Hello guys, हमने आपसे वादा किया था कि, जिस दिन हमारे यूट्यूब चैनल The Real Experiment पर 100k subscribers complete हो जाएंगे तो हम आपके लिये OPPO Reno7 Pro 5G Mobile फोन का Giveaway करेंगे और भी ये giveaway हम नए साल के खास मौके पर करने वाले थे और winner का announcement 1st Jan 2024 को होने वाला था। अभी तक हमारे 1 लाख सब्स्क्राइबर तो नहीं हुए है, लेकिन giveaway हम उसी समय पर कर रहे है। तो आईए अब इसके बारे मे विस्तार से जानते हैं।
वैसे guys हम हर video में कहते है कि इस विडिओ को like कर दीजिए और हमारे चैनल को subscribe कर लीजिए, लेकिन किसी भी channel को subscribe करना न करना आपकी मर्जी है, आप जब चाहोगे, तभी सबस्क्राइब करोगे, लेकिन हम आपके लिये giveaway कर सकते है, जो हमारे हाथ में हैं।
तो भी हम तो आप लोगों के लिये आस इतना कर सकते है कि जो giveaway हम नए साल पर करने वाले थे वो उसी time पर हॉग और winner announcement भी 1 जनवरी को ही होगा, अब ये आप पर depend करता है कि आप हमें support करते हो या नहीं।
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके है कि हम Oppo Reno 7 Pro 5G Mobile का Giveaway करने वाले थे तो अभी भी उसी का गिववै होगा।
Table of Contents
2024 New Year Giveaway | Get OPPO Reno7 Pro 5G Mobile for FREE!
इस मोबाईल फोन को जीतने के लिये आपके पास 1-2 नहीं बल्कि 8-10 तरीके होंगे। यानि आप 1-2 नहीं बल्कि 10 तरीके से इस giveaway में entry कर सकते हो, इससे आपके मोबाईल जीतने के chance बढ़ जाते है।
मेरे कहने का मतलब आप जितनी ज्यादा entries complete करोगे आपके winner होने के chances उतने ही ज्यादा होंगे। उदाहरण के लिये मन लीजिए इस giveaway में 1,000 people participate करते है और आपने केवल एक entry complete कि है तो आपसे ज्यादा उस person के जीतने के ज्यादा chance होंगे जिसने 10 entries complete की हैं।
तो भी giveaway के बारे मे जानने से पहले यहाँ पर मैं आपकी कुछ confusing को दूर कर देता है, क्यूंकी आप लोग सोच रहे होंगे कि अगर हम इस मोबाईल फोन का giveaway इतनी जल्दी कर रहे है तो जब हमारे 100k subs होंगे तो हम क्या करेंगे।
तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिये बता दे कि जिस दिन हमारे चैनल पर 100k subs complete हो जाएंगे, हम iPhone का Giveaway करेंगे और फिर उसके बाद Bike का Giveaway होगा।
लेकिन आज यहाँ पर हम सिर्फ mobile giveaway की बात करेंगे। यहाँ पर मैं आपको बताऊँगा कि आप इस फोन को किस तरह से जीत सकते है, यानि कि आप इस giveaway winner कैसे बन सकते हैं?
Giveaway Winner कैसे बनें?
इस फोन को जीतने के लिये आपको इस giveaway में entry करनी होगी, जो कि 31st Dec 2024 तक चलेगा, उसके बाद 1st Jan 2024 को winner का announcement कर दिया जाएगा।
इस giveaway में हिस्सा लेने के लिये आपके पास 1-2 नहीं बल्कि 10 options है, जिनमें से 2 options required है और बाकी सभी optional है, यानि 2 step follow करने REQUIRED है, बाकी आप चाहो तो complete कर सकते हो या फिर ऐसे ही छोड़ सकते हो।
आप निम्न तरीके से giveaway में entry कर सकते है।
- Subscribe Channel (Required)
- Follow on Instagram (Required)
- Follow on Twitter (Optional)
- Retweet our Tweet (Optional)
- Like Facebook Page (Optional)
- Subscribe Vlog Channel (Optional)
- Share giveaway with Friends (Optional)
- Get Bonus Entries for Completing All Action (Optional)
मैं एक बार फिर से बता देता हु, हमारे YouTube Channel The Real Experiment को Subscribe करना और हमें Instagram पर फॉलो करना अनिवार्य है, बाकी सब optional है।
आप इस लिंक पर क्लिक करके direct giveaway में entry कर सकते हो।
- https://gleam.io/tzqov/oppo-reno-7-pro-5g-mobile-giveaway
या फिर आप चाहो तो अधिक जानकारी के लिये video भी देख सकते हैं।
याद रहे आप जितनी ज्यादा entries complete करोगे आपके जीतने के चांस उतनी ही ज्यादा होंगे।
नोट:- और हाँ, जो भी winner होगा, हम उसकी id review करेंगे और देखेंगे कि उसने सच में entries follow की है या नहीं, अगर हमें उसकी id से channel subscribe और Insta पर follow किया हुआ नहीं मिला तो दूसरा winner announce किया जाएगा।
Winner बनने पर मुझे ये फोन कैसे मिलेगा?
आपको ये फोन नहीं मिलेगा! बल्कि आपको same model में नया फोन मिलेगा, और इसके लिये आपको कहीं पर भी आने-जाने या फिर 1 भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं हैं।
हम खुद आपके घर आप कर आपके पास के शहर या nearby store से आपके नाम के bill के साथ ये फोन खरीद कर आपको gift करेंगे, यानि आपको कुछ भी नहीं करना है, सबकुछ हम ही करेंगे।
मैं Winner बना हु मुझे कैसे पता चलेगा?
1st January 2024 को winner का announcement होगा, और ये सबकुछ live होगा, इसकी हम एक विडिओ चैनल पर डालेंगे, जिसमें winner कौन है? के बारे में सबकुछ बताया जाएगा।
हम ये Giveaway क्यूँ कर रहे है?
हम ये giveaway अपनी YouTube Family को संगठित करने के लिये कर रहे है। इससे हम एक-दूसरे को जान पाते है और इससे आपस में प्यार बढ़ता हैं।
जब हम आपके यहाँ आए तो हो सके तो एक कप चाय पीला देना। हमारे लिये वो अनमोल तोहफा होगा, बाकी हमें उम्मीद है कि आप लोगों का भरपूर सपोर्ट मिलेगा।
धन्यवाद! from The Real Experiment Team
Kash agar koi aise help karne luk mil jaata toh kya hota….bas yeah mera soch kuch karne ki vokh, kuch banne ki vokh…
इस Giveaway का Winner student होगा तो बहुत अच्छा होगा, जैसे कि मेरे पास जिओ का wifi है लैपटॉप है but मोबाइल नहीं है सर मैंने भी अपना luck आजमाया हुआ है। मैं चाहता हूँ कि इसका winner जिसको बहुत जरुरत हो जो buy करने में असमर्थ हो वही winner बने. 2 step REQUIRED है आप बोले थे बाकि ऑप्शनल है kyunki मैं instagram, फेसबुक यूज़ करता हूँ तो बस इतना में मैं फॉलो किया हूँ और YouTube का उपयोग करता हूँ तो The Real Experiment चैनल को सब्सक्राइब किया हूँ थैंक्स इस तरह की Giveaway बनाने के लिए बहुत बढ़िया। मेरे other ईमेल आईडी से जो मेरे पास अभी उसका access नहीं Cycling Challenge on Tiny Bridge wala video aapka dekha tha or yek बंदरों को खाना खिलाएं है उस वीडियो को देखा था आपने बहुत भलाई का काम किये है और ऐसा ही आप लगे रहे always और मैं चाहता हूँ कि इस Giveaway का Winner जो भी बने वो मेरे टाइप का स्टूडेंट जो buy करने में असमर्थ हो और आप से यह चाहता हूँ कि आप ऐसे ही लोगों की हेल्प / भलाई के काम करने में लगे रहें थैंक्स सर इस Giveaway बनाने के लिए bye ..
Jemedeen sir all rules follow