Lok Sabha Elecion 2024: वोट डालना हम सब का फर्ज है। अगर आप पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान करने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र बनवाने की जरूरत है। अगर आपने पहले से ही आइडेंटी कार्ड बनवा लिया है तो अब आपको यह जांचने की जरूरत है कि आपका नाम मतदाता सूची में शामिल हुआ है या नहीं। यहां पर हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं, कैसे पता करें कि वोटर लिस्ट में आपका नाम शामिल है या नहीं?
आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 11 अप्रैल से लेकर 18 मई तक चलने वाले चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने चुनावी प्रचार में लग गई है। निर्वाचन आयोग ने भी इस बार 90 करोड़ वोटरों के वोट डालने की उम्मीद जताई है।
अगर आप विधानसभा या लोकसभा चुनाव में मतदान करना करना चाहते है तो आपके पास भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदान पहचान पत्र होना जरूरी है और आपका यह जांचना भी आवश्यक है कि आपका नाम voter list में शामिल है या नहीं।
इसकी जांच पड़ताल करने के लिए आप मतदाता सूची की लिस्ट में अपना नाम ढूंढ सकते है। लेकिन अगर आप चाहो तो आप ऑनलाइन भी इसका पता कर सकते हो।
अगर आपको इस प्रोसेस के बारे में नहीं पता है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप नीचे दिए गए तरीके से आसानी से पता लगा कर सकते हो कि आपका नाम मतदाता सूची में शामिल है भी या नहीं।
मतदाता सूची में आपका नाम शामिल है या नहीं, कैसे जांचें?
अब आप ऑफलाइन ही नहीं बल्कि ऑनलाइन भी यह पता कर सकते हो कि आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है या नहीं।
इसके लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर आप 2 तरीकों से मतदाता सूची में अपना नाम search कर सकते हैं।
- Your Details (Your Name)
- Election Photo ID Card (EPIC) number से।
EPIC number आपके Identity Card पर होता है। यहां पर मैं आपको दोनों तरीकों के बारे में उदाहरण (with screenshot) के साथ बता रहा हूं।
वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे खोजें?
याद रहे आपको अपने उसी नाम का इस्तेमाल करना है जो आपके पहचान पत्र पर है।
स्टेप 1:
- सबसे पहले नेशनल वोटर सर्विसेज पोर्टल electoralsearch.in पर जाएं।
स्टेप 2:
- Name: अपना पहचान पत्र वाला नाम लिखें।
- Age/DoB: अपनी उमरिया जन्मदिन तारीख लिखें।
- Gender: अपना लिंग सेलेक्ट करें।
- State: अपना राज्य चुने।
- District: अपना जिला चुनें।
- Assembly Constituency: अपना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चुनें।
- Code: कैप्चा कोड ऐड करें।
- Search: सब डिटेल ठीक से fill करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3:
अब अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल होगा तो आपके सामने आप की वोटर आईडी का रिकॉर्ड होगा वरना कोई result नहीं दिखेगा।
- विवरण देखने के लिए View Details पर क्लिक करें।
स्टेप 4:
अभी यहां पर आपको आपकी मतदाता सूचना (Voter Information) मिल जाएगी।
इसमें आपको State, Assembly Constituency, Name, Gender, EPIC No, Father’s/Husband’s Name, Part Number, Part Name, Serial No, Polling Station, Polling Date और Last Update की जानकारी मिल जाएगी।
इस तरीके से आप अपने विवरण के साथ मतदाता सूची में अपनी उपस्थिति चेक कर सकते हो।
EPIC नंबर से वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे जांचे?
भारत में मतदाता पहचान पत्र में कई बार नाम के अक्षरों में गड़बड़ी हो जाती है। ऐसे में आपको अपने नाम द्वारा सर्च करने पर रिजल्ट नहीं मिलेगा। इसलिए आप EPIC नंबर से जांच करें।
स्टेप 1:
- सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल वेबसाइट electoralsearch.in पर जाएं।
स्टेप 2:
- EPIC No.: अपना पहचान पत्र क्रमांक Add करें।
- State: अपना राज्य Select करें।
- Code: Captcha code type कर verify करें।
- Search: Search button पर क्लिक कर सर्च करें।
अब बिल्कुल पहले वाले तरीके से रिजल्ट आपके सामने होगा। अब आप बिल्कुल विवरण वाले method से step 3 और step 4 को फॉलो करके अपनी voter details check कर सकते हो।
इस तरीके से आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन इंटरनेट के जरिए मतदाता सूची में अपनी उपस्थिति की जांच कर सकते हो। साथ ही आप अपने पहचान पत्र में कोई भी बदलाव करने के लिए इस साइट से फॉर्म अप्लाई भी कर सकते हो।
- Online UIDAI Aadhaar Services – Full Guide in Hindi
- Mobile Number Aadhar Card से Link है या नहीं, कैसे पता करें?
कुछ राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु में आप अपने मोबाइल से SMS के जरिए भी इसका पता लगा सकते हैं। ऐसा करने के लिए आप मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की मुख्य निर्वाचन वेबसाइट eci.gov.in पर जाएं।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें ताकि वह भी इस सेवा का फायदा उठा सकें।
bahut hi helpfull jankari hai
Jankari k liye dhnybad.
electoralsearch.in website open nahi ho rahi hai.
page refresh करके open करो या फिर कुछ समय बाद.