कर दिया। वह हमारे लिए हमेशा प्रेरणा के स्रोत रहेंगे और हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।

हम ऐसे ही, गांधी जयंती के माध्यम से हमारी आने वाली पीढ़ी को गांधीजी के महान कार्यों और योगदान से अवगत कराते रहेंगे और बापू को दुआ देंगे।

अंतिम शब्द,

गांधीजी की तरह ही कुछ महान विद्वानों ने गांधी जी के सम्मान में अनेकों कविताएं और शायरियां लिखी हैं। अगर आप गांधी जयंती पर बापू का सम्मान शब्दों में व्यक्त ना कर सको तो गांधी जी के ऊपर शायरी या कविता का इस्तेमाल करके बापू के प्रति सम्मान व्यक्त कर सकते हैं।

अगर आपको गांधी जी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर बोलने के लिए भाषण चाहिए जो नीचे वाले आर्टिकल में जाएं। इसमें आपको गांधी जयंती के गांधी जी सम्मान में जोरदार भाषण मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

अगर आपको गांधी जयंती पर हिंदी शायरी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Comments ( 3 )

  1. Geeta dhaker

    So sweet shayri

    Reply
  2. अनूप भट्ट

    बहुत बढिया शायरी लिखी है आपने गाँधी जी पर

    Reply
    • Aryan Singh

      Ap bhut acha likhte hai is ne mere speech me bhut help ki…… Thank you so much

      Reply

Leave a Comment

Ad

I need help with ...