Support Me India

  • ब्लॉग
  • ब्लॉग्गिंग
    • वर्डप्रेस
    • ब्लागस्पाट
    • वेब होस्टिंग
    • ऐडसेन्स
    • एफिलिएट मार्केटिंग
    • ईमेल मार्केटिंग
    • डोमेन रजिस्ट्रेशन
  • एसईओ
  • टेक्नोलॉजी
  • लाइफ सक्सेस
  • पैसा कैसे कमायें
  • अधिक
    • इन्टरनेट
    • बिज़नस स्टार्टअप
    • यूट्यूब
    • एजुकेशन
    • दिलचस्प तथ्य
    • सोशल मीडिया
    • सिक्यूरिटी टिप्स
  • सवाल पूछें
मुख्यपृष्ठ / ब्लॉग / इन्टरनेट / Google Pay (Tez) क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?

Google Pay (Tez) क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?

By: भावना गुप्ताLast Updated: 17 Apr, 2020

Digital India की शुरुआत से ही इंडिया को कैशलेस बनाने के लिए मार्केट में कई ऐसी ऐप्स ने एंट्री ली जिन्होंने पेमेंट सिस्टम को पूरी तरह से ऑनलाइन बना दिया। इन्हीं में से एक है गूगल पे, जिनसे ऑनलाइन पेमेंट सेवा को बदल कर रख दिया। आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करेंगे। Google Pay (Tez) क्या है, कैसे काम करता है और इसे कैसे इस्तेमाल करें? What is Google Pay in Hindi.

Google Pay (Tez) क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें?

आज का दौर इतना डिजिटल हो गया है कि हम हर काम के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। घर बैठे शॉपिंग करना, रिचार्ज करना तो अब आम हो गया है। साल 2016 में नोटबंदी के बाद इंडियन पेमेंट सिस्टम को भी डिजिटल बनाने की कवायद शुरू हो गई थी।

Google Pay को TEZ के नाम से साल 2017 में लॉन्च किया गया था। गूगल पे की मदद से आप ना सिर्फ मनी ट्रांसफर कर सकते हैं बल्कि घर बैठे रिचार्ज, ट्रेन बुकिंग, इलेक्ट्रिसिटी बिल इत्यादि का भुगतान कर सकते हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं आप इस Google Pay App से लाखों रूपए भी कमा सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे इसी ख़ास ऐप गूगल पे के बारे में।

विषय-सूची

  • गूगल पे ऐप क्या है - What is Google Pay in Hindi?
    • Google Pay App काम कैसे करता है?
    • Google Pay ऐप का इस्तेमाल कैसे करें?
    • Google Pay में बैंक अकाउंट कैसे रजिस्टर करें?
    • Google Pay App से Payment कैसे करें?
    • Google Pay की कैशबैक स्कीम इन हिंदी
    • Google Pay ऐप के बारे में कुछ जरूरी बातें
    • सारांश,

गूगल पे ऐप क्या है - What is Google Pay in Hindi?

Google Pay, UPI पर आधारित एक डिजिटल पेमेंट ऐप (Digital Payment App) है, जिसे साल 2017 में लॉन्च किया गया था। इस ऐप की मदद से यूज़र्स आसानी से पैसों का लेन-देन कर सकते हैं।

गूगल पे ऐप को डायरेक्ट बैंक अकाउंट से लिंक किया जा सकता है। मनी ट्रांसफर के अलावा इस ऐप के ज़रिए रिचार्ज, बिजली बिल और ट्रेन बुकिंग जैसे ऑनलाइन पेमेंट किए जा सकते है।

Google Pay को Android और iPhone दोनों के लिए ही डेवलेप किया गया है। ये ऐप दूसरे payment app जैसे BHIM और Phone Pay जैसा ही है।

आपको बता दें कि इस ऐप को आप Paytm और Mobiwiki के साथ Compare नहीं कर सकते क्योंकि वे दोनों ही Wallet App है और ये UPI Based App है।

Google Pay को India के लिए ही बनाया गया है, फिलहाल यह एप्स 7 सात भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। आने वाले समय में इसमें और भी क्षेत्रीय भाषाओं को शामिल किया जाएगा।

Google Pay App काम कैसे करता है?

Google पे newly tokenized card को एन्क्रिप्ट करता है। इसकी मदद से आप बस स्क्रीन चालू कर भुगतान कर सकते हैं। जब Google ने Google पे का पहली बार अनावरण किया, तो उसने कहा कि इससे आप सामानों के लिए भुगतान कर पाएंगे।

जैसे कि आप अपने एंड्रॉइड फोन को सामान्य रूप से अनलॉक करते हैं (जो कि Google पे को आपके लेन-देन को प्रमाणित करने में सक्षम बनाता है)

फिर इसे एक व्यापारी के संपर्क रहित टर्मिनल के पास रखकर आप अपने फ़ोन को अनलॉक किए बिना £30 के तहत खरीदारी के लिए भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस स्क्रीन को बस चालू रहने की आवश्यकता है।

चलिए अब जानते हैं कि गूगल पे ऐप का उपयोग कैसे किया जाता है।

Google Pay ऐप का इस्तेमाल कैसे करें?

गूगल पे को सेट करने के लिए आपके पास एंड्रॉयड या फिर iOS 10 या उससे टॉप के वर्ज़न का स्मार्टफोन होना चाहिए और साथ ही आपको हाई स्पीड इंटरनेट भी चाहिए।

इसके अलावा आपका मोबाइल नंबर, जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है, एक्टिव होना चाहिए ताकि आप ओटीपी रिसीव कर सकें।

जब आपके पास ये दोनों चीजें अवेलेबल होंगी तो आपको अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर या ऐप प्ले स्टोर पर जाना होगा

  • गूगल पे को टाइप करें और अपने फोन में डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड होने के बाद ऐप को ओपन करें।
  • अब आपको लैंग्वेज यानि भाषा सेलेक्ट करने को कहा जाएगा। अपनी सुविधानुसार भाषा का चयन करें।
  • आपसे नंबर भरने को कहा जाएगा। दिए गए स्पेस में अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • इस स्टेप के बाद ऐप आपसे कुछ ज़रूरी चीजों के लिए परमिशन मांगेंगी। परमिशन देने के बाद अकाउंट पर लॉग-इन करें और Continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP रिसीव होगा। ओटोपी डालने के बाद next का बटन दबाएं।
  • अब कुछ सैकेंड्स में वैरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा। इसके बाद अपना बैंक अकाउंट रजिस्टर कर सकते हैं।

इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से गूगल पे ऐप का उपयोग कर सकते हैं। चलिए अब हम आपको बैंक अकाउंट रजिस्टर कैसे करें के बारे में बता देते हैं।

Google Pay में बैंक अकाउंट कैसे रजिस्टर करें?

गूगल पे को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले ये चेक करें कि आपका बैंक अकाउंट सभी UPI पेमेंट्स सर्विसेज को सपोर्ट करता है या नहीं। इसके लिए यह स्टेप फॉलो करें।

  1. गूगल पे ऐप खोलने के बाद add bank account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद banks की एक लिस्ट ओपन हो जाएगी। यहां आपको अपना बैंक सिलेक्ट करना हैं।
  3. उसके बाद आपको अपना UPI PIN जेनरेट करने का ऑप्शन दिया जाएगा। अगर आपके पास पहले से ही यूपीआई अकाउंट और पिन नंबर है तो उसे भी आप भर सकते हैं।
  4. अब एक्सपायरी डेट डालें और Confirm कर दें।
  5. इसके बाद वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होगा और आप गूगल पे यूज़ करना शुरू कर सकते हैं।

Google Pay App से Payment कैसे करें?

चलिए अब जानते हैं कि गूगल पे के ज़रिए पेमेंट कैसे करें, इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें।

  1. गूगल पे ऐप खोलें और स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की तरफ स्वाइप करें।
  2. इसके बाद NEW PAYMENT पर क्लिक करें और अपना कॉन्टेक्ट सिलेक्ट करें, जिसे आप मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं।
  3. इसके बाद PAY पर क्लिक करें और अमांउट एंटर करें।
  4. उसके बाद 'Proceed to Pay' पर Click करें।
  5. UPI PIN एंटर करने के बाद डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट से पैसे डेबिट हो जाएंगे।

ये थी गूगल पे ऐप क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें की जानकारी। अब चलिए हम आपको थोड़ा इसके कैशबैक ऑफर के बारे में भी बता देते हैं।

Google Pay की कैशबैक स्कीम इन हिंदी

Google Pay से पैसे कैसे कमाए? गूगल पे की सबसे मज़ेदार बात ये है कि आप इससे घर बैठे लाखों रूपए कमा सकते हैं। ये ऐप अपने यूज़र्स को Google Cash back Scheme ऑफर करती है।

इस ऐप से 150 रूपए से ज़्यादा ट्रांजेक्शन करने पर 1,000 रूपए तक का स्क्रैच कार्ड मिलता है। इसके अलावा कई प्रमोशनल स्क्रैच कार्ड भी ऑफर किए जाते हैं।

इसके अलावा इलेक्ट्रिसिटी बिल आदि Pay करने पर भी कैशबैक मिलता है। अगर यूज़र अपने किसी साथी को गूगल पे लिंक रेफर करता है तो 51 रूपए का कैशबैक मिलता है।

इस Cashback स्कीम के तहत आप इससे घर बैठे हैं अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके बारे में हम एक नया आर्टिकल देकर विस्तार से बताएंगे।

Google Pay ऐप के बारे में कुछ जरूरी बातें

अब चलिए थोड़ा गूगल पे ऐप की खासियत के बारे में भी जान लेते हैं। गूगल पे ऐप में बहुत सी खासियत है इनमें से कुछ निम्न प्रकार है।

  1. गूगल पे के ज़रिए आप मोबाइल रिचार्ज और बिलों का भुगतान कर सकते हैं।
  2. यहां आपको शॉपिंग करने के भी ऑप्शन मिलेंगे।
  3. इस ऐप में आप अपनी सारी ट्रांजेक्शन की हिस्ट्री देख सकते हैं।
  4. अगर आप कोई स्क्रैच कार्ड जीत जाते हैं तो रकम सीधे आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है।
  5. एक अच्छी बात ये है कि इसमें आपको वॉलेट में पैसे डालने की कोई ज़रूरत नहीं है।
  6. इसके जरिए सारा लेन-देन सीधे आपके बैंक अकाउंट से होता है।
  7. आप गूगल पे की मदद से डायरेक्ट किसी दूसरे बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।
  8. गूगल पे एक सुरक्षित ऐप है। यहां आपका पैसा काफी सिक्योर है।
  9. अगर आपको गूगल पे से जुड़ी कोई भी समस्या आती है तो आप टोल फ्री नंबर 1-800-419-0157 पर कॉल कर सकते हैं।

यह थी गूगल पे ऐप की खासियत, जिनकी वजह से हर एक व्यक्ति इस को पसंद करता है और इसका इस्तेमाल करता है। आप भी इसका इस्तेमाल करके देख सकते हैं।

सारांश,

Google Pay ऐप के बारे में जानने के बाद आप का मन भी इसको इस्तेमाल करने के लिए कह रहा होगा। इसके होते हुए आपको नेट बैंकिंग, या फिर बैंक ब्रांच जाकर लेनदेन करने की जरूरत नहीं होगी।

आप घर बैठे ही बड़ी आसानी से अपने स्मार्टफोन के जरिए बैंक से रिलेटेड सभी प्रकार के लेनदेन को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। यह वाकई में बहुत ही कमाल का है।

यह भी पढ़ें,

  • BHIM App क्या है और इसका उपयोग कैसे करें
  • भारत सरकार की टॉप 20 उपयोगी ऐप्स और वेबसाइट 2019

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

शेयर
  • Share on Facebook
  • Tweet on Twitter

लेखक: भावना गुप्ता

मैं भावना पेशे से एक न्यूज़ रिपोर्टर हु, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, हेल्थ और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करती हु।

आपको ये भी पढना चाहिए

  • Block Popups in Chrom Browser

    Google Chrome Browser Me Popups Ko Block Kaise Kare

  • GST Kya Hai

    जीएसटी (GST) क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में

  • Free Mp3 Music Download Websites

    Free Mp3 Songs Music Download Karne Ki Top 20 Websites

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 2 )

एक टिप्पणी जोड़ें
  1. manish

    05 Mar, 2020 at 7:56 am

    nice information thank you.

    जवाब दें
    • Sumer

      07 Mar, 2020 at 1:10 pm

      Nice Article

      जवाब दें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

शुरुआती गाइड

ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे कमाने के 3 तरीका।
#पहला एक ब्लॉग बनाएँ।
#दूसरा ट्रैफिक बढ़ाएँ।
#तीसरा कमाना शुरू करें।
-: पैसे कमाना शुरू करें :-
सिर्फ ₹99/mo में होस्टिंग खरीदें!

नयी पोस्ट

  • बर्ड फ्लू (Bird Flu) क्या है और इससे कैसे बचें?
  • घर में बरकत क्यों नहीं होती? (गरीबी की वजह)
  • मिया बीवी का रिश्ता - Miya Biwi ka Rishta
  • सच्चे प्यार के 20 गुण (True Love Qualities in Hindi)
  • Fitness Trainer कैसे बने? इसके लिए योग्यता और सैलरी

अपडेटेड पोस्ट

  • बर्ड फ्लू (Bird Flu) क्या है और इससे कैसे बचें?
  • घर में बरकत क्यों नहीं होती? (गरीबी की वजह)
  • मिया बीवी का रिश्ता - Miya Biwi ka Rishta
  • सच्चे प्यार के 20 गुण (True Love Qualities in Hindi)
  • Fitness Trainer कैसे बने? इसके लिए योग्यता और सैलरी

पोपुलर पोस्ट

  • सत्य की हमेशा जीत होती है, प्रेरणादायक कहानी
  • किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए 5 जरूरी टिप्स
  • Ubuntu 16.04 Server Par WordPress Install Kaise Kare (with LEMP)
  • Computer में Duplicate Files को Delete कैसे करें
  • नयी ब्लॉग पोस्ट इंडेक्स होने पर गूगल से सूचना कैसे प्राप्त करें

टॉपिक चुनें

  • इन्टरनेट
  • ईमेल मार्केटिंग
  • एजुकेशन
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • एसईओ
  • ऐडसेन्स
  • टेक्नोलॉजी
  • डोमेन रजिस्ट्रेशन
  • दिलचस्प तथ्य
  • पैसा कैसे कमायें
  • फेस्टिवल
  • बिज़नस स्टार्टअप
  • ब्यूटी टिप्स
  • ब्लागस्पाट
  • ब्लॉग्गिंग
  • मोबाइल मार्केटिंग
  • यूट्यूब
  • रिश्ते-नाते
  • लाइफ सक्सेस
  • वर्डप्रेस
  • वेब होस्टिंग
  • सिक्यूरिटी टिप्स
  • सोशल मीडिया
  • स्वास्थ्य

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यह एक हिंदी ब्लॉग है, जिसका मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराना।

इसके अलावा हमारा एक Ask SMI फोरम भी है, जहाँ हम नए ब्लॉगर्स की मदद करते है।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

  • ब्लॉग
  • फ्री ब्लॉग बनाये
  • डील्स
  • पैसे कैसे कमाए
  • विज्ञापन दें
  • होस्टिंग कहा से लें
  • अस्वीकरण
  • शब्दकोश

ब्लॉग न्यूज़लेटर सब्सक्राइब करें

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!

Powered by: Mozedia.com

कॉपीराइट © 2015–2021हमारे बारे मेंसम्पर्कगोपनीयता नीतिसाइटमैपवापस जाएँ।