Bad Backlinks Kya Hai? इनको अपने Blog से Remove कैसे करें

दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं Link Building किसी भी Blog के लिए बहुत जरूरी है लेकिन bad link Building उतनी ही खराब होती है। Link Building (Bad Backlinks) हमारी site की authority को Search Engine के सामने down करती है। जिससे हमारी ranking down हो जाती है। तो दोस्तों आज हम यही बात करने वाले हैं कि Bad Backlinks Kya Hai? और उन्हें अपनी website से कैसे करें।

Bad Backlinks

दोस्तों आजकल हर एक Webmaster अपने website या Blog को Google में First नंबर पर Rank करना चाहता है जिसके लिए वह अपने site का SEO करता है, अच्छा content डालता है और Backlinks भी बनाता है।

लेकिन कई users ऐसे होते हैं जो जाने-अनजाने में कुछ Bad Backlinks बना लेते हैं या फिर उनकी site पर Bad Backlinks किसी ने बना दी होती हैं। जिनके बारे में वह नहीं जानते हैं जिनकी वजह से उनकी site की  Ranking होती रहती है।

Bad Backlinks क्या हैं?

Bad BackLinks उन Links को कहा जाता है जो हमारी वेबसाइट के लिए harmful होते हैं। इन खतरनाक लिंक की वजह से site की search ranking down हो जाती है। यह links ऐसी sites से बने होते है जिनका आपकी website से दूर-दूर तक कोई भी ताल्लुक नहीं होता है।

और अगर ज्यादा सामी तक bad links को साईट ब्लॉग से remove नहीं किया गया तो आपकी साईट गूगल search engine से delete हो सकती है और आपकी साईट पर visitors कम होते जायेंगे। Bad Backlinks को unnatural Backlinks भी कहा जाता है।

Types of Bad Backlinks sites

Bad backlink कई टाइप के होते है जिनमे से कुछ के बारे में मैं यहाँ बता रहा हूँ।

  • Links From the 404 error page
  • Links From Adult websites
  • Links from low-Quality sites
  • Link Exchange (In Some Cases)
  • Links From Automated tools

Bad Backlinks ke Nuksan

Broken links का सबसे बड़ा नुकसान है इससे हमारी साईट की search rank decrease हो जाती हैं और धीरे धीरे साईट यूआरएल search results से drop हो जाते हैं।

1. Search Engine Ranking

जैसा कि हमने पहले बात की है कि Bad Backlinks आपकी site की authority को कम कर देते हैं। जिसकी वजह से आपकी search engine ranking गिरने लगती है।

दोस्तों मैंने तो कई  ऐसे ही services भी देखी हैं, जो सिर्फ $10 में आपके competitor की वेबसाइट पर thousands of bad links बना देती हैं।

2. Unrelated Traffic

इन Backlinks से आने वाला Traffic बहुत ज्यादा हानिकारक होता है। क्योंकि यह links आपकी website पर unrelated traffic लेकर आते हैं। जो आपकी वेबसाइट का Dwell time खराब कर देते हैं। जिससे आपकी ranking  हो जाती है।

3. Google Penalty

ज्यादा Bad Backlinks होने पर गूगल आपके साइड को Penalty भी दे सकता है।  ऐसा भी हो सकता है कि आपकी website को Google Search से Blacklist ही कर दिया जाए।

Bad Backlinks कैसे पता करें – Find Bad Links

Bad Backlinks को Find करना बहुत ही ज्यादा आसान है। इन links को find कैसे करते है, इसकी जानकारी नीचे दी गयी है। Broken links का पता कैसे लगायें?

Step 1:

  1. अपने Google Webmaster account को open कीजिए।
  2. Search Traffic वाला आप्शन select करें।
  3. Links to Your Site पर click करें।
  4. अब आपके सामने आपकी साईट को ऐड करने वाली सभी साइट्स के links की लिस्ट होगी, सभी links के लिए More पर क्लिक करें।

Find bad backlinks

Step 2: Download Backlinks from Search Console

  1. अब Download this table पर क्लिक करें।
  2. अब आपके पास Linked की लिस्ट आ जाएगी, इसे NotePad में open करना है।
  3. आप टेबल फाइल में आल backlinks देख सकते हैं, इसके अलावा आप sample links और latest links भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Backlinks

दोस्तों अभी आपके पास Bad backlinks की list आ गई है जिसमे आपकी साईट को link करने वाली सभी साइट्स के link है लेकिन अभी हमे इनमे से bad backlinks को filter करना है उसके बाद हम इन links को remove करना सीखेंगे।

Baclinks list से bad backlinks को अलग करने कल इए आप Ahrefs, Semrush link audit tool का इस्तेमाल कर सकते हों या फिर आप manually all links का review करके पता लगा सकते हों।

Bad Backlinks को कैसे Remove करें

अब हम जानने की जरुरत है की इन bad backlinks को अपनी साईट से remove कैसे करे ताकि हमारी साईट की search rank बनी रहे और ट्रैफिक डाउन न हों। Bad backlinks ko remove kaise kare in hindi.

Bad backlinks को remove कराने के 2 तरीके हैं एक आप backlink site owner से contact कर link को remove करवाए और दूसरा bad backlinks को Disavow करे ताकि google उन्हें आपकी साईट की रैंकिंग में काउंट न करें और उनका आपकी साईट की search rank पर कोई bad affect न पड़ें।

1. Contact Website Owner

आपको अब list में से एक-एक website को open करना है। अब आपको उन सभी website owners को Email करना है। Email में आपको उने Request करनी है कि, वो आपकी website का link आपनी site से remove कर दे।

Email भेजने के बाद कुछ दिन तक wait करे, जो links आपके remove हो गए है उने आप list से निकाल दीजिये। अभी आपको बचे हुए links पर Google Disavow Tool का use करना है।

Note: आप चाहे तो सिर्फ Google Disavow tool का use भी कर सकते है, पर इसे आप उन websites से आने वाले traffic से नही बच सकते हैं।

2. Use Google Disavow Tool

bad backlinks की list बना कर txt file ready कर लें, इसे ही disavow tools में सबमिट करना हैं। disavow टूल से bad backlinks को remove कैसे करें?

Step 1:

  1. सबसे पहले आपको Google Disavow Link Tool पर visit करना है।
  2. अभी आपको अपनी वेबसाइट को सिलेक्ट करना है जिसके बैकलिंक्स को आप जो करना चाहते हैं। फिर आपको disavow links के बटन पर click कर देना है।

Select site to disavow

Step 2:

  1. फिर आप को text file को choose करना है। जिसमें आपने bad backlinks की list बनाई है।
  2. इसके बाद आप को submit के button पर click कर देना है।
  3. Finally, Done button पर click करना हैं।

Disavow Bad Backlinks

अब आपने सफलतापूर्वक अपनी साईट के bad backlinks को disavow कर दिया हैं अब इन बेकार लिंक का आपकी साईट की search rank पर कोई असर नहीं होगा।

Bad backlinks को remove करने की अधिक जानकारी के लिए ये guideline पढ़ें,

Note:- अगर आप एक High Quality link को disavow कर देते हैं तो आपको उसका कोई भी benefit नहीं होगा।

At Last

At Last मैं कहना  चाहूंगा कि Bad Backlinks आपकी website के लिए एक मीठा जहर है, जो गिनने में अच्छा लगता है लेकिन यह आपकी साइट पर बहुत ही bad impact डालता हैं।

इनकी वजह से एक हाई रैंकिंग साईट की rank डाउन हो जाती हैं और उसका ट्रैफिक लाखो से हजारो में आ जाता हैं। इसका कितना बड़ा नुकसान हैं ये वो ब्लॉगर बता सकता हैं जिसके साथ ये प्रॉब्लम हुयी हों।

ये भी पढ़ें,

अगर आपको यह article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करे। साथ ही इस ब्लॉग को subscribe कर लें। Thanks For Reading.

Avatar for Shehraj Singh

About Shehraj Singh

Hi, I’m Shehraj Singh, I’m a Passionate Blogger, Marketer, and upcoming online entrepreneur as well.

I need help with ...