YouTube से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी

YouTube से पैसे कैसे कमाए? YouTube से कमाई करना website से ज्यादा आसान है। वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए हमे बहुत कुछ सिखने कि जरुरत पड़ती पर यूट्यूब एक ऐसा तरीका है जिससे एक नया आदमी भी आसानी से पैसे कमा सकता है। अगर आप एक नए यूट्यूब user है और YouTube से income करने के बारे में सोच रहे है तो आपके दिमाग में ये सवाल जरुर आ रहा होगा कि YouTube से पैसे कैसे कमाए? अगर आ रहा है तो ये post आप ही के लिए इस post में यूट्यूब से पैसे कमाने कि पूरी जानकारी दी हुयी हैं।

YouTube Se Paise Kaise Kamaye

YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ यूट्यूब पर अपना channel बनाना होगा। यूट्यूब आपको चैनल बनाने की सुविद्धा देता हैं। उस channel पर आपको video अपलोड करनी होंगी। उसके बाद आपको अपनी video monetize करनी और अपना यूट्यूब channel गूगल ऐडसेंस से कनेक्ट करना होगा।

Google ऐडसेंस से कनेक्ट करने पर ऐडसेंस आपकी videos पर ads show करेगा और जब कोई उन ऐडसेंस ads पर click करेगा तो आपकी income होगी।

तो अगर आप YouTube से पैसे कमाने में interest रखते है और विडियो बना सकते है तो आप भी यूट्यूब से पैसे कमा सकते है अगर हा तो यहा आपको निचे दिए सभी सवालों के जवाब डिटेल्स में मिल जायेंगे।

  • YouTube से पैसे कैसे कमाए?
  • यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाए?
  • यूट्यूब पर video अपलोड कैसे करें?
  • YouTube video को monetize कैसे करे?
  • यूट्यूब video को ऐडसेंस से कनेक्ट कैसे करें?

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है तो आपको इन सभी सवालों के सही जवाब चाहिए। अगर आप इन सवालों के जवाब ढूंढ रहे है तो यहा मैं आपको इन सभी सवालो के शोर्ट में जवाब दे रहा हू आइए।

YouTube से पैसे कमाने की पूरी जानकारी

YouTube से पैसे कमाना आसान है इस post में यूट्यूब से इनकम करने की पूरी जानकारी दी गयी है आप इस post को follow करके आसानी से यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए शुरु करते हैं।

YouTube से पैसे कैसे कमाए?

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले थोडा ये जानना पड़ेगा की YouTube से पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ता है।

उसके लिए आप ये post YouTube से कमाई कैसे करे? पढ़िए। इस post में यूट्यूब से पैसे कमाने की पूरी जानकारी दी गयी हैं।

इसके बाद आपको यूट्यूब पर अपना channel बनाना पड़ेगा। यूट्यूब google कि एक सर्विस है और इस पर account बनाने के लिए आपको सिर्फ यूट्यूब साईट पर अपनी गूगल ID से sign करना पड़ेगा और अपने channel का name type करना होगा।

आप जिस नाम से यूट्यूब पर अपना channel बनाना चाहते है वो नाम type कीजिए। बस इतना करने पर YouTube पर आपका channel बन जायेगा।

यूट्यूब पर channel बनने के बाद आपको video अपलोड करने की जानकारी चाहिए उसके लिए आप ये post यूट्यूब पर video upload कैसे करे? पढ़िए इस post में आपको यूट्यूब पर video अपलोड करने कि पुरी जानकारी मिल जायेगी ।

विडियो अपलोड करना सीखिए और 10 – 15 खुद के बनाए video अपलोड कीजिए। कुछ video अपलोड करने के बाद आपको अपने channel पर सब्सक्राइब लाने की जरुरत पड़ेगी।

क्युकी लोग आज ज्यादातर उसी यूट्यूब channel के video देखना पसंद करते है जिस पर ज्यादा सब्सक्राइब होते है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने videos पर सब्सक्राइब button लगाने की जरुरत पड़ेगी।

YouTube videos में सब्सक्राइब button add करने के लिए आप ये post पढ़िए YouTube videos में सब्सक्राइब button कैसे add करे? इस post में आपको सब्सक्राइब button add करने कि पूरी जानकारी मिल जायेगी।

साथ ही अपने channel पर सब्सक्राइब लाने के लिए ये post YouTube channel पर सब्सक्राइब कैसे लाए? पढ़िए इस post में channel पर सब्सक्राइब बढाने के कुछ tips बताए हैं।

अगर आप सब्सक्राइब button कैसे बनाए के बारे में जानना चाहते है तो ये subscribe button कैसे बनाए? post पढ़िए इस post में सब्सक्राइब button बनाने बारे में बताया गया हैं।

कुछ अच्छे video अपलोड करने और सब्सक्राइब बढाने के बाद आपको अपनी यूट्यूब videos को monetize और ऐडसेंस से कनेक्ट करना पड़ेगा उसके लिए आप ये YouTube videos को monetize और ऐडसेंस से connect कैसे करे? post check कीजिए।

इस post में video monetize और ऐडसेंस से कनेक्ट करने की पूरी जानकारी दी गयी है। यूट्यूब videos को ऐडसेंस से कनेक्ट और monetize करने के बाद ऐडसेंस आपकी videos पर ads show और जब भी कोई users उन ads पर click करेगा तो आपकी कमाई होगी।

तो इस तरह आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है। मैंने यहा YouTube से पैसे कैसे कमाए की पुरी जानकारी दी है मुझे भरोसा है आप इस post को पढ़कर यूट्यूब से आसानी से इनकम कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप यूट्यूब के बारे में और post पढना चाहते है तो हमारे दुसरे ब्लॉग Supportmeindia.com पर YouTube category पर click करके यूट्यूब के बारे मे डिटेल्स से जान सकते हैं।

मेरा मकसद था आपको YouTube से पैसे कैसे कमाए के बारे में डिटेल्स से बताना और मुझे यकीन है इस post में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिली होगी और अगर नहीं मिली है तो आप YouTube के बारे में comment में अपना सवाल पूछ सकते हैं।

साथ ही अगर आपको YouTube से पैसे कैसे कमाए के बारे में इस post की जानकारी अच्छी लगे तो इसे social media पर अपने दोस्तों और other लोगो के साथ share जरुर करना।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Comments ( 1 )

  1. Manali

    Me ak housewife Hu muje mere bete ke liye pisse kamane hai me bahar nahi ja sakti par aapke bajese me bhi gar bhete kuch kama sakti hu
    Aap ne jo jankari de hai sachme sir boht hi achi hai thanks sir….

    Reply

Leave a Comment

Ad

I need help with ...