Blogs pot blog के लिए हम जो template internet पर किसी website से download करते है वो template zip file होती है लेकिन blogger सिर्फ xml file support करता है इसलिए zip file को xml file में convert करना पड़ता है जिसमे हमे बहुत problem होती है इस post में मै आपको ऐसा तरीका बता रहा हूँ जिससे आप आसानी से zip file को xml file में बदल सकते हो।

zip file को xml file में बदलने के लिए आप online file converter websites भी use कर सकते हो लेकिन WINRAR एक ऐसा software है जिससे आप 2-3 step में zip file को xml file में convert कर सकते हो शायद ये आपके computer या laptop में भी होगा और अगर नहीं है तो आप किसी भी windows डालने वाली shop से WINRAR software डलवा सकते हो।
- Hostgator Hosting पर WordPress Blog कैसे Install करें
- Blogspot पर Free Blog बनाने के बाद क्या करें Full Guide
WINRAR Software से Zip File को XML File में कैसे बदले?
सबसे पहले आपको जो template zip file से xml file में convert करनी है उसे WINRAR में open करें।
Step 1:
अब इस तरह का page open होगा इसमें ”Extract To” पर click करें।

Step 2:
अब एक popup windows open होगी निचे image के अनुसार setting करें।
- Extra and update files पर click करें।
- Rename automatically पर tick करें।
- OK पर click करें।

जैसे ही आप ok पर click करोगे एक popup में आपसे yes and no के लिए कहा जायेगा आप yes पर click करें कुछ seconds में zip file xml file में convert हो जाएगी और अब इस template के name से एक Folder बन जायेगा अब आप इसे open करें।

Folder को open करने पर आपको इसमें कई Files मिलेगी जिनमे xml File भी होगी इसे आप blogger blog में use कर सकते हो।

इस तरह से आप WINRAR software से किसी भी zip File को xml File में बदल सकते है और blogger blog की template को xml File में convert कर use कर सकते है अगर आपको इसके बारे में कोई सवाल पूछना है तो आप मुझे comment कर अपना सवाल या अपनी problem बता सकते हैक।
- Blog की Traffic बढ़ाने के 50 Best तरीके in Hindi
- Blog के लिए Template Download करने की Top 10 Websites
आगे भी हम इस तरह के article share करते रहेंगे अगर आप चाहाते है की आपको हमारी new post की notification मिल जाये तो अभी हमारी website को सब्सक्राइब करे या फिर आप social media पर भी हमारी latest post पढ़ सकते है।
उम्मीद है ये article आपको पसंद आया होगा अगर हाँ तो इस post को अपने सभी Friends के साथ social media पर share जरुर कीजिये ताकि आपकी वजह से किसी और की help हो सके