माँ-बाप पर 100 अनमोल विचार – Maa Baap Quotes in Hindi

Maa Baap Quotes in Hindi: जिनके माँ-बाप जिंदा है वे दुनिया के सबसे अमीर और संपन्न लोग है। माँ बाप ईश्वर का दूसरा रूप होते है। अगर आपके माता-पिता आपसे खुश है तो समझो ईश्वर खुश है। जिस घर में Maa-baap की इज्जत नहीं होती है उस घर में बरकत नहीं होती है। इस पोस्ट में हम आपके साथ माँ-बाप के ऊपर 100 अनमोल विचार शेयर कर रहे है जिनसे आपको आपकी जिंदगी में parents का योगदान पता चलेगा और माता पिता के प्रति आपका प्यार बढ़ेगा। Top 100 Maa Baap Quotes, Shayari in Hindi.

Maa Baap Quotes in Hindi

माता-पिता की ऊँगली थाम के चलना सिखा और उनकी मेहनत से पले। आज हम जो कुछ भी है हमारे माता-पिता की वजह से है, उन्ही के लिए आज हम Maa Baap Quotes in Hindi शेयर कर रहे है। माँ-बाप के त्याग और बलिदान का कर्ज हम अपनी जान देकर भी नहीं चूका सकते। इस दुनिया में माँ की ममता का कोई मोल नहीं है और पिता की मोहब्बत का कोई तोड़ नहीं है।

माँ-बाप अपने बच्चों के लिए अपनी हर चीज कुर्बान कर देते है। लेकिन आज माँ-बाप की अहमियत कम होती जा रही है। जिस बेटे की लाइफ बनाने में माता-पिता की जिंदगी गूजर जाती है आज उसी बेटे के लिए शादी के बाद माँ-बाप पराये हो जाते हैं। वे Maa-baap के त्याग और बलिदान को भूल रहे है।

ऐसे ही लोगों के लिए यहाँ हम माँ-बाप पर अनमोल विचार – 100+ Mom Dad Quotes in Hinदी, Maa Baap Quotes in Hindd शेयर कर रहे है। जिनसे आपको माँ-बाप की कीमत, आपकी जिंदगी में माता-पिता की अहमियत और योगदान पता चलेगी।

माँ-बाप पर अनमोल वचन – Mom Dad Quotes in Hindi

माँ-बाप पर अनमोल विचार, माता-पिता पर अनमोल विचार, माँ-बाप पर 100 दिल को छु जाने वाली शायरी, माँ-बाप पर कविता, माँ-बाप पर कोट्स, माँ-बाप पर अनमोल वचन, माँ की ममता पर शायरी, पिता पर शायरी, माँ के ऊपर अनमोल वचन, माता-पिता पर शायरी इन हिंदी, माता पिता दिवस पर सुविचार, पेरेंट्स डे पर अनमोल वचन, पेरेंट्स पर सुविचार हिन्दी में।

Maa baap quotes in hindi, Mom dad quotes in hindi, Maa-baap par shayari, Maa-baap par 100 quotes in hindi, Mom and quotes in hindi, Father mather shayari 2024, Maa-baap par anmol vichar, maa-baap par anmol vachan, Maa ke liye Suvichar, Mata pita anmol vichar, Parents par 100 motivational lines for son or daughter in hindi, Parents day quotes in hindi, Parents par suvichar in hindi, Parents day messages in hindi, Parents day suvichar, Mata pita diwas quotes in hindi.

माता-पिता पर 100 अनमोल वचन – Maa-baap Anmol Vachan in Hindi

  1. इज्जत भी मिलेगी तुम्हे दौलत भी मिलेगी, खिदमत करो माँ-बाप की जन्नत भी मिलेगी।
  2. कहते है पहला प्यार भुलाया नहीं जाता, फिर पता नहीं लोग अपने माँ-बाप का प्यार क्यों भूल जाते हैं।
  3. ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते है, इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं।
  4. पता नहीं क्या जादू है मेरी माँ के पैरों में जितना झुकता हूँ उतना ही ऊपर जाता हूँ।
  5. अपने माँ-बाप को कभी मत रुलाओ, उनके सपनों को कभी मत सुलाओं, जितना तुम अपने माता-पिता को खुश रखोगे उतना ही रब आपको खुश रखेगा।
  6. माँ तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा, तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा।
  7. इस दुनिया में केवल माँ-बाप ही आपसे बिना स्वार्थ के प्यार करते हैं।
  8. न जाने कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए अपने घर में जगहा बना लेते है वो लोग जिनके घर में माँ-बाप के लिए कोई जगहा नहीं होती है।
  9. जिस घर में माँ-बाप की कदर नहीं होती, उस घर में कभी बरकत नहीं होती।
  10. फुल कभी दोबारा नहीं खिलते, जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते, मिलते है लोग हजारों पर हजारों गलितियाँ माफ करने वाले माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते।
  11. मुझे किसी और जन्नत का नहीं पता क्योंकि मैं माँ के क़दमों को ही जन्नत कहता हूँ।
  12. माँ-बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।
  13. माँ-बाप का दिल दुखाकर आज तक कोई सुखी नहीं हुआ।
  14. जिस दिन तुम्हारे कारण माँ-बाप की आँखों में आसूँ आ गए, उस दिन तुम्हारा किया सारा धर्म-कर्म आंसुओं में बह जाएगा।
  15. माँ और बाप ऐसे होते है जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता है लेकिन न होने का एहसास बहुत होता है।
  16. एक अच्छी माँ तो हर बेटे के पास होती है लेकिन एक अच्छा बेटा हर एक माँ के पास नहीं होता।
  17. ईश्वर न दिखाई देने वाले माता-पिता होते है लेकिन माँ-बाप दिखाई देने वाले ईश्वर है।
  18. नफरत है मुझे हर उस इंसान से जो छोटी-छोटी बात में अपनी माँ की कसम खा कर उसे दाव पे लगा देते है।
  19. कुछ पल बैठा करो माँ-बाप के पास हर चीज नहीं मिलती मोबाइल के पास।
  20. जिंदगी में जादू बहुत देखे है पर यकीं मानिए बीमार होने पर माँ का नजर उतारने वाला जादू सबसे ज्यादा हुआ।
  21. किसी ने कहा है की अच्छे कर्म करने से मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा और मैं कहता हूँ की माँ की सेवा करोगे तो जीते जी जन्नत मिलेगी।
  22. तूने जब धरती पर साँस ली तेरे माँ-बाप तेरे साथ थे, माता-पिता जब अंतिम साँस ले तब तू भी उनके साथ रहना।
  23. माँ-बाप की एक दुआ जिंदगी बना देगी, खुद रोएगी मगर आपको हँसा देगी, कभी भूल कर भी माँ को मत रुलाना, आँसू की एक बूँद पूरी धरती डूबा देगी।
  24. जिंदगी में ऊपर वाले से इतना जरूर मांग लेना की माँ के बिना कोई घर न हो और कोई माँ बेघर ना हो।
  25. करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी, माँ-बाप की सेवा अमानत बनेगी, खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का खाता, तो माँ-बाप की सेवा जमानत बनेगी।
  26. जिस घर में माँ-बाप हँसते है उस घर में ईश्वर बसते है।
  27. जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है, पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो, माँ जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो।
  28. नींद अपनी भुला के सुलाया हमको, आँसू अपने गिरा के हँसाया हमको, दर्द कभी मत देना उन हस्तियों को, ईश्वर ने माँ-बाप बनाया जिनको।
  29. माँ-बाप के पास बैठने के दो फायदे है, आप कभी बड़े नहीं होते और माँ-बाप कभी बूढ़े नहीं होते।
  30. मंजिल दूर और सफर बहुत है, छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है, मार डालती ये दुनिया कब की हमें लेकिन “माँ” की दुआओं में असर बहुत है।
  31. माँ रोती थी जब रोटी नहीं खाता था बेटा, माँ आज भी रोती है जब रोटी नहीं देता है बेटा।
  32. गुलामी तो हम सिर्फ अपने माँ-बाप की करते है वरना दुनिया के लिए तो हम कल भी बादशाह थे और आज भी।
  33. जिस माँ-बाप ने हमें बोलना सिखाया आज हम उसे ही चुप करा देते हैं।
  34. सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते, मुरझा के जो गिर जाये एक बार डाली से ये ऐसे फुल है जो फिर नहीं खिलते।
  35. दम तोड़ देती है माँ-बाप की ममता जब बच्चे कहते है की तुमने हमारे लिए किया ही क्या है।
  36. किसी भी मुश्किल का अब हल नहीं मिलता शायद अब घर से कोई माँ के पैर छुकर नहीं निकलता।
  37. माँ-बाप उम्र से नहीं फिकर से बूढ़े होते है।
  38. चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ कर हजार, मगर माँ-बाप को ठुकराया तो सबकुछ है बेकार।
  39. रिश्ते निभाकर ये जान लिया हमने माँ-बाप के सिवा कोई अपना नहीं होता।
  40. माँ-बाप हमें बचपन में शहजादों की तरह पालते है तो हमारा भी फर्ज बनता है की बुढ़ापे में हम उन्हें बादशाहों की तरह रखें।
  41. माँ-बाप की तकलीफों को कभी नजरअंदाज मत करना, जब ये बिछड़ जाते है तो रेशम के तकिये पर भी नींद नहीं आती।
  42. माँ की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगाना असंभव है।
  43. लोग माता-पिता की नसीहत तो भूल जाते है लेकिन वसीहत नहीं भूलते।
  44. शौक तो माँ-बाप के पैसों से पुरे होते है अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पूरी होती है।
  45. किसी ने माँ के कंधें पर सर रख के पूछा की माँ कब तक अपने कंधे पर सोने दोगी, माँ बोली जब तक लोग मुझे अपने कंधे पर न उठा ले।
  46. कुछ ना पा सके तो क्या गम है, माँ-बाप को पाया है ये क्या कम है, जो थोड़ी सी जगह मिली इनके क़दमों में वो क्या किसी जन्नत से कम है।
  47. एक रोटी के चार टुकड़े हो और खाने वाले पाँच तब “मुझे भूख नहीं है” ऐसा कहने वाली सिर्फ माँ होती है।
  48. हर बात को तुम भूलो भले माँ-बाप को मत भूलना, उपकार इनके लाखों है इस बात को मत भूलना।
  49. एक हस्ती है जो जान है मेरी, जो आन से बढ़कर मान है मेरी, खुदा हुकुम दे तो कर दू सजदा उसे क्यों की वो कोई और नहीं माँ है मेरी।
  50. धरती पर ईश्वर की तलाश है, मालिक तेरा बन्दा कितना निराश है, क्यों खोजता है इंसान ईश्वर को जबकि तेरे दुसरे रूप में माँ-बाप उनके इतने पास है।
  51. अपनी जुबान की ताकत उन माँ-बाप पर कभी मत आजमाओ जिन्होंने तुम्हें बोलना सिखाया है।
  52. ईश्वर से भी माँ-बाप बड़े होते है क्योंकि ईश्वर सुख और दुःख दोनों देता है लेकिन माँ-बाप सिर्फ सुख देते है।
  53. मुश्किल राहों में जो आसान सफर लगता है, ये मेरे माँ और बाप की दुआओं का असर लगता है।
  54. मुझे मेरे माँ-बाप ने एक ही बात सिखाई है की बेटा कोई हाथ से छीन के ले जा सकता है लेकिन नसीब से नहीं।
  55. बचपन में लड़ते थे माँ मेरी है, माँ मेरी है जब बड़े हुए तो आपस में लड़ते है माँ तेरी है माँ तेरी है।
  56. बूढ़े माँ-बाप की आँखें घर में वैभव देखकर नहीं पारिवारिक एकता देखकर ही खुश होती है।
  57. जब माँ छोड़कर जाती है तो कोई दुआ देने वाला नहीं होता और जब पिता छोड़कर जाता है तो कोई हौसला देने वाला नहीं होता।
  58. ईश्वर से कुछ माँगना ही है तो अपनी माँ के सपने पुरे होने की दुआ माँगों, खुद-ब-खुद आसमान की ऊँचाइयों को छू लोगे।
  59. किसी ने रोजा रखा, किसी ने उपवास रखा, कबूल उसका हुआ जिसने माँ-बाप को अपने पास रखा।
  60. रूलाना हर किसी को आता है, हँसाना भी हर किसी को आता है, रूला के जो मना ले वो बाप है और जो रूला के खुद भी रो पड़े वहीँ माँ है।
  61. बचपन में लगी चोट और माँ की हल्की-हल्की फूँक और कहना की अब ठीक हो जाएगा वाकई अब तक कोई मरहम वैसा नहीं बना है।
  62. मुफ्त में सिर्फ माँ बाप का प्यार मिलता है इसके बाद दुनिया में हर रिश्ते के लिए हमें कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है।
  63. माँ-बाप दुनिया में सबसे बड़ी नियामत है माँ न हो तो दिल को दिलासा दिलाने वाला कोई नहीं होता और बाप न हो तो जिंदगी की दौड़ में मशवरा देने वाला कोई नहीं होता।
  64. बूढ़े माँ-बाप की दवाई की पर्ची खो जाती है लेकिन बेटा वसीयत को बहुत संभाल के रखता है।
  65. माँ के हाथ का खाना और चांटा दोनों बड़े लाजवाब थे कितने भी खा लो पेट नहीं भरता
  66. माँ-बाप की जिंदगी गूजर जाती है बेटे की लाइफ बनाने में और बेटा status लिखता है “My Wife is my life”
  67. हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी, सालों-साल से देखा है माँ को, न उसके चेहरे पर थकावट देखी, न ममता में कोई मिलावट देखी।
  68. मुझे मुहब्बत है अपने हाथों की सब उँगलियों से, न जाने कौन सी ऊँगली पकड़ के माँ ने मुझे चलना सिखाया।
  69. जीवन के अँधेरे पथ में सूरज बनकर रौशनी करने वाले माँ-बाप की जिंदगी में अंधकार मत फैलाना।
  70. माना थककर आँखें उसकी बंद होती है पर माँ सोती भी है तो फिक्रमंद होती है।
  71. बचपन में जिसने तुझको पाला, बूढ़ेपन तूने उसको नहीं संभाला तो याद रखना तेरे भाग्य में ज्वाला भड़केगी।
  72. जन्नत का हर लम्हा दीदा किया था जब गोद में उठाकर माँ ने प्यार किया था।
  73. उस माँ के साथ अकड़ के मत चलना जिसने तुम्हे हाथ पकड़ कर चलना सिखाया।
  74. बस इतनी सी दुआ है रब से, जिन लम्हों में मेरे माँ-बाप मुस्कुरा रहे हो वो लम्हें कभी खत्म ना हो।
  75. इस तरह मेरे गुनाहों को धो देती है, माँ बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।
  76. ऐ अल्लाह मेरी ज़िन्दगी की सबसे कीमती चीज़ मेरे माँ बाप है इनको कभी मुझसे जुदा ना करना।
  77. दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बा एक हस्ती के इर्द-गिर्द घुमती है, प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे क्योंकि ये भी मेरी माँ के कदम चूमती है।
  78. आँखें खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो, आँखें बंद करू तो सपना मेरी माँ का हो, मैं मर भी जाऊं तो कोई गम नहीं पर कफन मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो।
  79. हालातों के आगे जब साथ न जुबान होती है पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वो सिर्फ “माँ” होती है।
  80. मत कहिये की मेरे साथ रहती है माँ, कहिये की माँ के साथ रहता हूँ मैं।
  81. सेवा करूँ तो तन सवर जाये, हर बात अच्छी है माँ बाप की अमल करू तो जीवन सवर जाये।
  82. माँ-बाप जिंदगी के वो सितारे है जिनकी दुआ की रौशनी के आगे कोई दुःख नहीं टिक पाता।
  83. माँ-बाप कभी गलत नहीं होते उनसे गलत फैसले हो भी जाये तो भी उनकी नियत साफ होती है उनसे कभी खफा मत होना।
  84. प्यार तो सिर्फ माँ-बाप करते है लोग तो सिर्फ बातें करना जानते है।
  85. चिराग-ए-फिकर यक़ीनन बुझा के सोते है मगर नसीब की शाम जला के सोते है वो रोज ख्वाब में जन्नत देखते है जो अपनी माँ के पैर दबा के सोते है।
  86. माँ-बाप का हाथ पकड़कर रखिये लोगों के पाँव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  87. सवरने की कहा उसे फुर्सत होती है माँ फिर भी बहुत खूबसूरत है।
  88. माँ सबकी जगह ले सकती है लेकिन एक माँ की जगह कोई नहीं ले सकता।
  89. मेरी ऊँगली पकड़ के चलते थे अब मुझे रास्ता दिखाते है मुझे किस तरह से जीना है मेरे बच्चे मुझे सिखाते है।
  90. मेरी तक़दीर में एक भी गम न होता अगर मेरी तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता।
  91. माता पिता से बढ़कर जग में कोई दयावान नहीं है चूका पाए कोई उनका कर्ज इस दुनिया में कोई इतना धनवान नहीं है।
  92. दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है जो चाहता है की मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हो।
  93. आज हम जो महके महके घूम रहे है हकीकत में वो हमारे पिता के पसीने की खूशबू है।
  94. माँ एक ऐसी बैंक है जहाँ आप हर भावना और दुःख जमा कर सकते है और पिता एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जिनके पास बैलेंस न होते हुए भी हमारे सपने पुरे करने की कोशिश करते है।
  95. बिता देते है एक उम्र औलाद की हर आरजू पूरी करने में उस पिता के कई सपने बुढ़ापे में लावारिस हो जाते है।
  96. सबकी जरूरत पूरी करते करते खुद को भूल जाती हूँ खुद से मिलने वाला कोई नहीं तब माँ बहुत याद आती हो।
  97. पिता नीम के पेड़ के जैसा होता है जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वह छाया हमेशा ठंडी देता है।
  98. पिता के होने से घर में कोई दुःख और गम नहीं, माँ अगर अतुलनीय है तो पिता भी कुछ कम नहीं।
  99. पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है सूरज गर्म जरूर होता है अगर ना हो तो अँधेरा छा जाता है।
  100. अजीज भी वो है और नसीब भी वो है दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है उनकी दुआ से चलती है जिंदगी क्योंकि खुदा भी वो है और तक़दीर भी वो है।

तो ये Maa Baap Quotes in Hindi आपको कैसी लगी? आज लोग प्यार का मतलब सिर्फ एक लड़के और लड़की के बीच के प्यार को समझते है। लोग भूलते जा रहे है की मनुष्य को पहला निस्वार्थ और सच्चा प्यार सिर्फ अपने माँ-बाप से मिला है।

माँ-बाप ने हमें जिंदगी देने के लिए कितनी कठिनाइयों का सामना किया इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। इसीलिए माँ-बाप से हमेशा प्यार करे उनकी सेवा करे, माँ बाप की सेवा करना मतलब अल्लाह को राज़ी करना।

आज हम जब बड़े हो गए है तो हमारा हक़ बनता है की हम अपने माँ-बाप की सेवा करें, उनसे ऊँची आवाज में बात ना करे, कोई भी काम शुरू करने से पहले उनसे सलाह ले, उनका सम्मान करे और अपने माँ बाप का कभी दिल न दुखाएँ और इनके साथ ये Maa Baap Quotes in Hindi शेयर करे।

ये भी पढ़े,

Maa Baap Quotes in Hindi शेयर करो, माँ-बाप की दुआ आपको मिल गयी समझो आपकी जिंदगी संवर गयी, माँ बाप को आखिरी सांस तक खुश रखे और उन्हें हर वो सुख दे जो वो अपनी ज़िन्दगी में न पा सके, उनके हर एक सपने को पूरा करे।

अगर आपको इस पोस्ट में माँ-बाप पर अनमोल विचार – Maa baap Quotes in Hindi असंद आए तो इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करना।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Comments ( 21 )

  1. shanayakhan

    aapne to rula hi diya

    Reply
    • Prakash

      Maa toh maa hoti hai dost.. really superb quotes

      Reply
  2. RISHABH DUBEY

    दुनिया मे सब कुछ मिल जायेगा, परन्तु मा जैसा प्यार नहीं मिलेगा। जो हजारों गम छीपाकर भी हमारे लिए हँसे वो माँ ही है

    Reply
  3. laxmi prasad patel

    इस प्रेरणादायी कहानी से हमे बहुत कुछ सीखने को मिला फलस्वरूप हम भगवान से प्रार्थना करते है कि आपके और सभी के मां-बाप खुश रहे

    Reply
  4. Ganpat lal patel

    बिल्कुल सही है माँ बाप का प्यार प्यार तो अलग ही होता हैं

    Reply
  5. Sunil durgam

    मुफ्त में सिर्फ माँ बाप का प्यार मिलता है इसके बाद दुनिया में हर रिश्ते के लिए हमें कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है।

    Reply
  6. Aditya

    zyada kuch nahi mangta mai aapni jindagi se sahab bss itna kabil hona h ke aapne maa baap ki hr khwahish poori kr sku✌

    Reply
  7. Suraj prasad

    Very good sir vo bahut khusnasib hogi maa jisne ap jese bete ko janm diya

    Reply
  8. GAJENDRASINH THAKOR

    My life is my mom dad I love you Mom Dad

    Reply

Leave a Comment

I need help with ...