Blogspot Blog में Favicon Icon कैसे Add करें?

जब हम किसी वेबसाइट या ब्लॉग को ओपन करते हैं तो ब्राउज़र के लिंक बार में बाएं तरफ ऊपर साइट का आइकन दिखाई देता है, जिसे वेबसाइट का Favicon कहा जाता है। Blogger का आइकन आपके ब्लॉग की पहचान होता है। इससे कोई भी आसानी से आपके ब्लॉग को पहचान सकता है और यदि ब्राउज़र में कई टैब्स खुले हों, तो भी आपके ब्लॉग को ढूंढने में कोई समस्या नहीं होती है। इसलिए इस पोस्ट में मैं आपको Blogger ब्लॉग में Favicon आइकन कैसे जोड़े, उसकी पूरी जानकारी देने जा रहा हूँ।

blog-favicon-kya-hai

Blog Favicon क्या है?

ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाने के लिए आपकी साइट का आइकन होना बहुत ज़रूरी है। बिना Favicon के आपकी साइट का लुक अच्छा नहीं लगता। साइट पर आइकन सेट करने से न केवल आपके रीडर्स को, बल्कि सर्च इंजन को भी आपकी साइट पसंद आएगी। सबसे अच्छी बात यह है कि जब ब्राउज़र में कई सारे टैब्स खुले होंगे, तो आपके ब्लॉग को पहचानने में रीडर्स को कोई दिक्कत नहीं होगी।

Favicon क्या है और ये ब्लॉग के लिए क्यों जरूरी है?

साइट का Favicon वेबसाइट की पहचान होता है और यह हमारी वेबसाइट के लोगो की तरह साइट के लिए महत्वपूर्ण होता है। जब हम किसी साइट को ब्राउज़र में ओपन करते हैं, तो ब्राउज़र के ऊपर साइट के नाम के साथ साइट का आइकन भी दिखता है, इसे ही Favicon कहते हैं।

Blogspot Blog में Favicon Icon कैसे Add करें

Blogspot ब्लॉग में Favicon आइकन जोड़ने से पहले आपको यह समझ में आ गया होगा कि साइट पर आइकन जोड़ने के क्या फायदे हैं। तो चलिए अब जानते हैं कि Blogspot ब्लॉग में Favicon आइकन कैसे जोड़ा जा सकता है।

असल में, Blogspot ब्लॉग में Favicon जोड़ना बहुत आसान है और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी अपने ब्लॉग में आसानी से Favicon आइकन जोड़ सकते हैं।

स्टेप 1:

सबसे पहले आपको favicon.com वेबसाइट पर जाना होगा और अपनी साइट के लिए एक अच्छा आइकन बनाना होगा। आप चाहें तो किसी और वेबसाइट या फोटो एडिटर सॉफ़्टवेयर जैसे Photoshop से भी आइकन बना सकते हैं।

लेकिन, ध्यान रखें कि आइकन का साइज 16×16, 32×32 या 150×150 पिक्सल होना चाहिए। अगर आइकन का साइज ज्यादा होगा तो वह सही से नहीं दिखेगा और इससे आपकी साइट की लोडिंग स्पीड भी प्रभावित हो सकती है।

  • अब, Blogger.com वेबसाइट पर जाइए और अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड में लॉग इन करके उसे ओपन कीजिए।
  • अब डैशबोर्ड में ड्रॉप डाउन मेन्यू से Layout ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Favicon के सामने Edit ऑप्शन पर क्लिक करें।

change favicon

स्टेप 2:

अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी। यहाँ आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने Blogspot ब्लॉग में Favicon सेट कर सकते हैं:

Choose File पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से जो आइकन आपने बनाया है, उसे सेलेक्ट करें।

  • आइकन सेलेक्ट करने के बाद Save ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप वापस अपने ब्लॉग के लेआउट पेज पर पहुँच जाएंगे।
  • अंत में, Save Arrangement पर क्लिक करें।

change blog favicon

Save पर क्लिक करने के बाद आपके ब्लॉग में Favicon आइकन जोड़ दिया जाएगा। अब कोई भी आपकी साइट को पहचान सकता है।

तो दोस्तों, इस तरह से आप आसानी से अपने Blogspot ब्लॉग में Favicon आइकन जोड़ सकते हैं और अपने ब्लॉग का लुक बदल सकते हैं। अब जब भी कोई यूजर आपकी पोस्ट को फिर से पढ़ने आएगा, तो वह अपनी ब्राउज़र हिस्ट्री में आपके ब्लॉग का आइकन देख कर आसानी से उसे ओपन कर सकेगा।

अगर Favicon अभी भी नहीं दिख रहा है

यदि अभी भी आपके ब्लॉग पर Favicon नहीं दिख रहा है तो इस प्रक्रिया को एक बार फिर से दोहराइए और ब्राउज़र की हिस्ट्री, कूकीज़ और कैश फाइल्स को डिलीट करके ब्लॉग को ओपन कीजिए। आइकन दिखाई देने लगेगा।

आशा है कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि वे भी अपने ब्लॉग में Favicon आइकन जोड़ सकें।

Reader Interactions

Comments (46)

  1. Sir , logo banate samay yadi humne koi image use kiya ho to kya hume favicon bhi banana chahiye .

    • Yes

  2. Bhai layout main favicon show nhi ho rha hai Kiya karu