Blogging या YouTube पैसे कमाने के लिए क्या अच्छा है

Blogging Vs YouTube पैसे कमाने के लिए क्या अच्छा है। Internet पर पैसे कमाने के लिए blogging और YouTube सबसे ज्यादा popular है क्युकी इनसे हम पैसे के साथ साथ नाम भी कमा सकते है। बहुत से लोग इनसे अच्छा खासा पैसा कमा भी रहे है। कुछ लोगों के लिए तो ये full time जॉब बने हुए। इसका कारण कोई भी इनसे घर बैठे पैसे कमा सकता है पर बहुत से नए internet user नहीं जानते की ज्यादा फायदा किसमें है और पैसे कमाने के लिए क्या अच्छा है इसीलिए आज इस post में मैं यही बता रहा हु की blogging vs YouTube में से ज्यादा फायदा किसमें है और पैसे कमाने के लिए क्या अच्छा है।

Blogging Vs YouTube Paise Kamane Ke Liye Kya Achha Hai

Blogging vs YouTube खासतौर पर उन ब्रांडो और लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो अपनी websites के लिए अधिक ट्रैफिक पाना चाहते है। आज हर कोई पैसा और नाम कमाना चाहता है सब चाहते है की वो एक प्रो ब्लॉगर, टॉप यूट्यूबर और social media साइट्स पर ज्यादा famous user बनें।

अक्सर लोग खुद को, अपने व्यापार (business) को बढ़ावा देने के लिए blogging vs YouTube platform पर अपना हाथ रखते है कई pro ब्लॉगर और यूट्यूबर के लिए ये उनकी कमाई के primary तरीके है उनके लिए तो ये उनके जीवन का हिस्सा बने हुए है।

आपने देख होगा बहुत से यूट्यूबर अपने YouTube चैनलों पर video में अपने टैलेंट से हर किसी को अपनी और आकर्षित कर रहे है। उनके चैनल पर कई लाख सब्सक्राइब, videos पर लाखो की संख्या में व्यूज, वो एक प्रो यूट्यूबर है।

तो अगर आप blogging vs YouTube पर नए है तो सोच रहे होंगे की इनमे से आपके लिए क्या सही है। अगर सोच रहे है तो यहा नीचें यही बताया गया है की blogging और YouTube में से पैसे कमाने के लिए क्या अच्छा है।

Blogging Vs YouTube पैसे कमाने के लिए क्या बेहतर है

यहाँ मैं जो blogging vs YouTube के बारे में बताने वाला हु उन बातो को बढ़कर आपको समझ आ सकता है की आपके लिए इनमे से क्या ठीक रहेगा और आप किस से पैसे कमा सकते है तो आइए पहले blogging के बारे में जानते है।

Blogging क्या है?

आप एक ब्लॉग बनायेंगे तो ब्लॉगर बन जायेंगे और एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर जो जानकारी लिखता है और लोगो के साथ share करता है उसे blogging कहा जाता है।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए post लिखने से काम नहीं चलेगा बल्कि ऐसी जानकारी शेयर करनी होगी जो लोगो के लिए नई हो और helpful हो।

Blogging के लिए क्या क्या करना होगा?

  • Computer या laptop चाहिए।
  • Blogging platform वर्डप्रेस या ब्लॉगर।
  • ब्लॉग (domain) name.
  • Best Hosting Service.
  • Top प्लगइन और अन्य विधि का उपयोग करके ब्लॉग को आकर्षक बनाना होगा।
  • ब्लॉग का design ऐसा होना चाहिए जिसे हर user पसंद करे।
  • Blog पर high क्वालिटी post publish करेंगे होंगे।
  • SEO के बारे में basic knowledge होनी चाहिए।
  • ब्लॉग को लगातार मैनेज करना होगा।
  • अधिक ट्रैफिक बढ़ाना होगा।
  • पैसे कमाने के लिए ब्लॉग को ऐडसेंस से कनेक्ट करना होगा।

Blogging में success होने और अपने ब्लॉग एक प्रो ब्लॉग बनाने और खुद को एक प्रो ब्लॉगर बनाने के लिए आपको यह सब करना होगा। साथ ही आपको एक प्रो ब्लॉग, ब्लॉगर बनने के लिए अपने ब्लॉग पर लगातार काम करना पड़ेगा और अपने ब्लॉग पर अधिक ट्रैफिक बुलाना होगा।

अगर आप blogging करना चाहते है तो आपको पता चल गया होगा की blogging करने के लिए आपको क्या क्या करना होगा तो चलिए अब YouTube के बारे में जानते है।

YouTube क्या है?

यूट्यूब एक video वेबसाइट है जिस पर हम हर तरह की video देख भी सकते है और खुद video बनाकर अपलोड भी कर सकते है इसके लिए YouTube पर एक channel बनाना होगा जिस पर हम video अपलोड करके पैसे कमा सकते है।

YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको लिखने की जरुरत नहीं है आपको सिर्फ video बनानी होगी जिन्हें सब पसंद करे। (याद रहे लोग आपकी video नहीं आपकी स्टाइल को पसंद करेंगे।)

Note:- यूट्यूब से आपकी income तभी स्टार्ट होगी जब आपके channel पर 10,000 हो जायेंगे?

YouTube के लिए क्या क्या करना होगा?

  • YouTube channel बनाना होगा (channel का अच्छा name)
  • Video upload करने होंगे।
  • Video बनाने के लिए एक camera, अपलोड करने के लिए कंप्यूटर।
  • Topic सेलेक्ट करे जिस पर आप video बनाना चाहते है।
  • Video edit करना आना चाहिए।
  • YouTube SEO के बारे में जानकारी।

एक pro channel और YouTube से पैसे कमाने के लिए आपके पास इन सब चीजों की जानकारी होनी चाहिए और इनके अलवा मैं यहाँ कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहा हु जो YouTube से पैसे कमाने के लिए आप में जरुर होनी चाहिए।

  • आवाज
  • स्टाइल
  • टैलेंट

YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे जरुरी आपकी आवाज अच्छी होनी चाहिए। दूसरी चीज आपकी स्टाइल, YouTube पर ज्यादातर लोग ऐसी video देखना पसंद करते है जिनमे यूट्यूबर उन्हें video में सामने हो कर समझा रहा हो।

सबसे finally जो आपमें होना चाहिए वो है आपका टैलेंट, आप अपने टैलेंट से कितने लोगो को अपनी और आकर्षित कर सकते है।

YouTube उस channel को ज्यादा दिखाता है जिस पर ज्यादा सब्सक्राइब होते है और सब्सक्राइब आप तभी बढ़ा पायेंगे जबा आप high quality video बना पायेंगे।

तो अब आपको ये पता चल गया होगा की blogging vs YouTube से पैसे कमाने के लिए क्या होना चाहिए और क्या क्या करना होगा आइए यहा से मैं आपको blogging vs YouTube के फायदे और नुकसान बता देता हूँ जिनके बारे में जानकर आप आसानी से पता लगा सकते है की आपके लिए इनमे से क्या बेहतर है।

Blogging Vs YouTube के फायदे और नुकसान

  • Blogging: ब्लॉग पर हमारा पूरा control होता है हम अपने ब्लॉग को जैसे चाहे manage कर सकते है।
  • YouTube: सच कहू तो यूट्यूब channel पर हमारा बिलकुल control नहीं होता यूट्यूब जब चाहे हमारे channel को delete कर सकता है।
  • Blogging: ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए इन्टरनेट पर बहुत सी advertising websites है जिनके ads ब्लॉग पर लगाकर हम पैसे कमा सकते है।
  • YouTube: YouTube की बात करे तो videos पर सिर्फ google ऐडसेंस के ads लगाकर ही income कर सकते है।
  • Blogging: ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत कुछ करने की जरुरत है जैसे ब्लॉग थीम, design, SEO setup जैसी बहुत सी settings करनी होंगी जो एक नया user नहीं कर सकता।
  • YouTube: YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ channel बनाने के बाद video अपलोड करने है उसके बाद कुछ settings नहीं करनी है।
  • Blogging: blogging से पैसे कमाने के लिए आपको पहले इसके बारे में जरुरी जानकारी हासिल करनी होगी।
  • YouTube: यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ सिखने की जरुरत नहीं है।
  • Blogging: blogging से हम पैसे के साथ साथ एक अच्छा नाम कमा सकते है।
  • YouTube: यूट्यूब से पैसे के साथ नाम कमाया जा सकता है।
  • Blogging: ब्लॉग पर आपको ads पर click की CPC कितनी भी मिल सकती है।
  • YouTube: YouTube video पर बहुत कम CPC मिलती है।
  • Blogging: ब्लॉग से affiliate program के प्रोडक्ट sell कर पैसे कमा सकते है।
  • YouTube: यूट्यूब से नहीं कमा सकते।

तो यहाँ जो blogging vs YouTube के बारे में बातें बताई गई है उनसे साफ पता चल रहा है की blogging vs YouTube में से ज्यादा बेहतर क्या है या आपके नजरिए से आपके लिए पैसे कमाने के लिए क्या अच्छा है।

मैंने यहाँ ये बताया है की blogging vs YouTube से कमाने के लिए क्या क्या करना पड़ता है ये नहीं की आपको किस पर वर्क करना है। ये आप फैसला करेंगे की आप किस पर काम करना चाहेंगे।

आपके हिसाब से जो आपको अच्छा लगे आप उस पर वर्क करे मतलब जिसमे आपका interest है। अगर आपको लगता है आप ऐसे video बना सकते है जिन्हें सब पसदं करे तो आप YouTube चुनिए।

या आप एक ब्लॉग के जरिए लोगो को जानकारी शेयर करना पसंद करते है तो आप blogging कर सकते है। आप blogging से लोगो को एक नई जानकारी के साथ पैसे भी कमा सकते है।

Last Words

इस post को पढने के बाद आपको blogging vs YouTube के बारे में ज्यादा नहीं तो थोडा बहुत पता चला होगा की blogging और YouTube में से क्या बेहतर है और आपके लिए पैसे कमाने के लिए क्या अच्छा रहेगा। साथ ही आपको ये भी पता चल गया होगा की आपको किस पर वर्क करना है अगर पता चला हो और आप ये पता लगाने में कामयाब हो जाओ की blogging vs YouTube क्या अच्छा है तो comment में जरुर बताए।

साथ ही अगर आपके पास blogging vs YouTube के बारे में कोई और जानकारी, जिससे पता चल सके की blogging or यूट्यूब पैसे कमाने के लिए क्या अच्छा तो उसके बारे में comment में लिखे और हा आपको इस post की blogging vs YouTube के बारे में जानकारी अच्छी लगे तो social media पर अपने दोस्तों के साथ share जरुर करे।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Comments ( 4 )

  1. sk salman

    sir maine bhi aapse inspire hokar ek blog banaya hai dekh ke batayye kaisi hai. and kuch idea dijye traffic kaise lana hai.

    Reply
    • जुमेदीन खान

      बहुत बढ़िया, अब आपको इसका प्रमोशन करना चाहिए

      Reply
  2. Shubham Deol

    Hello Jashmed khan sir..
    sir maine apna blog banaya hai
    technicalmaster92.blogspot.com
    please ek baar check kijye aur dekhiye is par comments ka option nhi aaaa raha.
    mujhe full topic bataiye ki comments ka option kaise late..??
    please sir.

    Reply
    • Jamshed khan

      Blogger dashboard me jao or settings >> posts, comments and sharing settings me jao or comment location me embedded select karo.

      Reply

Leave a Comment

I need help with ...