Facebook की क्या-क्या Limitations है? Facebook Limits List in Hindi

आज हम बात करेंगे Facebook limitations की क्युकी इसकी जानकारी न होने की वजह से बहुत से users के account block या deactivate हो जाते है और उन्हें re-activate करने में बहुत problem होती है। तो चलिए जानते है, Facebook की क्या-क्या limits है? मैं यहाँ Facebook limits की list शेयर कर रहा हु। इस article मे आपको Facebook (groups, friends, invites etc) limits policy की पूरी जानकारी हिंदी में मिलेगी।  What is Facebook Limits Policy – Complete List Guide in Hindi.

Facebook Limitations

Facebook अपने terms and policy का violation करने वाले user को तुरंत block कर देता है या फिर उस पर violation के according ban लगा देता है या फिर उसके account को ही delete कर देता है।

अगर आप चाहते है की आपका facebook account कभी deactivate या suspend न और facebook आप पर कोई ban न लगाये तो आप इस पोस्ट में बताई गयी facebook limitations को ध्यान से read कर लें और अच्छे से समझ ले।

Facebook की क्या-क्या Limit है? Facebook Limitations in Hindi

नीचे दी गयी facebook की bans and limits info आपके account को promote करने में help करेगी और block होने से बचाएगी।

मैं यहाँ facebook limits को Action restrictions,bans, IP address restrictions and bans, New account limits, Account block limits etc. के बारे में section के हिसाब से बता रहा हु।

1. Action Limits

  • Likes Limit: 24 hours में 5,000.
  • Message Limit: 150 एक बार में।
  • Join Group Limit: 24 hours में 25.
  • Join Page Limit: 24 hours में 25.
  • Request Accept Limit: 24 hours में 1500 से ज्यादा नहीं।
  • Adding Friends to Group Limit: 24 hours में 600 से ज्यादा नहीं।
  • Adding Friends to Group Limit  (for Group): No Limits:
  • Adding Friends to Page Limit: 24 hours में 2500-3000.
  • Adding Friends to Page Limit (for Page): 24 hours में 10,000.
  • Mass Follow Limit: Account create करने के बाद 24 hours में 500+ follower होने पर account block हो जाता है इसे सिर्फ ID से unblock किया जा सकता है।

ये सभी limits floating और इनमे user account के हिसाब से different हो सकता है। आपका account जितना old होगा उतनी कम और New account user के लिए ज्यादा लिमिट होगी।

2. Facebook Bans Limits

  • Adding Friends Limit: 30-60 minutes.
  • Invite Friends to Like Page: 12-24 hours.
  • Invite Friends to Like Page (for page): 24-48 hours.
  • Ban for Join Groups: 2 weeks.
  • Ban for Like Pages: 2 weeks.
  • Invite Friends to Group: 12 hours (और ज्यादा हो सकता है।)
  • Posting Limit: First ban 24 hours के लिए, दूसरा ban 3 दिन के लिए, तीसरा बैन, एक सप्ताह के लिए।

ये सभी bans limit facebook policy violation से मिलते है। आपके बार-बार ऐसा करने पर ban time increase हो सकता है।

3. IP Address Limits

  • Account Number Limits: एक IP से maximum 10 account आना सकते है।
  • IP-blocking Limit: 24-72 घंटे।

4. New Account Limits

New account user को facebook terms को अच्छे से follow करने की जरुरत होती है इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है आप account बनाने के तुरंत बाद उसका ज्यादा इस्तेमाल न करे।

आप सीधे ही account बनाने के बाद facebook पर promotion नहीं कर सकते, आपको शुरुआत में बहुत सारे लोगो को friend request send या accept नहीं करनी है और न ही ज्यादा group और pages को join करना है।

  • 24 hours में 10-20 member से ही जुड़े।
  • Second week में 50 people तक की लिमिट रखे।
  • एक महीने तक ऐसा करे उसके बाद आप 24 hours में 400-500 membership ले सकते है।

नये खाते को जरा सी गलती करने से banned कर दिया जाता है अगर आप long time तक अपने facebook account इस्तेमाल करना चाहते हो तो ऊपर बताई बातो का ख्याल रखे।

5. Account Blocked Limits

इन जिन reasons की वजह से facebook account block होता है वो इस प्रकार है।

  • Fake Name and Picture: नकली नाम और फोटो का इस्तेमाल करना।
  • False Bio Information: अपने बारे में झूठी जानकारी।
  • Using Several Accounts: कई खातो का उपयोग करना।
  • Spam: Facebook पर स्पैम करना।
  • Use Same content in the Posts: एक ही content को बार-बार शेयर करना।
  • Inappropriate or offensive content: अनुचित और आक्रामक सामग्री।
  • Email password Fraudulent: ईमेल और पासवर्ड की धोकधडी।

6. Facebook Links/URL Share Limits

Facebook पर URL, links शेयर करने की कोई maximum limit नहीं है लेकिन अगर आप एक link को बार-बार और fast शेयर करते है promotion के लिए तो facebook उस URL को facebook पर से block कर देता है।

  • Domain Block Limit: ज्यादातर domain को कुछ घंटे, 3 day या फिर एक सप्ताह के लिए block किया जाता है लेकिन बार-बार ऐसा करने से domain को एक महिना या फिर lifetime के लिए banned किया जा सकता है।

आप Facebook Debugger से check कर सकते हो की आपका domain फेसबुक से क्यों block हुआ है। Facebook पर blocked domain को unblock करने के लिए आप facebook support team की help ले सकते हो।

 Facebook Account को Unblock कैसे करे?

ज्यादातर मामलो में facebook कुछ time के लिए account को block करता है बहुत कम बार facebook account permanently suspend होता है। इसलिए जब कभी आपके साथ ऐसा हो तो कुछ दिन के लिए account इस्तेमाल कर बंद कर देना चाहिये।

Normal violation के लिए 1 घंटे से एक सप्ताह तक account block किया जाता है और गंभीर अपराधो के लिए 1 month तक account blocked होता है।

इस बीच आप secondary facebook account का इस्तेमाल कर सकते हो। उसके बाद login करे अगर फिर भी प्रॉब्लम हो तो आप direct facebook support team से contact कर सकते है।

निष्कर्ष,

Facebook limitations fix नहीं है क्युकी facebook उन्हें time to time बदलता रहता है और इसीलिए भी क्युकी facebook limits individual basis पर calculate होती है। आपको इनसे सिर्फ एक अनुमान लेना चाहिये।

Facebook पर से blocked होना जितना आसान है उतना ही मुश्किल है unblocked होना। इसीलिए जितना संभव हो facebook terns के against काम न करे ताकि आपका account कभी block न हो।

अगर आपके पास facebook limits की और अधिक जानकारी है तो आप उसके बारे में comment section में बता कर हमारे readers की मदद कर सकते है।

ये भी पढ़े,

इस पोस्ट को सोशल मीडिया खास कर facebook friends के साथ जरुर शेयर करे ताकि उनको इसके बारे में पता चल सके।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

Comments ( 14 )

  1. Saurabh

    Sir mera account me 1 restricted hota h but 3 ek sath ho jate h . Phle se warning h but promoting krne se group me fir dubara post s comments block ho jata h . Group me hote h .
    Kuch time baad shi ho jate h fir dubara ho jata h smj nhi a rha h

    Reply
  2. Arvind

    Thanku for this information ★

    Reply
  3. Himanshu Kushwaha

    बहुत अच्छी जानकारी दी आपने आपका बहुत बहुत शुक्रिया

    Reply
  4. Ravi Sharma

    Really Awesome Information.
    Thanks Jumedin Sir.

    Reply

Leave a Comment

I need help with ...